Application For Sick Leave In Hindi/English

Application For Sick Leave In Hindi/English


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Sick Leave के लिए application कैसे लिखेंगे। जिसमे हम बात करेंगे :-
  • Sick Leave क्या होता है ?
  • Application for sick leave in Hindi 
  • Application for sick leave in English 

तो चलिए application को लिखते हैं -

sick leave application
sick leave application
.

Sick Leave क्या होता है ?

Sick Leave के ऊपर application लिखने से पहले हम जान लेते हैं कि Sick leave कब लिया जाता है ?
Sick का मतलब होता है बीमार। 
जब आप बीमार होते हैं तब आप Sick Leave application लिख सकते हैं। जरूरी नहीं कि सिर्फ बुखार होने पर ही sick leave के ऊपर application लिखे , बल्कि कोई भी छोटी-बड़ी बीमारी हो तो आप sick leave के ऊपर application लिख सकते हैं। 

जैसे - loose motion (दस्त ) , vomiting (उलटी होना ) , vertigo (चक्कर आना ) इत्यादि। 

यदि आपको fever होने पर application चाहिए तो आपको इस post से मिल जायेगा :-
 
अब चलिए हम इसी examples के तहत sick leave के ऊपर application लिखते हैं -

बीमार होने पर आवेदन पत्र 


सेवा में 
श्रीमान प्राधायाचार्य महोदय 
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल 
( रांची )

23 सितम्बर 2020 

विषय - बीमार होने पर छुट्टी हेतु। 

मान्यवर ,
               सविनय निवेदन है कि मैं अनिल कुमार आपके विद्यालय के कक्षा VIII-B का विद्यार्थी हूँ। कल रात से ही मेरी तबियत ख़राब है , कुछ खाने से मुझे उलटी हो रही है , जिसके लिए मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा। 
आशा करता हूँ कि आप मेरी परेशानी समझेंगे और मुझे 23 /09 2020 को 1 दिन की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करेंगे। 

आपका विश्वासी 
अनिल कुमार 
कक्षा - VIII-B
अनुक्रमांक - 07 


sick leave hindi application
sick leave hindi application

ये भी जाने :-

Application For Sick Leave


To
The Principal
Saraswati Vidya Mandir School
( Ranchi)

23rd September 2020

Sub- Request for sick leave

Respected sir,

  Most respectfully I beg to state that I have been suffering from vomiting from last night. That's why  I shall not be able to attend school. 
I, therefore request you to be king enough to grand me leave for a day that is 23/09/2020. I shall be grateful to you.

Yours obediently

Anil Kumar
Class- VIII-B
Roll no- 07

application for sick leave
application for sick leave



Application for Sick Leave in Hindi 

सेवा में 
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , रांची 

23 सितम्बर 2020 

विषय - बीमार होने पर आवेदन। 

मान्यवर ,
                सविनय निवेदन है कि मैं 9वी  कक्षा का विद्यार्थी हूँ। पिछले 2 दिनों से मुझे चक्कर आ  रहे हैं , डॉक्टर ने बताया कि इसे ठीक होने में ओर 3 दिन लगेंगे। इसीलिए मैं विद्यालय नहीं आ पा रहा हूँ। आशा करता हूँ कि 3 दिनों में मैं ठीक हो जाऊँ और अपनी पढ़ाई जारी कर सकूं। तबतक मुझे छुट्टी देने की कृपया प्रदान करें। 

मेरे  बीमार होने पर  22 /09 /2020 से 26 /09 /2020 तक की छुट्टी हेतु आवेदन को स्वीकार करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित कुमार 
कक्षा -  IX 
अनुक्रमांक - 09  

application for sick leave in hindi
Application for sick leave in Hindi



Note ;- यह application आप तब लिखें जब आप पहले से बीमार हो , और बीमारी के दौरान application लिख रहे हो , जिससे आपको कुछ दिन और छुट्टी मिल सके। 

Application for Sick Leave in English 

To 
The Principal 
Modern School , Ranchi

23rd September 2020

Sub- Request for sick leave.

Respected Sir,

  Most humbly and respectfully that I am student of class 9th of your school. I have been suffering from vertigo for two days. Doctor advised me rest till recovery which may take 3 days more time. 

I, therefore request you to be kind enough to grant me leave for 5 days from 22/09/2020 to 26/09/2020. I shall be grateful to you for this.

Yours obediently
Amit Kumar
Class - IX 
Roll no- 09

application for sick leave in English
Application for sick leave in English


Note ;- यह application आप तब लिखें जब आप पहले से बीमार हो , और बीमारी के दौरान application लिख रहे हो , जिससे आपको  कुछ दिनऔर  छुट्टी मिल सके। 
आप यहां पर vertigo की जगह fever भी लिख सकते हैं जब आपको बुखार हो। 

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी application sick leave के ऊपर।  मुझे उम्मीद है कि ये application आपको जरूर मदद करेगी। 
यदि आपको किसी और विषय में application चाहिए तो हमें comment करके जरूर बताये। हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। 

और मेरी मदद करने के लिए इस post को जरूर अपने दोस्तों तक facebook , watsapp में share करें। 
धन्यवाद। 

Bank से Paise कैसे Transfer करे

Bank से Paise कैसे Transfer करे


 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक से हम किसी ओर को पैसे कैसे transfer कर सकते हैं। जिसमे हम बात करेंगे बैंक से पैसे भेजने और पहुँचाने के अलग-अलग तरीकों और माध्यमों के बारे में। 

जिसमे आज हम जानेंगे बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के 10 तरीकों के बारे में  :-

  1. बैंक में form भरकर पैसे कैसे Transfer करे 
  2. NEFT द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  3. RTGS द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  4. IMPS  द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  5. Internet Banking से पैसे कैसे भेजें 
  6. Mobile App से पैसे कैसे Transfer करे 
  7. ATM द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  8. ATM Cash Deposit Machine से पैसे Transfer करे। 
  9. Checkook  से पैसे भेजे 
  10. आधार कार्ड से पैसे कैसे Transfer करे 

bank se paise transfer kaise kare
bank se paise transfer kaise kare
.

तो चलिए अब इन topics को आसान भाषा में समझते हैं और जानते हैं कि बैंक से पैसे कैसे भेजते हैं। 

बैंक में Form भरकर पैसे कैसे Transfer करे। 

यदि आप बैंक में जाकर किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप बैंक में फॉर्म भरकर पैसे भेज सकते हैं। जिसके लिए आपको सिर्फ एक Form की जरूरत होती है , जो की counter से आपको मिल जाती है। 

पैसे transfer करने  का form भरना भी बोहोत आसान है। सिर्फ नाम , अकाउंट नंबर और पैसे भरने होते हैं। 

इस form के द्वारा आप कितनी भी राशी किसी व्यक्ति को भेज सकते हैं , लेकिन इसमें एक condition है। यदि आपको 50,000 से ज्यादा की राशि भेजना है तो आपको PAN Card का नंबर देना होगा। 

NEFT द्वारा पैसे कैसे Transfer करे  

बैंक से पैसे transfer करने के लिए दूसरा तरीका है NEFT (National Electronic Funds Transfer) जिसमे आप किसी व्यक्ति को आसानी से पैसे भेज सकते हैं। 

इसमें आप दूसरे बैंक के खाते में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं - जिसके लिए IFSC Code , बैंक Account नंबर , नाम , की जरूरत होती है। 

इसमें आप 1 रुपये से 10 लाख रुपयों तक , एक दिन में भेज सकते हैं। यदि आप SBI के द्वारा NEFT से पैसे भेजते हैं तो 10,000 रुपयों से ज्यादा भेजने पर आपसे कोई charge नहीं लिया जायेगा। 

NEFT द्वारा पैसे भेजने के लिए आपको बैंक से एक NEFT फॉर्म लेना होगा और उसे fill up करके दे देना होगा। फॉर्म  देने के बाद , उसी दिन पैसे transfer हो जायेंगे।

NEFT का इस्तेमाल आप internet banking के द्वारा भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि बैंक के active hours में ही आप इसका इस्तेमाल करें - ( 10 am -4 pm ) 

RTGS द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 

RTGS- Real Time Gross Settlement, इसका भी प्रयोग आप NEFT की तरह दूसरे बैंक / Same बैंक में पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं। लेकिन दोनों में अंतर यह है कि RTGS से पैसे at a time यानि उसी समय पहुँच जाते हैं वहीँ NEFT द्वारा पैसे पहुँचने में वक़्त लग जाता है। 

और RTGS का प्रयोग करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये transfer करने होंगे और  ज्यादा की कोई limit नहीं है। जिसके लिए आपसे 25 -31 रुपये तक काटे जायेंगे। 

RTGS से पैसे भेजने के लिए आपको बैंक में जाकर form भरना होगा , या तो internet banking के द्वारा भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि बैंक के active hours में ही आप इसका इस्तेमाल करें - ( 10 am -4 pm ) 

NEFT और RTGS में अंतर :- इसको आप ऐसे समझे कि यदि आपको कम amount transfer करने हैं तो आप NEFT का इस्तेमाल करें और अधिक ( 2 लाख से ज्यादा ) पैसे भेजने है / fast पैसे भेजने हैं /  तो आप RTGS  का इस्तेमाल करें। 

IMPS  द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 

IMPS (Immediate Payment Service ) - यह NEFT और RTGS का updated version है। जिसमे आप कभी भी और कितना भी  पैसे transfer कर सकते हैं। NEFT और RTGS का इस्तेमाल हम  बैंक के active hours में ही कर सकते है , इसीलिए IMPS को लाया गया। 

IMPS का charge (1000 रुपयों - 2 लाख रुपयों) के लिए (2 -12 रुपयों ) तक लिया जाता है। 

IMPS द्वारा पैसे भेजने के लिए आप internet banking का ही इस्तेमाल कर सकते हैं , आप branch में जाकर IMPS का इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

Internet Banking से पैसे कैसे भेजे 

अब जानते हैं पैसे भेजने का सबसे आसान तरीका जिससे आप घर बैठे किसी भी व्यक्ति को पैसे transfer कर  सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाकर internet banking के लिए apply करना होगा। 

फिर बैंक वाले आपको एक username और password देंगे जिसका इस्तेमाल करके आप बैंक के website द्वारा किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। 

Internet banking से आप पैसे transfer करने के लिए NEFT /RTGS /IMPS तीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Internet banking जितना आसान है उतना ही danger भी है , आपको अपने username और password को किसी भी व्यक्ति से share नहीं करना है ,यहां तक कि बैंक के कर्मचारियों से भी नहीं। 

ये भी जाने :-

Mobile App से पैसे कैसे Transfer करे 

जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है , वैसे-वैसे पैसे भेजने के तरीकों में changes आते जा रहे हैं। अभी का समय है UPI का। यानि मोबाइल द्वारा पैसे भेजने का। 

आपको क्या करना है , कोई भी एक Mobile wallet download करना है , उसमे अपने bank के details डालने हैं और बस , पैसे transfer कर लेना है। 

UPI दरहसल IMPS का update version है। इसे भी उसी कंपनी ने बनाया है , जिसने IMPS को बनाया है। जिसका नाम है (NPCI - National Payments Corporation of India ) 

आज Paytm , PhonePe , Amazon ,Yono जैसे कई App हैं जो UPI के तहत mobile द्वारा पैसे transfer करते  हैं। 

लेकिन इन UPI Apps का एक condition भी है कि आप एक दिन में 1 लाख से ज्यादा की राशि नहीं भेज सकते। 

आजकल बैंक वाले भी UPI Apps बना करके अपने customers को दे रहे हैं , जैसे SBI का Yono App . जिसपर आप पैसों की लेन-देन करते हैं तो बदले में आपको कुछ credit भी मिलता है। ऐसे ही कई UPI Apps भी पैसों की लेन-देन करने पर आपको Credit देते हैं। 

UPI से पैसे भेजने के लिए आपको एक username और password दिया जाता है जिसे pin भी कहते हैं। 

जहां तक बात आती है कि कौन सा UPI App इस्तेमाल करना चाहिए तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आपका बैंक खाता जिस बैंक में है उसी बैंक का UPI App इस्तेमाल करें। जैसे SBI का Yono App .  ऐसा इसलिए ताकि आपका information secure रहे ,और कोई भी third party app आपके data का दुरुपयोग ना कर सके। 

आजकल पैसे से ज्यादा data की security जरूरी है , इसीलिए आप अपनी बैंक details किसी भी third party app के साथ share ना करें। 

ATM Card द्वारा पैसे कैसे Transfer करे  

ATM से पैसे कैसे भेजे जाते हैं , यह तो लगभग सभी जानते ही होंगे , यदि आपको नहीं पता है तो मैं बता दूँ ,कि आप ATM मशीन में जाकर ATM Card के द्वारा पैसे भेज सकते हैं। 

इसके लिए आपको पैसे भेजने वाले का account नंबर या ATM नंबर पता होना चाहिए। जिसका process कुछ इस प्रकार है 

 

Swipe >> Transfer >> Pin >> Card to Card / Account  Number >> Amount  >> Confirm 

और फिर आपका पैसा  transfer हो जायेगा। आप इससे 1 दिन में 2 लाख रुपयों तक transfer कर सकते हैं। 

ATM Cash Deposit Machine से पैसे Transfer करें। 

जब भी आप ATM में जाते हैं तो वहाँ पर पैसे निकालने के साथ पैसे जमा करने का भी option रहता है। लेकिन सभी ATM में ये सुविधा उपतब्ध नहीं होती है। 

जिस ATM में पैसे भेजने या जमा करने की सुविधा होती है , उस ATM में एक Box बना हुवा रहता है , जिसपर पैसे डाले जाते हैं। 

यदि आप भी ATM Cash Deposit मशीन से पैसे transfer करना चाहते हैं तो उसका process कुछ इस तरह है :-

Deposit Cash >> भाषा चुने >> बैंक चुने >> अपना  Registered Mobile नंबर डालें >> भेजने वाले का अकाउंट नंबर डालें >>  Continue >> पैसे डालें   >> Confirm >> Continue . 

और बस आपके पैसे transfer हो जायेंगे। लेकिन इसमें एक limit है कि आप 1 दिन में केवल 49000 रुपये ही जमा कर सकते हैं या transfer कर सकते हैं। 

ये भी जाने :-


Checkbook से पैसे कैसे Transfer करे 

पैसे transfer करने का सबसे आसान तरीका है Check का इस्तेमाल करना। लेकिन इसकी एक कमजोरी भी है कि इसका इस्तेमाल केवल hand to hand होता है। 

आप इससे दूर बैठे किसी व्यक्ति को पैसे नहीं भेज सकते। 

Checkbook का इस्तेमाल कई जगहों में होता है , आप NEFT /RTGS में check का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसका इस्तेमाल तब भी किया जा सकता है जब आपके पास cash ना हो , और किसी को payment करना हो। 

Checkbook का इस्तेमाल करने के लिए , सबसे पहले आपको checkbook के लिए Apply करना होता है जिसके लिए आपसे 50 से 100 रुपये तक लिया जाता है। 

ये भी जाने :- 

आधार कार्ड से पैसे कैसे Transfer करे 

यह नया feature है , जिसे मैं आपको बताने जा रहा हूँ। आप इससे पैसे निकाल भी सकते हैं और पैसे transfer भी कर सकते हैं। 

इसके लिए आपका आधार आपके बैंक खाते से link होना चाहिए। 

जैसा कि UPI के बारे में मैंने ऊपर में बताया , तो यह भी एक UPI App है , जिसका नाम है Pay nearby . इससे आप अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे लेकिन इसके लिए आपके पास biometric device होना जरूरी है जिससे कि आपके अंगूठे के निसान को लिया जा सके। 

तो चलिए जानते हैं , कि इस App से आप पैसे कैसे transfer करेंगे -

Account बनाये >> Login करे >> KYC करें >> आधार Withdrawal >> Select biometric device >> आधार नंबर डालें >> बैंक का नाम डाले >> Amount >> Mobile Number  >> Scan Finger . 

और फिर आपका पैसा आपके बैंक खाते से निकल जायेगा और फिर उस पैसे को आप किसी भी व्यक्ति को भेज पाएंगे। इस app से पैसे निकालने पर कमीशन  मिलता है , ( 100 -10000 रुपयों ) पे ( 0. 25 से 7. 5  रुपयों ) तक का कमीशन आपको दिया जाता है। 

लेकिन मैं आपको suggest करूँगा कि जब कोई emergency हो , तब ही आप इस App का इस्तेमाल करें , थोड़े से कमीशन के लिए आप risk ना लें। ज्यादा से ज्यादा हो सके तो अपने बैंक UPI App का इस्तेमाल करें। 

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी जानकारी बैंक से पैसे transfer करने की। आज हमने कई तरीकों के बारे में जाना , कुछ नया कुछ पुराना।  आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

यदि आपको पैसे भेजने से सम्बंधित कोई परेशानी है तो हमें comment करके जरूर बताये , हम उनका समाधान जरूर बताएँगे , यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share  करें। 

धन्यवाद। 

Application For Urgent Peace Of Work Hindi/English

Application For Urgent Peace Of Work Hindi/English

 Application For Urgent Peace Of Work Hindi/English


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Urgent peace of work के लिए application कैसे लिखते हैं। हम application English और हिंदी दोनों भाषाओं में लिखेंगे जिसे कि आप अपने जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। 


Application का picture भी आप साथ-साथ देख पाएंगे और यदि आपको application download करना है तो वो भी आप कर पाएंगे। 


आज के post का topic कुछ इस प्रकार है :-

  1. Urgent Peace of Work क्या होता है ?
  2. Urgent Peace of Work से Related Example 
  3. Application For Urgent Peace Of Work in Hindi
  4. Application For Urgent Peace Of Work in English 
application for urgent work
application for urgent work


Urgent Peace of Work क्या होता है ?


Urgent peace of work से related application लिखने से पहले आप ये समझ लें कि Urgent peace of work क्या होता है ?
कोई आवश्यक / जरूरी काम , जिसे आपको हर हाल में करना है।
जिसे आकस्मिक , तत्कालीन भी कहा जाता है। 
जैसे हम कई बार कहते भी हैं कि आज हमको एक urgent काम है , आज खेलने नहीं जा पाएंगे। वैसे ही जब किसी दिन अचानक कोई जरूरी काम पड़ जाये तो आप अपने school /कॉलेज /office से Urgent peace of work के तहत छुट्टी ले सकते हैं। 
जिसके  लिए आपको application की जरूरत पड़ती है।  

Urgent Peace of Work से Related Example 

  1. गाडी खरीदने जाने पर। 
  2. बच्चे को Clinic ले जाने पर 
  3. घर में पूजा होने पर। 
  4. किसी सम्बन्धी का accident होने पर। 
  5. अचानक meeting होने पर। 
  6. खेत की नापी होने पर। 
  7. जमीन का बंटवारा होने पर। 
  8. अचानक ससुराल जाने पर। 
  9. Airport  / Railway Station छोड़ने जाने पर। 
  10. घर की मरम्मत करवाने पर। 

तो यह हैं Urgent peace of work से related examples , आप अपने अनुसार से इसे चुन सकते हैं और इनपर application लिख सकते हैं। 

अब इन्हीं examples से related application मैंने नीचे application लिख दिया है , आप उसे देख सकते हैं और चाहें तो download भी कर सकते हैं। 

Applicaton  For Urgent Peace Of Work Hindi #1 


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
डी० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल 
( केरल )

19  सितम्बर 2020
 
विषय - आकस्मिक काम होने पर छुट्टी माफ़ करने हेतु। 
महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का V-C कक्षा का क्षात्र हूँ। अचानक कल घर के छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया था जिसकी मरम्मत में हाथ बटाने के लिए मुझे कहा गया , जिसकी वजह से मैं कल 18 सितम्बर 2020 को विद्यालय आने में असमर्थ रहा। 

अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आकस्मिक काम पड़ने हेतु मुझे एक दिन की छुट्टी माफ़ करने की कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी  
अर्जुन कुमार 
कक्षा -  V-C
अनुक्रमांक - 25 

application for urgent peace of work in hindi
application for urgent peace of work in hindi

Applicaton  For Urgent Peace Of Work Hindi #2


सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर शाहब 
भेल कम्पनी , (आंध्र प्रदेश )
19 सितम्बर 2020 

विषय :- आकस्मिक काम होने पर छुट्टी माफ़ करने हेतु। 

महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके कम्पनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ। कल अचानक नानाजी हमारे घर आ रहे थे , जिसकी वजह से उन्हें लेने मुझे रेलवे स्टेशन जाना पड़ा और इस कारन मैं दफ्तर नहीं पहुँच सका। 

आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरी 1 दिन की आकस्मिक छुट्टी माफ़ करेंगे। इसके लिए मैं  सदा आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित कुमार 
जूनियर इंजीनियर। 

urgent peace of work ke liye application
urgent peace of work ke liye application


Note :- यदि आप इस application का इस्तेमाल अपने school के लिए करना चाहें तो भी कर सकते हैं सिर्फ ऊपर में अपने स्कूल का नाम लिखें और अपना नाम और कक्षा डालें। 

Applicaton  For Urgent Peace Of Work Hindi #3 


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
डी० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल 
(आगरा )

19 सितम्बर 2020 

महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं उषा कुमारी आपके विद्यालय के X -A कक्षा की क्षात्रा हूँ। कल मुझे एक जरूरी काम करना है जिसकी वजह से मैं कल विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगी। आशा करती हूँ कि आप मेरी बातों को समझेंगे और मुझे 1 दिन की आकस्मिक छुट्टी प्रदान करेंगे। इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी। 

आपकी विश्वासी 

उषा कुमारी 
कक्षा :- X -A
अनुक्रमांक :- 05 

Application For Urgent Peace Of Work in English 


To
The Principal
D.A.V Public School
( Kerala)

19th September 2020

Sub- 1 day absence due to an urgent peace of work
Sir, 
          I solicit that I could not attend my class on 18/09/2020 due to an urgent peace of work as I was helping my father while repairing the ceiling of the house.
So, Please pardon my 1 day absence . I will be highly thankful to you.

Yours obediently
Janvi Singh
V॥-C
Roll no- 18

application for urgent peace of work
application for urgent peace of work


Note :- इस application के तहत आपने छुट्टी बिता ली है और बाद में application दे रहे हैं। 

Application For Urgent Peace Of Work in English #2


To
The Manager
BHEL Company
( Andhra Pradesh)

19 September 2020

Sub- Application for urgent peace of work
Sir ,
          Most humbly and respectfully that I Rishab Patel a junior engineer of your company . I have an urgent peace of work tomorrow. So , kindly grant me leave for 1 day on 20/09/2020. I will be highly thankful to you.

Yours truly
Rishab Patel
Junior Engineer 

Note :- इस application के तहत आपने छुट्टी बिताई नहीं है लेकिन छुट्टी चाहिए। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप urgent peace of work के लिए application लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि ये application जरूर आपको मदद करेगी। 

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये , यदि आपको किसी ओर विषय पर application चाहिए तो वो भी बताये और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें। 

  1. 1 Day Leave Application in English
  2. Shaadi Me Jane Par Application
  3. Fever Hone Par Application Likhe


Blogger Me SEO Friendly Post Kaise Likhe #8

Blogger Me SEO Friendly Post Kaise Likhe #8

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blogger में SEO friendly post कैसे लिखते हैं। जिसमे हम बात करेंगे कि कैसे हम blogger में post लिखेंगे जिससे कि हमारा post search engine में सबसे पहले show हो। 

Blogger में SEO friendly post लिखने पर आज की topic -

  • Popular और Unique Post लिखे 
  • High Quality Content लिखे। 
  • Post को Paragraph के form में लिखे। 
  • Post title का प्रयोग content में अधिक बार करें। 
  • Heading को Large रखें। 
  • Important content को highlight करें। 
  • अधिक words के post लिखे। 
  • Post में simple language का इस्तेमाल करें। 
  • Post में Example , Note का इस्तेमाल करें। 
  • Search Description का ऐसे प्रयोग करें। 
  • Post में अधिक Ads का प्रयोग ना करें। 
  • Post का Backlink बनाये। 

seo friendly post kaise likhe
seo friendly post kaise likhe
.

तो चलिए इन सभी बातों को आसान भाषा में समझते हैं जिससे कि आप जब भी post लिखेंगे तो ये बातें automatically आपको याद रहेंगी। 

उससे पहले यदि आप Blogger के Post Editor के बारे में अनोखी जानकारी जानना चाहते हैं तो ये video देखें :-

Popular और Unique Post लिखे 

Blogger में SEO friendly post लिखने के लिए सबसे पहली बात जो आपको याद रखनी है , वो है Popular और Unique Post 

Popular Post :- ऐसा post जो बोहोत popular हो ,जिसे लोग अधिक search करते हो। 

तो आपको भी ऐसा ही post लिखना है जो लोग अधिक search करते हो , नहीं तो फिर आपके post को पढ़ने वाला कोई नहीं होगा। 

seo friendly post search tool.

इसके लिए आप Google Search Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं , उसमे भी आपको पूरी post title नहीं लिखनी है , सिर्फ 2-3 word ही लिखना है , फिर Google Search Tool automatically उससे related post show करेगी। 

और फिर उसके अनुसार ही आप अपने post का title रखें। 

Unique Post :- ऐसा post जो कभी किसी ने नहीं लिखी। Google Search tool में post को search करने के बाद उसपर click करके देखें कि उसके ऊपर पहले से ही तो ढेर सारे post नहीं है ? यदि हैं तो फिर आप दूसरा post title चुनें। नहीं तो एक जैसा title होने पर Google search में top rank करना बोहोत मुश्किल हो जाता है। 

High Quality Content for SEO Friendly Post 

Blogger में SEO friendly post लिखने के लिए यह सबसे जरूरी चीज है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सबसे अधिक matter करता है कि आप content कैसा लिखते हैं , यदि आपका content ही कुछ नया , कुछ informative नहीं है तो फिर कोई भी आपके post को पढ़ने वाला नहीं है। 

जितना ज्यादा time लोग आपके post पढ़ने में बिताएंगे उतना ही top में आपका post show होगा , और यही सबसे important formula है जिसका उपयोग Google भी करता है , Google भी ऐसे ही post को search में आगे रखता है जिसका view time  सबसे अधिक होता है। 

seo friendly post to increase traffic.

Example :- आप ऊपर के image में मेरे blog का traffic data देख सकते हैं कि मेरे blog में सिर्फ google search से 81% visitors आते हैं , तो इससे आप समझ गए होंगे कि सबसे ज्यादा visitors google search के द्वारा ही आते हैं और बाकि social , referral ये सिर्फ नाम मात्र के होते हैं। 

तो इसीलिए आप अपने post content को थोड़ा eye catching और informative बनाये जिससे की लोग अधिक से अधिक time आपके post में दें , जिससे कि आपका post search engine के top में show हो। 

Post को Paragraph के form में लिखे। 

SEO friendly Post के लिए और आपके Post में अधिक time बिताने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है कि अपने post को paragraph में तोड़-तोड़ कर लिखे। 

यानि post को एक ही paragraph में नहीं लिखना है , उसे कई paragraph में लिखना है जिसमे 1 paragraph में अधिक से अधिक 4 line होने चाहिए। 

Paragraph में अधिक line होने पर लोग उसे पढ़ना पसंद नहीं करते हैं और फिर blog से बाहर चले  जाते हैं। लम्बे paragraph को देखते ही लोगों के सिर में दर्द होने लगता है , तो छोटे-छोटे paragraph में अपने post को लिखे , इससे आपको बोहोत फायदा होगा। 

Post Title का प्रयोग Content में अधिक बार करें।

SEO friendly post के लिए Google, HTTP की मदद से search किये हुवे letters को आपके post में ढूंढता है कि किसमें ज्यादा बार ये letters मिलते हैं , और जिसमे ज्यादा search letters होते हैं उसी को  HTTP google search में दिखाती है। 

तो जितना ज्यादा बार आप title का प्रयोग अपने post में करेंगे उतना ही ज्यादा chance होगा कि HTTP आपके blog post को search में show करे। 

तो ये भी एक factor है Blogger में SEO friendly post लिखने के लिए , आप समझ ही गए होंगे। 

 Important Content को highlight करें और Heading को Large रखें। 

Blog Post को Eye catching बनाने के लिए आप important content को highlight कीजिये , जिससे कि users की नज़र उसपर पड़े और वह post को पढ़ने में मजबूर हो जाये। उसके लिए आप content का colour change कर दें ,या उसे bold कर दें। 

और जहां तक Post Heading की बात आती है तो उसे आप Large रखे , या फिर heading रखें। ऐसा इसलिए ताकि readers को समझ में आये कि Heading कौन सा है और paragraph कौन सा है। जिसके लिए आप post editor के ऊपर में जो menu bar है उससे  font size को large कर सकते हैं। 

अधिक Words का Post लिखें और Simple Language का इस्तेमाल करें। 

जब भी आप blog post लिख रहे हो तो कम से कम 1000 words यानि लगभग 5 paragraph का post जरूर लिखें। इससे लोग आपके post में अधिक time देंगे जिससे की आपका blog आसानी से search results में show होगा। 

Simple Language का मतलब , आम बोल -चाल की भाषा में post लिखे। जिससे users को पढ़ने में आसानी हो। अब users hard English या सम्पूर्ण हिंदी की वजह से आपके post को नहीं समझ पाते हैं तो फिर post लिखने का फायदा ही क्या हुवा।  तो आप ऐसे भाषा का इस्तेमाल करें जिसे लोग आसानी से आपकी बातों को समझ जाये।

Post में Example , Note , Bullet List / Numbered List का इस्तेमाल करना है। 

अबतक तो आपने जाना कि SEO Friendly Post कैसे लिखते हैं लेकिन यदि आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो फिर search engine आपके post को recommend  में show करेगी। 

rank first in google search.

ऐसा इसलिए क्योंकि आपका post systematically लिखा हुवा है जिसे search engine को समझने में आसानी होती है , जैसा की आप ऊपर दिए हुवे Photo को देख सकते हैं। ( जब भी आपका post search engine में recommend होगा तो कुछ इस तरह show होगा। )

तो आप भी अपने post में example , note ,bullet list ,numbered list का इस्तेमाल करें और फिर फर्क देखें। 

Search Description का प्रयोग ऐसे करें :-

SEO Friendly post लिख लेने के बाद अब आपको अपने post से related important topic को अपने search description में लिखना है , जिसमे 150 words में ही आपको अपने post के बारे में बताना होता है। 

इसमें आप सबसे पहले blog का title लिखें , फिर post heading लिखें और उस post से related यदि कोई topic है जो जोग ज्यादा search करते हैं तो उसे भी आप लिख सकते हैं।

Post में अधिक Ads का प्रयोग ना करें 

ऐसा इसलिए  क्योंकि अधिक ads लगाने से page का speed बोहोत कम हो जाता है , और readers को भी irritation महसूस होता है , इसीलिए आप एक page में 2 -3 ads ही डालें। 

Post का Backlink बनाये। 

अब अपने post को Publish करके के बाद , जरूरी है उसका backlink बनाना , उसके लिए आप अपने post को facebook , watsapp , twitter, youtube  इत्यादि जगहों में share करें और उसका backlink बनाये। 

आज भी जितना ज्यादा backlink होगा ,उतना ज्यादा chance होगा search result पे top में आने की। 

और इसी के साथ आज का ये महत्वपूर्ण post समाप्त होता है। 

और इसी के साथ Blogger का tutorial भी समाप्त होता है , अब आप अपने blog में post लिखना चालू कर सकते हैं और फिर blog से पैसे कमा सकते हैं। 

Blogger Tutorial के बाद अब blogger design/ tricks के ऊपर Post रहेंगे जिसके लिए आगे का post पढ़ते रहे।

अबतक हमने जाना :-

 

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप अपने Blogger post को SEO friendly बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये post जरूर मदद करेगी। 

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये , और इस post को  share करके ओर  लोगों की मदद करें। 

धन्यवाद। 



मन को Control कैसे करे - How to Control Your Mind

मन को Control कैसे करे - How to Control Your Mind

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि मन को control कैसे करते हैं? जिसमे हम बात करेंगे -


  • मन क्या है ?
  • मन का क्या काम है ?
  • मन को control कैसे करे ?
  • मन क्यों सभी को नाच-नचाता है ?
  • मन क्यों अपने अंदर जंजीर लपेट ली है ? 
  • मन का स्वामी कौन ?          

mann ko control kaise kare
mann ko control kaise kare


मन को control करने से पहले हमें मन के बारे में जानना चाहिए , कि मन क्या है ? और कैसे काम करती है ?

मन क्या है ?


मन आत्मा की 3 शक्तियों में से एक है। आत्मा की 3 शक्ति है - मन ,बुद्धि ,संस्कार। तो मन आत्मा की सबसे पहली शक्ति है। 


मन का क्या काम है ?


मन का काम है सोचना। यह हर पल कुछ ना कुछ सोचता ही रहता है। कभी अच्छा ,कभी बुरा। कभी अच्छे विचार से हंसाता है तो कभी बुरे विचार से रुलाता भी है। 


मन का और क्या-क्या काम है ?


मन शरीर की सभी इन्द्रियों का स्वामी है। 

शरीर की हरेक इन्द्रियां विषयों की ओर आकर्षित होती है। शरीर की हरेक इन्द्रियां भोग-भोगना चाहती है। जैसे -आँख अच्छे दृश्य देखना चाहता है ,जीभ -अच्छा भोजन खाना चाहती है , ऐसे ही हरेक इन्द्रियां भोग-भोगना  चाहती है। 

अब मनुष्य को तो भोग-भोगना छोड़ तो नहीं देना चाहिए। लेकिन निराशक्त होकर भोग -भोगना चाहिए। कि ये जो कुछ भी है सब प्रभु की देन है , प्रभु की याद में भोग -भोगना चाहिए। कोई भी इन्द्रियों से कर्म करें तो उसमे प्रभु की याद होनी चाहिए। 

और यदि ऐसा नहीं किये तो इन्द्रियों की उत्तेजना बढ़ जाती है ,मन ओर भी चंचल बन जाता है। वह विषयों को भोगने लगता है। और जो जितना भोगी होता है ,वह उतना रोगी भी बनता है। और फिर मन control नहीं हो पाता। 


मन को Control कैसे करे ?


मन को control करने के लिए 2 चीजों की जरूरत है। 

  1.  अभ्यास 
  2. वैराग्य। 

मन को control करने के लिए अभ्यास :-


मन को अपने आत्मा में स्थिर करो , वह वहाँ से भागेगा , उसे फिर लाओ , वह फिर भागेगा , उसे फिर पकड़ो। ऐसा बार -बार करना पड़ेगा। 


जैसे - घोडा का नवजात शिशु , वह पल-पल फुदकता रहता है , कोई उसपर सवार होना चाहे , तो वह उसे गिरा देता है। लेकिन सवार दृढ संकल्पी है , तो वह एक दिन घोड़े पर सवारी कर ही लेता है और जैसे चाहे वैसे घोड़े को नचाता है। 


उसी तरह अभ्यास करते-करते हमारा मन भी control में आ जायेगा और फिर हम जैसा चाहे वैसा अपनी मन को चलाएंगे। 


मन को control करने के लिए वैराग्य -


मन को control करने के लिए आत्मा को ये समझना होगा , कि ये सारे भोग नश्वर है , नस्ट होने वाले हैं। यह तो माया के द्वारा बनाया गया कुछ समय के लिए Pomp & Show (दिखावा ) है। जो जल्द ही ख़त्म होने वाली है। 


जितने भी भोग है वह कुछ समय सुख देकर सदा काल के लिए दुःख देने वाले हैं , सभी दुश्मन हैं। 


जैसे - एक अच्छा मित्र होता है ,एक बुरा मित्र होता है। जो अच्छा मित्र होता है वह बुरे वक़्त में आपका साथ देता है वहीँ बुरा मित्र आपसे सुख तो बांटता है लेकिन जब दुःख शुरू होता है तो वह किनारा कर लेता है। 


वैसे ही मन है , मन सुख तो चाहता है ,लेकिन जब इन्द्रियां कमजोर बन जाती है तो मन सहयोग देना बंद कर देती है और आत्मा को सारी तकलीफ होना शुरू हो जाता है। 


मन क्यों सभी को नाच-नचाता है ?


जबतक आप मन को विषयों के आधिन रहने देंगे , तब तक वह आपको नाच-नचाता रहेगा। जबतक आपने मन को खुला छोड़ रखा है तबतक आप माया के मोह जाल में फंसे हुवे हैं। 


हरेक वस्तु अपनी ओर आकर्षित करती है - चाहे वह सुन्दर कन्या हो , Internet हो ,शराब हो इत्यादि। अब यदि आपने मन को संभाला नहीं ,तो आप और भी गड्ढे में जाते रहेंगे। आपकी ख़राब आदत और भी ख़राब होते जाएगी। और मन आपको नाच-नचाता रहेगा। 


क्योंकि मन ही मान अपमान की ख़ुशी अथवा दुःख भोगता है। मन ही वहम में डालता है। मन ही अपनी खुशियों से ,दुःख से मोह करता है। और मोह की जाल में फंसाकर प्राणी को नाच-नचाते रहता है। 


मन क्यों अपने अंदर जंजीर लपेट ली है ?


मन ही अपनी खुशियों से , दुःख से मोह करता है। मन सदैव सुख की चिंता करता है , भोग-भोगना चाहता है। वह अपने भोगों को नहीं छोड़ना चाहता है। चाहे कोई इन्द्रियां कट भी जाये , जैसे - किसी की आँख चली जाये , तो अँधा व्यक्ति अपनी मन की आँखों से भगवान की कल्पना कर सकता है तो सुन्दर स्त्री की भी कल्पना कर सकता है। 


अपने भोगों की पूर्ति ना होने पर वह गलत कार्य भी कर सकता है। 


ऐसी स्थिति में मन को यह बात बतानी पड़ती है कि सुख-दुःख तो मनुष्य के प्रालब्ध ( कर्मों के फल ) हैं। प्राणी जैसा कर्म करेगा ,वैसा ही फल पायेगा , इसी को प्रालब्ध कहते हैं। भगवान प्रालब्ध नहीं बनाते। जिस नियत से आप कर्म करेंगे ,उसका फल भी आपको जरूर मिलेगा। 


मन का स्वामी कौन है ?


अब मन को control करना है , तो कौन करेगा मन को control ? जरूर उसका भी कोई स्वामी होगा। मन का स्वामी है आत्मा।  आत्मा बुद्धि के द्वारा मन को control कर सकती है। जिसकी बुद्धि विशाल है ,वह मन के मोह में नहीं पड़ता। 


बुद्धि का काम है निर्णय करना -


जैसे - Doctor ने अपने मरीज को खट्टा खाने से मना किया हो ,और मरीज जब इमली देखता है तो मन उसको खाने की इक्षा जाहिर करता है।अब  इस अवस्था में बुद्धि को निर्णय लेना पड़ता है कि वह मन की सुने या बुद्धि का उपयोग करके उसे ना खाये। 


कई लोग समझते हैं कि यह तो मन को मारना होता है -


लेकिन मैं आपको बता दूँ कि मन कभी मरता नहीं , इससे मन सुधरता है। इससे निर्णय शक्ति ,आत्मा की शक्ति बढ़ती है। ऐसा करने से आप मन के आधिन नहीं बल्कि मन आपके आधिन होने लगती है। और इस तरह आप बुद्धि का प्रयोग करके अपने मन को सुधार सकते हैं और मन को control कर सकते हैं। 


और यदि आप अपने मन को control में नहीं कर सकते तो आप मनुष्य नहीं है ,मनुष्य के रूप में जानवर हैं क्योंकि मनुष्य कहा ही जाता है -मन को वश में करने वालों को। 


तो दोस्तों यह थी जानकारी कि आप मन को control कैसे करते हैं ,मन क्या होता है मन को सुधारते कैसे हैं और भी मन से जुडी जानकारियां। तो मैं उम्मीद करता हूँ कि इस post के द्वारा आप भी अपने मन के ऊपर control पा लेंगे। 



यदि आपके दिमाग में कोई प्रश्न हो तो हमें comment करके जरूर बताये। 


और यदि आप अन्य लोगों की मदद करना चाहते हैं तो इस post को उनतक जरूर पहुंचाए , उसके लिए इसे share करें facebook ,watsaap में। 


अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 


Blogger Me Favicon Add Kare -फ़ेविकॉन बनाये #7

Blogger Me Favicon Add Kare -फ़ेविकॉन बनाये #7

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blogger में Favicon कैसे Add करते हैं और Favicon को कैसे बनाते हैं। यह blogger tutorial का सातवां post है , और इसी के साथ blogger का design part ख़त्म होता है , आगे के post में हम जानेंगे Blogger Post के बारे में। 

आज हम बात करेंगे कि -

  • Favicon क्या है ?
  • Favicon Add करने से क्या फायदा होता है ?
  • Favicon कैसे बनाते हैं ?
  • Blogger में Favicon कैसे Add करते हैं ?
favicon kaise banaye
favicon kaise banaye
.

Favicon क्या है ? 

Favicon :- यह एक logo/icon  है , जैसे हरेक कंपनी का अपना-अपना logo होता है वैसे ही हरेक website का अपना-अपना logo होता है , जिसे आप अपने blog के अनुसार या अपने पसंद के अनुसार रख सकते हैं। 

जैसे maruti की अपनी logo होती है , hyundai की अपनी logo होती है। वैसे ही हरेक blog /website की अपनी-अपनी logo होती है। 

 जब आप blogger में blog बनाते हैं तो उसमे पहले से ही dafault logo रहता है जिसे आपको change करना होता है। लेकिन आप चाहे तो blogger का default logo भी रख सकते हैं या फिर अपना logo बनाकर add कर सकते हैं। 

Favicon Add करने से क्या फायदा होता है ?

Blogger में favicon add करने का सबसे पहला फायदा यह होता है कि blog को नई identity मिलती है, blogger का default icon /logo हट जाता है और blog की अपनी logo होने से blog को अपनी पहचान मिलती है। 

Blogger में favicon add करने से आपके blog का look professional हो जाता है , फिर कोई भी पहचान नहीं सकता कि ये blog blogger में बना हुवा है। 

Favicon blog को represent करती है , log favicon देख कर ही आपके blog को पहचान जायेंगे। 

अच्छा favicon add करने से blog का look भी attractive होता है , और लोगों को देखने में भी अच्छा लगता है। 

Favicon कैसे बनाते हैं ?

  • Favicon बनाने के लिए , आज तो कई online website हैं , लेकिन मैं आपको suggest करूँगा कि आप photoshop से ही अपना favicon बनाये। 
  • ऐसा इसलिए क्योंकि online website में आप एक ही तरह के favicon बना सकते हैं , लेकिन photoshop से आप ओर लोगों से हटकर अपना favicon icon बना सकते हैं।
  • उसके लिए आप pixabay से या फिर किसी free stock image website से logo को download कर ले , और फिर photoshop से उसका size कम करके upload कर दें। 
  • या तो फिर बना-बनाया logo download करके , photoshop से उसका size कम करके upload कर सकते हैं। 
  • धयान रहे की favicon icon का size 1-2 kb तक होना चाहिए , नहीं तो loading time अधिक हो जायेगा , जिससे की आपका blog देरी से load होगा। 
  • favicon बनाते समय favicon का shape भी ध्यान में रखें , Blogger favicon के लिए आपका favicon square shape में होना चाहिए , यानि उसकी height और width दोनों बराबर होनी चाहिए। 
  • जिसके लिए आप , 64px × 64px, 32 ×32, 64px × 64px,  का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर इसी की range में अपनी shape रख रख सकते हैं। 


और यदि आप online favicon बनाना चाहते हैं तो उसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी -

Favicon बनाने का website :-
favicon.io 


Blogger में Favicon कैसे Add करें ?

favicon kaise add kare
favicon kaise add kare
.

  • Blogger में Favicon add करना बोहोत ही आसान है , उसके लिए आप सबसे पहले Blogger >>>Settings में जाये। 
  • फिर Favicon के ऊपर click करें। 

favicon kaise upload kare


  • फिर choose file के ऊपर click करे और अपना favicon upload कर ले। 
  • फिर Save कर दें। 

और इस तरह आप अपना favicon icon blogger में add कर सकते हैं। 

Favicon कैसे बनाये -Youtube Video 


Note :- Blogger में favicon add करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे कि  favicon किसी government agency का ना हो , ऐसा करने पर आपके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है। 
जैसे - SBI का जो logo है , आप उसे अपने blog के favicon में नहीं add कर सकते। इसीतरह कोई भी government agency /site का logo आप इस्तेमाल ना करें। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने blogger blog में favicon add करते हैं , और कैसे favicon बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह post जरूर मदद करेगी। 


यदि आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 
और इस post को जरूरत मंदों तक share जरूर करें। 

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 
Blogger Blog की Settings कैसे करे ? #6

Blogger Blog की Settings कैसे करे ? #6


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blogger blog की Settings कैसे करते हैं। 

जिसमे हम बात करेंगे -

  • Blogger Blog की Settings कैसे करते हैं ?
  • Theme की Settings कैसे करते हैं ?
  • Description में क्या लिखते हैं ?
  • Privacy On /Of का मतलब ?
  • HTTPS redirect On /Of और उसका मतलब ?
  • Post और Image Lightbox की जानकारी 
  • Comment Captcha On /Of  ?
  • Formatting Time & Date 
  • Mega Tags और उसकी जानकारी। 
  • Site Feed की Settings 
  • Use Blogger Drafts or Not 

blogge ki settings kare
blogge ki settings kare

Blogger Blog की Settings कैसे करे ?



Blogger blog की settings करने के लिए आपको अपने blog को open कर लेना है और फिर Settings के Option में click करना है। 

नीचे बताये गए Settings को आप अपने blog में जरूर करें , इन settings को करने से ही आपके blog में features show होंगे , नहीं तो आप बोहोत से features का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

मैंने इस post में blogger blog की हरेक settings के बारे में जानकारी दी है और वो भी picture के साथ , जिससे की आपको समझने में आसानी होगी। 

Theme की Settings कैसे करते हैं ?

blogger theme ki setting kare
blogger theme ki setting kare
.

  • Theme की settings करने के लिए आप सबसे पहले blogger में Theme  के ऊपर Click करें। 
  • फिर Mobile Settings के ऊपर click करें। 

अब एक page open होगा जो कुछ इस तरह का होगा -

blogger mobile theme settings

इसमें आप देख सकते हैं , कि यहां पर Mobile or Desktop View का option है। यहां पर पूछा जा रहा है कि आप mobile users के लिए desktop का theme  दिखाना चाहते हैं ? या mobile का theme ?

तो यदि आपके theme का mobile version का look अच्छा है तो आप mobile को select करें। 

और यदि आपने मेरे बताये हुवे Vienna Theme को लिया है , जिसमे desktop theme को both desktop और mobile के लिए बनाया गया है तो फिर आप यहां Desktop के ऊपर click करें। 

फिर Save कर दें। 

Description में क्या लिखते हैं ?



Description को open करने के लिए - Blogger में जाये >>> फिर Settings में जाये। 

Description का मतलब यहां ये नहीं कि आप अपने blog के बारे में 1 paragraph लिखकर describe कर दें , बल्कि यहां पर आपको कम शब्दों में अपने blog की विशेषता बतानी है। 

जैसे - Anek Roop - Description = Zindagi के Anek Roop की जानकारी। 

 Thumps Up - Description = Taste The Thunder 

Deepawali = A divine light to all 

ऐसे ही आपको अपने blog के लिए कम शब्दों का इस्तेमाल करके अच्छा सा matching line लिखना है। और यह description आपके blog title के साथ show होगी। 

और हरेक blog /website का अपना-अपना description होता है। 

Blogger Settings में Privacy का काम। 

blogger privacy setting

यहां पर Privacy का मतलब है कि आप अपने blog के articles को किनके साथ share करना चाहते हैं। तो यहां पर आपको सिर्फ On / Of  का option मिलता है। 

यदि आप चाहते हैं कि आपके blog को दूसरे लोग भी देखें तो इसे On कर दें , और यदि आप सिर्फ अपने लिए ही blog बना रहे हैं और इसे Private रखना चाहते हैं तो इसे Off   कर दें। 

सभी लोग इस option को On रखते हैं , जिससे की लोग उनके website में आते हैं। 

HTTPS redirect Setting On /Of और उसका मतलब ?

http redirects setting

Blogger में https का free में मिलना , यह best gift है publisher के लिए। 

HTTPS आपके blog को security देती है , जिससे की कोई भी data आप share करते हैं ,या कोई व्यक्ति आपके blog में data share करता है तो वो secure रहता है , कोई भी तीसरा व्यक्ति उस data के साथ छेड़खानी नहीं कर सकता और इस तरह आपका blog full secure रहता है। 

Others hosting में इसे log पैसे देकर खरीदते हैं जिसे HTTPS में S और SSL Certificate भी कहते हैं। जिसकी कीमत सालाना 500  से 3000 तक की होती है। 

इसीलिए आप इसे On रखे। 

Post और Image Lightbox Setting की जानकारी 

blogger image lightbox setting

Posts - यहां पर आपको चुनना है कि आप अपने blog के homepage में कितने post show करना चाहते हैं। जिसमे आप 6 -7 -8 इनमे से कुछ भी रख सकते हैं। ज्यादा post रखने से blog की speed में फर्क पड़ेगा इसीलिए ज्यादा post ना रखे। 

Image Lightbox - Blogger blog में Image Lightbox एक बेहतरीन feature है , जिसमे लोग post के किसी एक image के ऊपर click करने पर उस post के सभी image को देख पाते हैं। इससे users को काफी फायदा होता है , और blog का look भी professional show होता है। 

Comment Captcha Setting On /Of  ?


reader comment captcha setting

Captcha :- Captcha के बारे में तो आप जानते ही होंगे , यदि नहीं जानते हैं तो इसका मतलब होता है कि जब भी कोई आपके blog में comment करेगा तो उसको एक form दिखेगा जिसमे उससे आसान सवाल picture के द्वारा पूछे जानेंगे , जैसे - click buses in picture , select bridges in pictures , या फिर कुछ type करने के लिए दिया जायेगा। 

जिससे की लोग irritate हो जाते हैं और comment नहीं करना चाहते हैं।  तो आप इस feature को Off ही रखें। 

Formatting Time & Date Setting 

blogger time and date setting

यहां पर आपको Time और Date के Format को select करना है , Time के लिए Indian Standard Time चुने और Date format को picture में बताया गया है। यह Date आपके post में show होंगे। 

Time zone (Indian Standard Time ) के लिए आप नीचे से ऊपर की तरफ जाये ,आपको जल्दी मिलेगी। 

Mega Tags Setting और उसकी जानकारी। 

meta tag settings

Meta Tag setting में आपको अपने blog के बारे में लिखना होता है। जैसे :- A blog is about Internet , Technology . 

meta tag me kya likhe

Meta Tags , Blogger Setting में सबसे important feature है। Meta Tag में अपने blog के बारे में लिखने पर  Post Editor में search preference  On हो जाता है ,जिससे कि आप अपने post के बारे में search preference में लिख पाते हैं। और इसी से search engine आपके post को search result में show करती है। 

Blogger में Site Feed की Setting 


blogger site feed setting

सबसे पहले Site Feed क्या होता है इसको समझिये , Google Feedburner में अपना account बनाने पर वो आपके सभी post को आपके subscriber तक पहुंचाती है। इसी को site feed कहते हैं। 

इससे लोग आपके द्वारा नए post update करने पर तुरंत जान पाते हैं और देख पाते हैं। 

इसकी settings image में बताया गया है। 

Use Blogger Draft Or Not 

blogger draft setting

Blogger draft blogger का beta version है। जब भी Blogger कोई नया feature add करता है तब इसी की मदद से वह सभी site को check कर पाता है। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने blogger blog की settings करते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

यदि इससे सम्बंधित कोई सुझाव या कोई सवाल है तो हमें बेझिझक comment करके पूछे। 

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।