डीएसपी को पत्र कैसे लिखे ?

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की डीएसपी को पत्र कैसे लिखे ? और उदाहरण के तौर पर डीएसपी को कुछ विषयों पर पत्र भी लिखेंगे जैसे- कन्या की सुरक्षा के सम्बन्ध में डीएसपी को पत्र, धमकी आने पर डीएसपी को पत्र। 

डीएसपी को पत्र हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखना सीखेंगे ताकि आप इन दोनों में से किसी भी भाषा में पत्र को आसानी से लिख सको। 
डीएसपी को पत्र कैसे लिखे ?
डीएसपी को पत्र कैसे लिखे ?

इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-

  • डीएसपी को पत्र लिखने की फॉर्मेट 
  • कन्या की सुरक्षा के सम्बन्ध में डीएसपी को पत्र 
  • धमकी आने पर डीएसपी को पत्र 
  • Write a letter to DSP regarding girl security.
  • Write a letter to the DSP after receiving the threat.

डीएसपी को पत्र लिखने की फॉर्मेट 


डीएसपी को पत्र लिखने से पहले चलिए यह जान लेते है की डीएसपी शब्द का अर्थ क्या है ? डीएसपी का पद क्या है ?

डीएसपी का फुल फॉर्म Deputy Supritendent of Police जिसका hindi meaning पुलिस उपाध्यक्ष होता है। डीएसपी, एसपी के अंडर में होते है। 
इसे भी पढ़े-
 डीएसपी को पत्र लिखना काफी सरल है क्योंकि इस पत्र को लिखने के लिए अनौपचारिक पत्र के फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाता है। डीएसपी को पत्र लिखने से पहले रखे इन विशेष बातों का ध्यान-
  • पत्र की शुरुआत अपने पते से करे। 
  • पत्र में तिथि को मेंशन जरूर करे। 
  • डीएसपी को अभिवादन करे। 
  • पत्र में विषय को जरूर शामिल करे ताकि पत्र को एक नजर में देखते ही यह पता लग जाये की यह किस विषय पर है। 
  • उसके बाद आप अपनी समस्या को कम और समझने योग्य शब्दों में उल्लेख करे। 

यदि आप जानना चाहते है की औपचारिक और अनौपचारिक पत्र कैसे लिखा जाता है तो इन  आर्टिकल्स को जरूर पढ़े-

कन्या सुरक्षा के सम्बन्ध में डीएसपी को पत्र लिखे। 


गुमला,

5 नवंबर 2021 

श्रीमान डीएसपी महोदय 
गुमला, झारखण्ड 

महाशय

विषय- कन्या सुरक्षा के सम्बन्ध में पत्र। 

21 वीं में फिल्मो के अधिक प्रचलन होने से इसका बुरा असर युवाओं पर अधिक पड़ा है। और वो युवा जिन्हे जाकर अपने करियर की चिंता करनी चाहिए। वो फिल्मो में देखकर उनका कॉपी करने लग पड़ते है। तथा फिल्मो में बहुत सारे चीज ऐसे दिखाएँ जाते जो काफी चिंता जनक है। और उन्ही फिल्मो की वजह से कन्याओं को लड़को की गन्दी-गन्दी फब्तियों को सुनना पड़ता है। 

इन फिल्मो में दिखते भी तो वही है बस लड़कियों को छेड़ना, उनका इस्तेमाल कर छोड़ देना आदि। जब लड़कियाँ कॉलेज, स्कूल या कोचिंग सेंटर पर जाती है तो उन्हें यह सब भी सुनना पड़ता है। और जब वे शिकायत करती है तो अधिकारी भी चुप्पी साध देते है और इस मामले से दुरी बना लेते है। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है कि आप इस गंभीर समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करे। ताकि कन्याओं की सुरक्षा बरक़रार रह सके। 

भवदीय 
रोहित सिंह 


आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
कन्या सुरक्षा के सम्बन्ध में डीएसपी को पत्र
कन्या सुरक्षा के सम्बन्ध में डीएसपी को पत्र 


धमकी आने पर डीएसपी को पत्र लिखे। 


जमशेदपुर

12 नवंबर 2021 

श्रीमान डीएसपी महोदय 
जमशेदपुर, झारखण्ड 

महाशय 

विषय- धमकी आने पर सहायता हेतू पत्र। 

मुझे पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे मैसेज और कॉल आ रहे है। क्योंकि कुछ दिनों पहले मैंने एक अवैध रूप से चल रहे बालू खनन की सूचना पुलिस को दे दी थी। 

जिससे उस अवैध बालू खनन करवाने वाले मालिक को काफी नुकसान हुआ और उसका बदला लेने के लिए वो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। 

अतः श्रीमान से मेरा यह निवेदन है कृपया इस मामले पर अपनी नजर जमाये। मुझे इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वाशी 
नरेंद्र तोमर 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 
धमकी आने पर डीएसपी को पत्र लिखे।
धमकी आने पर डीएसपी को पत्र लिखे। 

Write a letter to DSP regarding girl security.


Gumla,

5 November 2021

To,
The DSP,
Gumla, Jharkhand

Dear Sir,

Subject- Letter regarding girl security.

Due to the high prevalence of films in the 21st,  century. Youths are badly affected by this. And those young people who should go and worry about their career. Watching the movies, they start copying them. And in films, many things are shown in such a way which is very worrying. And because of those films, the girls have to listen to the dirty words of the boys.

Even as seen in these films, it is the same just to tease girls, leave after using them, etc. When girls go to college, school, or coaching center they have to listen to all this also. And when they complain, The officers don't take any immediate action regarding girl security.

Therefore, it is a humble request that you try to solve this serious problem as soon as possible. So that the safety of the girls can be maintained.

Yours faithfully
Rohit Singh

You can get the photo of this letter. 
Write a letter to DSP regarding girl security.
Write a letter to DSP regarding girl security.


Write a letter to the DSP after receiving the threat.


Jamshedpur

12 November 2021

To,
The DSP,
Jamshedpur, Jharkhand

Dear Sir, 

Subject - Letter for help when threatened.

I have been receiving threatening messages and calls for the last few days. Because a few days ago I had informed the police about an illegal sand mining.

Due to which the owner of illegal sand mining had to lose a lot of money. And just for this loss, he wants to take revenge by killing me and for this, he is threatening me.

So I request you, sir, please kindly look into this matter. I will be forever grateful to you for helping me to get rid of this problem.

Yours faithfully
Narendra Tomar

You can get the photo of this letter.
Write a letter to the DSP after receiving the threat.
Write a letter to the DSP after receiving the threat.


इसे भी पढ़े-
NOTE:- मुझे यह पूरी उम्मीद है अब आपको डीएसपी को पत्र / पुलिस उपाध्यक्ष को पत्र लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि अभी भी आपको इस पत्र को लिखने में कोई समस्या आ रही है तो उसे comment box में अवश्य कमेंट करे। और यदि यह आर्टिकल आपको ज़रा भी helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले। 

धन्यवाद!

Share this

1 टिप्पणी


EmoticonEmoticon