BANKING लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
BANKING लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एसबीआई कैशबैक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी। आसान शब्दों में।

एसबीआई कैशबैक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी। आसान शब्दों में।

  नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम SBI कैशबैक कार्ड के बारे में जानेंगे । यदि आप SBI कार्ड लेना चाहते हैं या उसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इस पोस्ट में हम SBI कैशबैक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे ताकि आप अच्छे से इस कार्ड के बारे में समझ सके और फिर इसे लेना है या फिर नहीं लेना है, निर्णय कर सकें।

Sbi cashback card



एसबीआई कैशबैक कार्ड इस नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इस कार्ड के द्वारा आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं यानी पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड से जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करेंगे तो आपको 5% ऑनलाइन शॉपिंग पर और 1% ऑफलाइन शॉपिंग पर कैशबैक मिलेगा।


उदाहरण यदि आप ऑनलाइन 500 का सामान खरीदते हैं तो आपको ₹25 कैशबैक के रूप में मिलेंगे यानी आपको ₹25 छूट दे दी जाएगी या आपके कार्ड में ऐड कर दी जाएगी।


इस तरह यदि आप ऑफलाइन किसी मार्केट से एसबीआई कैशबैक कार्ड का उपयोग करके सामान खरीदेंगे तो आपको एक परसेंट का छूट मिलेगा यानी आप ₹1000 का सामान खरीदेंगे तो आपको ₹10 छूट मिलेंगे।


तो इस तरह आप एसबीआई कैशबैक कार्ड का प्रयोग कर पैसे प्राप्त कर सकते हैं।


कौन एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं?


यदि आप महीने के 20000 या उससे अधिक कमाते हैं तो आप एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चाहे आप सरकारी नौकरी करते हैं या फिर आपका बिजनेस है, आपकी मंथली इनकम ₹20000 से अधिक होनी चाहिए।


एसबीआई कैशबैक कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए और अधिक से अधिक 60 वर्ष की होनी चाहिए।


एसबीआई कैशबैक कार्ड की फी कितनी लगती है?


एसबीआई कैशबैक का कार्ड की जॉइनिंग फी 999 रुपए प्लस जीएसटी है। और इसका सालाना फी पहले साल में नहीं लगेगी और फिर अगले साल से वही 999 प्लस जीएसटी रुपए लगेगी।


यदि आप सालाना ₹200000 से अधिक का शॉपिंग करते हैं तो फिर आपको सालाना फी नहीं लगेगी।


किसके लिए है एसबीआई कैशबैक कार्ड


एसबीआई कैशबैक कार्ड उन लोगों के लिए है जो इंटरनेट से बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं। यदि आप इंटरनेट के द्वारा बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो आपको एसबीआई कैशबैक कार्ड जरूर लेना चाहिए क्योंकि इसको लेने से आपको 5% की छूट हर एक वस्तु खरीदने में मिलेगी और यदि आप सालाना 2 लाख से ज्यादा रुपयों का ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो यह कार्ड आपको जरूर लेनी चाहिए, इसे लेने से आपके बहुत सारे पैसे बच जाएंगे।


और यदि आप ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि यह कार्ड आप बिल्कुल भी ना लें और बल्कि यह कहूंगा कि आप किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड ना ले।


एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें


यदि आप अत्यधिक शॉपिंग करते हैं और आप एसबीआई कैशबैक कार्ड को लेना चाहते हैं तो उसके लिए मैंने नीचे एक लिंक दे दिया है जिस पर क्लिक करके आप तुरंत एसबीआई कैशबैक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।


SBI Cashback Card Apply Now


एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट


यदि आप एसबीआई का कैशबैक कार्ड लेना चाहते हैं तो आपके पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए एड्रेस प्रूफ होना चाहिए इनकम प्रूफ होना चाहिए और पैन कार्ड होना चाहिए यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको फिर फॉर्म 60 भर के देना होगा।


आईडी प्रूफ एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड दे सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं या फिर वोटर आईडी वोटर आईडी कार्ड भी दे सकते हैं।


तो इस तरह आप एसबीआई कैशबैक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।



एसबीआई कैशबैक कार्ड के अन्य फायदे


एसबीआई कैशबैक कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं यदि आप ऑनलाइन कुछ भी खाने का सामान मंगाते हैं तो उसमें आपको छूट दी जाएगी कोई शॉपिंग करते हैं तो उसमें आपको छूट दी जाएगी कोई कपड़ा या फिर कोई भी वस्तु मंगवाते हैं तो उसमें आपको छूट दी जाएगी और साथ ही साथ मूवी टिकट या अन्य सो आप देखना चाहते हैं तो उस पर भी छूट आपको दी जाएगी।


इस प्रकार एसबीआई कैशबैक कार्ड के फायदे बहुत सारे हैं । वर्तमान समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन के माध्यम से ही अपनी वस्तुएं खरीदते हैं इसलिए इस जनरेशन के लिए एक कैशबैक कार्ड होना बहुत जरूरी है इसलिए यदि आप चाहते हैं हम कैशबैक कार्ड ले तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप एसबीआई का ही कैशबैक कार्ड ले क्योंकि एसबीआई एक भरोसेमंद बैंक है जो आपको बेहतर कस्टमर सपोर्ट भी देती है और साथ ही साथ आपको नए-नए फीचर्स प्रदान करते रहते हैं।



तो दोस्तों यह थी जानकारी एसबीआई कैशबैक कार्ड के बारे में, मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। मैंने आसान शब्दों में इसे समझाने की कोशिश की है । यदि एसबीआई कैशबैक कार्ड से संबंधित आपका कोई भी सवाल है या फिर कोई सुझाव है तो आप हमें जरूर नीचे कमेंट करके बताएं। धन्यवाद ।


Yah bhi jane-


SBI Credit Card बंद कैसे करें ?

ऑनलाइन लोन कैसे ले सबसे कम ब्याज पर टाटा कैपिटल से





ऑनलाइन लोन कैसे लें सबसे कम ब्याज पर

ऑनलाइन लोन कैसे लें सबसे कम ब्याज पर

    नमस्कार दोस्तों आपका अनेक रूप में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की ऑनलाइन के द्वारा हम कैसे सबसे कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं वह भी भरोसेमंद बैंक या कंपनी के द्वारा।

Online loan kaise le
Online loan kaise le


आजकल ऑनलाइन लोन तो ढेर सारी कंपनियां दे रही है, किंतु उन कंपनियों के द्वारा बहुत से लोगों को ऑनलाइन लोन के द्वारा ठगा जा रहा है, उनसे सारे डाक्यूमेंट्स ले लिए जाते हैं और फिर बाद में उन्हें लोन नहीं दिया जाता है , 


और कई बार यह भी देखा गया है कि ऐसी कंपनियां लोन देने के बाद जब अगला व्यक्ति लोन नहीं चुका पाता है तो उन पर कई तरह के दबाव डाला जाता है। इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि ऐसी कंपनियों से बचें जो आपको लोन देने के नाम पर ठगते हो।


कैसे पता करें कि कौन सा कंपनी रजिस्टर्ड है और कौन सा कंपनी रजिस्टर्ड नहीं है?


चेक करने के लिए की लोन देने वाला कंपनी रजिस्टर्ड है या नहीं आप आरबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसे चेक कर सकते हैं। या गूगल में सर्च करें companies registered for giving loan in rbi (rbi.org.in) site aayegi.


तो फिर एक पीडीएफ फाइल आपको दिख जाएगा आरबीआई के वेबसाइट पर जिसमें सभी कंपनियों का नाम लिखा हुआ होगा।

ऑनलाइन लोन देने वाली दो भरोसेमंद कंपनियां

आज मैं आपको दो सबसे भरोसेमंद कंपनियों का नाम बताने जा रहा हूं , जो ऑनलाइन लोन देती है, जहां से आप आसानी से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं जिसमें आपको कॉलेटरल (गिरवी) भी नहीं देना होगा और जिसमें पेपर वर्क भी बहुत कम होगा। वह दो कंपनियों का नाम है टाटा कैपिटल और दूसरा इंडसइंड बैंक.


चलिए अब जानते हैं कि इन दो कंपनियों के द्वारा हम कैसे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं और इसके नियम व शर्तें क्या-क्या है।

टाटा कैपिटल से ऑनलाइन लोन ले

यदि आप टाटा कैपिटल से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से ले सकते हैं आप यहां पर 30 लाख तक का लोन ले सकते हैं जिसमें आपको 10.49% ब्याज के रूप में देना होगा।


आप इसमें 5 सालों तक के लिए लोन ले सकते हैं ,इसके नियम है कि यदि आप सैलेरी पर्सन है यानी आपको सरकार के द्वारा सैलरी दिया जाता है या फिर आप सेल्फ एंप्लॉयड है यानी आपका खुद का बिजनेस है तो भी आप टाटा कैपिटल से लोन ले सकते हैं।


टाटा जो की एक भरोसेमंद कंपनी है भारत का, यह आपके लोन को जल्द से जल्द प्रक्रिया करती है और 2 से 3 दिनों के अंदर आपको लोन दे देती है लोन देने की प्रक्रिया सारी ऑनलाइन होती है और इसमें पेपर वर्क भी कम होता है, इसमें आपको ऑनलाइन केवाईसी करना होता है और जरूरी डॉक्यूमेंट देने होते हैं।


यदि आप टाटा कैपिटल के द्वारा ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके लोन ले सकते हैं।

टाटा कैपिटल से ऑनलाइन लोन लेना है तो क्लिक करें।

इंडसइंड बैंक से ऑनलाइन लोन ले

इंडसइंड बैंक यह भी भारत का एक भरोसेमंद बैंक है जो कि आपको ऑनलाइन लोन देती है। यह आपको लगभग ₹500000 तक के लोन देती है जिसमें सालाना ब्याज आपको 10.49 परसेंट तक देना पड़ सकता है।


यदि समय सीमा की बात करें तो यह आपको चार सालों तक के लिए लोन देती है, लोन देने की प्रक्रिया पेपर लेस होती है और फूली डिजिटल होती है इसमें आपको किसी भी तरह का कॉलेटरल नहीं देना होता है यानी लोन लेने के लिए आपको कुछ भी गिरवी नहीं देना पड़ता है।


इंडसइंड बैंक से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी नियम है और वह यह है कि आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष तक की होनी चाहिए और आपकी इनकम लगभग महीने का 20 से 25000 तक की होनी चाहिए यदि आप कोई सरकारी नौकरी करते हैं या फिर आपका कोई प्राइवेट काम है तो भी आपकी कमाई 20000 के आसपास होनी चाहिए।


यदि आपकी कमाई 20000 से कम है और आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको भरोसा दिलाना होगा कि आप लोन की रकम वापस कर देंगे। जिसके लिए आप कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं जो की मैं आपको बता दूंगा नीचे की कैसे आप उनसे निवेदन कर सकते हैं।


इंडसइंड से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको केवाईसी करना होता है और कमाई की रसीद जो है या बैंक स्टेटमेंट देने होते हैं यदि आपका बैंक का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो भी आप इंडसइंड से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। और यदि आपके बैंक क्रेडिट स्कोर खराब है तो भी रिक्वेस्ट करने पर आपको ऑनलाइन लोन दे दिया जाता है।


यदि आप इंडसइंड बैंक से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके ऑनलाइन लोन ले सकते हैं.

 इंडसइंड  बैंक से ऑनलाइन लोन ले।

ऑनलाइन लोन आपको कब लेना चाहिए?

जब आपको पैसे की अति आवश्यक हो तभी आप ऑनलाइन लोन ले या फिर आप कहीं दूर दराज इलाके में फंस गए हो और आपके पास पैसे नहीं है तब आप ऑनलाइन लोन ले.


यदि आप बैंक जाना पसंद नहीं करते हैं तो भी आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं किंतु बैंक जाकर लोन लेने में और ऑनलाइन लोन लेने में प्रक्रिया का बहुत ज्यादा अंतर है। 


यदि आप बैंक में जाकर लोन लेते हैं तो आपको एक फॉर्म दिया जाता है जिसे आपको फील करके देना होता है और साथ में कॉलेटरल भी मांगा जा सकता है वहीं पर यदि आप ऑनलाइन लोन लेते हैं तो आपको सारी फॉर्म डिजिटल रूप में देना होता है और डिजिटल रूप में ही आपको पेपर वर्क करना होता है।


यदि आप इंटरेस्ट रेट की बात करें तो मैं सभी बैंकों का रिसर्च करने के बाद यह दो बैंक आपको सजेस्ट किया हूं जिसमें पहले है टाटा कैपिटल और दूसरा इंडसइंड बैंक इन दोनों कंपनियों का इंटरेस्ट रेट ऑनलाइन लोन देने में सबसे कम है।


 तो यदि आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो इन दो कंपनियों से ले सकते हैं और यदि आप ज्यादा इंटरेस्ट पे करना चाहते हैं तो कई सारी कंपनियां है जहां से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। और अंत में मैं आपको कहना चाहूंगा कि आप जहां से भी ऑनलाइन लोन ले रहे हैं जिस भी कंपनी से ऑनलाइन लोन ले रहे हैं सबसे पहले आप उस कंपनी का नाम आरबीआई में रजिस्टर है या नहीं है यह जरूर चेक कर ले और उसके बाद ही ऑनलाइन लोन ले मैंने इन दो कंपनियों का नाम इसलिए भी सजेस्ट किया है क्योंकि यह दोनों कंपनियां भरोसेमंद है और आरबीआई में रजिस्टर्ड है।


तो मैं उम्मीद करुंगा कि आज का यह पोस्ट (ऑनलाइन लोन कैसे ले सबसे कम इंटरेस्ट पर) आपको पसंद आया होगा यदि इससे संबंधित आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे जरूर कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट को जरूरतमंद लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वह भी ऑनलाइन लोन ले सकें और ऑनलाइन लोन का फायदा उठा सके।


धन्यवाद।

Yah bhi jane- 

Loan Kya Hota Hai, Aasani se samjhe.




Sabse Acha Trading App - Zerodha Kite

Sabse Acha Trading App - Zerodha Kite

"Best" trading app aapke specific needs aur preferences par depend karta hai. Bharat me prachalit options me Zerodha, Upstox, aur ICICI Direct shaamil hain. Aap Inhe khojkar aur tulna karke aapke liye behtar wala chun sakte hain.




Lakin Aaj me apne anubhav se aapko bata hoon ki sabse acha trading app Zerodha Kite App hai. Aisa isliye kyunki main pichle 01 saalon se Zerodha me hi trading kar raha hoon. Aur mujhe abhi tak isme koi bhi tarah ka pareshani nahi huyi.

Zerodha Kite App chalane me bohot hi user friendly hai. Aap bohot jald hi iss app ko samajh sakte hai. 

Zerodha Ki Brokerage Rate

Zerodha ki brokerage rate bhi bohot Kam hai. Zerodha ke brokerage rates stock trading me flat fee based par kaam karti hai. Equity Delivery trading me brokerage-free hai.

 Equity Intraday, Futures, and Options trading ke liye, brokerage fee 0.03% of the trade value, ya Rs. 20 per trade, jo bhi lower hota hai. 

Yani 20 rupaye yaa usse kam.

, aap jis bhi trade ke liye kam brokerage pay karenge, woh rate apply hoga. Lekin yeh rates market mein badal sakte hain, isliye updated information Zerodha ki official website par mil sakti hai.


Zerodha Ka Customer Support


Zerodha ka customer support bohot acha , shuruwat ke dino me jab mujhe intraday trading ke bare me nhi janta tha, tab zerodha ke customer support ne meri bohot madad ki thi.

Zerodha ka customer support generally phone, email, aur support ticket ke through available hota hai. Aap unse trading hours ke dauraan phone par contact kar sakte hain. Email par bhi support milta hai. Zerodha ke official website par aapko customer support ke liye phone numbers aur email addresses milenge, jo aapke queries aur concerns ke liye istemal kar sakte hain.


Zerodha Kite App Me Statistics


Jab bhi aap kisi company ka share buy karte hai to usme aap iss company ke performance ko statistics se check karte hai.

Zerodha ka jo stats ka feature hai wo bohot hi easy to use hai, aur samajhne me bhi aasani hai. Aap use jitna chahe utna zoom karke yaa phir long karke dekh sakte hai.

Zerodha App Ke Kuch Aur Fayde


1. Kam Brokerage: Zerodha me brokerage charges kam hote hain, jisse trading karne ke liye kam paise lagte hain.


2. Use Karne Me Aasan: Zerodha ke apps aasan interface offer karte hain, jisse trading ko samajhna aur karna simple hota hai.


3. Real-Time Data: Zerodha app me real-time market data aur live stock prices milti hain, jisse aap market ke trends ko real-time me dekh sakte hain.


4. Tools: Zerodha ke apps me technical analysis tools aur charts hote hain, jo aapko informed trading decisions lene me help karte hain.


5. Equity Delivery Brokerage-Free: Zerodha me equity delivery trading me brokerage nahi lagti, jisse long-term investors ke liye ye ek cost-effective option hai.


6. Multiple Exchanges: Zerodha par aap multiple exchanges jaise NSE, BSE, MCX, aur NCDEX par trading kar sakte hain.


7. Margin Trading: Zerodha margin trading services bhi offer karta hai, jisse aap leverage ka istemal kar sakte hain.


8. Support Aur Education: Zerodha educational resources aur support services bhi provide karta hai, jisse naye traders apne skills ko improve kar sakte hain.


Dhyan rahe ki har trader ki needs alag hoti hain, isliye aapko apni trading requirements ke hisab se Zerodha app ka istemal karke dekhna chahiye.


Zerodha Ki History Bhi Janiye


Zerodha Bharat ki sabse purani trading app hai..Yah ek Bharatiya stock brokerage firm hai, jo 2010 me Kailash Nadhvar ke dwara Bengaluru, India me sthapit ki gayi thi. Yeh ek discount brokerage firm hai, jiska mukhya uddeshya traders ko low-cost trading aur investment opportunities provide karna hai. Zerodha ne India ke stock market me online trading ko sudharne me mahatvapurn bhumika nibhai hai.

Kuch mahatvapurn tithiyan aur ghatnayein Zerodha ki history me shamil hain:


1. 2010: Zerodha ka janm hua, aur woh apne brokerage services provide karna shuru kiya, jisme unhone low brokerage rates aur innovative trading platforms ko promote kiya.

2. 2013: Zerodha ne "Pi" trading platform ko launch kiya, jise traders ke liye advanced charting aur analytics provide karne ke liye design kiya gaya tha.

3. 2015: Zerodha ne "Kite" trading platform ko launch kiya, jo user-friendly aur feature-rich trading experience provide karta hai.

4. 2016: Is saal me, Zerodha ne "Coin" launch kiya, ek platform jise mutual funds investment ke liye use kiya ja sakta hai.

5. 2019: Zerodha ne "Varsity" launch kiya, ek online educational platform jahan traders aur investors apne knowledge ko improve kar sakte hain.

6. 2020: Zerodha became the largest retail brokerage firm in India by the number of active clients.

Zerodha ki history me in tithiyo aur ghatnao ke baad, yeh ek pramukh stock brokerage firm ban gayi hai aur aaj bhi Bharatiya traders ke beech me prasiddh hai.


To doston yah thi jankari Sabse acha trading app Zerodha Ke bare me .Mujhe ummid hai ki aapko yah jankari jaroor pasand aayi hogi. Yadi aapka koi sawal ya koi sujhaw hai to hame comment karke jaroor bataye.

 

Dhanyawaad.


SBI Account Verification Kaise Kare

SBI Account Verification Kaise Kare

 SBI Account Verification Kaise Kare ..........नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है।  आज हम जानेंगे कि SBI Account Verification क्या होता है। आप घर बैठे account की जानकारी कैसे जान सकते है। और यदि आपके पास अपना पासबुक नहीं है और अपना account verification करवाना चाहते है तो आप कैसे कराएँगे और उसके लिए application कैसे लिखेंगे।

bank account verification kaise kare
bank account verification kaise kare
 
 

SBI Account Verification क्या होता है।

SBI के द्वारा बनाई गई नयी सुविधा है या कहे एक ऐसी service है जो आपको घर बैठे अपने बैंक account की जानकारी देती है। इसके लिए आपको netbanking की जरूरत नहीं होती।  सिर्फ mobile नंबर की जरूरत होती है।


मैंने इसे इस्तेमाल किया है और 5  महीनो से इस service का इस्तेमाल कर रहा हूँ। ये अब तक काफी मददगार साबित हुई  है ।  इससे आप जब चाहे तब अपनी बैंक account का balance check कर सकते है।
महीने में कितनी भी बार कर सकते है , इसके लिए कोई पैसे नहीं काटे जाते हैं।

SBI Account Verification का इस्तेमाल कैसे करे। 

यदि आप इस service को शुरू  करना चाहते है , तो आपको सबसे पहले अपने बैंक account से mobile नंबर registered करना होगा। यदि पहले से ही आपका मोबाइल नंबर registered है तो फिर कोई परेशानी नहीं है। simple आपको 2 steps को follow करना है।

और यदि आप अपने बैंक account में नया number add करना चाहते है तो यह post पढ़े।

Step -1  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को इस service के लिए registered करना होगा। उसके लिए आपको अपने registered mobile नंबर से एक message भेजना है। जो है -

REG <space > Account Number और इसे भेजना है 09223488888 पर।
Example आप देख सकते है - REG 622548759635

Step -2  अब आपको अपने registered मोबाइल से missed call करना है। जिसका नंबर है-
09223766666

तो ये थे 2 steps काफी आसान है , missed call करने के बाद आपके mobile में एक message आएगा , जिसमे आपके account balance की जानकारी होगी।

बैंक से Account Verification कैसे करे। 

वैसे तो आप अपने पासबुक को update करके अपने account के बारे में पता कर सकते है। लेकिन किसी कारन आपके पास पासबुक नहीं है और अपना अकाउंट की जाँच करवाना चाहते है - तो उसके लिए आपको एक application देना होगा। जो की इस प्रकार है।

सेवा में ,                                                                                        दिनांक (              )

                 श्रीमान शाखा प्रबंधक
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - खाते की जाँच हेतु ।
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।

मेरा बैंक पासबुक (फट /गल गया है / पूरा भर गया है/गुम हो गया है।  )  और अब मुझे अपने खाते की जाँच करानी है , इसमें कितने पैसे है ? कितने पैसे आये है ? कितने गए है ? इन सभी चीजों की जानकारी चाहता हूँ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते की जानकारी जल्द से जल्द दे।   इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

 आपका विश्वासी

 
  नाम           - (अपना नाम लिखे )
  A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
  मो               - (मोबाइल no  )
दिनांक         -
     (Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
bank account verification ke liye application.
 



SBI Account Verification के फायदे। 
missed call सेवा अभी तक काफी सफल साबित हुवा है। धीरे -धीरे दूसरे बैंक वाले भी इस service को शुरू कर रहे है।

  • इससे आप जब चाहे तब अपनी बैंक account के  पैसे के बारे में जान सकते है।
  • इससे आप देख पाएंगे कि कितना पैसा आपके account में है।  आपको यदि payment का इंतेज़ार है तो आप जब चाहे तब missed call करके देख सकते है।
  • Shopping करने जा रहे है , और देखना है मेरे पास कितना पैसा है - तो आप अपने account balance को check कर ले और फिर उसके अनुसार shopping कर सकते है।
  • इससे आपको बार -बार पासबुक update करने की जरूरत नहीं रहती है।
  • आपका बोहोत समय बचता है। और पैसे भी नहीं लगते।

तो दोस्तों यह थी जानकारी sbi account balance pata kare। आप missed call से अपना अकाउंट balance कैसे check करते है। और यदि आपका पासबुक आपके पास नहीं है और आप अपने account के बारे में जानना चाहते है तो आप कैसे जानेंगे और उसके लिए application कैसे लिखेंगे।

मैं उम्मीद करता हूँ , कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर  comment करके बताये।

और इस post को अपने दोस्तों तक watsapp , facebook में share करे , ताकी वे भी इस service का फायदा ले सके। धन्यवाद। और हमारे website को free में Subscribe करे।

Consent Form कैसे भरें - How To Fill Consent Form

Consent Form कैसे भरें - How To Fill Consent Form

  

नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आपके   सामने एक बार फिर से लेकर आये है नया पोस्ट जिसका नाम है (SBI) Consent Form कैसे भरें? How To Fill Consent Form। इस पोस्ट में हम आपको SBI की Consent Form को कैसे भरा जाता है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर अपने Form को फील कर सकते हैं।

अब मैं आपको बता दूं कि Consent का मतलब होता है कि सहमति करना। कोई ऐसा काम जिससे कोई अपनी बात  बैंक के सामने रख रहा हो  या फिर सहमति ले रहा हो वह  Consent कहलाता है।

Consent के अंतर्गत बहुत से Form आते हैं जिसमें हम आपको  कुछ ही फॉर्म के बारे में बताने वाले हैं। Consent के अंतर्गत आने वाले फॉर्म जैसे KYC Form, Aadhaar Card से लिंक Form, Joint Account Form, ETC Form आते हैं।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको केवल KYC Form, Aadhaar Card से लिंक Form, इन दोनों Form के बारे में संपूर्ण जानकारी  देंगे तो इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़ें।

तो हम आपको सबसे पहले SBI KYC फॉर्म ,कैसे भरा जाता है उसके बारे में बताने वाले हैं।

 
sbi consent form kaise bhare


ये भी जाने :-


SBI KYC Consent फॉर्म कैसे भरें

SBI KYC फॉर्म या फिर किसी भी बैंक के KYC फॉर्म को क्यों भरना पड़ता है? मैं आपको पहले उसके बारे में बता दूं।

SBI या फिर कोई अन्य बैंक अपने ग्राहक के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहता है इसलिए उसको KYC फॉर्म भरना पड़ता है या फिर इसका एक कारण और है कि यदि आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है, अब उसे फिर से चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको  KYC Form भरना पड़ता है।

sbi kyc form

 

आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि आपको अब जो भी फील करना होगा आपको एक छोटे-छोटे बॉक्स में करके फील करना होगा और एक बॉक्स में मात्र 1 वर्ड ही लिखना होगा और सारे वर्ड आपको कैपिटल लेटर में ही लिखना है।

PERSONAL DETAILS

पर्सनल डिटेल्स में सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना होगा और आपको अपना नाम छोटे-छोटे बॉक्स करके आपको तीन बॉक्स मिलेंगे एक रैक्टेंगल शेप में जिसमें पहला होगा का फर्स्ट नेम फर्स्ट नेम का मतलब है कि उसमें अपना पहला नाम लिखेंगे।

फिर उसका बीच में आपका मिडिल नेम होगा और थर्ड में लास्ट नाम होगा। जिसमें आपको एग्जांपल के तौर पर बता दूं कि अगर आपका नाम सुमित कुमार है तो आपका फर्स्ट नेम इज सुमित लिखा जाएगा मिडिल नाम में कुछ नहीं लिखा  जाएगा और लास्ट में  कुमार लिखा जाएगा।

उसके बाद आपको अपने पिताजी का नाम लिखना है , फिर आपकी marital status यानि आपकी शादी हुयी है की नहीं , उसमे tick करना है , फिर अपना जन्म तिथि यानि date of birth लिखना है . फिर आपको Nationality चुनना है की आप भारत से है या विदेश से हैं .

फिर आपको अपना PAN और आधार कार्ड नंबर देना है .

ADDRESS DETAILS

1 . इसमें आपको current address देना है . यानि वर्तमान समय में आप जहां रह रहे हैं

२.  आप जहां रह रहे हैं उसका proof ज़ेरोक्स करके देना है , जैसे बिजली का बिल , हाउस बिल इत्यादि .

3.  इसमें आपको अपना contact details देना है , मोबाइल नंबर , ईमेल id  इत्यादि .

4. इसमें आपको अपना permanent address लिखना है , जहां आप हमेशा से रहते हैं , या जहां आपका गांव है .

5. इसमें permanent address का proof देना है , इसके लिए भी आप बिजली का बिल , हाउस बिल , आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं .

OTHER DETAILS

इसमें आपको ज्यादा नहीं , आपको अपनी कमाई के बारे में बताना है ,1 . आपकी सालाना कमाई कितनी है ? २ . या  आपकी कुल कमाई कितनी है .

फिर आपको अपने रोजगार के बारे में बताना है .

 

CONTACT DETAILS

कांटेक्ट डिटेल्स में आपको चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे इसमें पहला होगा टेलीफोन फोन ब्रैकेट में ऑफ, टेलीफोन रेस, और तीसरे में मोबाइल नंबर और चौथे वाले में ईमेल आईडी एड्रेस आपको देना होता है।

तो आप ही जानते हैं इस जमाने में कौन टेलीफोन यूज कर रहा है तो हम उसको छोड़ देना है और मोबाइल नंबर लिख देना है और साथ ही में ईमेल आईडी तो सबका होता है यह तो जरूर आपका भी होगा तो उसको भी यहां पर हम लोग फील कर देंगे।

 DECLARATION

अब इसी के जस्ट नीचे आपको एप्लीकेशन डिक्लेरेशन देखने को मिलता है जो कि इसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला डेट और दूसरा प्लेस तो आप जिस दिन इस फॉर्म को जमा करने जाएंगे उस दिन का डेट इसमें आपको फिल अप कर देना है।

और आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर का नाम प्लेस वाली स्थान में लिख देंगे। और अपना sign कर देना है .

 FOR OFFICE ONLY

एप्लीकेशन डिक्लेरेशन के नीचे आपको अटेस्टेशन / फॉर ऑफिस यूज़ ओनली देखने को मिलता है तो इसका मतलब यह होता है कि अब इसके नीचे आपको कुछ फिल अप करना नहीं होता है यह सब काम अब बैंक वाले करेंगे.

आपको एक बात का ध्यान रहे कि आपने अभी तक जितना भी फील किया हो आधार कार्ड से या फिर जिस से भी हो आप उससे मैच जरूर कर लें ताकि आपको बैंक में जाने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।


CONSENT FORM FOR NRI CUSTOMERS

sbi consent form page 1




 
sbi consent form page 2


निष्कर्ष : Consent Form कैसे भरें

हमें उम्मीद की आज की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट में हमने आपको SBI कंसेंट फॉर्म कैसे भरें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी हैं। जिसमें हमने आपको SBI केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दिया है।

जिसके अंतर्गत पर्सनल डिटेल, एडिफिकेशन इंफॉर्मेशन, करंट या फिर परमानेंट ऐड्रेस, इत्यादि के बारे में हमने आपको बताया है। यदि इस पोस्ट में आपको किसी प्रकार की कहीं भी त्रुटि नजर आती है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद!


यह भी जाने :-