परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र लिखिए

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र लिखिए

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र कैसे लिखा जाता है ? हम इस पत्र को एक नहीं बल्कि दो-दो भाषाओ में लिखना सीखेंगे ताकि आप हिंदी और English दोनों में बिना किसी रुकावट के पत्र लिख सके। 

 

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र 




इस आर्टिकल में आप जानेंगे-
  • बधाई पत्र लिखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र लिखे 
  • Letter to brother congratulating him on passing the examination 

बधाई पत्र लिखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 


बधाई पत्र अपने किसी ख़ास व्यक्ति को लिखा जाता है जिसे आप पर्सनली जानते है इसलिए यह पत्र एक अनौपचारिक पत्र का ही प्रकार है। इस विषय पर अक्सर  परीक्षा में पत्र लिखने को आते है। यदि आप अच्छे से इसे लिखना सिख जाएंगे तो आप  आसानी से १०-१५ मार्क्स को स्कोर कर सकते है। बस केवल इसे लिखते समय कुछ बातो का ध्यान रखे जैसे-
  • शुरुआत अपने पते से करे और उसे पेपर के लेफ्ट साइड में ही लिखे। 
  • उसके बाद तारीख़ लिखे और अभिवादन करे। 
  • अभिवादन करने लिए -
  1. अपने से बड़ो के लिए - आदरणीय भैया/ दीदी 
  2. अपने से छोटो के लिए- प्रिय नाम 
  • अभिवादन के बाद का पार्ट सबसे महत्वपूर्ण होता है इसे आप अपने  तरीके से लिखे 
  •  अनौपचारिक पत्रों के समापन के लिए इन वक्तव्यों का उपयोग किया जाता है -
  1. आपने से बड़ो के लिए- आपका प्रिय 
  2. अपने से छोटो के लिए - तुम्हारा शुभचिंतक 
  • पत्र को बड़े ही साफ़ और सुन्दर अक्षरों में लिखे। 


परीक्षा में बधाई पत्र के अलावा कुछ और भी विषयो पर पत्र लिखने को आते है -

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को पत्र- I 


कोलकाता 

16 जुलाई 2021 

प्रिय रोहन,
      यह बहुत ही ख़ुशी की बात है तुमने अपने दसवीं के बोर्ड में 98% अंक हाशिल किया और अपने जिले में टॉप हुए। इसकी जितनी तारीफ करे उतनी कम है।

हम भाई-बहनो के बिच तुमने ही सबसे ज्यादा अंक हाशिल  किया और एक मिसाल ही कायम कर दिया। तुम्हारी इस सफलता की वजह से हमारे पिताजी इतने खुश है की मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्हें तुमपर बहुत फक्र हो रहा है। 

मुझे तुमपर पूरा विश्वास है की तुम अपने इस परिणाम से बहुत प्रसन्न होंगे। और अपने आगे की पढाई के बारे में पूरी तरह से केंद्रित होंगे क्योंकि तुम्हारा यही एक फैसला तुम्हे, तुम्हारे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा। पत्र लिखकर यह जरूर बताना की तुमने क्या फैसला किया? 

तुम्हारा शुभचिंतक 
        सरोज 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र-I 



परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को पत्र -II 


विजयवाड़ा 

17 सितम्बर 2021 

प्रिय श्लोक,
      अभी पिताजी से मुझे यह पता चला की तुमने तो इस इंटर की परीक्षा में अपने विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक लाकर कमाल ही कर दिया। पिताजी यह बताते वक्त काफ़ी खुश नजर आ रहे थे। हालांकि मुझे यह पूरी उम्मीद थी की तुम इस परीक्षा में जरूर बेहतर प्रदर्शन करोगे। 

 तुम्हारी यह बहुत इच्छा थी की तुम एक इंजीनियर बनो। और अब वो समय आ गया है की तुम अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए जी-जान लगाकर मेहनत करो। ताकि आने वाले कुछ वर्षो के बाद हम सब तुम्हे एक इंजीनियर के रूप में देखे। 

जैसा की तुमने मुझे पिछली बार बताया था की तुम अपने इंटर की तैयारी के साथ 'जेईई' की भी तैयारी कर रहे हो। और अब जेईई की परीक्षा में भी बैठोगे। अब बस तुम इस परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन करो और एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लो। हमारी शुभकामनाय तुम्हारे साथ सदैव रहेंगी। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
          सुमित 

  आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

 
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र II 

Letter to brother congratulating him on passing the examination - I 


Kolkata

16 July 2021

Dear Rohan,
      It is a very happy thing that you have scored 98% marks in your tenth board and topped in the district. The less it is praised.

Among us siblings, you have achieved the highest number and set an example. Because of your success, our father is so happy that I cannot say it in words. He is very proud of you.

I have full faith in you that you will be very happy with your result. And you will be fully focused on your further studies because this one decision of yours will help you reach your goal. Write a letter to let us know that what did you decide?

Your well-wisher
        Saroj

You can get the photo of this letter.

letter to brother congratulating him on passing the exam-I
Letter to brother congratulating him on passing the exam-I



Letter to brother congratulating him on passing the examination - II



Vijayawada

17 September 2021

Dear Shlok,
      Now I came to know from my father that you have done wonders by bringing the highest marks in your school in this inter examination. Dad was looking very happy while telling this. Although I fully expected that you would definitely do better in this exam.

 It was your great desire that you become an engineer. And now the time has come for you to work hard to fulfill your objective. So that after a few years we all see you as an engineer.

As you told me last time, you are preparing for 'JEE' along with your inter preparation. And now you will also sit for JEE exam. Now just do better in this exam and enroll in a good engineering college. Our best wishes will always be with you.

Your well-wisher brother
          Sumit

You can get the photo of this letter.

letter to brother congratulating him on passing the exam-II
Letter to brother congratulating him on passing the exam-II

इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की आपको 'परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र' लिखना सिख गए होंगे। यदि आपके मन में अभी भी कोई डाउट है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले। 

धन्यवाद!

खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र

खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम परीक्षा में आने वाले सबसे महत्वपूर्ण पत्र 'खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र' लिखना सीखेंगे। तथा कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जानेंगे ताकि पत्र को  लिखने पर परीक्षक द्वारा फुल मार्क्स मिल सके। Letter to brother advising him to take part in games को हिंदी और English दोनों में लिखना सीखेंगे। 

 
khel kud mei bhag lene ki salah dete hue bhai ko patra
खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र 





इस आर्टिकल सीखेंगे-
  • भाई को खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए पत्र लिखने के टिप्स 
  • खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र लिखें/ लिखिए 
  • Letter to brother advising him to take part in games 

भाई को खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए पत्र लिखने के टिप्स 


सलाह देने के लिए जो पत्र लिखा जाता है तो उस पत्र में हमे ऐसे तथ्यों को शामिल करना चाहिए ताकि वह आपके सलाह को मानने के लिए विवश हो जाये और examiner आपको full marks देने के लिए विवश हो जाये। 

जैसे - हमें जब कभी पैसो की  जरुरत पड़ती है तो तुरंत हम अपने पेरेंट्स के पास जाते और पैसे मांगते है पर वो पैसों को देने के लिए तब तक तैयार नहीं होते जब तक हम उन्हें अपने जरुरत का कारण न बता दे। 

इस पत्र की शुरूआत भी आप उन्ही पत्रों की तरह करेंगे जैसे हर अनौपचारिक पत्रों को लिखने से पहले शुरुआत की जाती है। 

नोट:- जब भी आप किसी भी पत्र या आवेदन पत्रों को लिखे तो उसे सुन्दर-सुन्दर अक्षरों में लिखे ताकि देखने वाले को भी मनमोहक लगे। 

 इसे भी पढ़े-

खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र-I 


धनबाद 

14 अक्टूबर 2021  

प्रिय विनोद,
       अभी कुछ दिनों पहले जब तुम्हारा मित्र राजू छुट्टी लेकर घर आया था तो उसने मुझे तुम्हारे बारे में बताया। उसने कहा की तुम आजकल इंटर और जेईई के परीक्षा की तैयारी में इतनी व्यस्त रहते हो की मित्रों के संग कुछ समय बैठ बातचीत करने व खेल-कूद से तुम्हारा रिश्ता नाता ही टूट गया है। 

मैं तुम्हे यह बताना चाहता हूँ की यह अच्छी बात नहीं। कमरे की उमसभरी वातावरण से बाहर निकल कर बाहरी वातावरण में खेलना-कूदना, मस्ती करना बहुत जरुरी है। यदि तुम चाहते हो की अपने परीक्षा में प्रदर्शन अच्छा करो तो खेल-कूद तुम्हारे लिए बहुत आवश्यक है। 

खेल-कूद से हमारा मन एकाग्र होता है, हममें सवालों को हल करने की अंतरिम क्षमता आती है, सामाजिक जुड़ाव आता है, जूझने की क्षमता विकसित होती है तथा सबसे महत्वपूर्ण बात अवसाद (Depression) की समस्या मानो जड़ से ही ख़त्म हो जाती है। 

और इतना सबकुछ होती है केवल खेल-कूद की वजह से। तुम खेलना बंद कर स्वयं को कुछ ज्यादा ही गंभीर बिमारियों का घर बना रहे हो। इसलिए मेरी सलाह को मानो और आज से ही पढाई के साथ-साथ थोड़ा खेलना-कूदना भी शुरू करो। मुझे पूरी उम्मीद है की तुम मेरे बातो पर अमल करोगे। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
          शैलेश 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र- I
खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र-I 



खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र- II 


गांधीनगर,

22 अगस्त 2021 

प्रिय राकेश, 
       कुछ दिन पहले ही सोनू का पत्र मुझे मिला। उसने मुझे बताया  की आजकल तुम कुछ ज्यादा ही वीडियो गेम्स खेल रहे हो। दिन भर कमरे में बंद रहकर वीडियो गेम्स खेलना, सभी क्लासेज में भी उपस्थित नहीं रहना कहाँ तक उचित है। 

जो कुछ भी अभी तुम कर रहे हो वह तुम्हारे कल को ख़राब कर रहा है। और तुम्हारे जीवन को अंधकार की ओर धकेल रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है तुम पिताजी के मेहनत व पसीने से कमाए हुए पैसो का इज्जत नहीं कर रहे हो। 

ये वीडियो गेम्स जिसे तुम अपना सब कुछ मन बैठे हो यह हमारे अंदर हिंसा को बढ़ावा देता है और इसी बढ़ावे में आकर लोग कई बड़ी-बड़ी गलतियां कर बैठते है। इसके अलावा यह वीडियो गेम्स हमारे अंदर तनाव, उग्रपन, व गुस्सा जैसे ख़राब आदतों व बीमारयों को पैदा करता है। क्या तुम इन्ही बिमारियों का शिकार होना चाहते हो ? 

यदि नहीं तो इन वीडियो गेम्स के बदले बाहर खेलने वाले गेम्स जैसे- क्रिकेट, फूटबाल, वॉलीबाल आदि को खेलो इससे तुम्हे इन बिमारियों से मिलेगी और कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा अपने पढाई पर भी ध्यान दो ताकि आगे चलकर अपने पाव पर खड़ा हो सको। 

मुझे उम्मीद है की तुम मेरे बातों को समझ रहे होंगे और जल्द ही मेरे सुझाये गए बातो पर अमल करोगे। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
           विवेक 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र- II
खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र-II 



Letter to Brother Advising him to take parts in games - I 


Dhanbad

14 October 2021

Dear Vinod,
       Just a few days ago, when your friend Raju came home after taking leave, he told me about you. He said that nowadays you are so busy preparing for the Inter and JEE exams that your relationship has been broken due to some time sitting with friends and talking and playing.

I want to tell you that this is not a good thing. It is very important to get out of the roomy atmosphere and play in the outdoor environment. If you want to do well in your exams, then sports are very important for you.

Through sports, our mind is concentrated, we get interim ability to solve questions, social engagement comes, ability to struggle is developed and most importantly, the problem of depression ends from the root.

And all this happens only because of sports. You stop playing and are making yourself home to more serious illnesses. So, listen to my advice and start studying and jumping and playing from today itself. I sincerely hope that you will follow my words.

Your well-wisher brother
          Shailesh

You can get the photo of this letter.

Letter to brother advising him to take parts in game-I
Letter to brother advising him to take parts in game-I


Letter to Brother Advising him to take parts in games - II 


Dear Rakesh,
       I received Sonu's letter a few days ago. He told me that these days you are playing too many video games. How far is it appropriate to stay in the room all day playing video games, not being present in all the classes?

Whatever you are doing right now is spoiling your tomorrow. And is pushing your life towards darkness. The biggest thing is that you are not respecting the money earned by our father's hard work.

This video game that you are sitting on your mind, it promotes violence in us, and in this promotion people make many big mistakes. Apart from this, this video game creates bad habits and illnesses in us like stress, anger, and depression. Do you want to be a victim of these diseases?

If not, instead of playing these video games, play outside games like cricket, football, volleyball, etc., you will get these diseases out from you and will see many changes. Apart from this, also pay attention to your studies so that you can stand on your feet later.

I hope that you will understand my words and will soon follow my suggestions.

Your well-wisher brother
           Vivek

You can get the photo of this letter.

Letter to brother advising him to take parts in game-II
Letter to brother advising him to take parts in game-II



इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की आप अब आसानी से 'खेल-कूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को आसानी से पत्र लिख सकते है। लेकिन यदि अभी भी आपको इस पत्र को लिखने में कोई समस्या हो रही  है तो बेझिझक आप उसे कमेंट बॉक्स में पूछे। और हाँ,  इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!
परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र

परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र

 नमस्कार दोस्तों अनेक रूप में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की 'परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पात्र' कैसे लिखा  जाता है ? और हम इस पत्र को हिंदी और English दोनों भाषाओँ में लिखना सीखेंगे। ताकि अगली बार जब आपको बहन को सांत्वना पत्र लिखना हो तो आसानी से लिख सके। 


परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र  



इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-

  • सांत्वना पत्र लिखने की शैली 
  • परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र 
  • Consoling letter to sister due to failure in examination 

सांत्वना पत्र लिखने की शैली 


सांत्वना पत्र एक ऐसा पत्र है जिसमे हम किसी के दुःख को अपने पत्र के जरिये कम करने का प्रयास करते है। तो इसलिए इस पत्र में वैसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए जो किसी के दुःखीपन को कम करे और उसे दिलासा/भरोसा दिलाने की कोशिश करे। (दिलाशा या भरोसा अर्थात वह कोई काम को करने में और की तरह ही सक्षम है।)

इस पत्र को लिखने की संरचना भी अन्य पत्रों की तरह ही होगी -
  • शुरुआत अपने पते से करे। 
  • उसके बाद तारीख लिखकर अभिवादन (प्रिय नाम )
  • पत्र की शुरुआत कर उसमे सांत्वना देने का प्रयास करे 
  • अपने से छोटे के लिए समापन में [तुम्हारा प्रिय भैया/तुम्हारा सुभचिन्तक भैया] जैसे सुशिल शब्दों का इस्तेमाल करे। 

इसे भी पढ़े-

परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना पत्र- I 


ग्वालियर 

19 सितम्बर 2021 

प्रिय स्नेहा,

आज ही मुझे तुम्हारी प्रिय सखी ऋतू का पत्र मुझे मिला जब मैंने उसे पढ़ा तो तब पता चला की रिजल्ट ख़राब हो जाने की वजह से तुमने मुझे अभी तक कोई पत्र नहीं लिखा। 

हालांकि जितनी चिंता तुम अपनी परिणाम पत्र को लेकर कर रही हो वह उतनी भी चिंता करने वाली बात नहीं है। क्योंकि तुमने तो अपने परीक्षा के लिए तो पूरी तरह तैयारी किया था। हो सकता कही कुछ मुख्य तथ्य तुमसे छूट गए होंगे। जिसकी वजह से तुम्हारा रिजल्ट ख़राब हुआ। 

इसमें इतना परेशान होने की कोई बात ही नहीं। 'गलती तो इंसान ही करता है न और अपने उन्ही गलतियों की वजह से इंसान आसमान को छूता है। ' इसलिए अपने मन से इस रिजल्ट की बातो निकाल बाहर फेक दो। और एक नई जोश और उमंग  के साथ अगले वर्ष परीक्षा देने की तैयारी में जुट जाओ। 

तुम्हारा भैया 
    राहुल 


आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।


परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
बहन को सांत्वना पत्र-I 



परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना पत्र - II 


प्रयागराज 

10 नवंबर 2021 

प्रिय सुलेखा, 

मेरे मित्र ने यह बताया की जब से तुमने इंटर की रिजल्ट को देखा है। तब से तुम काफी चिंतित रह रही हो किसी से बात करना, घूमना-फिरना आदि सभी चीजों को बंद कर दिया है। और ये सब केवल परीक्षा में पास न होने की वजह से। 

मैं तुमसे यह पूछना चाहता हूँ की यह कहाँ की बुद्धिमानी है। केवल पेपर में दिए गए कुछ प्रश्नो से स्वयं को आंकना कहाँ तक सही है। क्या तुमने किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं देखा है जो अपने पढाई में काफी पीछे थे लेकिन पूरी दुनिया में उनका नाम मशहूर है। 

हाँ, मैं मानता हूँ की इस परीक्षा की वजह से डिग्री मिल सकती है, एक अच्छी नौकरी मिल सकती है। पर ऐसा भी तो नहीं है की एक बार असफल होने की वजह से दूसरी कोशिश करनी ही छोड़ दे। इसलिए मैं तुम्हे यही सलाह दूंगा की बीते हुए परीक्षा के बारे में सोचना छोड़कर आने वाले परीक्षा की तैयारी में जुट जाओ ताकि अगली बार तुम अच्छा प्रदर्शन कर सको। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
            सरोज 


आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
बहन को सांत्वना पत्र-II 



Consoling letter to sister due to failure in an examination - I  


Gwalior

19 September 2021

Dear Sneha,

Today, I received your dear friend Ritu's letter when I read it, then it was found that because the result was not good as you expected, you have not written any letter to me yet.

However, the concern you are having with your result sheet is not as worrying. Because you had prepared well for your exam. You may have missed some key facts. Because of which you couldn't fulfill your expectations.

There is nothing to be so upset about in this. If humans won't make mistakes then who would make them. So throw out the matter of result from your mind. And start preparing for the exam next year with a renewed vigor and enthusiasm.

Your brother
    Rahul

You can get the photo of this letter.

परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र Consoling letter to sister-I
Consoling letter to sister- I



Consoling letter to sister due to failure in examination- II


Prayagraj

10 November 2021

Dear Sulekha,

My friend said that since you have seen the result of Inter. Since then you have been very worried, talking to someone, roaming around, etc. have stopped everything. And all this because of not passing the exam.

I want to ask you where is this intelligence. How far is it correct to assess yourself from some of the questions given in the paper? Have you not seen anyone who was far behind in his studies but his name is famous all over the world.

Yes, I believe that one can get a degree, a good job, and so on because of this exam. But it is not the case that once you fail, you should give up the second attempt. Therefore, I would advise you to stop thinking about the past exam and get ready for the upcoming exam so that you can perform well next time.

Your well-wisher brother
            Saroj

You can get the photo of this letter.


परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
Consoling letter to sister-II

इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अपने मन से 'बहन को सांत्वना पत्र लिखने' में आने वाली परेशानिया समाप्त हो गई होंगी। परन्तु आपको यदि अभी भी कोई प्रश्न है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!

छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे

छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे की छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे ? Chote bhai ko patra kaise likhe ?  छोटे भाई को पत्र लिखना एक बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। जो हर वर्ष कक्षा 6-12 वीं तक के बच्चो को परीक्षा में लिखने को आता है। इसलिए इसे परीक्षा से पहले ही सीख लेना अत्यंत आवश्यक है ताकि हम अपना पहले से ही 10/15 अंक को सुरक्षित कर ले। 

आज हम कुछ विषयो पर छोटे भाई को पत्र लिखेंगे जैसे-  भाई को जन्मदिन पर बधाई पत्र कैसे लिखे ?, भाई को ज्यादा परिश्रम  करने की सलाह देते हुए पत्र, खेलकूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र आदि। 

छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे
छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे 


इस आर्टिकल में हम जानेंगे की-

  • पत्र लिखने की संरचना कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के साथ 
  • छोटे भाई को जन्मदिन पर बधाई पत्र 
  • भाई को ज्यादा परिश्रम करने की सलाह देते हुए पत्र 
  • खेलकूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र 

पत्र लिखने की संरचना और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 


मुझे आपको यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की 'छोटे भाई को पत्र लिखना' यह सबसे आसान पत्र है। इसे लिखने के लिए आपको केवल कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा जो इस प्रकार है -
  • छोटे भाई को पत्र लिखना यह एक व्यक्तिगत पत्र है जो अनौपचारिक पत्र के अंतरगर्त आता है। 
  • पत्र की शुरुआत अपने 'पते से करे'
  • एक लाइन छोड़कर तिथि (Date) लिखे 
  • फिर अभिवादन लिखे जैसे - प्रिय सुमेश (-छोटे भाई को नाम)
  • जिस विषय में पत्र लिखना है उसे विस्तार से और समझाकर लिखे लेकिन शब्द सीमा का अवश्य ख्याल रखे 
  •  पत्र का समापन - तुम्हारा प्रिय/ शुभचिंतक भैया से कर सकते है। 
टिप्स:- अभिवादन और समापन के लिए किसी एक आसान शब्द को याद रखे। क्योंकि ज्यादा शब्दों को याद रखने से हमे परीक्षा के समय यह कन्फूशन होती है की इनमे से किसको लिखे या हमे याद ही नहीं आता है। इसलिए किसी एक शब्द को पहले से ही अलग लिखकर याद कर ले। 

परीक्षा में माताजी,पिताजी और बड़े भाई को भी पत्र लिखने के लिए आता है इसलिए यदि आप जानना चाहते है इन विषयों पर पत्र कैसे लिखे तो इन आर्टिकल्स को अवश्य पढ़े -

छोटे भाई को जन्मदिन पर बधाई पत्र 


पटना 

25 जुलाई 2021 

प्रिय सुमेश ,
आशा करता हूँ की तुम वहाँ स्वस्थ्य होंगे और अपने जन्मदिन पर खूब मजे कर रहे होंगे। मेरी तरफ से भी तुम्हे तुम्हारी 15वीं  जन्मदिवस पर जन्मदिन की ढेरो सारी शुभकामनाए।

तुम्हारी इस जन्मदिन को और मज़ेदार बनाने के लिए मैं मेरी दृढ़इच्छा थी की मैं वहां आउ पर अफ़सोस मुझे यहाँ मेरे कामो से छुट्टी न मिल पाने की वजह से मैं वहां आ नहीं पाया। मुझे मालूम है की तुम मुझसे नाराज हो पर नाराज़ होने की कोई जरुरत नहीं अगली बार मैं अवश्य आऊंगा। 

बस तुम अपने जन्मदिन को पूरी धूमधाम से मनाओ दोस्तों के साथ मस्ती करो क्योंकि यही वह समय है मस्ती के साथ-साथ अपने पढाई को जारी रखने की। मुझे उम्मीद है की तुम अपने आने वाले बोर्ड एग्जाम की तैयारी भी अच्छी तरह से कर रहे होंगे। 

मैंने जो उपहार तुम्हे भेजा है उसे देखकर मुझे अवश्य यह बताना की तुम्हे यह कैसा लगा। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
          राहुल 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।



छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे
छोटे भाई को जन्मदिन पर बधाई पत्र 



भाई को ज्यादा परिश्रम करने की सलाह देते हुए पत्र 


रांची 

15 अगस्त 2021 

प्रिय राज, 
हाल ही में तुम्हारा प्रिय मित्र सहवाग का पत्र मुझे आया। जब मैंने उस पत्र को पढ़ा तो मानो मुझे एक झटका सा लगा। जानकर बहुत दुखी हुई की आजकल तुम अपना ध्यान पढाई पर केंद्रित करने के बजाय किन्ही आवारा लड़को के चक्कर में कुछ अलग ही गुल खिला रहे हो। मुझे तुमसे यह उम्मीद बिलकुल नहीं थी। 

आने वाले चार महीनो के बाद तुम्हारी बोर्ड की परीक्षा है। और तुम यदि ऐसे अपना समय व्यर्थ करोगे तो बोर्ड की परीक्षा कैसे पास कर पाओगे। हमारे माता-पिता और मुझे भी तुमसे यह बहुत उम्मीद है की तुम इस परीक्षा को अच्छे से पास करोगे और अपना नामांकन किसी अच्छे से कॉलेज में कराओगे।    

यदि तुम अपना विद्यार्थी जीवन ऐसे ख़राब करोगे तो तुम्हारा आना वाला समय बहुत ही अंधकारमयी होगा। क्योंकि आज के समय में जो युवा शिक्षित नहीं है उसकी समाज में कही मन-मर्यादा नहीं है। समाज की बात तो छोड़ो यदि ऐसा चलता रहा तो आगे चलकर खाने के भी लाले पड़ सकते है। 

इसलिए मेरी राय मानो और परिश्रम करो। "यदि तुम अभी समय को सम्मान करोगे तो आगे चलकर समय तुम्हारा सम्मान करेगा।"

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
          अशोक 

इसे भी पढ़े-
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 


chote bhai ko patra kaise likhe
भाई को ज्यादा परिश्रम करने की सलाह देते हुए पत्र 


खेलकूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र 


दिल्ली 

25 अक्टूबर 2021 

प्रिय संजय, 
अभी हाल ही में मुझे सुमित का पत्र मिला और यह जानकर मैं काफी नाराज हुआ की तुम अपनी बोर्ड की परीक्षा के लिए इतने गंभीर हो गए हो अपने कमरे से बाहर की बात तो दूर मेस में सही समय पर खाना खाने भी नहीं जाते हो।

यह अच्छी बात है की तुम जमकर अपने परीक्षा की तयारी में लगे हुए हो। पर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है की हर वक्त पढाई करते रहने से हर वक्त किताबी कीड़ा बने रहने से परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आ पाएंगे। 

यदि तुम वास्तव में परीक्षा में अच्छे अंक हाशिल करना चाहते हो तो तुम्हे पढाई के अलावा और भी क्रियाकर्मों जैसे खेल-कूद में शामिल होना आवश्यक है। क्योंकि खेलकूद से हमारा मन फ्रेश होता है और हमारा स्वस्थ भी ठीक रहता है। और जब तक हमारा मन फ्रेश और शरीर स्वास्थ्य नहीं रहेंगे तब तक हम 8 घंटे पढाई क्यों न कर ले उससे कुछ हाशिल नहीं होने वाला है। 

जो अध्याय का अध्याय का अध्ययन हम 5 घंटे में करते है खेलकूद के जरिये हम उसी अध्याय को 2-3 घंटे के अंदर हम कर लेंगे। इस विधि को मैंने खुद अपनाया है। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि खेलकूद से हमारा पढाई का अवसाद (Depression) काफी कम हो जाता है और हमारे दिमाग को कम समय में ज्यादा धारण करने की क्षमता आ जाती है। मुझे उम्मीद है की तुम्हे मेरी बात समझ आ गई होगी और अब से पढाई के अलावा खेलकूद पर थोड़ा ध्यान देना शुरू करोगे। 

तुम्हारा प्रिय भैया 
     नितेश 

इसे भी पढ़े-

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे
खेलकूद में भाग लेने की सलाह देते हुए पत्र 



आशा करता हूँ आपको छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे से सम्बंधित सम्बंधित सभी प्रश्न समाप्त हो गए होंगे। पर यदि अभी कोई प्रश्न आपके मन में है तो उसे  कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछे। 

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। 
धन्यवाद!

बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे

बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज का हमारा विषय है की बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे ? पत्र लिखने से पहले हम पत्र लिखने की संरचना को सीखेंगे। और फिर उसके बाद कुछ पत्र लिखेंगे जैसे- परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बड़े भाई को पत्र, अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए बड़े भाई को पत्र, अपने करियर के विषय में बड़े भाई को पत्र। 

इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-

  • बड़े भाई को पत्र कैसे लिखें 
  • पत्र लिखने की संरचना 
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बड़े भाई को पत्र 
  • अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए बड़े भाई को पत्र 
  • अपने करियर के विषय में बड़े भाई को पत्र 

बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे
बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे 

पत्र  लिखने की संरचना 


अपने माता-पिता, मित्र-जानो, भाई-बहन या वो लोग जिन्हे हम व्यक्तिगत तौर पर जानते है और उनसे कोई व्यक्तिगत बात करने के लिए पत्र लिखते है तो वो पत्र व्यक्तिगत पत्र कहलाता है। 

पत्र की संरचना-
  • किसी भी चीज को लिखने से पहले उसका शीर्षक डालना अत्यंत आवश्यक होता है ताकि इससे यह पता चल सके की वो लेख किस बारे में है। 
  • स्थान का नाम, जहाँ से आप पत्र लिख रहे है। 
  • एक लाइन छोड़कर तारीख लिखे जिस दिन पत्र लिख रहे है। 
  • अभिवादन के रूप में बड़े भाई को दो प्रकार से लिखा जा सकता है-
  1. आदरणीय भईया उसके बाद सदर प्रणाम 
  2. आदरणीय भ्राताश्री उसके बाद सदर प्रणाम 
  • अब पत्र का सबसे मुख्य भाग लिखा जाता है इसमें आप अपने बड़े भाई से जो भी वार्तालाप करना चाहते है उसे लिख सकते है। 
Note:- यह एक व्यक्तिगत पत्र है जो की अनौपचारिक पत्र के केटेगरी में आता है। इसलिए इसे आप थोड़ा बड़ा भी लिख सकते है। लेकिन यदि आप अपने exam में लिख रहे है तो वर्ड-लिमिट को नजरअंदाज न करे। 

  • पत्र का समापन इस प्रकार किया जाता है- आपका प्रिय/ आपका प्रिय अनुज उसके बाद अपना नाम लिख दे। 
इसे भी पढ़े-

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बड़े भाई को पत्र 


रांची,

2 दिसंबर 2021

आदरणीय भईया 
 सदर प्रणाम, 
आशा करता हूँ की आप सभी वहाँ खुश होंगे। मैं भी यहाँ कुछ हूँ। लेकिन मेरी ख़ुशी का ठिकाना तब न रहा जब मैंने अपना नौवीं का परिणाम पत्र देखा। 

हालाँकि मैं भौचक्का नहीं हुआ क्योंकि मुझे यह ज्ञात था की मेरा रिजल्ट अच्छा होगा पर यह नहीं मालूम था की मुझे अपने विद्यालय में टॉप-3 में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हमारे विद्यालय में कुछ अतिथिगण आए थे जो हमारे ही विद्यालय के सीनियर रह चुके है उनके द्वारा परिणाम पत्र का वितरण करवाया गया। उन्होंने बहुत अच्छी-अच्छी बातें कही अपने स्कूल लाइफ को बताया और हमे काफी प्रोत्साहित किया। 

 उनकी बातों को सुनकर मैं काफी प्रभावित हुआ। और अब मैंने अपना मन बना लिया है मैं कड़ी मेहनत से अपने पढाई को जारी रखूँगा और तब तक जब मैं एक अच्छी नौकरी प्राप्त न कर लूँ। 
माँ-पिताजी को मेरी तरफ से प्रणाम कहिएगा और पत्र जरूर लिखियेगा। 

आपका प्रिय 
  अनुराग 


आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।


बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बड़े भाई को पत्र 



अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए बड़े भाई को पत्र 


हज़ारीबाग 

2 नवंबर 2021 

आदरणीय भ्राताश्री
सादर प्रणाम ,
मैंने आपके पत्र को पढ़ा। आपकी यह चिंता जायज़ है की मेरा छात्रावास कैसा है ? तथा अन्य बच्चे कैसे है ? लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ मेरा छात्रावास बिलकुल सही है। 

यहाँ हर एक बच्चे पर यह नजर रखा जाता है। और यह देखा जाता है की कही कोई बच्चा किताबी-कीड़ा या कोई ज्यादा शरारती तो नहीं बन रहा। यदि किसी के साथ ऐसी समस्या होती है तो उसे तुरंत गाइड किया जाता है। और खाँस बात यह है की यहाँ के सभी शिक्षक बहुत अच्छे है कोई भी खड़ूस प्रवृति के शिक्षक मुझे यहाँ देखने को नहीं मिले। और कोई भी शिक्षक किसी बच्चे को व्यक्तिगत समय देने से नहीं कतराते है। 

यहाँ की व्यवस्था भी काफी अच्छी है। यदि खाने की बात करे तो खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाता है। और खाना भी पौष्टिक दिया जाता है। मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई यहाँ की लाइब्रेरी क्योंकि इस लाइब्रेरी में बहुत पुरानी-पुरानी किताबों का संग्रह है। जिन किताबो को मैं ढूंढता था मुझे वो यहाँ मिल गई। 

पढ़ने का भी एक उपयुक्त समय निर्धारित किया गया है। तथा पढ़ने की जगह भी कबीलों-तारीफ़ है। यहाँ पढाई के साथ-साथ कई और कार्यकर्म कराय जाते है। सच कहूं तो मुझे आज तक यहाँ कभी बोरियत महसूस नहीं हुई। 

मुझे उम्मीद है की आपको छात्रावास से सम्बंधित सभी कन्फूशन्स दूर हो गए होंगे। माता-पिता को मेरा प्रणाम कहियेगा। 

आपका प्रिय अनुज 
        राकेश 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे
अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए बड़े भाई को पत्र 



अपने करियर के विषय में बड़े भाई को पत्र 


रिठाला,

4 अक्टूबर 2021 

आदरणीय भईया
सादर प्रणाम,
जब से मैंने 11वीं में नामांकन कराया है। तब से मुझे मेरे करियर की चिंता खाये जा रही है। हर वक्त यह सोचता रहता हूँ की 12वीं के बाद क्या करूँगा। मैंने कइयों से इसके बारे में बात की पर मुझे संतुष्ट जनक जबाब कही भी नहीं मिला इसलिए मैंने सोचा की क्यों न आपसे भी एक बार पूछ लूँ। 

विज्ञान विषय में मैंने गणित का चयन मैंने इसलिए किया ताकि मैं इंजीनियर या एक सफल वैज्ञानिक बन सकू। परन्तु जब किसी ने इसके बारे में सुना तो कहने लगा की इंजीनियर बनने की तयारी 9 वीं में ही शुरू हो जाती है। और वैज्ञानिक बनने के लिए जीनियस होना आवश्यक है जो की तुममे (यानि की मुझमे) नहीं है। और किसी ने कुछ और कहा। 

पर मेरा ऐसा मानना है की इंजीनियर तो 11 वीं में भी तयारी करने के बाद बना जा सकता है। और वैज्ञानिक बनने के लिए जीनियस नहीं बल्कि किसी चीज के बारे में गहराई से जानने की प्रबल इच्छा होनी चाहिए जो की मुझमें है। 

परन्तु मुझे यह नहीं समझ आ रहा है आखिर मैं क्या करू क्या इंजीनियर बनने की तयारी शुरू कर दू या वैज्ञानिक बनने के लिए आगे तक पढाई करू। 

आप पत्र लिखकर जरूर अपनी राय बताइएगा। मुझे आपके पत्र का बेसब्री इंतजार रहेगा। तथा माँ-पिताजी को मेरी ओर से प्रणाम कहियेगा। 

आपका प्रिय अनुज 
        हेमंत 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे
अपने करियर के विषय में बड़े भाई को पत्र 



इसे भी जाने -

मुझे यह पूरी उम्मीद है की बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे ? से सम्बंधित सभी सवालों के जबाब मिल गए होंगे। लेकिन यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट कर अवश्य बताये। 

और यदि यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!

माताजी को पत्र कैसे लिखे

माताजी को पत्र कैसे लिखे

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हमारा विषय यही होगा की माताजी को पत्र कैसे लिखे ? और माताजी को कुछ अन्य विषयों पर पत्र लिखना सीखेंगे जैसे- माँ को उनके स्वस्थ्य की जानकारी के लिए पत्र, माँ को अपने छात्रावास (Hostel) की जानकारी देते हुए पत्र, माँ को अपने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पत्र।

माताजी को पत्र कैसे लिखे
माताजी को पत्र कैसे लिखे 


इस आर्टिकल में यह जानेंगे की-
  • माताजी को पत्र लिखने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 
  • माँ को उनके स्वस्थ्य की जानकारी के लिए पत्र 
  • माँ को अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए पत्र 
  • माँ को अपने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पत्र 

माताजी को पत्र  लिखने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 

वो व्यक्ति जिन्हे आप व्यक्तिगत तौर पर जानते है और आप उन्हें पत्र लिख रहे है तो वो पत्र व्यक्तिगत पत्र का प्रकार है। हमारे माता-पिता, भाई-बहन या फिर कोई दोस्त हो उन्हें हम पर्सनली जानते है इसलिए उन्हें हम जो पत्र लिखेंगे वो व्यक्तिगत पत्र (Personal Letter) कहलायेगा। 

व्यक्तिगत पत्र कुछ इस प्रकार लिखा जाता है-

  • सबसे पहले पत्र का शीर्षक डालेंगे। 
  • अब बारी आती है सम्बोधन लिखने की। 
  • सम्बोधित करने के तत्पश्चात ही अभिवादन लिखा जाता है। 
  • अब पत्र का सबसे मुख्य भाग लिखा जाता है इसमें आप जो भी अपनी कहानी लिखना चाहते है उसे लिख सकते है। 
  • पत्र को लिखने के बाद इसका समापन किया जाता है। 

माँ को उनकी स्वस्थ्य की जानकारी के लिए पत्र 


दिल्ली 

4 मई 2021 

आदरणीय माँ, 
           सदर प्रणाम। 
           मुझे अभी श्लोक के पत्र से ज्ञात हुआ की आपका स्वस्थ्य ठीक नहीं है। उसने  विस्तार से कुछ नहीं बताया आपके बारे में इसलिए मुझे चिंता और बढ़ गई है। 
           आशा है, आपने डॉक्टर की सलाह ली है और उनकी सलाह से दवा ले रही है। आप कृपया नियम से और समय से दवा तथा पथ्य लेने  में लापरवाही न बरते। मैंने अक्सर देखा है की आप सेहत का ख्याल नहीं करती, लेकिन दुसरो की सुख-सुविधा का ध्यान रखती है। 
            मैं यह चाहता हूँ की आपके पास रहकर आपकी देखभाल करू, लेकिन मेरी वार्षिक परीक्षा एकदम नजदीक है। और परीक्षा होने की वजह से मैं आपके पास आने में असमर्थ हूँ। लेकिन मैं भगवान से यही प्रार्थना करूँगा की आपका जल्दी से पहले की तरह स्वस्थ हो जाये। 
             आपको और पिताजी को चरणस्पर्श और श्लोक को ढेर सारा प्यार। मुझे आपके स्वास्थ्य होने की खबर सुनने की प्रतीक्षा रहेगी। 

आपका प्यारा बेटा, 
      अशोक 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।




माताजी को पत्र कैसे लिखे
माँ को उनकी स्वस्थ्य की जानकारी के लिए पत्र 



माँ को अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए पत्र 


रिठाला

10 जून 2021 

आदरणीय माँ, 
        सदर प्रणाम। 
        मुझे आपका पत्र मिला था जानकर बहुत ही ख़ुशी हुई की आप सभी कुशल-मंगल हो। मैं भी यहाँ छात्रावास में कुशल हूँ। 
        नामांकन कराकर पिताजी जब वापस लौट गए तब मुझे बहुत अकेलापन महशूश हुआ। लेकिन धीरे-धीरे मेरे दोस्त बनने लगे और मेरा मन लगने लगा। मजा तो तब आने लगा जब मैंने यहाँ की पढाई-शैली को देखी। और सबसे अच्छा मुझे यह लगा की यहाँ पढाई के अलावा और भी कई सारे एक्टिविटीज जैसे- खेल-कूद, किसी मुद्दे पर बहसबाज़ी, गाने, डांस भी करवाय जाते है और बच्चे के अंदर छिपी प्रतिभा को निकाला जाता है। 
        मैं भी यहाँ लगभग सभी कार्यकर्मों में हिस्सा ले चूका हूँ। पर मुझे सबसे अच्छा डिबेट (बहसबाज़ी) करना लगा। और हाँ सबसे अच्छी बात यह है की मुझे डिबेट करने में कोई नहीं हरा पाता है। मैं यहाँ खुश हूँ और अब हम आने वाली परीक्षा की तैयारी पुरे मन लगाकर कर रहा हूँ। 
        मुझे आपके पत्र की इंतजार रहेगी। माँ पिताजी को मेरी तरफ से प्रणाम कहना और छोटो को प्यार देना। 

आपका प्यारा पुत्र 
       शुभम  

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 


माताजी को पत्र कैसे लिखे
माँ को छात्रावास की जानकारी देते हुए पत्र 



माँ को अपने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पत्र 

 
वाराणसी 

25 सितम्बर 2021 

आदरणीय माँ,
         सादर प्रणाम। 
         जैसा की आप जानती हो की अभी हाल ही मेरी परीक्षा हुई थी। और मैंने परीक्षा में बहुत ही अच्छी तरीके से लिखा था। अब परीक्षा का परिणाम आ चूका है।
         और आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी मैं परीक्षा में केवल उत्तीर्ण नहीं बल्कि पुरे विद्यालय में मेरे सबसे अधिक अंक आए है। और इसके लिए मुझे मेरे विद्यालय के प्रधानाध्यपक ने पूरी सभा के सामने सम्मानित किया और उन्होंने आगे भी इसे बरक़रार रखने के लिए प्रेरित किया। 
          उनके बातों को सुनकर मैं भी काफी उत्साहित हुआ और उसके बाद से मैंने समय को बर्बाद करने के बजाय मैं आगे की परीक्षा की तयारी में जुट गया हूँ। 
          आशा करता हूँ की आपको यह जानकर बहुत खुशी हुई होगी। पिताजी को मेरा प्रणाम कहना और छोटो को मेरा प्यार देना। 

आपका सुपुत्र 
    सरोज 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

माताजी को पत्र कैसे लिखे
माँ को अपने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पत्र 


इसे भी पढ़े -

तो दोस्तों यह थी जानकारी की माताजी को पत्र कैसे लिखे ? आशा करता हूँ की आपको यह पसंद आई होगी और  यह पता चल गया होगा की माताजी को पत्र  कैसे लिखा जाता है। 

यदि अभी भी आपको इस पत्र से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। और हाँ इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। 

धन्यवाद!