SCHOOL APPLICATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SCHOOL APPLICATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों आपका अनेकरूप में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं ?  यदि आप प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र देना चाहते है या अपने ऑफिस या कार्यालय के लिए देना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के द्वारा आसानी से पत्र दे पाएंगे। 

इस पोस्ट में मैंने वो सभी पत्र दे दिए हैं जो अवकाश हेतु जरूरी होते हैं। जो इस प्रकार हैं :-


  • अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 
  • अवकाश हेतु कार्यालय प्रमुख को प्रार्थना पत्र 
  • अवकाश हेतु ऑफिस के मैनेजर को प्रार्थना पत्र 
  • शिक्षक द्वारा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 
  • पिता द्वारा प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 


अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,(रांची )

19 दिसंबर 2020 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। घर में विशेष काम के लिए कल , 20 दिसंबर 2020 को मुझे घर में रहना होगा। इसलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा। 

इसलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे एक दिन की छुट्टी प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम :-अमित कुमार 
कक्षा :- Xवी  
अनुक्रमांक :- 21  


आप इस पत्र का photo भी प्राप्त कर सकते हैं। 



avkash hetu pradhanacharya ko prarthna patra
avkash hetu pradhanacharya ko prarthna patra 
.

अवकाश हेतु कार्यालय प्रमुख को प्रार्थना पत्र 

सेवा में,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख  ,
रिलायंस कॉस्मेटिक्स ,(रांची )

19 दिसंबर 2020 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित पटेल आपके कार्यालय में एक मजदूर की अवधि पर कार्यरत हूँ । मेरे बच्चे की तबियत अचानक ख़राब हो गई है और उसका देख -रेख करने वाला घर में कोई नहीं है इसीलिए मुझे उसके साथ 2 दिन घर में रहना होगा।  

इसीलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे 20/12 /2020  से 21/12 2020 तक  2  दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित पटेल 
(मजदूर )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


avkash hetu karyalay pramukh ko prarthna patra
avkash hetu karyalay pramukh ko prarthna patra 
.

ये भी जाने :-

अवकाश हेतु ऑफिस के मैनेजर को प्रार्थना पत्र 

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
रिलायंस फ्रेश ,(रांची )

18 जनवरी 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित शर्मा आपके कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ । आज से 3 दिन के बाद मेरे छोटे भाई की शादी है और शादी की पूरी जिम्मेवारी मेरे ऊपर है। इसीलिए मुझे 19/01/2021 से 25/01/2021 तक 7 दिनों की छुट्टी चाहिए। 

आशा करता हूँ कि आप मेरी मज़बूरी को समझेंगे और मुझे छुट्टी प्रदान करेंगे। और शादी में आपको भी सहपरिवार के साथ जरूर आना है। 

सधन्यवाद 

आपका विश्वासी 
अमित शर्मा 
(इंजीनियर  )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


avkash hetu office ke manager ko prarthna patra
avkash hetu office ke manager ko prarthna patra 
.

शिक्षक द्वारा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी ,
डेनोबिली पब्लिक स्कूल , (कानपूर )

12 अप्रैल 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

मान्यवर ,

              मैं तेज़ बुखार और सिरदर्द के कारण गत शनिवार ,10 अप्रैल से बिस्तर पर पड़ा हूँ। डॉक्टर द्वारा परिक्षण करने पर मेरे रक्त में मलेरिया के परजीवी होने का पता चला है। मैं चिकित्साधीन हूँ। मेरे स्वस्थ होने में लगभग 2 सप्ताह लग सकते हैं। 

इसलिए आपसे निवेदन है कि मुझे 10/04 /2020 से 23/04 /2020 तक 2 सप्ताह का चिकित्सावकाश प्रदान करने की कृपा करें। 

सधन्यवाद 

भवदीय 

सुरेंद्र चक्रवर्ती 
(गणित अध्यापक )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


shikshak dwara avkash hetu prarthna patra
shikshak dwara avkash hetu prarthna patra 
.

पिता द्वारा प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी पब्लिक स्कूल ,(खूंटी )

14 जुलाई 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

               मेरा पुत्र आशीष रस्तोगी आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का क्षात्र है। घर में कल पूजा होने के कारन उसे कल , 15 जुलाई 2021 को घर में रहना होगा। इसलिए वह विद्यालय में उपस्थित नहीं रह सकेगा। 

इस कारण आपसे मेरा निवेदन है कि आप कृपा करके उसे एक दिन की छुट्टी प्रदान करें। 

सधन्यवाद 

भवदीय ,
अयोध्या रस्तोगी 


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


pita dwara pradhanacharya ko avkash hetu prarthna patra
pita dwara pradhanacharya ko avkash hetu prarthna patra 
.

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखेंगे। यदि आपको किसी और विषय पर प्रार्थना पत्र चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। 

धन्यवाद। 

स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application

स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application

 
नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में date of birth बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं और स्कूल में date of birth कैसे बदलते हैं। इस post में हमने हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखा है आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे पढ़ सकते हैं और download भी कर सकते हैं। 


आज का topic :-

  • स्कूल में date of birth बदलना क्यों जरूरी है ?
  • स्कूल में date of birth कैसे बदले ?
  • स्कूल में date of birth बदलने के लिए application -हिंदी। 
  • Application for date of birth change in school 

तो चलिए आज के इस post को शुरू करते हैं और जानते हैं स्कूल में date of birth change करने के बारे में। 

school me date of birth kaise badle
school me date of birth kaise badle

स्कूल में Date of birth बदलना क्यों जरूरी है ?


Date of birth बदलने के कई कारन हो सकते हैं , जिसमे से पहला कारन है नौकरी , आप तो जानते ही हैं कि आजकल नौकरी के लिए कितना competition होता है , और हरेक competition के लिए अलग-अलग age limits होती  हैं , तो यदि आपका age  कम है तो आपके पास time रहता है दोबारा competition के  preparation  के लिए और इसीलिए ज्यादातर लोग अपना date of birth स्कूल में ही कम करा लेते हैं। 

date of birth बदलने का दूसरा reason है कि हो सकता है गलती से आपने स्कूल में गलत date of birth दे दिया हो , तो उसको सुधारने के लिए भी आप date of birth बदल सकते हैं। 

स्कूल में Date of birth कैसे बदले ?

स्कूल में date of birth को बदलना यह स्कूल के Principal के हाथ में होता है , यदि Principal चाहे तो date of birth को बदल भी सकते हैं और ना चाहे तो नहीं भी बदल सकते हैं। 
लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि यदि Principal आपके date of birth को नहीं बदलता है तो उसे आप कैसे बदलने में मजबूर करेंगे। 

यदि स्कूल वाले date of birth  बदलने के लिए राज़ी हो जाते हैं तो वे आपसे एक application और एक Affidavit मांगेंगे ( Affidavit court से 100-200 रुपये में बन जाते हैं)

और यदि नहीं मानते हैं तो आप birth certificate बना लीजिये ( जिसमे आपको 1500 से 2500 रुपये लगेंगे ) और फिर स्कूल के Principal को एक application लिखिए जिसमे बताइये कि admission के समय मैंने गलत date of birth दे दिया था जिसे मुझे birth certificate के अनुसार सुधारना है। तो फिर वे आपके date of birth को बदलने के लिए मजबूर हो जायेंगे। 

कई लोग अपने date of birth को बदलने के लिए स्कूल से T. C ले लेते हैं , तो अंत में आप ये भी कर सकते हैं। अपने date of birth को कम करने के लिए आप दूसरे स्कूल में भी admission ले सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे स्कूल से पढ़कर भी आप अच्छा result कर सकते हैं लेकिन date of birth ही ज्यादा रहेगा तो उस पढ़ाई का फायदा ही क्या होगा। 

तो इसीलिए date of birth को कम करना बोहोत जरूरी हो जाता है। 
नीचे मैंने date of birth कम करने के और date of birth सुधारने के application दे दिए हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार देख लें। 

ये भी जाने :-

स्कूल में जन्मतिथि कम करने के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , (रांची )

5 अक्टूबर 2020 

विषय :- जन्मतिथि कम करने हेतु। 
महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का 7 वी -ए का क्षात्र हूँ। मैं अपने जन्मतिथि को कम करना चाहता हूँ जिससे की भविष्य में मुझे अपनी सफलता के लिए अनेक अवसर प्राप्त हो। मैं अपने जन्मतिथि को 2 वर्ष कम करना चाहता हूँ , जिसकी जानकारी नीचे दी गई है -
पुराना जन्मतिथि :- 25 /12 /2000  
कम दिया हुवा जन्मतिथि :- 25 /12 /2002 
आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरी जन्मतिथि को कम करने में मेरी मदद करेंगे। इसके लिए मैं  सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका प्रिय शिष्य 

नाम -:- अमित कुमार 
कक्षा :-  VII -ए 
अनुक्रमांक :- 07 

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

school me janmtithi kam karne ke liye application
school me janmtithi kam karne ke liye application

स्कूल में जन्मतिथि सुधारने के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , (रांची )

5 अक्टूबर 2020 

विषय :- जन्मतिथि सुधारने हेतु। 

महोदय ,
               सविनय निवेदीन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का कक्षा 7 वी -ए का क्षात्र हूँ। मैं विद्यालय में दिए अपने जन्मतिथि को सुधारना चाहता हूँ , गलती से मैंने विद्यालय में गलत जन्मतिथि दे दिया था जिसे सुधारना मेरे लिए बोहोत ही आवश्यक है। 
पुराना जन्मतिथि :- 20 /12 /1999 
सुधारा हुवा जन्मतिथि :- 20 /12 /2001 
मैंने अपने सही जन्मतिथि के प्रमाण के लिए आधार कार्ड /एफिडेविट /जन्म प्रमाण पत्र संलग्न कर दिया है। 
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को सुधारने की कृपा करें , इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम :- अमित कुमार 
कक्षा :- VII -ए 
अनुक्रमांक :- 07 


school me janmtithi sudharne ke liye application
school me janmtithi sudharne ke liye application


ये भी जाने :-

Application for Date Of Birth Change In School

To
The Principal
Modern Public School, New Delhi
26 October 2020

Sub:-  for change in date of birth

Respected sir,
                        Most respectfully I want to say that I am student of class 7-A of your school. I want to change my date of birth for my future opportunities in competitive exams.
Old date of birth :- 25/07/2000
New date of birth :- 25/07/2002
 My future is fully dependent on you . So, Please change my date of birth as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Yours truly

Name :- Aman Kumar
Class :- VII -A
Roll no :- 03


application for date of birth change in school
application for date of birth change in school


तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप स्कूल में अपना date of birth change करेंगे और उसके लिए application  कैसे लिखेंगे । मैं उम्मीद करता हूँ कि ये post जरूर आपको मदद करेगी और आपको भविष्य में अनेक अवसर मिले ऐसा मैं दुवा करता हूँ। 

यदि कोई सवाल या कोई सुझाव है तो comment करना ना भूले। और मेरी मदद करने के लिए इस post को अपने दोस्तों तक facebook ,watsapp में जरूर share करें। 
धन्यवाद। 


स्कूल में नाम बदलने के लिए Application

स्कूल में नाम बदलने के लिए Application

 

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में नाम बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं। जिसमे हम हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखेंगे। आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे प्राप्त कर सकते हैं। 

आज का Topic :-

  • स्कूल में नाम कब और क्यों बदले ?
  • स्कूल में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन -हिंदी 
  • Application for name change in school 

तो दोस्तों चलिए आज के इस post को शुरू करते हैं और जानते हैं स्कूल में नाम बदलने के बारे में। 

school me naam badalne ke liye application kaise likhe
school me naam badalne ke liye application kaise likhe
.

स्कूल में नाम कब और क्यों बदले ?

जब हमारा बचपन में स्कूल join  कराया जाता है तब उतना सोच-समझ के नाम नहीं रखा जाता है। फिर जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं तब हमें एहसास होता है कि ये नाम मेरा ख़राब है या ये नाम मेरे पे सूट नहीं करता है , या कई बार लोग बचपन में बिना surname के नाम लिखा लेते हैं , जैसे :-

शिव कुमार , अभय कुमार इत्यादि। 

ऐसी परिस्थिति में हमें अपना नाम बदलना जरूरी हो जाता है। तो यदि आपके साथ भी बचपन में ऐसा कुछ हुवा है तो आप अपना नाम जरूर बदल लें। 

नाम कब बदलें :-

जितना जल्दी हो उतना अच्छा। आजकल तो क्लास 8 में ही बोर्ड की परीक्षा होने लगी है। तो आप क्लास 8 के पहले ही अपना नाम बदल लें , नहीं तो बाद में बोहोत परेशानी होगी। 

ये भी जाने :-

स्कूल में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में 
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय  
मॉडर्न पब्लिक स्कूल , ( कानपूर )

26 अक्टूबर 2020 

विषय :- नाम बदलने हेतु। 

मान्यवर ,

                 सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार आपके विद्यालय का VII-बी का क्षात्र हूँ। मैं अपना नाम बदलना चाहता हूँ , क्योंकि यह नाम मेरे व्यक्तित्व के अनुसार नहीं है। 

पुराना नाम :- अजय कुमार 
नया नाम  :- ऋषि आनंद 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे दिए नाम को जल्द से जल्द स्कूल रजिस्टर में दर्ज कर दें।  इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वाशी 

नाम :- अजय कुमार 
कक्षा :- VII-बी 
अनुक्रमांक :- 05 

school me naam badalne ke liye application
school me naam badalne ke liye application
.

Application For Name Change In School

To
The Principal
Modern Public School, ( Kanpur)

25th October 2020

Sub :- for name change

Respected sir,

                          Most humbly and respectfully that I am a student of class VII-A of your school. I want to change my name because my name is not suitable for my personality.

My current name :- Manoj Kumar
My new name :- Rishi Anand

I requested you to please change my name as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Yours obediently

Name :- Manoj Kumar
Class :- VII-A
Roll no :- 06

application for name change in school
application for name change in school
.

Note :- यदि आप स्कूल में नाम बदलना चाहते हैं तो हो सकता है कि स्कूल वाले एप्लीकेशन के साथ-साथ कोर्ट एफिडेविट भी मांगे। यदि वे कोर्ट एफिडेविट मांगते हैं तो आप उसे कोर्ट से बना ले , इसमें आपके 100-200 रुपये तक खर्च हो सकते हैं। 

ये भी जाने :-

तो दोस्तों यह थी जानकारी स्कूल में नाम बदलने के बारे में। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि इस टॉपिक से related कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताये , हमें मदद करने में बेहद ख़ुशी होगी। 

और यदि आप मेरी मदद करना चाहते हैं तो इस post को अपने facebook , watsapp में जरूर शेयर करें। 

धन्यवाद। 

Application For Sick Leave In Hindi/English

Application For Sick Leave In Hindi/English


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Sick Leave के लिए application कैसे लिखेंगे। जिसमे हम बात करेंगे :-
  • Sick Leave क्या होता है ?
  • Application for sick leave in Hindi 
  • Application for sick leave in English 

तो चलिए application को लिखते हैं -

sick leave application
sick leave application
.

Sick Leave क्या होता है ?

Sick Leave के ऊपर application लिखने से पहले हम जान लेते हैं कि Sick leave कब लिया जाता है ?
Sick का मतलब होता है बीमार। 
जब आप बीमार होते हैं तब आप Sick Leave application लिख सकते हैं। जरूरी नहीं कि सिर्फ बुखार होने पर ही sick leave के ऊपर application लिखे , बल्कि कोई भी छोटी-बड़ी बीमारी हो तो आप sick leave के ऊपर application लिख सकते हैं। 

जैसे - loose motion (दस्त ) , vomiting (उलटी होना ) , vertigo (चक्कर आना ) इत्यादि। 

यदि आपको fever होने पर application चाहिए तो आपको इस post से मिल जायेगा :-
 
अब चलिए हम इसी examples के तहत sick leave के ऊपर application लिखते हैं -

बीमार होने पर आवेदन पत्र 


सेवा में 
श्रीमान प्राधायाचार्य महोदय 
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल 
( रांची )

23 सितम्बर 2020 

विषय - बीमार होने पर छुट्टी हेतु। 

मान्यवर ,
               सविनय निवेदन है कि मैं अनिल कुमार आपके विद्यालय के कक्षा VIII-B का विद्यार्थी हूँ। कल रात से ही मेरी तबियत ख़राब है , कुछ खाने से मुझे उलटी हो रही है , जिसके लिए मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा। 
आशा करता हूँ कि आप मेरी परेशानी समझेंगे और मुझे 23 /09 2020 को 1 दिन की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करेंगे। 

आपका विश्वासी 
अनिल कुमार 
कक्षा - VIII-B
अनुक्रमांक - 07 


sick leave hindi application
sick leave hindi application

ये भी जाने :-

Application For Sick Leave


To
The Principal
Saraswati Vidya Mandir School
( Ranchi)

23rd September 2020

Sub- Request for sick leave

Respected sir,

  Most respectfully I beg to state that I have been suffering from vomiting from last night. That's why  I shall not be able to attend school. 
I, therefore request you to be king enough to grand me leave for a day that is 23/09/2020. I shall be grateful to you.

Yours obediently

Anil Kumar
Class- VIII-B
Roll no- 07

application for sick leave
application for sick leave



Application for Sick Leave in Hindi 

सेवा में 
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , रांची 

23 सितम्बर 2020 

विषय - बीमार होने पर आवेदन। 

मान्यवर ,
                सविनय निवेदन है कि मैं 9वी  कक्षा का विद्यार्थी हूँ। पिछले 2 दिनों से मुझे चक्कर आ  रहे हैं , डॉक्टर ने बताया कि इसे ठीक होने में ओर 3 दिन लगेंगे। इसीलिए मैं विद्यालय नहीं आ पा रहा हूँ। आशा करता हूँ कि 3 दिनों में मैं ठीक हो जाऊँ और अपनी पढ़ाई जारी कर सकूं। तबतक मुझे छुट्टी देने की कृपया प्रदान करें। 

मेरे  बीमार होने पर  22 /09 /2020 से 26 /09 /2020 तक की छुट्टी हेतु आवेदन को स्वीकार करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित कुमार 
कक्षा -  IX 
अनुक्रमांक - 09  

application for sick leave in hindi
Application for sick leave in Hindi



Note ;- यह application आप तब लिखें जब आप पहले से बीमार हो , और बीमारी के दौरान application लिख रहे हो , जिससे आपको कुछ दिन और छुट्टी मिल सके। 

Application for Sick Leave in English 

To 
The Principal 
Modern School , Ranchi

23rd September 2020

Sub- Request for sick leave.

Respected Sir,

  Most humbly and respectfully that I am student of class 9th of your school. I have been suffering from vertigo for two days. Doctor advised me rest till recovery which may take 3 days more time. 

I, therefore request you to be kind enough to grant me leave for 5 days from 22/09/2020 to 26/09/2020. I shall be grateful to you for this.

Yours obediently
Amit Kumar
Class - IX 
Roll no- 09

application for sick leave in English
Application for sick leave in English


Note ;- यह application आप तब लिखें जब आप पहले से बीमार हो , और बीमारी के दौरान application लिख रहे हो , जिससे आपको  कुछ दिनऔर  छुट्टी मिल सके। 
आप यहां पर vertigo की जगह fever भी लिख सकते हैं जब आपको बुखार हो। 

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी application sick leave के ऊपर।  मुझे उम्मीद है कि ये application आपको जरूर मदद करेगी। 
यदि आपको किसी और विषय में application चाहिए तो हमें comment करके जरूर बताये। हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। 

और मेरी मदद करने के लिए इस post को जरूर अपने दोस्तों तक facebook , watsapp में share करें। 
धन्यवाद। 

Informal Letter Kaise Likhe-Class 7 to 12

Informal Letter Kaise Likhe-Class 7 to 12


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Informal Letter क्या होता है और हम इसे कैसे लिखते हैं ? Informal Letter लिखने का format क्या होता है और हम इसे easy language में कैसे लिखेंगे ?
इस post में हम आपको कुछ examples भी देंगे जिससे कि आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा। आप किसी भी class में क्यों ना हो आप इस post के द्वारा किसी भी तरह के Informal letter को लिख पाएंगे।


Informal Letter क्या होता है?

सबसे पहले Informal letter को पहचानना जरूरी है कि कौन सा Informal letter है और कौन सा नहीं है। Informal Letter नाम से ही पता चल जाता है - अनौपचारिकता। यानि आपको दिखावे के लिए या सिर्फ नियम निभाने के लिए  letter नहीं लिखनी है।

बल्कि जिसके साथ आपका सम्बन्ध हो लगाव हो उसे पत्र लिखनी है। जैसे -पिताजी को पत्र ,नानाजी को पत्र ,अपने मित्र को पत्र इत्यादि।

इस तरह के letter को Unofficial letter भी कहा जाता है यानि बगैर office के काम वाले letters . तो अब जब भी आपसे आपके सम्बन्धी को पत्र लिखने को कहा जायेगा तो आप समझ जाइएगा कि आपसे Informal Letter लिखने को कहा जा रहा है।
Informal letter kaise likhe
Informal letter kaise likhe
.
Informal Letter का Format क्या होता है ?
  1. Sender's Address
  2. Date
  3. Salutation
  4. Message Body
  5. Closing





आप ऊपर दिए गए image से समझ सकते हैं कि informal letter का format कैसा होता है। इसे और अच्छे से समझने के लिए मैंने numbering करके नीचे बताया है कि step wise आप कैसे इसको लिखेंगे और इनके क्या-क्या नियम होते हैं।

Step:1

Sender 's address यानि letter भेजने वाले का पता। आप letter भेज रहे हैं या दे रहे हैं तो आप अपना address यहां लिखेंगे। आसान भाषा में यहां पर सभी को अपना address लिखना होता है।
जैसे -
Police Colony
Dhanbad, Jharkhand

Step:2

यहां पर date यानि तारीख देनी होती है। जिसमे number और alphabets को मिला करके लिखते हैं।
जैसे -
11th March 2020

यहां पर आप देख रहे होंगे कि 11 /03 /2020 इस format में नहीं लिखा है क्योंकि यह सिर्फ नंबर में है। तो ध्यान रखे कि नंबर को नंबर में ही लिखना है और alphabets को alphabets में ही लिखना है।

Step:3 

इसे हम Salutation (अभिवादन ) कहते हैं। और यह कई तरह से  लिखा जाता है।
जैसे -
My Dear Father या Dear Father
My Dear Brother या  Dear Brother
Dear Sir   या  Sir

इसके बाद Comma ( , ) दिया जाता है।

Step:4 

अब आता है letter का main part . यहां पर आपको message लिखना है। अपने letter के बारे में विस्तार से बताना है। Exams में 150-300 words तक लिखने को कहा जा सकता है। तो आप इसे अपने अनुसार लिखे।

इसका शुरुवात आप इस तरह करें:-

Hope you are in pink of your health.
Hope this letter finds you in the best of your health.

आप चाहें तो ये सब formality लिखे बिना ही अपने letter की शुरुवात कर सकते हैं।
जैसे :-
You'll be glad to know that recently we celebrated

फिर letter जिसके बारे में वो लिखे ,यदि gift के बारे में है , request के बारे में हैं -तो सिर्फ उसी के बारे में लिखे। Letter को कभी भी article की तरह नहीं लिखे यानि पूरी कहानी बताने की जरूरत नहीं है सिर्फ subject के अनुसार ही पूरी message होनी चाहिए।

Letter को कभी भी 3 paragraph से ज्यादा ना लिखे। जिसमे Introduction ,Subject ,Conclusion यानि परिचय ,विषय ,निष्कर्ष होनी चाहिए। अधिक theory की तरह लिखने से letter की वजूद ख़त्म हो जाती है। क्योंकि letter का इस्तेमाल एक के संदेश को दूसरे तक पहुँचाने के लिए होता है।

Step:5

फिर आपको letter प्राप्त करता को सराहना  देते हुवे Yours, Yours lovingly जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना है

जैसे -
Yours/Yours lovingly /Your elder brother /Your honey /Your well-wisher/Your Guide

(सराहना ) देते समय आप ध्यान रखे कि जब आप अपने से बड़े के लिए letter दे रहे हैं तो Yours lovingly का इस्तेमाल करें Friends के लिए Yours का इस्तेमाल करें और अपने से छोटों के लिए Your Guide /Your elder brother जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें।

अब आ जाता है letter का last part। जिसमे letter भेजने वाले को अपना नाम लिखना होता है।

जैसे -
Yours lovingly
Shivam


तो ये थे मुख्य 5  steps जिसे आप follow करके किसी भी तरह के Informal Letter को लिख सकते हैं। मैंने नीचे कुछ examples दिए हुवे हैं जिसे देखकर आप अच्छे से समझ जायेंगे और आपको idea हो जायेगा कि कैसे आपको अपना informal letter लिखना है।


Q.1 You are Akshay living in Bhopal. Write a letter to your friend Nitin asking him to attend the marriage of one's younger brother

Police Colony
Bhopal

11 March 2020

Dear Nitin,
 Hope this letter finds you in the best of your health. It is almost 8 months since we parted and haven't heard anything from you. It appears you have forgotten me.

You will be glad to know that my younger brother Sahil is going to be married to Ruhi, the daughter of Shiv Prasad Ex Policeman. The marriage ceremony is scheduled to be solemnized on 30-03-2020. You are to be present at our place on that date. My father joins me in making this request to you. I hope you won't disappoint us.

Please let me know when and by which Flite/Train you propose to proceed.
Convey my regards to uncle and aunt give my love to Amit.
Yours
Akshay


आप इस Letter का फॉटो भी प्राप्त कर सकते है .

informal letter invitation for marriage
informal letter invitation for marriage
.






तो दोस्तों आप इस format से किसी भी तरह के Informal letter को लिख सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी, यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें Comment करके जरूर बताये।


और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक Share करें , और हमारे वेबसाइट को फ्री में Subscribe करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस Post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
Formal Letter Kaise Likhe-Class 7 To 12

Formal Letter Kaise Likhe-Class 7 To 12


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Formal Letter क्या होता है और हम इसे कैसे लिखते हैं ? Formal Letter लिखने का format क्या होता है और हम इसे easy language में कैसे लिखेंगे ?
इस post में हम आपको कुछ examples भी देंगे जिससे कि आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा। आप किसी भी class में क्यों ना हो आप इस post के द्वारा किसी भी तरह के formal letter को लिख पाएंगे।




Formal Letter क्या होता है ?

सबसे पहले formal letter को पहचानना जरूरी है कि कौन सा formal letter है और कौन सा नहीं है। Formal Letter नाम से ही पता चल जाता है - औपचारिकता। यानि आपको सिर्फ दिखावे के लिए ,नियम निभाने के लिए पत्र लिखना है।

और नियम निभाने वाला पत्र हम सिर्फ Office में , बैंक में , Editor के पास और ऐसी जगह लिखते हैं जहां पर लोग नियम को मानते हो, या जहां नियम से काम होता हो। तो आप समझ गए होंगे कि formal letter क्या होता है और इसे हम किसके पास लिखते हैं।

formal letter kaise likhe
formal letter kaise likhe
.

Formal Letter का Format क्या होता है ?
  1. Sender's Address
  2. Date
  3. Reciever's Post & Address
  4. Salutation
  5. Subject
  6. Message Body
  7. Complimentary
  8. Closing





आप ऊपर दिए गए image से समझ सकते हैं कि formal letter का format कैसा होता है। इसे और अच्छे से समझने के लिए मैंने numbering करके नीचे बताया है कि step wise आप कैसे इसको लिखेंगे और इनके क्या-क्या नियम होते हैं।

Step:1

Sender 's address यानि letter भेजने वाले का पता। आप letter भेज रहे हैं या दे रहे हैं तो आप अपना address यहां लिखेंगे। आसान भाषा में यहां पर सभी को अपना address लिखना होता है।
जैसे -
Officer Colony
Dhanbad, Jharkhand

Step:2

यहां पर date यानि तारीख देनी होती है। जिसमे number और alphabets को मिला करके लिखते हैं।
जैसे -
11th March 2020

यहां पर आप देख रहे होंगे कि 11 /03 /2020 इस format में नहीं लिखा है क्योंकि यह सिर्फ नंबर में है। तो ध्यान रखे कि नंबर को नंबर में ही लिखना है और alphabets को उसी में ही लिखना है।

Step:3

जिसे आप letter लिख रहे हैं उसका अवधि यानि वह जिस पद पर काम कर रहा हो तो वो सबसे पहले लिखना है। जैसे The Manager ,The Bank Manager , The Inspector ,The Principal

अब उसका पता लिखना है , जहां पर आप letter दे रहे हैं।
जैसे -

Gyan Ganga Book Store
Loyabad, Jharkhand

The Inspector
Police Station, Bokaro

इसतरह हम इसे कहते हैं letter प्राप्तकर्ता का पता।

Step:4

इसे हम Salutation कहते हैं। और यह लोगों के अनुसार लिखा जाता है।
जैसे - पुरुष के लिए Sir/ Dear Sir,स्त्री के लिए Madam/Dear Madam . सम्मान जनक लोगों के लिए (जैसे Principal ,Chief Minister ) को Respected Sir /Respected Madam लिखते हैं।

नए नियम के अनुसार  Salutation को Subject के पहले देना है , यदि आप Salutation को Sub के बाद देते हैं तो भी इसके लिए कोई नंबर नहीं काटे जायेंगे। तो ये मैं आप के ऊपर छोड़ता हूँ कि आपको Salutation कहाँ देना पसंद है।

Step:5

यह letter का सबसे मुख्य हिस्सा है जिसे हम Subject कहते हैं और इसे short करके Sub लिखा जाता है। जिसका मतलब होता है कि आप letter किस विषय पर लिख रहे हैं।

यहां पर आपको एकदम सटीक शब्दों का इस्तेमाल करना होता है जिसे पढ़ते ही पता चल जाये कि पूरा letter किसके ऊपर है।
जैसे -

Sub: Enquiry-Availability of Game Of Throne Series, Request for leave, Complain regarding low electricity


Step:6

अब आता है letter का main part . यहां पर आपको message लिखना है। अपने letter के बारे में विस्तार से बताना है। Exams में 150-300 words तक लिखने को कहा जा सकता है। तो आप इसे अपने अनुसार लिखे।

इसका शुरुवात आप इस तरह करें:-

With due respect, I want to say that...
Most humbly and respectfully that
I want to say that

आप चाहें तो ये सब formality लिखे बिना ही अपने letter की शुरुवात कर सकते हैं।
जैसे :-

The new book in the Game Of Throne series has just been launched,
I am a student of class 8th of your school,
I am holding a savings bank account with your branch,

फिर letter जिसके बारे में वो लिखे ,यदि complain के बारे में है , request के बारे में हैं -तो सिर्फ उसी के बारे में लिखे। Letter को कभी भी article की तरह नहीं लिखे यानि पूरी कहानी बताने की जरूरत नहीं है सिर्फ subject के अनुसार ही पूरी message होनी चाहिए।

Letter को कभी भी 3 paragraph से ज्यादा ना लिखे। जिसमे Introduction ,Subject ,Conclusion यानि परिचय ,विषय ,निष्कर्ष होनी चाहिए। अधिक theory की तरह लिखने से letter की वजूद ख़त्म हो जाती है। क्योंकि letter का इस्तेमाल एक के संदेश को दूसरे तक पहुँचाने के लिए होता है।


Step:7

अब आपको letter प्राप्त करने वाले को धन्यवाद करना है जिसके लिए हम  "Thanking You" लिखते है, यह आप लिख भी सकते हैं और नहीं भी . आमज़िन्दगी में जब हम Formal Letter लिखते हैं तब इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं . ये सिर्फ exams में ही इस्तेमाल होते हैं .

Step:8

फिर आपको letter प्राप्त करता को सराहना  देते हुवे Yours truly, sincerely जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना है .

जैसे -
Yours Sincerely/Yours truly /Your Obedient Student /Yours faithfully /Your well-wisher

(सराहना ) देते समय आप ध्यान रखे कि जब आप School /College के लिए letter दे रहे हैं तो Your Obedient Student /Yours faithfully का इस्तेमाल करें और यदि किसी office में दे रहे हैं तो Yours truly , Yours Sincerely का इस्तेमाल करें।

अब आ जाता है letter का last part। जिसमे letter भेजने वाले को अपना नाम और पद लिखना होता है .

जैसे -
Shivam
Secretary, Library Club

तो ये थे मुख्य 8 steps जिसे आप follow करके किसी भी तरह के Formal Letter को लिख सकते हैं। मैंने नीचे कुछ examples दिए हुवे हैं जिसे देखकर आप अच्छे से समझ जायेंगे और आपको idea हो जायेगा कि कैसे आपको अपना formal letter लिखना है।


Q.1 You are Shivam of class 10th, Secretary of Library Club, Officer Colony, Dhanbad. The new book in the Game of throne series has come out. Write a letter to the Manager, Gyan Ganga Book Store, Loyabad, Dhanbad, inquiring about the availability of the complete Game of throne series for your college library.

Officer Colony
Dhanbad, Jharkhand

11th March 2020

The Manager
Gyan Ganga Book Store
Loyabad, Dhanbad

Sir,

Sub: Enquiry-Availability of Game of Throne Series

The new book in the Game of Throne series has just been launched. I want to know if the complete Game of throne series consisting of 5 books is available at your prestigious store. We would like to purchase 4 sets of these books for our college library.

Kindly let us have your price list together with your trade terms. Kindly also let us know of your special terms if any.
Moreover, you can call me anytime. My mobile number is:-
9971*******

Thanking you
Yours sincerely
Shivam
Secretary, Library Club

आप इस Letter का फॉटो भी प्राप्त कर सकते है .

formal letter example
formal letter example
.

Q.2. Write an application to your Principal requesting him to exempt you from taking the unit test as you are suffering from fever. You are Meena Singh of Class 11th of D.A.V Public School, Vijay Vihar, Delhi.

2nd January 2020
The Principal
D.A.V Public School
Vijay Vihar, Delhi

Respected Sir,

Sub: Request for medical leave

Most humbly and respectfully that I am a student of class 11th of your school. Since January 3, 2020, I have been suffering from fever. The doctor has advised me 1 weeks' bed rest. As per the school date sheet, the unit test exams will start from 5 January 2020. In such a condition I would not be able to take the exams. I shall be grateful if you kindly exempt me from taking the examinations.

The medical certificate issued by the doctor is enclosed herewith. Kindly grant me leave for 8 days from 3/01/2020 to 10/01/2020. I shall be highly thankful to you.

Yours obediently.
Meena Singh
Class X1

आप इस Letter का फॉटो भी प्राप्त कर सकते है .

formal letter to principal for leave due to fever
formal letter to principal for leave due to fever
.
Note:- Principal को leave application लिखना ये भी एक formal letter ही है क्योंकि Principal भी official काम करते हैं । ऐसा question set  किया जाता है जिससे ही बच्चे confuse हो जाये। तो आप इस बात का ध्यान रखे। आप इसमें ऊपर sender address दे भी सकते हैं और नहीं भी , जब letter to Principal हो तब ऊपर sender 's  address नहीं भी दे सकते हैं लेकिन बाकि के letters में sender 's  address देना जरूरी है।

तो दोस्तों ये थी जानकारी Formal Letter लिखने की , मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी, यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें Comment करके जरूर बताये।


और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक Share करें , और हमारे वेबसाइट को फ्री में Subscribe करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस Post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।


Migration/ School Leaving Certificate के लिए Application

Migration/ School Leaving Certificate के लिए Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे Migration Certificate के बारे में। और जानेंगे कि Migration Certificate क्या होती है ? और Migration Certificate लेने के लिए Application कैसे लिखते हैं।
                  यदि आपको किसी और विषय पर application चाहिए तो आप निचे comment करके हमें बता दें हम आपके लिए application जरूर लिखेंगे।

migration-school leaving certificate ke liye application
migration-school leaving certificate application
.

Migration/School Leaving Certificate क्या होती है?

Migration का मतलब होता है - स्थानांतरण।
यदि कोई विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए किसी अन्य संस्थान कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहता हो तो उसे Migration Certificate की जरूरत होती है। जिसमे विद्यार्थी की पूरी जानकारी दी जाती है।
जैसे -नाम , पिता-माता का नाम , roll no , admission no इत्यादि।
और विद्यार्थी पास हुआ है या नहीं ऐसी जानकारियां होती है। इसे School Leaving Certificate भी कहते हैं।

Migration 10th और 12th पास करने के बाद स्कूल व कॉलेज द्वारा दिया जाता है।
ज्यादातर marks sheet के साथ में ही Migration Certificate भी दिया जाता है।
बिना Migration Certificate के आप दूसरे अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला नहीं ले पाएंगे।

आज का विषय - श्याम कुमार dav public school , ranchi का विद्यार्थी है। उसे Migration Certificate मिलने में देरी हो रही है जिसके लिए उन्हें कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पा रहा है उसके लिए वह अपने विद्यालय में Application लिखता है। जो Application नीचे दिया हुवा है :-

Migration/ School Leaving Certificate के लिए Application 

सेवा में ,                                                                                   
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
 ( रांची  )

विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Migration) के लिए  ।
महोदय ,

              सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं से बारवीं तक का छात्र रहा हूँ । बारवीं में मुझे 85 % अंक प्राप्त हुवे हैं और मुझे बताने में ख़ुशी हो रही है कि मेरा दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो रहा है। पर माइग्रेशन सर्टिफिकेट की वजह से दाखिले में देरी हो रही है। यदि और 15 दिनों के अंदर, मैं माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाता हूँ तो सभी सीटें भर जाएँगी और मुझे दाखिला नहीं मिल पायेगा।

इसीलिए प्रधानाचार्य से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द माइग्रेशन सर्टिफिकेट देने की कृपया प्रदान करें ताकि मेरे दाखिले में कोई परेशानी ना हो।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र।

   श्याम  कुमार
       12वीं - A
दिनांक -
हस्ताक्षर -

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

migration certificate application
migration certificate application
.

Application for Migration/School Leaving Certificate

To,
The Principal,
D.A.V. Public School
Ranchi

Sub - Application for Migration Certificate

Respected sir,

        I request to issue me the migration certificate as I have passed class 12th board exam with 85 % marks and paid all the due fees. And I am happy to tell that I am taking admission in Delhi University. However, admission is delayed due to the migration certificate.

So. I request you to please give me the migration certificate within 15 days. I will be highly thankful to you.

Your obedient student

Shyam Kumar
12-A
Date-
Sign-

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

school leaving certificate application
school-leaving certificate application
.




Note- कई बार लोग 2-3 साल के बाद Migration Certificate लेते हैं ऐसे में उन्हें डायरेक्ट बोर्ड के पास application देनी होती है और कई संस्थानों में online भी दिया जाता है। यदि आपके स्कूल में migration certificate नहीं आया हो तो।

तो दोस्तों आज के लिए इतना ही , मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बतायें।


और इस post को जरूरत मंद लोगों तक जरूर share करें। इसे आप अपने फेसबुक ,watsapp में भी share कर सकते हैं। अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 
Scholarship के लिए Application Letter हिंदी English

Scholarship के लिए Application Letter हिंदी English


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे scholarship के बारे में। और scholarship के लिए application लिखेंगे। यदि आपको school या college से scholarship चाहिए , तो आप इस post को जरूर अंत तक पढ़े। इसमें हम scholarship के बारे में जानकारी देंगे और scholarship के लिए application लिखेंगे।
हम application हिंदी  और English दोनों भाषाओं में लिखेंगे , जिससे आपको अधिक मदद मिल सके।

scholarship ke liye application letter
scholarship ke liye application letter


Scholarship की जानकारी।

Case -1  Scholarship का अर्थ होता है छात्रवृत्ति। यानि छात्रों को वृत प्रदान करके मदद करना छात्रवृत्ति कहलाता है। यदि कोई विद्यार्थी पढ़ने में अच्छा है और उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है , तो वह छात्रवृत्ति के लिए application दे सकता है। और अपनी school fee आधा या पूरा माफ़ करा सकता है।

Case -2  Scholarship के लिए exam भी होता है। बोहोत कम ही स्कूलों में यह exam होता है। लेकिन बाहर के teaching institute scholarship के लिए exam कराते है। यह exam class 9 th से शुरू होती है। तो आप भी अपने आस - पास के institute में जाइये और scholarship के लिए exam दीजिये।


Case - 3
  कोई आपको Scholarship क्यों देगा ?
चाहे आप स्कूल में है या coaching institute के लिए apply कर रहे हैं। तो सोचिये कि कोई भी आपको scholarship  क्यों देगा ? यदि स्कूल वाले सभी को scholarship देने लगे , तब तो स्कूल डूब जायेगा। आपको scholarship देने में स्कूल वालों का और coaching institute वालों का क्या फायदा होगा ?

तो आपको पढ़ने में बोहोत अच्छा होना होगा , या फिर sports या दूसरे field में बोहोत अच्छा होना होगा। जिससे की स्कूल का नाम हो। तभी आप scholarship मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

Scholarship के लिए Application हिंदी में।

सेवा में ,                                                                                       
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
 ( धनबाद )

विषय :- क्षात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र ।
महोदय ,

              सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 8वीं  कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरा परिवार बोहोत ही कठिनाइयों से गुजर रहा है। हम घर में 2 भाई और 2 बहन हैं। मेरे पिताजी की मासिक आय केवल 2500 /- रुपये हैं। जिसमे से हमारी पढ़ाई के साथ - साथ घर भी चलाना होता है। मेरी घर की परिस्थिति ऐसी हो गयी है कि , मुझे अपना पढ़ाई छोड़ना पड़ेगा।

मेरी पढ़ाई में बोहोत ही रूचि है। मैंने प्रत्येक परीक्षाओं में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। और मैं खेल -कूद में भी स्कूल के लिए पदक ला चूका हूँ। अब मेरा भविष्य आप के हाथ में है। मेरी तमन्ना है कि मैं एक डॉक्टर बनूँ और लोगों को इलाज करके मदद कर सकूं।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे क्षात्रवृत्ति देने की कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र।
सुमित कुमार
कक्षा - 8वीं - A
अनुक्रमांक - 12
 दिनांक -

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।

scholarship ke liye application


Application for Scholarship from School/College

To,                                                                                               
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)

Sub:-  Request for Scholarship
Sir,

       Most humbly and respectfully that, I am a class 8th student. My family is going through hard times. We are 2 brothers and 2 Sisters. My father's monthly income is only Rs. 2500/-.
From which we have to run house with our studies. My family situation has become such that  I have to stop my studies.

I am interested very much in studies. I have scored more than 90% in every exam . And I  also won many medals for school in sports. Now, My future is in your hand. My aim is to become a doctor and help people by treating them.

So, I request you to please give me a scholarship. I will be highly thankful to you.

Your Obedient Student
Sumit Kumar
Class - 8 (A)
Roll No. - 12
Date-

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

application for scholarship from school college
.



Note :- यदि आप college में हैं और scholarship चाहते हैं तो स्कूल के जगह पर अपना college का नाम लिखे और class के जगह पर अपना class लिखे।

Letter - Father to Principal asking for fee concession for his son.

To,
The Principal,
D.A.V Public School
( Dhanbad)

Dear Sir,
               My son Sumit Kumar is studying in class 11th in your school. He is an intelligent and diligent boy and has always shown a bright record in every examination. He passed the High School Examination in 1st division with distinction in all subjects. I am a man of the meager drawing salary of Rs. 2500/- per month and having the burden of education of three other children. I find hard to meet the minimum household expenses.

I am, therefore not in a position to pay the school fee for my son. Would you be kind enough to grant him full concession in the fee? I shall remain highly obliged to you for this.

Thanking you,
Yours faithfully
Prem Ram Kumar

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

letter to principal for fee concession.


तो दोस्तों यह थी जानकारी , scholarship के बारे में।  Scholarship के लिए application और letter के बारे में।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी।


यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है , तो हमे नीचे comment करके बताये।  और इस post को अपने दोस्तों तक share करे ताकि और लोगों को इस post से मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।