Punjab National Bank (PNB) में ऑनलाइन Account कैसे खोले

Punjab National Bank (PNB) में ऑनलाइन Account कैसे खोले

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं। हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे जिससे की आपको बैंक खाता खोलने में आसानी होगी।

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने से पहले आप बैंक के नियम को जरूर जान लें। और साथ में ब्याज दर ,सुविधा , फैसिलिटी  को जरूर ध्यान में रखें। 

punjab national bank me account khole
punjab national bank me account khole
.

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज 

  1. पहचान का प्रमाण :- जैसे - आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड इत्यादि। 
  2. पता का प्रमाण    :-  जैसे - आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड,बिजली बिल  इत्यादि।
  3. मोबाइल नंबर 

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें (सुरक्षा हेतु ), फिर पंजाब नेशनल बैंक के वेबसाइट में जाये :- pnbindia.in

punjab national bank account open kare
punjab national bank ©pnbindia.in
.

  1. इस वेबसाइट में जाने पर सबसे पहले आपको Online Services के ऊपर क्लिक करना  है। 
  2. फिर आपको Saving Account के ऊपर क्लिक करना है। जैसा की आप पिक्चर में देख पा रहे हैं। 

फिर एक पेज ओपन होगा ,जो कुछ इस तरह दिखेगा। 

अकाउंट ओपन फॉर्म pnb
online pnb form source: pnbindia.in
.

यहां पर आपको सबसे ऊपर वाले लिंक के ऊपर क्लिक करना है। जिसमे लिखा हुवा है :-

click here to open the Online Savings Account without E-sign facility (Submission of form)

फिर एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने ब्रांच का पता और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। 

pnb अकाउंट opening form
pnb branch selection form ©pnbindia.in 
.

  1. इसमें सबसे पहले कॉलम में आपको अपना राज्य चुन लेना है। 
  2. फिर शहर चुनना है। 
  3. अब अपने शहर के किस ब्रांच में आपको अपना अकाउंट खोलना है उसे चुने। (यहां पर आप वही ब्रांच चुने जो आपके घर से नजदीक हो )
  4. फिर चौथे नंबर में आप domestic को सेलेक्ट करें , यदि आप भारत देश के बाहर से हैं तो NRI सेलेक्ट करें। 
  5. फिर आपको अपना नाम देना है। 
  6. अपना मोबाइल नंबर देना है। 
  7. अपना ईमेल देना है। फिर आप नीचे देख पा रहे होंगे कि 2 (✔️) मार्क है। इसको आप सेलेक्ट कर दें। इसमें बताया गया है कि क्या आप अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना चाहते हैं। और दूसरे में बताया गया है कि सब्सिडीटी या किसी योजना का लाभ आप अपने बैंक खाते में लेना चाहते हैं। 
  8. फिर आपको निचे दिए captcha को बॉक्स में भरना है। 
  9. और फिर Select के ऊपर क्लिक कर देना है। 

pnb tcrn number
pnb tcrn form source:pnbindia.in
.

इसके बाद आपके दिए हुवे मोबाइल नंबर पर एक TCRN नंबर आएगा जिसको आपको बॉक्स में भरना है और फिर SUBMIT के ऊपर क्लिक करना है। इससे आपका मोबाइल नंबर verify हो जायेगा और फिर अकाउंट ओपन करने का फॉर्म दिया जायेगा। 

पंजाब नेशनल बैंक - अकाउंट ओपनिंग फॉर्म 


pnb account opening form
pnb account opening form ©pnbindia.in
.

  1. इसमें सबसे पहले आपको अपना अकाउंट टाइप को चुन लेना है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग अकाउंट टाइप दिया गया है , जैसे -किसान के लिए , स्टूडेंट के लिए , बिज़नेस के लिए इत्यादि। 
  2. फिर Customer Type में आप - Public चुने यदि आप आम जनता हैं , Staff चुने यदि आप उसी बैंक के किसी पद पर काम कर रहे हो तो , Senior Citizen चुने यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। 
  3. Existing Customer में No चुनें (यदि आप पहली बार पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोल रहे हैं।) 
  4. फिर आप अपना नाम दें। 
  5. अपने पिता का नाम दें। 
  6. फिर जन्मतिथि भरें। 
  7. फिर आप अपना लिंग भरे - पुरुष (Male ) या महिला (Female )
  8. फिर अपनी माँ का नाम भरें। 
  9. शादी हुवा है या नहीं वो भरें। 
  10. फिर अपना धर्म चुने - हिन्दू , मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई इत्यादि। 
  11. फिर अपना Category चुने :- General , OBC , SC /ST इत्यादि। 
  12. फिर Occpation में आप जो काम करते हैं उसको सेलेक्ट कर लें। 
  13. और फिर अपनी सालाना कमाई को चुन लें। 

यहां तक आपका आधा फॉर्म भरा जा चूका है ,बाकि की जानकारी निचे दी गयी है। 

punjab national bank account opening form
punjab national bank account opening form ©pnbindia.in
.

14. अब आपको UID नंबर यानि आधार कार्ड का नंबर देना है। 

15. फिर Nationality में INDIA सेलेक्ट करें। 

16. Residential Status में RESIDENTIAL INDIVIDUAL चुने यदि आप भारत के नागरिक हैं। 

17. Mode Of Occupation में Self चुने। 

18. Maiden Name :- यदि आप शादीसुदा औरत हैं तो शादी से पहले आपका नाम क्या था वह भरना है। 

19. Spouse Name :- इसमें आपको अपनी पत्नी या पति का नाम देना है। 

अब नीचे के फॉर्म में आपको अपना पता  भरना है। 

pnb account open form filling
correspondence address form source:pnbindia.in
.

इसमें आपको पते के साथ-साथ मोबाइल नंबर और ईमेल भी देना है। 

pnb address filling form
pnb identification details form ©pnbindia.in
.

  1. और अब अंत में आपको अपना permanent address ( स्थायी पता ) देना है। यदि आपका स्थायी पता और पीछे भरे Correspondece address दोनों same है तो Tickmark को select करें नहीं तो Permanent address भरें। 
  2. अब यहां पर आपको पहचान का प्रमाण देना है - इसके लिए आप आधार कार्ड , वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि दे सकते हैं। 
  3. फिर id प्रूफ का नंबर देना है , मैंने यहां पर आधार कार्ड का नंबर दिया है। 
  4. फिर आपको पते के प्रमाण के लिए एक डॉक्यूमेंट देना है। 
  5. और फिर उसका नंबर। 
  6. फिर आपको Save & Proceed के ऊपर क्लिक कर देना है। 

अब आपका फॉर्म भरने का प्रक्रिया लगभग पूरा हो गया है सिर्फ नॉमिनी और टैक्स फॉर्म बचा हुवा है। 

पंजाब नेशनल बैंक - माइनर ,नॉमिनी , इनकम टैक्स फॉर्म। 


pnb minor details form
minor details form source:pnbindia.in

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो YES को सेलेक्ट करें और अपनी जानकारी को भरें और यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो No को सेलेक्ट करें। 

pnb nominee form
pnb nomination form ©pnbindia.in

अब आपको नॉमिनी फॉर्म भरनी है , यदि आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं लेकिन मेरी राय में इसे जरूर भर लें नहीं तो मृत्यु पश्चात बच्चों को बोहोत दिक्कत होती है , और पैसे बैंक के पास चले जाते हैं। 

इसको भरने के लिए नॉमिनी का नाम , उससे सम्बन्ध और पता भरें। 

और अब आपको क्या-क्या सुविधा चाहिए वह भरना है। 

pnb service form
pnb services form source:pnbindia.in


इसमें आप चेकबुक ,मोबाइल बैंकिंग , इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं। 

और अब अंत में आपको इनकम टैक्स का फॉर्म भरना है। 

pnb income tax form
pnb income tax form ©pnbindia.in

यदि आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं। आप इनकम टैक्स देते हैं तो इसे आप अपने अनुसार भरें। 

और फिर Save & Proceed के ऊपर क्लिक करें। 

और बस हो गया आपका फॉर्म complete . आपका खाता चालू करने का फॉर्म भरा जा चूका है। 

punjab national bank
पंजाब नेशनल बैंक ©pnbindia.in 

  • अब आपको 7 दिनों के अंदर अपने दिए हुवे पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाना है। साथ में TCRN नंबर- (जो आपके मोबाइल नंबर में भेजा जायेगा )
  •  आईडी प्रूफ/एड्रेस प्रूफ - (आधार कार्ड ) का ओरिजिनल और ज़ेरोक्स कॉपी - 
  • और साथ में 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर के जाये। आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा।  
  • साथ में कुछ पैसे भी जमा करने के लिए ले जाएँ। 

अकाउंट खुलने पर पासबुक , एटीएम , चेकबुक आपको दिया जायेगा। यदि आपने मोबाइल बैंकिंग /इंटरनेट बैंकिंग के लिए अप्लाई किया है तो उसका username और password भी आपको दे दिया जायेगा। 

ये भी जाने :-

बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें ?

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलते हैं , मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को औरों तक जरूर शेयर करें। 

धन्यवाद। 

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे Add करें

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे Add करें

  

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे add करते हैं ? जब हम ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में कोई लिंक add करते हैं तो वह plane text की तरह show होता है। वह वैसा ही show होता है जैसा की बाकि words show होते हैं। ऐसे में users को काफी परेशानी होती है , वह अपने लिंक को  नहीं डाल  पाते यहां तक कि ब्लॉग owner भी लिंक add नहीं कर पाते। 

तो आज का ये पोस्ट इसी के ऊपर है कि कैसे हम ब्लॉगर comment box में लिंक add करते हैं :- यदि आपको भी जाननी है तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है आप इसे अंत तक जरूर पढ़े। 



ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक क्यों नहीं Show होते हैं ?

ब्लॉगर में लिंक Add करने से पहले आप यह समझ ले कि ब्लॉगर ने अपने कमेंट system में लिंक को क्यों disable करके रखा है , जिससे कि आपको ब्लॉगर कमेंट बॉक्स को समझने में आसानी होगी। 

ब्लॉगर ने अपने कमेंट बॉक्स में लिंक को क्यों disable रखा है इसके कई कारन हो सकते हैं , जैसे :-

ब्लॉगर एक free service है :- अन्य प्लेटफार्म जहां blogging के लिए पैसे देने होते हैं वहीँ ब्लॉगर एक free platform है। इसीलिए इसमें आपको सभी features provide नहीं किये जाते हैं। 

ब्लॉगर comment बॉक्स हल्का है :- हल्का का मतलब , low script है , इसमें ज्यादा features add नहीं है इसीलिए  यह comments  को fast load करता है। 

Spam कमेंट :- ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि ब्लॉगर नहीं चाहता हो कि इसमें लोग फालतू का लिंक add करें जो लोगों के privacy के खिलाफ हो। 

तो ऐसे और भी कई कारन हो सकते हैं , जिसके चलते ब्लॉगर ने अपने comment box में लिंक को disable रखा है। 

blogger comment me link add kare
blogger comment me link add kare

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक क्यों Add करते हैं ?

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक Add करने के कई कारन हो सकते हैं :-

मदद के लिए :- जब भी कोई comment में सवाल पूछता है तो उसका जवाब कहा है , कौन से वेबसाइट में है इसको बताने के लिए लिंक add करना जरूरी हो जाता है। लिंक होने पर लोगों को बोहोत मदद हो जाती है , वह डायरेक्ट ही उस वेबसाइट में जा पाते हैं। 

Traffic के लिए :- कमेंट बॉक्स में पोस्ट का लिंक add करने से page views बढ़ते हैं , इससे आपके ब्लॉग पोस्ट में अधिक लोग आने लगते हैं। और इस तरह आप अपने ब्लॉग का Traffic भी बढ़ा सकते हैं। 

Backlink :- यदि आप blogging करते हैं तो आपको पता होगा कि backlink क्या होता है। जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पोस्ट का backlink होगा उतना ज्यादा chances है कि आपका पोस्ट search engine में  पहले show होगा। तो comment box में लिंक add करके आप अपने ब्लॉग का backlink भी बना सकते हैं। 

Engaging Readers :- कोई भी user जब आपके ब्लॉग में आता है तो उसे बांध करके कैसे रखना है , ये आपको आना चाहिए। जब भी आप comment box में किसी को reply करते हैं तो दूसरे post का link शेयर करे जिससे की users आपके ब्लॉग में बने रहेंगे और इससे ब्लॉग का bounce rate कम हो जायेगा। 

ये भी जाने :-

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे Add करें ?

  • सबसे पहले आप नीचे दिए कोड को copy करके comment box में paste करें 
  • <a href="LINK">Keyword</a>
  • फिर LINK की जगह पोस्ट का लिंक डाले और Keyword की जगह लिंक का नाम डाले। 
  • और बस हो गया आपके comment box में लिंक add . 

Example :- 

<a href="https://www.anekroop.com/2020/09/blogger-new-premium-theme.html"> ब्लॉगर थीम </a>

तो इस तरह आप अपने ब्लॉगर comment box में लिंक add कर सकते हैं , जो की बिलकुल आसान है। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने ब्लॉगर comment box में लिंक add करते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताये। 

और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें। और हमारे blog को Subscribe करें। 

धन्यवाद। 

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

 


नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। मैंने अपने पिछले post में बताया था कि  checkbook कैसे भरते हैं। और आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि checkbook apply करने के लिए application कैसे लिखते हैं।
और यह भी जानेंगे कि कितनों तरीकों से हम checkbook apply कर सकते हैं और उसका process क्या है।
आप सभी एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

आज का Topic :-

  • चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे -हिंदी 
  • चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे -English 
  • एटीएम द्वारा चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
  • ऑनलाइन चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
  • ब्रांच द्वारा चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?

तो चलिए आज के इस पोस्ट की सुरुवात करते हैं और जानते हैं चेकबुक के एप्लीकेशन के बारे में -

checkbook ke liye apply kaise kare
checkbook ke liye apply kaise kare

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक ,(जयपुर )

25 अक्टूबर 2020 

विषय :- चेकबुक हेतु आवेदन 

मान्यवर ,
               सविनय निवेदन है कि मैं उमानाथ शर्मा आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसों की लेन-देन में परेशानी होती है , इसीलिए मुझे मेरे खाते का चेकबुक चाहिए। 
चेकबुक 50 पन्नो की होनी चाहिए। 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि  आप हमारे खाते का चेकबुक जल्द से जल्द प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 
नाम :- उमानाथ शर्मा 
खाता संख्या :- 
मोबाइल न ० :-
हस्ताक्षर :-


checkbook ke liye application kaise likhe



Checkbook Apply करने के लिए Application कैसे लिखे।


सेवा में ,                                                                                                                                
                 श्रीमान शाखा प्रबंधक 
                 (बैंक का नाम , पता )
                 25 अक्टूबर 2020 
                 विषय - चेकबुक प्रकाशित करने के लिए आवेदन । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । 
इन दिनों मुझे पैसों की लेन -देन में बोहोत दिक्कत हो रही है इसीलिए मुझे अपने खाते के लिए एक चेकबुक चाहिए ।चेकबुक 100 पन्नो वाला दे ताकि अधिक दिनों तक इस्तेमाल कर सकूं और चेकबुक को डाक द्वारा घर के पते में भेजें ताकि दोबारा हमे बैंक ना आना पड़े।
                                                   अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते का एक चेकबुक प्रकाशित कर दें  ।  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

      आपका विश्वासी।

   नाम           - (अपना नाम लिखे )
    A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
     मो               - (मोबाइल no  )  
हस्ताक्षर        - (अपना sign करे )


आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।


checkbook issue karne ke liye application




Application For Checkbook


To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)

27th October 2020

Sub :- Issue of a checkbook

Sir,
         I have a savings bank account with your bank having an account no :- 568*** . I need a checkbook for transaction of money.
So, kindly provide me a checkbook of 50 leaves as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Thanking You

Yours truly

Name:- Abhishek Bachchan
A/C No:-
Mobile No :-
Sign      :-


application for checkbook
application for checkbook


How To Write An Application For Checkbook (2)


To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)

27th October 2020

Sub :- Issue of a checkbook

Sir,
        I have recently opened a Savings Bank account with your Bank for which account no :-
3452**** has been allotted. I would now request you to please issue me a checkbook containing 100
checks.

Thanking You

Yours truly

Name :- Narayan Seth
A/C No :-
Mobile No :-
Sign       :-


how to write an application for checkbook
how to write an application for checkbook


नोट :- इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल तब करें जब आपने नया बैंक खाता खोला हो। 


तो दोस्तों यह थी एप्लीकेशन चेकबुक के लिए अब चलिए हम जानते हैं कि चेकबुक कैसे अप्लाई करते हैं ?
यदि आप चेकबुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप मुख्य 3 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं -
  1. एटीएम द्वारा 
  2. ऑनलाइन द्वारा 
  3. ब्रांच में जा करके 
आप अपने सुविधा के अनुसार कहीं से भी चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं , निचे सभी की जानकारी दी गयी है :-

ATM  द्वारा चेकबुक अप्लाई करे 


यदि आप ATM  द्वारा चेकबुक issue करवाना चाहते है तो निचे दिए गए जानकारी को पढ़े , जो की चेकबुक issue करने के लिए सबसे आसान तरीका है।


  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी atm machine में जाये। 
  • अपना atm कार्ड swipe करें। 
  • Services option को चुने। 
  • फिर अपना PIN डाले। 
  • Cheque book request option को चुने। 
  • फिर Yes option को चुने। 


फिर checkbook  type में 2 option आएंगे - Bearer और Order
Generally सभी लोग  Order चेकबुक का use करते हैं तो Order option को चुन ले।

फिर No of leaves यानि आपके चेकबुक में कितने page होंगे वो चुनना है।
25 page - 50 रुपये काटे जायेंगे।
50 page - 100 रुपये काटे जायेंगे।
100 page - 200 रुपये काटे जायेंगे।
तो आप अपने अनुसार इसको चुन सकते हैं।

अब बस हो गया आपका checkbook का order . अब आपका चेकबुक आपके registered address पर पहुंचा दिया जायेगा।


Online Checkbook के लिए apply करे 


  • अपने बैंक के website में जाये। 
  • SBI के लिए www.onlinesbi.com में जाये। 
  • अपना username और password डाले। 
  • फिर Request option को चुने। 
  • फिर अपने account को चुने। 


  • No of checkbook में '1' type करे। 
  • No of leaves चुने - यानि आपको अपने चेकबुक में कितने page चाहिए। 
  • आप अपने अनुसार चुन ले। ज्यादा से ज्यादा 100 page तक चुन सकते हैं। 
  • फिर delivery address चुन ले। (इस पते पर आपको चेकबुक पहुंचा दिया जायेगा। )
  • अब confirm के ऊपर क्लिक कर दे। 
  • अब हो गया चेकबुक के लिए आर्डर। 
  • चेकबुक आपको 15 दिनों के अंदर मिल जाएगी। 

Branch से  Checkbook Apply करे।


यदि आप ब्रांच में जाकर चेकबुक के लिए apply करना चाहते है तो आप-

  • ब्रांच से checkbook apply करने के लिए एक form ले। उसको भरे।
  • एक application लिखे। जिसे मैंने ऊपर लिख दिया है।
  • अब इन दोनों को बैंक मैनेजर को जमा कर दे।
  • आपको 15  दिनों के अंदर चेकबुक मिल जाएगी।
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि आप चेकबुक के लिए apply कैसे कर सकते है। और चेकबुक के लिए application कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

ये भी जाने :-

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 
और इस post को सभी लोगों तक पहुँचाने में मेरी मदद करे। इसे सभी लोगों तक fb ,watsapp ,twitter द्वारा share अवश्य करे। और हमारे website को free में Subscribe करे।
स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application

स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application

 
नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में date of birth बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं और स्कूल में date of birth कैसे बदलते हैं। इस post में हमने हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखा है आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे पढ़ सकते हैं और download भी कर सकते हैं। 


आज का topic :-

  • स्कूल में date of birth बदलना क्यों जरूरी है ?
  • स्कूल में date of birth कैसे बदले ?
  • स्कूल में date of birth बदलने के लिए application -हिंदी। 
  • Application for date of birth change in school 

तो चलिए आज के इस post को शुरू करते हैं और जानते हैं स्कूल में date of birth change करने के बारे में। 

school me date of birth kaise badle
school me date of birth kaise badle

स्कूल में Date of birth बदलना क्यों जरूरी है ?


Date of birth बदलने के कई कारन हो सकते हैं , जिसमे से पहला कारन है नौकरी , आप तो जानते ही हैं कि आजकल नौकरी के लिए कितना competition होता है , और हरेक competition के लिए अलग-अलग age limits होती  हैं , तो यदि आपका age  कम है तो आपके पास time रहता है दोबारा competition के  preparation  के लिए और इसीलिए ज्यादातर लोग अपना date of birth स्कूल में ही कम करा लेते हैं। 

date of birth बदलने का दूसरा reason है कि हो सकता है गलती से आपने स्कूल में गलत date of birth दे दिया हो , तो उसको सुधारने के लिए भी आप date of birth बदल सकते हैं। 

स्कूल में Date of birth कैसे बदले ?

स्कूल में date of birth को बदलना यह स्कूल के Principal के हाथ में होता है , यदि Principal चाहे तो date of birth को बदल भी सकते हैं और ना चाहे तो नहीं भी बदल सकते हैं। 
लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि यदि Principal आपके date of birth को नहीं बदलता है तो उसे आप कैसे बदलने में मजबूर करेंगे। 

यदि स्कूल वाले date of birth  बदलने के लिए राज़ी हो जाते हैं तो वे आपसे एक application और एक Affidavit मांगेंगे ( Affidavit court से 100-200 रुपये में बन जाते हैं)

और यदि नहीं मानते हैं तो आप birth certificate बना लीजिये ( जिसमे आपको 1500 से 2500 रुपये लगेंगे ) और फिर स्कूल के Principal को एक application लिखिए जिसमे बताइये कि admission के समय मैंने गलत date of birth दे दिया था जिसे मुझे birth certificate के अनुसार सुधारना है। तो फिर वे आपके date of birth को बदलने के लिए मजबूर हो जायेंगे। 

कई लोग अपने date of birth को बदलने के लिए स्कूल से T. C ले लेते हैं , तो अंत में आप ये भी कर सकते हैं। अपने date of birth को कम करने के लिए आप दूसरे स्कूल में भी admission ले सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे स्कूल से पढ़कर भी आप अच्छा result कर सकते हैं लेकिन date of birth ही ज्यादा रहेगा तो उस पढ़ाई का फायदा ही क्या होगा। 

तो इसीलिए date of birth को कम करना बोहोत जरूरी हो जाता है। 
नीचे मैंने date of birth कम करने के और date of birth सुधारने के application दे दिए हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार देख लें। 

ये भी जाने :-

स्कूल में जन्मतिथि कम करने के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , (रांची )

5 अक्टूबर 2020 

विषय :- जन्मतिथि कम करने हेतु। 
महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का 7 वी -ए का क्षात्र हूँ। मैं अपने जन्मतिथि को कम करना चाहता हूँ जिससे की भविष्य में मुझे अपनी सफलता के लिए अनेक अवसर प्राप्त हो। मैं अपने जन्मतिथि को 2 वर्ष कम करना चाहता हूँ , जिसकी जानकारी नीचे दी गई है -
पुराना जन्मतिथि :- 25 /12 /2000  
कम दिया हुवा जन्मतिथि :- 25 /12 /2002 
आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरी जन्मतिथि को कम करने में मेरी मदद करेंगे। इसके लिए मैं  सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका प्रिय शिष्य 

नाम -:- अमित कुमार 
कक्षा :-  VII -ए 
अनुक्रमांक :- 07 

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

school me janmtithi kam karne ke liye application
school me janmtithi kam karne ke liye application

स्कूल में जन्मतिथि सुधारने के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , (रांची )

5 अक्टूबर 2020 

विषय :- जन्मतिथि सुधारने हेतु। 

महोदय ,
               सविनय निवेदीन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का कक्षा 7 वी -ए का क्षात्र हूँ। मैं विद्यालय में दिए अपने जन्मतिथि को सुधारना चाहता हूँ , गलती से मैंने विद्यालय में गलत जन्मतिथि दे दिया था जिसे सुधारना मेरे लिए बोहोत ही आवश्यक है। 
पुराना जन्मतिथि :- 20 /12 /1999 
सुधारा हुवा जन्मतिथि :- 20 /12 /2001 
मैंने अपने सही जन्मतिथि के प्रमाण के लिए आधार कार्ड /एफिडेविट /जन्म प्रमाण पत्र संलग्न कर दिया है। 
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को सुधारने की कृपा करें , इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम :- अमित कुमार 
कक्षा :- VII -ए 
अनुक्रमांक :- 07 


school me janmtithi sudharne ke liye application
school me janmtithi sudharne ke liye application


ये भी जाने :-

Application for Date Of Birth Change In School

To
The Principal
Modern Public School, New Delhi
26 October 2020

Sub:-  for change in date of birth

Respected sir,
                        Most respectfully I want to say that I am student of class 7-A of your school. I want to change my date of birth for my future opportunities in competitive exams.
Old date of birth :- 25/07/2000
New date of birth :- 25/07/2002
 My future is fully dependent on you . So, Please change my date of birth as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Yours truly

Name :- Aman Kumar
Class :- VII -A
Roll no :- 03


application for date of birth change in school
application for date of birth change in school


तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप स्कूल में अपना date of birth change करेंगे और उसके लिए application  कैसे लिखेंगे । मैं उम्मीद करता हूँ कि ये post जरूर आपको मदद करेगी और आपको भविष्य में अनेक अवसर मिले ऐसा मैं दुवा करता हूँ। 

यदि कोई सवाल या कोई सुझाव है तो comment करना ना भूले। और मेरी मदद करने के लिए इस post को अपने दोस्तों तक facebook ,watsapp में जरूर share करें। 
धन्यवाद। 


स्कूल में नाम बदलने के लिए Application

स्कूल में नाम बदलने के लिए Application

 

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में नाम बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं। जिसमे हम हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखेंगे। आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे प्राप्त कर सकते हैं। 

आज का Topic :-

  • स्कूल में नाम कब और क्यों बदले ?
  • स्कूल में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन -हिंदी 
  • Application for name change in school 

तो दोस्तों चलिए आज के इस post को शुरू करते हैं और जानते हैं स्कूल में नाम बदलने के बारे में। 

school me naam badalne ke liye application kaise likhe
school me naam badalne ke liye application kaise likhe
.

स्कूल में नाम कब और क्यों बदले ?

जब हमारा बचपन में स्कूल join  कराया जाता है तब उतना सोच-समझ के नाम नहीं रखा जाता है। फिर जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं तब हमें एहसास होता है कि ये नाम मेरा ख़राब है या ये नाम मेरे पे सूट नहीं करता है , या कई बार लोग बचपन में बिना surname के नाम लिखा लेते हैं , जैसे :-

शिव कुमार , अभय कुमार इत्यादि। 

ऐसी परिस्थिति में हमें अपना नाम बदलना जरूरी हो जाता है। तो यदि आपके साथ भी बचपन में ऐसा कुछ हुवा है तो आप अपना नाम जरूर बदल लें। 

नाम कब बदलें :-

जितना जल्दी हो उतना अच्छा। आजकल तो क्लास 8 में ही बोर्ड की परीक्षा होने लगी है। तो आप क्लास 8 के पहले ही अपना नाम बदल लें , नहीं तो बाद में बोहोत परेशानी होगी। 

ये भी जाने :-

स्कूल में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में 
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय  
मॉडर्न पब्लिक स्कूल , ( कानपूर )

26 अक्टूबर 2020 

विषय :- नाम बदलने हेतु। 

मान्यवर ,

                 सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार आपके विद्यालय का VII-बी का क्षात्र हूँ। मैं अपना नाम बदलना चाहता हूँ , क्योंकि यह नाम मेरे व्यक्तित्व के अनुसार नहीं है। 

पुराना नाम :- अजय कुमार 
नया नाम  :- ऋषि आनंद 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे दिए नाम को जल्द से जल्द स्कूल रजिस्टर में दर्ज कर दें।  इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वाशी 

नाम :- अजय कुमार 
कक्षा :- VII-बी 
अनुक्रमांक :- 05 

school me naam badalne ke liye application
school me naam badalne ke liye application
.

Application For Name Change In School

To
The Principal
Modern Public School, ( Kanpur)

25th October 2020

Sub :- for name change

Respected sir,

                          Most humbly and respectfully that I am a student of class VII-A of your school. I want to change my name because my name is not suitable for my personality.

My current name :- Manoj Kumar
My new name :- Rishi Anand

I requested you to please change my name as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Yours obediently

Name :- Manoj Kumar
Class :- VII-A
Roll no :- 06

application for name change in school
application for name change in school
.

Note :- यदि आप स्कूल में नाम बदलना चाहते हैं तो हो सकता है कि स्कूल वाले एप्लीकेशन के साथ-साथ कोर्ट एफिडेविट भी मांगे। यदि वे कोर्ट एफिडेविट मांगते हैं तो आप उसे कोर्ट से बना ले , इसमें आपके 100-200 रुपये तक खर्च हो सकते हैं। 

ये भी जाने :-

तो दोस्तों यह थी जानकारी स्कूल में नाम बदलने के बारे में। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि इस टॉपिक से related कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताये , हमें मदद करने में बेहद ख़ुशी होगी। 

और यदि आप मेरी मदद करना चाहते हैं तो इस post को अपने facebook , watsapp में जरूर शेयर करें। 

धन्यवाद। 

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application कैसे लिखे

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application कैसे लिखे


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं ? और यह भी जानेंगे कि बैंक में जन्मतिथि कैसे बदलते हैं ?
तो यदि आपको बैंक में अपना जन्मतिथि बदलना है तो इस post को जरूर अंत तक पढ़े। 

bank me janmtithi badalne ke liye application
bank me janmtithi badalne ke liye application
.
बैंक में जन्मतिथि कैसे बदले ?

जन्मतिथि यानि Date of birth , मैंने हाल ही में अपने बैंक खाते का जन्मतिथि बदला है और इसीलिए मुझे अच्छे से याद है कि कैसे बैंक वाले गड़बड़ी करते हैं और कैसे उसे आप सुधार सकते हैं। 

सबसे पहली बात तो ये कि आपके खाते में दिया हुवा जन्मतिथि सही है या गलत उसको आप कैसे जानेंगे ? ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक पासबुक में तो जन्मतिथि की जानकारी नहीं होती है। तो अपने जन्मतिथि के बारे में जानने का तरीका है कि बैंक में जाकर ब्रांच मैनेजर से जन्मतिथि के बारे में पूछे और यदि आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप उससे आसानी से देख पाएंगे। 

मैंने कैसे अपने जन्मतिथि के बारे में पता किया :- जब मैं कुछ पैसे fix deposit करने के लिए गया था , तब मैंने कंप्यूटर के screen में देखा कि मेरा तो यहां पर date of birth गलत है , तब उन्होंने मेरा आधार कार्ड देखा और जन्मतिथि सुधार दिया। 

लेकिन ऐसा सब के साथ नहीं होता है , तो बेहतर है कि आप अपने बैंक details को एक बार जरूर check कर लें कि सभी जानकारी सही है या नहीं। 

गलत जन्मतिथि बैंक में देने से क्या होगा ?

बैंक हमेशा कागज़ात को ही proof मानती है , यदि आपका जन्मतिथि बैंक खाते से अलग है तो वो आपको पहचानने से इंकार कर सकती है , वो तो साफ़ मना कर देगी कि देखिये यहां पर आपका जन्मतिथि कुछ और है और आपके documents में जन्मतिथि कुछ ओर है , ऐसी परिस्थिति में आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। 

इसीलिए रिक्स लेने से अच्छा है कि अपनी तरफ से हम safe रहें। 

जन्मतिथि (Date of birth ) गलत कैसे हो जाती है ?

जन्मतिथि गलत होने का पूरा -पूरा chance होता है , ऐसा इसलिए क्योंकि जन्मतिथि को आपके पासबुक में नहीं दिखाया जाता है , तो बैंक वाले आपके पैसों में फेर-बदर करने के लिए भी ऐसा कर सकते हैं। 

जब आप ऑनलाइन नया खाता खोलते हैं तो उसके paper को बैंक में जमा करना होता है और फिर बैंक वाले आपके पेपर की जानकारी को अपने system में load करते हैं और इसी दौरान आपके जन्मतिथि में गलती होने के सबसे ज्यादा chances होते हैं। 

और कई बार खुद से भी जन्मतिथि देने में गलती हो जाती है। 

बैंक में जन्मतिथि को कैसे सुधारे ?

यदि आप बैंक में दिए अपनी जन्मतिथि को सुधारना चाहते हैं तो आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर बैंक जाये और कहें मेरा जन्मतिथि सुधार दें तो वे सुधार देंगे। 

और यदि वे date of birth बदलने के लिए application की मांग करते हैं तो वो भी आप दे दें। 
हालाँकि जन्मतिथि  (date of birth) बदलने के लिए application की जरूरत नहीं होती है फिर भी वे लोग मांगते हैं तो आप उसे application दे दें। 

ये भी जाने :-

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application 

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (भोपाल )

3 अक्टूबर 2020 

विषय :- खाते में जन्मतिथि बदलने हेतु। 

महोदय ,
                सविनय निवेदन है कि मैं अजय सिंह आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने गलती से अपने खाते में गलत जन्मतिथि दे दिया है , जिसे मुझे सुधारना है। 

सही जन्मतिथि :- 10 /06 /1990 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को जल्द से जल्द सुधार दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम         :- अजय सिंह 
खाता संख्या :-
मो नंबर      :-
हस्ताक्षर    :-


आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank me date of birth badalne ke liye application.



तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने जन्मतिथि को बैंक खाते में बदलते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी , यदि आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताये , हम आपकी मदद जरूर करेंगे। 

ये भी जाने :-

और इस post को अपने दोस्तों तक share करें। 
धन्यवाद। 
Blog में Recent Post Widget कैसे Add Kare

Blog में Recent Post Widget कैसे Add Kare


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blog में Recent Post Widget कैसे add करते हैं। आप यदि Blogger use करते हो या Wordpress use करते हो , आप इस post की मदद से अपने blog में recent post widget add कर पाएंगे। आप मन पसंद style के recent widget को add कर पाएंगे जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

आज का Topic :-

  • Recent Post Widget क्या होता है ?
  • Recent Post Widget के फायदे ?
  • Blog में recent post widget कैसे add करे ?
  • Recent post widget with Text Add करें 
  • Recent Post Widget with Image /Date & Time Add करें 
  • Recent Post Widget with Image / Post Navigation 
  • Recent Post Widget with Thumbnail / Next -Pre Button Add करें। 

तो फिर चलिए , हम अपने blog में recent post widget add करते हैं। 

blog me recent post widget add kare
blog me recent post widget add kare
.

Recent Post Widget क्या होता है ?

हाल ही में जब आप post को publish करते हैं तो उसे recent post कहा जाता है , या नया post भी कह सकते हैं। 

यह recent post दर्शाता है कि हाल के दिनों में आपने कौन-कौन से post publish किये हैं। ऐसे तो blog के homepage में जाने से ही recent post दिख जाता है लेकिन बोहोत कम ही लोग post पढ़ने के बाद homepage में जाते हैं। ऐसे में लोग आपके द्वारा publish किये नए post को नहीं देख पाते।

ऐसे में recent post widget मदद करता है blog के नए post को दिखाने में। जिसे कि हरेक post के  sidebar /footer / या post के नीचे आप recent post widget को show कर सकते हैं।  

Recent Post Widget के फायदे 

  1. Recent Post widget add करने में जो सबसे पहला फायदा होगा वह ये कि आपके blog का bounce rate कम हो जायेगा। 
  2. लोग आपके blog post को पढ़ के तुरंत नहीं चले जायेंगे , वे थोड़ी देर रुकेंगे और recent post को देखेंगे , जिससे कि per user time spend भी बढ़ेगा। 
  3. इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा , कि आपके page views बढ़ेंगे। इसीलिए मैंने इसे अपने blog में भी add किया है। 
  4. मैंने Thumbnail with Next - Preview style के recent widget को add किया है , जिसका look आप scroll down करके देख सकते हैं। 

Blog में Recent Post Widget कैसे Add करें। 

यदि आप blogger या wordpress use करते हैं तो भी आप अपने blog में recent post widget add कर सकते हैं। 

मैंने यहां 4 तरह के recent post widget बताये हैं आप अपनी पसंद के अनुसार उसे choose कर सकते हैं। हरेक style का अपना-अपना features हैं जिसे नीचे बताया गया है। 

  1. Recent Post Widget with Text :- इस तरह के style में सिर्फ Text ही show होंगे , यदि आप अपने blog में sirf text दिखाना चाहते हैं तो इसे add करें। 
  2. Recent Post Widget with Thumbnail/ Date/Time :-यदि आप अपने blog में thumbnail (image ) और date -time दिखाना चाहते हैं तो फिर इस style को add करें। 
  3. Recent Post Widget with Thumbnail / Navigation /Next -Preview :- यदि आप recent post के title के साथ कुछ article भी दिखाना चाहते हैं तो इस style को add करें। इसमें आपको Next -Preview post button भी मिलेगा जिससे की users next post और previous post को भी देख पाएंगे। 
  4. Recent Post Widget with Thumbnail /Next -Preview :-इस style में आप thumbnail (image ) के साथ next -preview button भी दिखा सकते हैं। यह style ऊपर बताये style की तरह ही है लेकिन इसमे navigation नहीं है। 
अब चलिए बारी-बारी से हरेक style को add करने के तरीके के बारे में जानते हैं। जिससे की आप आसानी से अपने blog में add कर पाए। 

Blog में Recent Post Widget with Text Add करें। 

add recent post widget with text
add recent post widget with text
.

  • सबसे पहले आप Blogger >> Layout >> Add a Gadget में जाके  >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • अब आपको नीचे दिए गए code link से code copy करके  HTML/ JavaScript में Add करना है। 
  • फिर Enter your url की जगह अपने blog का url add करें। जैसे - https://www.anekroop.com/


Blog में Recent Post Widget with Thumbnail / Date - Time Add करें। 

recent post widget with image thumbnail
recent post widget with image thumbnail
.
  • इसके लिए भी वही process करना है। 
  • Layout >> Add a Gadget से >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • फिर नीचे दिए link से code copy करके paste कर दें। और इसमें आपको blog url देने की जरूरत नहीं है। 


ये भी जाने :-

Blog में Recent Post Widget with Thumbnail / Post Navigation  Add करें। 

recent post widget with thumbnail post navigation
recent post widget with thumbnail post navigation
.

  • इसके लिए भी वही process करना है। 
  • Layout >> Add a Gadget से >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • फिर नीचे दिए code link से code को copy करके paste करें। 
  • फिर Enter your url की जगह अपने blog का url add करें। जैसे - https://www.anekroop.com/ 
  • फिर Save कर दें। आपका widget add हो जायेगा। 

Blog में Recent Post Widget with Thumbnail / Next-Preview  Add करें। 

recent post widget with thumbnail next preview
recent post widget with thumbnail next preview
.

  • इसके लिए भी वही process करना है। 
  • Layout >> Add a Gadget से >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • फिर नीचे दिए code link से code को copy करके paste करें। 
  • फिर Enter your url की जगह अपने blog का url add करें। जैसे - https://www.anekroop.com/ 
  • फिर Save कर दें। आपका widget add हो जायेगा। 

इसमें जो code इस्तेमाल हुवा है वह ऊपर का code ही है , इसमें सिर्फ nav no को 40 से 0 कर दिया गया है। 

Code link :-


तो दोस्तों ये थे Recent Post widget के 4 styles जिसे आप अपने blogger /wordpress blog में add कर सकते हैं। यदि इसे add करने में कोई दिक्कत आती है तो ये video देखें :-


तो मैं उम्मीद करता हूँ कि आप भी अपने blog में recent post widget add कर लिए होंगे , यदि इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो हमें comment करके जरूर पूछ लें। मुझे बताने में ख़ुशी होगी। 

और मेरी मदद करने के लिए इस post को जरूर अपने दोस्तों तक Share करें। 
धन्यवाद।