LETTER लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
LETTER लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पिकनिक में जाने के लिए मित्र को पत्र लिखे

पिकनिक में जाने के लिए मित्र को पत्र लिखे

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की 'पिकनिक में जाने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे?' 

पिकनिक में जाने के लिए मित्र को पत्र लिखे
पिकनिक में जाने के लिए मित्र को पत्र लिखे 


इस आर्टिकल में आप जानेंगे-

  • इस यात्रा आमंत्रण पत्र लिखने से पहले रखे इन बातो का ध्यान 
  • पिकनिक में जाने के लिए मित्र को पत्र लिखे 

यात्रा के लिए आमंत्रण पत्र को लिखने से पहले रखे इन बातो का ध्यान 


यात्रा आमंत्रण पत्र भी व्यक्तिगत पत्र का ही प्रकार है  जो की अनौपचारिक पत्र के अंतरगर्त आता है। इस पत्र को लिखते समय वो विशेष ध्यान रखने वाले बात-
  • यदि पत्र की शुरुआत पिछली यात्राओं की यादों को ध्यान में रखकर की जाये तो व्यक्ति को पत्र आगे पढ़ने में एक्ससिटेमेंट ज्यादा बढ़ती है। 
  • घूमने जाने वाले जगह के बारे में पुरे विस्तार से बताये। 
  • अंत में उसे आपके संग आने के लिए आग्रह करे। 
इसे भी पढ़े-

पिकनिक में जाने के लिए मित्र को पत्र लिखे -I 



गोपालगंज, 

22 अक्टूबर 2021 

प्रिय  गोपाल, 

आशा करता हूँ की तुम ठीक होंगे और तुम्हारे परिवार के लोग भी ठीक होंगे। आज मैं यह पत्र तुम्हे एक खुशखबरी को सुनाने  के लिए लिख रहा हूँ। जैसे पिछले बार हम मैथन डैम पिकनिक के लिए गए थे तो कितना मजा आया था तो इस बार फिर हम पिकनिक के लिए वाटरबॉर्ड जा रहे है। 

तुमने तो वाटरबोर्ड  का नाम तो अवश्य ही सुना होगा। यदि नहीं सुना है तो मैं बता देता हूँ। वाटर बोर्ड एक मानव निर्मित जगह है जहाँ अब प्राकृतिक का नज़ारा देखने को बनता है। वहां प्रयटकों के लिए कई सारे जंगली जानवरो को भी रखा गया है। 

वाटरबॉर्ड के पानी का सप्लाई आस-पास के इलाको में होता है। वहां कई बार फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है। अब तुम अनुमान लगा सकते हो की वह जगह कितना रोमांचकारी हो सकता है। 

इसलिए हमने 3 नवंबर को वहां अपने दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए जाने का मन बनाया है और आज मैं तुम्हे भी इस समूह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहा हूँ। हमने उस डेस्टिनेशन तक जाने के लिए किराए पर एक बस को भी बुक किया है। ताकि यात्रा का भरपूर आनंद ले सके। 

मुझे पूरी उम्मीद है तुम भी इस पिकनिक में शामिल होकर आनंदमई अनुभव करोगे। 

तुम्हारा प्रिय मित्र 
        अशोक 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।

picnic jane ke liye mitra ko patra likhe
Picnic jane ke liye mitra ko patra likhe-I



 पिकनिक में जाने के लिए मित्र को एक पत्र लिखे- II 


बाघमारा,

20 नवंबर, 2021 

प्रिय राकेश,

आशा करता हूँ की तुम ठीक होंगे और तुम्हारे माता-पिता भी स्वस्थ्य होंगे। मैं यह अनुमान लगा सकता हूँ की तुम इस नए वर्ष को सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे होंगे। लेकिन मैं और मेरे दोस्तों ने मिलकर नए वर्ष पर जश्न मनाने का प्लान बना चुके है। 

तो इस नए वर्ष का स्वागत करने के लिए हमने एक पिकनिक में जाने का प्लान बनाया है। उस दिन हम मैथन डैम जा रहे है। क्योंकि वहां जाकर हमे एक से बढ़कर एक चीजों को देखने को मिलेगा। 

जिस डैम में हम जा रहे है वहां बिजली का उत्पादन होता है। जिसे की मैंने आज तक नहीं देखा है। वह एक अच्छा पर्यटक स्थल है वह हर दिन पर्यटक आते रहते है। वह फिल्मो और शार्ट फिल्मो की शूटिंग भी होती है। वह एक ऐसा जगह है जहाँ मानव-निर्मित और प्राकृतिक चीजों का संगम हो रहा है। 

तो इस तरह के अच्छे जगह पर जाकर हम नए वर्ष का स्वागत करने का प्लान बनाया है।  और आज मैं तुम्हे भी इस पिकनिक में जाने के लिए  आमंत्रित कर रहा हूँ। यात्रा के लिए हमने एक बस किराय पर रखा है। यात्रा का भी भरपूर आनंद उठाया जा सके। 

मुझे यह पूरी उम्मीद है की तुम नए वर्ष के शुभ अवसर पर हमारे साथ पिकनिक में शामिल होंगे। 

तुम्हारा प्रिय मित्र 
        श्लोक  

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

picnic jane ke liye mitra ko patra likhe
Picnic jane ke liye mitra ko patra likhe-II

इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की आपको 'पिकनिक में जाने के लिए मित्र को पत्र लिखने ' में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि यह  आर्टिकल आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम 'जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र' लिखना सीखेंगे। और हम कुछ निमंत्रण पत्र हिंदी और English में लिखेंगे। ताकि अगली बार आप अपने मित्र को अपने जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के निमंत्रण पत्र लिख सके। 

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र
जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र 

इस आर्टिकल में आप जानेंगे-

  • निमंत्रण  पत्र लिखने की शैली 
  • जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र 
  • Letter to a friend inviting him to a birthday party 

निमंत्रण पत्र लिखने की शैली 


निमंत्रण पत्र आप उन लोगो को लिखते है जिनसे आपका कुछ न कुछ रिश्ता-नाता हो। इसी रिश्ते-नाते की वजह से निमंत्रण पत्र एक व्यक्तिगत पत्र का प्रकार है जो की अनौपचारिक पत्र के अंतरगर्त आता है। 
निमंत्रण पत्र लिखते समय रखे कुछ विशेष बातों का ध्यान-
  • निमंत्रण पत्र ज्यादा शब्दों में नहीं लिखा जाता है। 
  • जिस किसी भी सेलिब्रेशन के लिए आप निमंत्रण पत्र लिख रहे है उस बारे में अवश्य विस्तार से अपनी बातो को शेयर करे। 
  • अपनी बातो को लिखने के बाद उस व्यक्ति को अपने सेरेमनी में आने का आग्रह करे। 
इसे भी पढ़े-

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने  के लिए मित्र को पत्र-I 


भुवनेश्वर,

14 जुलाई 2021 

प्रिय सोमेश,
  
आशा करता हूँ की तुम वहाँ ठीक होंगे और तुम्हारे माता-पिता स्वस्थ्य होंगे। मुझे आज यह पत्र लिखते हुए बहुत उत्सुकता हो रही है की आज से ठीक 18 दिनों के बाद मैं 18 वर्ष का हो जाऊंगा। 

और अपने इस 18वीं जन्मदिवस पर मैंने एक पार्टी रखी है जिसमे मैंने अपने सभी मित्रों और कुछ रिश्तेदारों को भी बुलाया है। और अब तुम्हे भी बुला रहा हूँ। मेरा तुमसे यह आग्रह है की तुम 2 अगस्त को मेरे घर जरूर आना ताकि हम धूम-धाम से जन्मदिन पार्टी को मना सके। मुझे यह उम्मीद यह की तुम मेरा यह निमंत्रण स्वीकार करोगे और मेरे जन्मदिन पर अवश्य आओगे। 

तुम्हारा प्रिय मित्र 
         राजेश 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने  के लिए मित्र को पत्र-I
जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र -I


Letter to a friend inviting him to a birthday party -I


Bhubaneswar,

14 July 2021

Dear Somesh,
  
I hope that you will be fine there and your parents will be healthy. I am very anxious writing this letter today that after 18 days from now I will be 18 years old.

And on this 18th birthday, I have held a party, to which I have invited all my friends and some relatives. And now I am also calling you. I request you to come to my house on August 2 so that we can celebrate the birthday party with great pomp and show. I hope that you will accept this invitation and will come on my birthday.

Your dear friend
         Rajesh

You can get the photo of this letter.

Letter to a friend inviting him to a birthday party -I
Letter to a friend inviting him to a birthday party -I




जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र -II 


मुंबई, 

30 अगस्त 2021 

प्रिय राहुल,
 
आशा करता हूँ की तुम वहाँ कुशल-मंगल होंगे। तथा नौकरी प्राप्त करने की तैयारी जोरो-सोरो से चल रही होगी। यहाँ भी मेरे 21वे जन्मदिन की तैयारी भी जोरो-सोरो से चल रही है। 

क्योकि आज से ठीक 4 दिनों के बाद मैं 21 साल का हो जाऊंगा। मैं भी अपने जन्मदिन के पार्टी के तैयारी में लगा हुआ हूँ और सभी को अपने जन्मदिवस पर आमंत्रित कर रहा हूँ। मेरा तुमसे भी यही आग्रह है की तुम मेरे जन्मदिवस पर आओ ताकि हम सभी दोस्त मिलकर जन्मदिन की पार्टी को मना सके। मुझे यह पूरी उम्मीद है की तुम 3 सितम्बर को मोहाली जरूर आओगे। 
 
तुम्हारा प्रिय मित्र 
        अनुराग 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र-II
जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र-II


Letter to a friend inviting him to a birthday party -II


Mumbai,

30 August 2021

Dear Rahul,
 
I hope that you will be well-mannered there. And the preparation to get the job will be going on from Zoro-Soro. Here, preparations for my 21st birthday are also going on from Zoro-Soro.

Because exactly 4 days from today, I will be 21 years old. I am also preparing for my birthday party and invite everyone on my birthday. I also request you to come on my birthday so that all our friends can celebrate the birthday party together. I sincerely hope that you will definitely come to Mohali on 3 September.
 
Your dear friend
        Anurag

 You can get the photo of this letter.

Letter to a friend inviting him to a birthday party-
Letter to a friend inviting him to a birthday party -II



जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र -III 


मोहाली,

3 सितम्बर 2021 

प्रिय साकेत,

आशा करता हूँ की तुम वहां ठीक होंगे और तुम्हारी स्वस्थ्य भी ठीक होगी और अपने पढाई को पूरी लगन से कर रहे होंगे। ठीक 5 दिनों के बड़ा मेरे छोटे भाई का जन्मदिन है। 

इसलिए हमने मंगलवार को एक जन्मदिन पार्टी रखा है। जिसमे सभी सगे-सम्बन्धियों, मित्रों को आमंत्रित किया गया है। इस पार्टी में तुम भी सादर आमंत्रित हो। तुम उस दिन ठीक समय पर चौटाला हमारे घर पर आ जाना। मुझे उम्मीद है की तुम इस आमंत्रण को स्वीकार करोगे। 

तुम्हारा प्रिय मित्र 
        अंकित  
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 


जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र-III
जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र-III


Letter to a friend inviting him to a birthday party-III


Mohali,

3 September 2021

Dear Saket,

I hope that you will be fine there and your health will also be fine and you will be doing your studies diligently. Exactly after 5 days is my younger brother's birthday.

So we have a birthday party on Tuesday. In which all relatives, friends have been invited. You are also cordially invited to this party. Chautala comes to our house at the right time that day. I hope you accept this invitation.

Your dear friend
        Ankit

You can get the photo of this letter.

Letter to a friend inviting him to a birthday party-III
Letter to a friend inviting him to a birthday party-III


इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ अब आप आसानी से 'जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए अपने मित्र को पत्र' सकते है। यदि पत्र लिखने अभी भी कोई दिक्कत है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। 

यदि यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!

Letter to the Editor In Hindi

Letter to the Editor In Hindi


नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका  स्वागत है। आज हम सीखेंगे की 'Letter to the Editor In Hindi कैसे लिखे ?/ संपादक को पत्र कैसे लिखे ?' तथा संपादक (Editor) को बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए पत्र, मोहल्ले में फैले हुए गन्दगी को बताते हुए पत्र लिखेंगे। साथ ही साथ हम अंग्रेजी में भी  Letter to the Editor लिखेंगे जिससे  की आप आसानी से समझ जायेंगे , और अपनी जरूरत के अनुसार पढ़ पाएंगे। 


letter to the editor kaise likhe?
Letter to the Editor कैसे लिखे ?



इस आर्टिकल में आप जानेंगे-

  • Letter to the Editor कैसे लिखे ?/ संपादक को पत्र कैसे लिखे ?
  • संपादक को बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए पत्र / Letter informing the editor about the problem of electricity
  • मोहल्ले में फैले हुए गन्दगी की समस्या को बताते हुए संपादक को पत्र / Letter to the editor stating the problem of dirt being spread in the locality

Letter to the Editor In Hindi/English Format?


संपादक (Editor) को पत्र उस स्थिति में लिखा जाता है जब किसी कार्य विशेष को करने वाले लोग अपने कार्य को सही ढंग से करने से बचते है या करना ही इंकार कर देते है। ऐसे में यदि इस परिस्थिति से हम पत्र के जरिये संपादक को अवगत करवा दे तो ऐसी संभावना बन जाती है की हमारा अपूर्ण कार्य पूर्ण हो जाये। 

सम्पादक को पत्र लिखने से पहले इन बातों का ख़ास ध्यान-
  • सबसे पहले अपने पते को डालें 
  • उसके बाद तिथि (Date) लिखे 
  • अब संपादक का अभिवादन कर नीचे संपादक के पते को लिखे 
  • अब अपने समस्या को लिखे 
  • इस पत्र का समापन करने के लिए भवदीय  लिखे और उसके नीचे अपना नाम लिखे। 

नोट:- जब भी आप संपादक को पत्र लिखे तो सफ़ेद पन्ने में ही लिखे और उसे काले कलम से सुन्दर अक्षरों में लिखे। 
इसे भी पढ़े-

संपादक को बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए पत्र लिखे। 


पटना,

तिथि- 5 अक्टूबर 2021 

सेवा में,
संपादक,
द हिंदुस्तान टाइम्स 
पटना 

विषय- क्षेत्र में फ़ैली हुई बिजली की समस्या। 

महोदय, 

आपके अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा मैं नगरवासियों का ध्यान बिजली की समस्या के तरफ केंद्रित करना चाहता हूँ कि गर्मी आते ही हमारे क्षेत्र में बिजली की समस्या कहर बन टूट पड़ती है। जिससे यहाँ के लोग परेशान हो जाते है। और अपनी परेशानियों को ले बिजली ऑफिस दौड़ पड़ते है। लेकिन वहाँ हमारा सुनने वाला कोई नहीं। जिस समस्या से हम जूझते है वो हमलोग ही जानते है।

मौसम बदल जाने की वजह से कुँए सुख गए है और कई हैंडपंप से पानी का एक बून्द नहीं निकलता। बिजली न रहने की वजह से सुबह हमे पानी भरने में बहुत दिक्कत  होती है। उसके बाद समस्या आती है खाना बनाने में, घर में पानी न रहने की वजह से खाना-पीना-नहाना सब जुल्म हो जाता है। 

गर्मी की वजह से दोपहर में घर में रहना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि बिजली न रहने की वजह से पंखे नहीं चलते है और यह समस्या रात में तो नींद हराम कर देती है क्योंकि मछर सोने नहीं देते और गर्मी से पसीने से आदमी तर-बतर हो जाता है। 

बिजली न  रहने की वजह से सोने से लेकर जागने तक समस्या होती है। अतः आपसे यह निवेदन है की हमारी इस समस्या को अपनी प्रकाशन में प्रकाशित करे। ताकि सोई हुई बिजली विभाग जाग उठे। 

भवदीय,
सोहन कुमार
व सम्पूर्ण क्षेत्रवासी  

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

संपादक को बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए पत्र लिखे
संपादक को बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए पत्र लिखे 


मोहल्ले में फ़ैले हुए गन्दगी की समस्या को बताते हुए संपादक को पत्र लिखे। 


रांची,

तिथि- 15 नवंबर 2021 

सेवा में, 
संपादक,
द इंडियन एक्सप्रेस 
रांची,

विषय- मोहल्ले में सफाई न होने की वजह से बन रहे कई बिमारियों के घर। 

महोदय,

पिछले कुछ महीनों से प्रशासन मनो सो रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी हमारे मोहल्ले की सफाई नहीं हो रही है। जिससे हम सभी मोहल्ला वासी परेशान है। 

चार महीने पहले हमारे मोहल्ले की साफ-सफ़ाई पर प्रशासन का विशेष ध्यान रहता था। लेकिन न जाने अब क्या हुआ की सफाईकर्मी हमारे मोहल्ले में आते ही नहीं  है और यदि आते है तो साफ-सफाई करने के नाम पर टाइम पास कर वापस चले जाते है। टाइम पास करने की वजह जानने पर वो हमारे ऊपर चिल्लाते है। 

साफ-सफाई न होने की वजह से घरो से निकला कचरा सड़क पर पड़ा रहता है। तथा नाली की गन्दी पानी ज्यादा हो जाने पर निचे बसे हुए घरो में भी घुसने लगता है। सड़क पर नाली की पानी और कूड़ा-कचरा का अम्बार रहने की वजह से यहाँ आवारा कुत्तो व गायों की भोजन तलाशने की भीड़ लगी रहती है। 

इस गंदगी की वजह से बहुत ख़राब बदबू निकलती है। और मछरों जैसे अन्य जीवो के प्रजनन का यह मशहूर जगह बन चूका है। मछर व मक्खी ज्यादा हो जाने की वजह से कई केस मलेरिआ और डेंगू जैसे रोगो के मिल चुके है। अतः आपसे हमारी यह विनती है की हमारी इस समस्या को अपने प्रकाशन में प्रकाशित करने की कृपा करे। ताकि प्रशासन जागे और हम सभी स्वस्थ्य रह सके। 

भवदीय,
सुरेश कुमार व 
सम्पूर्ण मोह्हला वासी 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

Letter to the Editor kaise likhe
Letter to the Editor kaise likhe


Write a letter informing the editor about the power problem.


Patna,

Date - 5 October 2021

To,
Editor,
The Hindustan Times
Patna

Subject - Facing problem due to absence of electricity.

Sir,

As soon as the summer comes, the problem of electricity in our region breaks into havoc. Due to which people here get upset. And power offices run to take their troubles. But there is no one to listen to us. We only know the problem we are dealing with.

The wells have dried up due to changing weather and many hand pumps do not cause a drop of water. Due to lack of electricity, we have a lot of difficulty in filling water in the morning. After that, the problem comes in cooking, due to lack of water in the house, eating and drinking and bathing all become atrocities.

Due to the heat, it becomes difficult to stay in the house in the afternoon because the fans do not run due to lack of electricity and this problem makes the sleepless at night because mosquitoes do not allow sleep and the sweat from the heat makes the man wet. it happens.

There is a problem from sleeping to waking up due to lack of electricity. Therefore, you are requested to publish this problem in your publication. So that the sleeping Electric department wakes up.

Yours faithfully,
Sohan Kumar an
Resident of the entire region

You can get the photo of this letter.

Write a letter informing the editor about the power problem.
Write a letter informing the editor about the power problem.


Write a letter to the editor explaining the problem of the filth spread in the locality.


Ranchi,

Date - 15 November 2021

To,
Editor,
The Indian Express
Ranchi,

Subject: Many diseases are being built in the locality due to lack of cleanliness.

Sir,

Through the column of your newspaper, I want to arise the problem of cleanliness in my locality. The administration has been sleeping for the last few months. Despite complaining many times, our locality is not being cleaned. Due to which all of us mohalla residents are worried.

Four months ago the administration had special attention to the cleanliness of our locality. But do not know what happened now that the cleaning workers do not come to our locality and if they come, they go back after passing time in the name of cleaning. They shout at us on knowing the reason for passing time.

Due to lack of cleanliness, the garbage released from the houses remains on the road. And when the dirty water of the drain becomes too much, it starts to enter the houses inhabited below. Due to the presence of drain water and garbage waste on the road, there is a crowd of stray dogs and cows looking for food.

This dirt causes a very bad smell. And it has become a famous place for breeding other creatures like mosquitoes and horseflies. Many cases of diseases like malaria and dengue have been found. Therefore, we request you to please publish this problem in your publication. So that the administration will wake up and we can all stay healthy.

Yours faithfully,
Suresh Kumar and
Absolute mohalla resident

You can get the photo of this letter.

Write a letter to the editor explaining the problem of the filth spread in the locality.
Write a letter to the editor explaining the problem of the filth spread in the locality.

इसे भी पढ़े-


मुझे पूरी उम्मीद है की आपको 'Letter to the Editor कैसे लिखे ?/ संपादक को पत्र कैसे लिख?' आर्टिकल पसंद आया होगा। और अगली बार संपादक (Editor) को पत्र आप आसानी से लिख सकेंगे। और हाँ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। 

धन्यवाद!
मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें

 नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज का हमारा विषय है की 'मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र कैसे लिखे ?' हालांकि सफ़लता पर बधाई पत्र लिखना कोई हार्ड वर्क नहीं है क्योंकि यह बिलकुल वैसे ही है जब आप किसी को व्हाट्सप्प, फेसबुक या इंस्टा पर congratulation message भेजते है। बस आपको पत्र लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे। 

Letter to friend congratulating him on his success को हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखना सीखेंगे। ताकि अगली बार आपको मित्र की सफलता पर बधाई पत्र लिखना हो तो आप आसानी से लिख सके। 

mitra ki safalta par badhai patra likhe
मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें 


इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-

  • बधाई पत्र लिखने के कुछ टिप्स 
  • मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखे 
  • Write a letter to friend congratulating him on his success 

 बधाई पत्र  लिखने के टिप्स 

आप किसी को बधाई पत्र तभी लिखते है जिन्हे आप कुछ दिनों या एक लम्बे अर्शे से जान रहे हो (या अपने फॅमिली मेंबर को भी बधाई  पत्र लिखा जाता है। ). बधाई पत्र लिखने से पहले इन दो बातो को अवश्य ध्यान में रखे और इसी के आधार पर पत्र लिखे -

  1. मान लीजिए की आप जिसे पत्र लिख रहे है उसे आप कुछ समय से जान रहे है और आप यह जानते है की उसक/उसकी एम्बिशन (उद्देश्य) क्या है ? या वो क्या करना चाह रहा है ?
  2. जिस व्यक्ति को आप जानते है उसने अपने उद्देश्य को पूरा किया। और आपको इसकी खबर मिली 
 जब आप पत्र लिखे तो इन बातो को बताये और बधाई दे और उससे उसके भविष्य के बारे शुभकामनाय दे। 

इसे भी पढ़े-

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखे-I 


भोपाल, 

22 जुलाई 2021 

प्रिय गोपाल, 
       आज सुबह जब मैंने पढ़ने के लिए जब अख़बार उठाया तो देखकर मानों मैं चौक सा गया। फ्रंट पेज में था '12वीं साइंस स्ट्रीम से गोपाल बने स्टेट टोपर' वो अक्षर जैसे पेज पर चमक रहे थे। 

जब पिछली बार हमारी बात-चित हुई थी तुम्हारी परीक्षा की तैयारी लगन के साथ देखकर मैं समझ गया था की इस बार तुम जरूर कुछ अच्छा करोगे। हलाकि तुमने यह सब कुछ अपनी कड़ी मेहनत और अनुसासन के बल पर किया। मुझे यह पूरी उम्मीद है की तुम्हारे पिताजी भी अत्यंत खुश हुए होंगे इस खुश होने वाले खबर को सुनकर। 

जैसे की तुमने बताया था की तुम एक रसायनशास्त्री बनना चाहते हो। अब 12वीं के पुरे हो जाने के बाद तुम अपने इस  लक्ष्य की तयारी करना शुरू कर दोगे। और अपने मेहनत के बल पर तुम एक दिन जरूर रसायनशास्त्री बनोगे और विज्ञान के अनसुलझे रहस्यों को सुलझाकर दुनिया में नाम कमाओगे। मेरी शुभकामनाय  तुम्हारे साथ रहेंगी। 

तुम्हारा प्रिय मित्र 
        राकेश 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें
मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें - I



मित्र की सफलता पर बधाई पत्र लिखे-II 


इंद्रप्रस्थ,

25 अगस्त, 2021 

प्रिय राज,
     पिछले कुछ वर्षो से हमारा राज्य क्रिकेट में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीता। पर इस बार तुम्हारे शतक ने हारे हुए मैच को जीतकर हमे ट्रॉफी दिलवा ही दिया। इस कार्य के लिए तुम्हारी जितनी प्रसंसा करे उतनी ही कम है। 

जब तुम स्कूल में क्रिकेट खेला करते थे तो दूसरे स्कूल के बल्लेबाजों को अपने सामने टिकने ही  नहीं देते थे। इसी को देखकर कई लोग उसी समय यह कहना शुरू कर दिए थे की तुम एक जरूर स्टेट लेवल पर खेलोगे। यह बहुत ख़ुशी की बात है की अब तुम्हारा चयन नेशनल टीम में भी हो गया है।

हम लोगो की बस यही इच्छा रहेगी तुम नेशनल टीम में भी अच्छा खेलो और अपने देश के साथ-साथ अपने पिता का नाम रौशन करो। 
 
तुम्हारा प्रिय मित्र,
        ओम  
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें
मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें -II



Write a letter to friend congratulating him on his success - I 


Bhopal,

22 July 2021

Dear Gopal,
       When I picked up the newspaper to read this morning, seeing as if I went to the square. In the front page was 'State Science Topper from 12th Science Stream' Those characters were shining on the page.

When we had a discussion last time, looking at your exam preparation diligently, I understood that you will definitely do something good this time. However, you did all this on the strength of your hard work and research. I sincerely hope that your father too must have been very happy to hear this happy news.

Like you said that you want to become a chemist. Now after the 12th is over, you will start preparing for this goal. And on the strength of your hard work, you will one day become a chemist and solve the unsolved mysteries of science and make a name in the world. My best wishes will be with you

Your dear friend
        Rakesh

You can get the photo of this letter.

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें
Letter to a friend congratulating hin on his success-I



Write a letter to friend congratulating him on his success - II



Indraprastha,

25 August 2021

Dear Raj,
     For the last few years, our state has not won the trophy even once in cricket. But this time your century won us the trophy and won us the trophy. The more you praise for this task, the less.

When you played cricket in school, you would not let other schools' batsmen stand in front of you. Seeing this, many people started saying at the same time that you will definitely play at a state level. It is a matter of great pleasure that now you have been selected for the national team as well.

We of the people will only wish that you play well in the national team and illuminate your father's name along with your country.
 
Your dear friend
        Om

You can get the photo of this letter.

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें
Letter to a friend congratulating him on his success-II

इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की अब आपको मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखने में कोई परेशानी नहीं आएगी। लेकिन यदि अभी भी यदि कोई परेशानी है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 
धन्यवाद !

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र लिखिए

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र लिखिए

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र कैसे लिखा जाता है ? हम इस पत्र को एक नहीं बल्कि दो-दो भाषाओ में लिखना सीखेंगे ताकि आप हिंदी और English दोनों में बिना किसी रुकावट के पत्र लिख सके। 

 

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र 




इस आर्टिकल में आप जानेंगे-
  • बधाई पत्र लिखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र लिखे 
  • Letter to brother congratulating him on passing the examination 

बधाई पत्र लिखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 


बधाई पत्र अपने किसी ख़ास व्यक्ति को लिखा जाता है जिसे आप पर्सनली जानते है इसलिए यह पत्र एक अनौपचारिक पत्र का ही प्रकार है। इस विषय पर अक्सर  परीक्षा में पत्र लिखने को आते है। यदि आप अच्छे से इसे लिखना सिख जाएंगे तो आप  आसानी से १०-१५ मार्क्स को स्कोर कर सकते है। बस केवल इसे लिखते समय कुछ बातो का ध्यान रखे जैसे-
  • शुरुआत अपने पते से करे और उसे पेपर के लेफ्ट साइड में ही लिखे। 
  • उसके बाद तारीख़ लिखे और अभिवादन करे। 
  • अभिवादन करने लिए -
  1. अपने से बड़ो के लिए - आदरणीय भैया/ दीदी 
  2. अपने से छोटो के लिए- प्रिय नाम 
  • अभिवादन के बाद का पार्ट सबसे महत्वपूर्ण होता है इसे आप अपने  तरीके से लिखे 
  •  अनौपचारिक पत्रों के समापन के लिए इन वक्तव्यों का उपयोग किया जाता है -
  1. आपने से बड़ो के लिए- आपका प्रिय 
  2. अपने से छोटो के लिए - तुम्हारा शुभचिंतक 
  • पत्र को बड़े ही साफ़ और सुन्दर अक्षरों में लिखे। 


परीक्षा में बधाई पत्र के अलावा कुछ और भी विषयो पर पत्र लिखने को आते है -

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को पत्र- I 


कोलकाता 

16 जुलाई 2021 

प्रिय रोहन,
      यह बहुत ही ख़ुशी की बात है तुमने अपने दसवीं के बोर्ड में 98% अंक हाशिल किया और अपने जिले में टॉप हुए। इसकी जितनी तारीफ करे उतनी कम है।

हम भाई-बहनो के बिच तुमने ही सबसे ज्यादा अंक हाशिल  किया और एक मिसाल ही कायम कर दिया। तुम्हारी इस सफलता की वजह से हमारे पिताजी इतने खुश है की मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्हें तुमपर बहुत फक्र हो रहा है। 

मुझे तुमपर पूरा विश्वास है की तुम अपने इस परिणाम से बहुत प्रसन्न होंगे। और अपने आगे की पढाई के बारे में पूरी तरह से केंद्रित होंगे क्योंकि तुम्हारा यही एक फैसला तुम्हे, तुम्हारे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा। पत्र लिखकर यह जरूर बताना की तुमने क्या फैसला किया? 

तुम्हारा शुभचिंतक 
        सरोज 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र-I 



परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को पत्र -II 


विजयवाड़ा 

17 सितम्बर 2021 

प्रिय श्लोक,
      अभी पिताजी से मुझे यह पता चला की तुमने तो इस इंटर की परीक्षा में अपने विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक लाकर कमाल ही कर दिया। पिताजी यह बताते वक्त काफ़ी खुश नजर आ रहे थे। हालांकि मुझे यह पूरी उम्मीद थी की तुम इस परीक्षा में जरूर बेहतर प्रदर्शन करोगे। 

 तुम्हारी यह बहुत इच्छा थी की तुम एक इंजीनियर बनो। और अब वो समय आ गया है की तुम अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए जी-जान लगाकर मेहनत करो। ताकि आने वाले कुछ वर्षो के बाद हम सब तुम्हे एक इंजीनियर के रूप में देखे। 

जैसा की तुमने मुझे पिछली बार बताया था की तुम अपने इंटर की तैयारी के साथ 'जेईई' की भी तैयारी कर रहे हो। और अब जेईई की परीक्षा में भी बैठोगे। अब बस तुम इस परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन करो और एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लो। हमारी शुभकामनाय तुम्हारे साथ सदैव रहेंगी। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
          सुमित 

  आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

 
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र II 

Letter to brother congratulating him on passing the examination - I 


Kolkata

16 July 2021

Dear Rohan,
      It is a very happy thing that you have scored 98% marks in your tenth board and topped in the district. The less it is praised.

Among us siblings, you have achieved the highest number and set an example. Because of your success, our father is so happy that I cannot say it in words. He is very proud of you.

I have full faith in you that you will be very happy with your result. And you will be fully focused on your further studies because this one decision of yours will help you reach your goal. Write a letter to let us know that what did you decide?

Your well-wisher
        Saroj

You can get the photo of this letter.

letter to brother congratulating him on passing the exam-I
Letter to brother congratulating him on passing the exam-I



Letter to brother congratulating him on passing the examination - II



Vijayawada

17 September 2021

Dear Shlok,
      Now I came to know from my father that you have done wonders by bringing the highest marks in your school in this inter examination. Dad was looking very happy while telling this. Although I fully expected that you would definitely do better in this exam.

 It was your great desire that you become an engineer. And now the time has come for you to work hard to fulfill your objective. So that after a few years we all see you as an engineer.

As you told me last time, you are preparing for 'JEE' along with your inter preparation. And now you will also sit for JEE exam. Now just do better in this exam and enroll in a good engineering college. Our best wishes will always be with you.

Your well-wisher brother
          Sumit

You can get the photo of this letter.

letter to brother congratulating him on passing the exam-II
Letter to brother congratulating him on passing the exam-II

इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की आपको 'परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र' लिखना सिख गए होंगे। यदि आपके मन में अभी भी कोई डाउट है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले। 

धन्यवाद!

खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र

खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम परीक्षा में आने वाले सबसे महत्वपूर्ण पत्र 'खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र' लिखना सीखेंगे। तथा कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जानेंगे ताकि पत्र को  लिखने पर परीक्षक द्वारा फुल मार्क्स मिल सके। Letter to brother advising him to take part in games को हिंदी और English दोनों में लिखना सीखेंगे। 

 
khel kud mei bhag lene ki salah dete hue bhai ko patra
खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र 





इस आर्टिकल सीखेंगे-
  • भाई को खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए पत्र लिखने के टिप्स 
  • खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र लिखें/ लिखिए 
  • Letter to brother advising him to take part in games 

भाई को खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए पत्र लिखने के टिप्स 


सलाह देने के लिए जो पत्र लिखा जाता है तो उस पत्र में हमे ऐसे तथ्यों को शामिल करना चाहिए ताकि वह आपके सलाह को मानने के लिए विवश हो जाये और examiner आपको full marks देने के लिए विवश हो जाये। 

जैसे - हमें जब कभी पैसो की  जरुरत पड़ती है तो तुरंत हम अपने पेरेंट्स के पास जाते और पैसे मांगते है पर वो पैसों को देने के लिए तब तक तैयार नहीं होते जब तक हम उन्हें अपने जरुरत का कारण न बता दे। 

इस पत्र की शुरूआत भी आप उन्ही पत्रों की तरह करेंगे जैसे हर अनौपचारिक पत्रों को लिखने से पहले शुरुआत की जाती है। 

नोट:- जब भी आप किसी भी पत्र या आवेदन पत्रों को लिखे तो उसे सुन्दर-सुन्दर अक्षरों में लिखे ताकि देखने वाले को भी मनमोहक लगे। 

 इसे भी पढ़े-

खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र-I 


धनबाद 

14 अक्टूबर 2021  

प्रिय विनोद,
       अभी कुछ दिनों पहले जब तुम्हारा मित्र राजू छुट्टी लेकर घर आया था तो उसने मुझे तुम्हारे बारे में बताया। उसने कहा की तुम आजकल इंटर और जेईई के परीक्षा की तैयारी में इतनी व्यस्त रहते हो की मित्रों के संग कुछ समय बैठ बातचीत करने व खेल-कूद से तुम्हारा रिश्ता नाता ही टूट गया है। 

मैं तुम्हे यह बताना चाहता हूँ की यह अच्छी बात नहीं। कमरे की उमसभरी वातावरण से बाहर निकल कर बाहरी वातावरण में खेलना-कूदना, मस्ती करना बहुत जरुरी है। यदि तुम चाहते हो की अपने परीक्षा में प्रदर्शन अच्छा करो तो खेल-कूद तुम्हारे लिए बहुत आवश्यक है। 

खेल-कूद से हमारा मन एकाग्र होता है, हममें सवालों को हल करने की अंतरिम क्षमता आती है, सामाजिक जुड़ाव आता है, जूझने की क्षमता विकसित होती है तथा सबसे महत्वपूर्ण बात अवसाद (Depression) की समस्या मानो जड़ से ही ख़त्म हो जाती है। 

और इतना सबकुछ होती है केवल खेल-कूद की वजह से। तुम खेलना बंद कर स्वयं को कुछ ज्यादा ही गंभीर बिमारियों का घर बना रहे हो। इसलिए मेरी सलाह को मानो और आज से ही पढाई के साथ-साथ थोड़ा खेलना-कूदना भी शुरू करो। मुझे पूरी उम्मीद है की तुम मेरे बातो पर अमल करोगे। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
          शैलेश 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र- I
खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र-I 



खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र- II 


गांधीनगर,

22 अगस्त 2021 

प्रिय राकेश, 
       कुछ दिन पहले ही सोनू का पत्र मुझे मिला। उसने मुझे बताया  की आजकल तुम कुछ ज्यादा ही वीडियो गेम्स खेल रहे हो। दिन भर कमरे में बंद रहकर वीडियो गेम्स खेलना, सभी क्लासेज में भी उपस्थित नहीं रहना कहाँ तक उचित है। 

जो कुछ भी अभी तुम कर रहे हो वह तुम्हारे कल को ख़राब कर रहा है। और तुम्हारे जीवन को अंधकार की ओर धकेल रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है तुम पिताजी के मेहनत व पसीने से कमाए हुए पैसो का इज्जत नहीं कर रहे हो। 

ये वीडियो गेम्स जिसे तुम अपना सब कुछ मन बैठे हो यह हमारे अंदर हिंसा को बढ़ावा देता है और इसी बढ़ावे में आकर लोग कई बड़ी-बड़ी गलतियां कर बैठते है। इसके अलावा यह वीडियो गेम्स हमारे अंदर तनाव, उग्रपन, व गुस्सा जैसे ख़राब आदतों व बीमारयों को पैदा करता है। क्या तुम इन्ही बिमारियों का शिकार होना चाहते हो ? 

यदि नहीं तो इन वीडियो गेम्स के बदले बाहर खेलने वाले गेम्स जैसे- क्रिकेट, फूटबाल, वॉलीबाल आदि को खेलो इससे तुम्हे इन बिमारियों से मिलेगी और कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा अपने पढाई पर भी ध्यान दो ताकि आगे चलकर अपने पाव पर खड़ा हो सको। 

मुझे उम्मीद है की तुम मेरे बातों को समझ रहे होंगे और जल्द ही मेरे सुझाये गए बातो पर अमल करोगे। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
           विवेक 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र- II
खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र-II 



Letter to Brother Advising him to take parts in games - I 


Dhanbad

14 October 2021

Dear Vinod,
       Just a few days ago, when your friend Raju came home after taking leave, he told me about you. He said that nowadays you are so busy preparing for the Inter and JEE exams that your relationship has been broken due to some time sitting with friends and talking and playing.

I want to tell you that this is not a good thing. It is very important to get out of the roomy atmosphere and play in the outdoor environment. If you want to do well in your exams, then sports are very important for you.

Through sports, our mind is concentrated, we get interim ability to solve questions, social engagement comes, ability to struggle is developed and most importantly, the problem of depression ends from the root.

And all this happens only because of sports. You stop playing and are making yourself home to more serious illnesses. So, listen to my advice and start studying and jumping and playing from today itself. I sincerely hope that you will follow my words.

Your well-wisher brother
          Shailesh

You can get the photo of this letter.

Letter to brother advising him to take parts in game-I
Letter to brother advising him to take parts in game-I


Letter to Brother Advising him to take parts in games - II 


Dear Rakesh,
       I received Sonu's letter a few days ago. He told me that these days you are playing too many video games. How far is it appropriate to stay in the room all day playing video games, not being present in all the classes?

Whatever you are doing right now is spoiling your tomorrow. And is pushing your life towards darkness. The biggest thing is that you are not respecting the money earned by our father's hard work.

This video game that you are sitting on your mind, it promotes violence in us, and in this promotion people make many big mistakes. Apart from this, this video game creates bad habits and illnesses in us like stress, anger, and depression. Do you want to be a victim of these diseases?

If not, instead of playing these video games, play outside games like cricket, football, volleyball, etc., you will get these diseases out from you and will see many changes. Apart from this, also pay attention to your studies so that you can stand on your feet later.

I hope that you will understand my words and will soon follow my suggestions.

Your well-wisher brother
           Vivek

You can get the photo of this letter.

Letter to brother advising him to take parts in game-II
Letter to brother advising him to take parts in game-II



इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की आप अब आसानी से 'खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को आसानी से पत्र लिख सकते है। लेकिन यदि अभी भी आपको इस पत्र को लिखने में कोई समस्या हो रही  है तो बेझिझक आप उसे कमेंट बॉक्स में पूछे। और हाँ,  इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!