BANKING लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
BANKING लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SBI Account Opening Form Sample

SBI Account Opening Form Sample

 

SBI Account Opening Form Sample..............नमस्कार दोस्तों , आपका anekroop में स्वागत है , यदि आप SBI बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान तथा बहुत ही कम समय में तथा बहुत ही कम पैसे में आपका SBI बैंक अकाउंट खुल जाता है। दोस्तों SBI बैंक में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले हमें SBI बैंक से account opening form लेना पड़ता है।

फिर उसको step by step भरकर उसके साथ कुछ जरूरी document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, सिग्नेचर, आदि को लगाकर बैंक में अकाउंट ओपनिंग फीस के साथ जमा कर देने पर कुछ दिन में अकाउंट ओपन हो जाता है।

Sbi account opening form भरने का तरीका

SBI बैंक में अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भरना बहुत ही आसान तथा सरल है।

SBI बैंक के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भरने के लिए हमें capital letters का इस्तेमाल करना चाहिए, कभी भी हमें फॉर्म को भरने के लिए small letters का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए तथा जितना हो सके आप black colour पेन का इस्तेमाल करें।

SBI Account Opening Form Sample

SBI Account opening form sample
SBI Account opening form sample 
NPS Account Opening Form - ( National Pension System)

NPS Account Opening Form - ( National Pension System)

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज हम NPS Account Opening Form के बारे में जानेंगे कि NPS Account Opening Form क्या है और इसे कैसे भरते हैं .

NPS Account Opening Form

;- NPS का full form है ( National Pension System ) , यह bank account दरह्सल pension के लिए है . यदि आप 60 वर्ष की उम्र के बाद pension पाना चाहते हैं तो इस account को खोल सकते हैं .

इस योजना की शुरुवात 2004 में हुई थी , लेकिन उस समय यह योजना का इस्तेमाल केवल सरकारी कर्मचारी ही कर सकते थे , लेकिन 2009 के बाद इस स्कीम को गेर सरकारी कर्मचारी के लिए भी उपलब्ध कराया गया , जिससे की कोई भी विभाग का व्यक्ति अब इस योजना का लाभ ले सकता है .

इस स्कीम का फायदा यही है कि आप अपने समय सीमा से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं , 


NPS (National Pension System) Tier 1

दोस्तों इस ऑप्शन का मतलब यह है की ,अगर आप nps account खोलते है। और भविष्य में अपने nps account में पैसे रखते है, तो आप 60 वर्ष की आयु से पहले जमा किया हुआ पैसा वापस  nps account से नहीं निकाल सकते।और जब आप 60 वर्ष की आयु के बाद अपना जमा किया हुआ पैसा निकालते है तो आपको उस पैसे पर सरकार को  किसी भी प्रकार का income tax  नहीं देनी होती है। परन्तु आप 60 वर्ष की आयु के बाद अपने nps account में मौजूद रकम का सिर्फ 60% हिस्सा ही एक साथ निकाल सकते है और आपकी बाकि की रकम का 40% हिस्सा आपको हर महीने पेंशन के रूप में दिया जायेगा।

NPS (National Pension System) Tier 2

इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपने nps account में जमा किया हुआ पैसा 60 वर्ष की आयु से पहले भी निकाल सकते है। परन्तु यदि आप ऐसा करते है और 60 वर्ष की आयु से पहले ही अपना nps account में जमा किया हुआ पैसा निकालते है...तो उस परिस्थिति में आपने जितना भी पैसे अपने अकाउंट से निकाला है। उतने पैसे पर आपको सरकार को income tax देना होगा।

और यह नियम आपकी आयु 60 वर्ष की होने तक आपपर लागू किया जायेगा।और tier 1 की तरह ही आप अपनी nps account में मौजूद रकम का सिर्फ 60% हिस्सा ही एक साथ निकाल सकते है पर बाकि का 40% हिस्सा आपको हर महीने पेंशन के रूप में दिया जाएगा !जैसा की हमने आपको tier 1 और tier 2 के बारे में बताया आप दोनों ऑप्शन मे से जो भी आपको सुविधाजनक लगे उस ऑप्शन के आधार पर आप अपना NPS Account open कर सकते हैं ।

NPS Account opening form को भरने से पहले आप निचे दिए image को देख लीजिये , जिसमे फॉर्म को भरने के लिए जानकारी दी गई है .

SBI Nomination Form कैसे भरें (Nominee Form)

SBI Nomination Form कैसे भरें (Nominee Form)

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज एक बार फिर आपके सामने एक नया पोस्ट लेकर आ गए हैं - जिसका नाम है SBI nomination form कैसे भरें

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की नॉमिनेशन क्या है, कमीशन के लाभ क्या हैं तथा नॉमिनेशन फॉर्म कैसे भरा जाता है ? सबकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे।

यदि आपको SBI nomination form ऑनलाइन भरने नहीं आता है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर तथा हमारे द्वारा दिए गए नीचे लिंक के सहारे अपना SBI nomination form भर सकते हैं।



नॉमिनेशन फैसिलिटी के लाभ क्या होते हैं ?

नॉमिनेशन का लाभ यह है कि यदि खाताधारक की मृत्यु हो जाती है , तो उसके खाते में जितने भी रुपये होंगे , वे सभी रुपये नॉमिनेशन में दिए व्यक्ति को मिल जायेगा .

नॉमिनेशन व्यक्ति पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही बैंक या फिर आपसे संबंधित लोग नहीं कर सकते हैं यदि वह ऐसा करते हैं तो उन पर कानून द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

चलिए दोस्तों अब हम आगे बात करते हैं कि SBI nomination form ऑनलाइन कैसे भर सकते हैं और हां आपको एक बात का ध्यान रहे कि यह फॉर्म सिर्फ सिंगल यूजर के लिए होता है ना कि जॉइंट यूजर के लिए यदि आपको जॉइंट अकाउंट है तो आपको इसके लिए बैंक जाना होगा।

Online SBI Nomination Form कैसे भरें

nomination form
nomination form
Form 60 कैसे भरें? How To Fill Form 60

Form 60 कैसे भरें? How To Fill Form 60

 दोस्तों आज हम आपको SBI फॉर्म 60 के बारे में डिटेल में बताएंगे कि form 60 क्या होता है तथा  Form 60 कैसे भरें। दोस्तों Form 60 एक घोषणा पत्र होता है। जिसमें आपको यह बताना होता है कि आपके पास पैन कार्ड नहीं है और खाता धारक को अपनी तथा अपनी खाता से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां उसमें भरनी होती है।

यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं होता है तो इस स्थिति में बैंक कर्मचारी आपको form 60 देता है। Form 60 में दिए गए सारे कॉलम को भरकर, Form 60 को बैंक कर्मचारी को देना होता है। फॉर्म जमा कर देने के बाद आप की रकम बैंक में जमा हो जाएगी। तो दोस्तों SBI Form 60 को भरने के सारे तरीके हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। फॉर्म 60 को भरने के तरीके को जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए।


Form 60 कैसे भरें? How To Fill Form 60

Sbi Form 60 को भरने के लिए खाताधारक को सबसे पहले फॉर्म को पूरी तरीके से पढ़ना होगा। फिर उसके बाद कॉलम नंबर1 से शुरू करना चाहिए। जिसमे व्यक्ति को अपने नाम सम्बन्धी जानकारी भरना होता है।

ध्यान दे: वैसे तो Form 60 का इस्तेमाल एक ही तरह होता है लेकिन इसका फॉर्मेट अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग हो जाता है। लेकिन सभी को एक जैसा ही भरना होता है।

FATCA Form कैसे भरें - How To Fill FATCA Form

FATCA Form कैसे भरें - How To Fill FATCA Form

  

नमसका दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम आपको  बताएँगे कि (fatca form कैसे भरें -How To Fill FATCA Form), इसकी संपूर्ण जानकारी  हम आपको इस पोस्ट में देंगे।

यदि आप जानना चाहते हैं कि FATCA Form क्या होता है और इसके लाभ क्या होते हैं और  इसे कैसे भरा जाता है तो इसकी संपूर्ण  जानकारी आज की इस पोस्ट में दिया हुवा है ,आप इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़ें।



FATCA Form क्या होता है ?

FATCA Form क्या होता है इसको बताने से पहले मैं आपको इसका Full Form बता दूं कि FATCA का फुल फॉर्म Foreign Account Tax Compliance Act होता है।

यह एक प्रकार का सेल्फ सेटिस्फेक्शन Form होता है। जैसा कि FATCA के Full Form से हमें ज्ञात होता है कि फॉरेन अकाउंट जितने भी फॉरेन अकाउंट है उनके टैक्स पर कंप्लायंस (पालन ,अनुमति  ) हुआ है।आसान भाषा में यह टैक्स NRI'S के लिए है . FATCA सबसे पहले अमेरिका में लाया गया था सन 2010 में।

चलिए दोस्तों अब हम आगे बात करते हैं कि आखिर FATCA Form कैसे भरा जाता है।

Form 16 (a,b) Kaise Bhare - How To Fill Form 16

Form 16 (a,b) Kaise Bhare - How To Fill Form 16

 नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग हमें उम्मीद है कि आप जहां कहीं भी होंगे अच्छे ही होंगे तथा अपने भविष्य में अच्छे मुकाम को हासिल करने के प्रयास में कार्यरत होंगे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक टॉपिक लेकर आए हैं जिसका नाम है form16 कैसे भरें।

दोस्तों आज हम आपको फॉर्म 16 के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि फॉर्म 16 क्या होता है? यह कहां काम आता है? यह कैसे भरा जाता है? दोस्तों इसके तहत हम आपको फॉर्म 16 को भरने के तरीके के बारे में भी बताएंगे। तो दोस्तों यदि आप हमसे फॉर्म 16 के बारे में जानना चाहते हैं। यदि आप 16 को भरने का तरीका जानना चाहते हैं तो हमे इस टॉपिक को ध्यान से पढ़े।

form 16 क्या है

जब किसी वेतन भोगी कर्मचारी का सलाना का वेतन 5 लाख से ज्यादा हो जाता है तो कंपनी को यह अथोरिटी होती है की वह अपने कर्मचारी के वेतन से हर महीने कुछ पैसे को TDS के रूप में काट लिए जाते हैं। यह वेतन हर तीन महीने में TDS के रूप में कर्मचारी के वेतन से काट लिए जाते है

यह टीडीएस के रुप में जमा हो जाता है इस तरह से साल में कुल 4 TDS जमा हो जाते हैं यही कटा हुआ TDS तथा सैलरी को फॉर्म 16 में भरा जाता है। फॉर्म 16 में दो पार्ट होते है।

form 16a
form 16a
SBI Settlement Of Deceased Form कैसे भरें?

SBI Settlement Of Deceased Form कैसे भरें?

  

नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आपलोग हमे उम्मीद है की आप पहले की तरह आज भी अच्छे ही होंगे और हमारी यही कामना है की आप आगे भी अच्छे ही रहे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक ज्ञानवद्धर्क बिषय लेकर आये है। जिसका नाम Sbi settlement of deceased form है।

तो दोस्तों क्या आप SBI बैंक के Sbi settlement of deceased form के बारे में जानते हैं क्या आप जानते हैं कि यह फॉर्म क्या है।, यह किस काम में आता है।, इस फॉर्म को क्यों भरा जाता है, तथा इसका काम क्या है।

दोस्तों आज हम आपको SBI बैंक के Sbi settlement of deceased form के बारे में डिटेल में बताएंगे। तो दोस्तों Sbi settlement of deceased form के बारे में संपूर्ण रूप से जानने के लिए हमारे साथ इस टॉपिक में अंत तक बने रहे।

Form 15g कैसे भरें- How To Fill Form 15G

Form 15g कैसे भरें- How To Fill Form 15G

 नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग,  हमें उम्मीद है कि आप जहां कहीं भी होंगे अच्छे होंगे तथा अपने जीवन में तरक्की के मार्ग पर चल रहे होंगे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक नया टॉपिक लेकर आए हैं तो दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है SBI फॉर्म 15g कैसे भरेंHow To Fill Form 15G

दोस्तों आज हम आपको एसबीआई form-15g को भरने के तरीके के बारे में पूरा डिटेल में बताएंगे की form15g कैसे भरा जाता है तथा उसको भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं और उसमें क्या-क्या भरा जाता है तो दोस्तों form-15g को भरने के तरीके तथा उस में इस्तेमाल होने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए हमारे साथ इस टॉपिक में अंत तक बने रहिए।