डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

 नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ? या पुलिस उपाध्यक्ष को  एप्लीकेशन कैसे लिखे ? डीएसपी को पत्र कुछ विषयों पर पत्र लिखेंगे जैसे- दो गुटों के झगड़ो को सुलझाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन, जमीन कब्ज़ा हटाने के लिए  डीएसपी को एप्लीकेशन। 

डीएसपी को पत्र लिखने के लिए हम दो भाषाओं का प्रयोग करेंगे एक हिंदी और एक English ताकि आप अपने इच्छानुसार किसी भी भाषा में डीएसपी को पत्र लिख सके। 

डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?


इस आर्टिकल आप जानेंगे-

  • डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने के फॉर्मेट 
  •  दो गुटों के झगडे को सुलझाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे। 
  • जमीन कब्ज़ा हटाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे। 
  • Write an application to the DSP to resolve the dispute between two groups.
  • Write an application to DSP for removal of land possession.

डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट 


डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने से पहले डीएसपी के बारे में कुछ जानना जरुरी है जैसे- डीएसपी कहते किसको है ?, डीएसपी का काम क्या है ? इत्यादि। 

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की  डीएसपी का full form -Deputy Supritendent of Police होता है जिसका hindi meaning पुलिस उपाध्यक्ष होता है। 

पुरे जिलेभर के पुलिस की कमांड एसपी के हाथो में होती है उसके पश्चात डीएसपी का नंबर आता है। अर्थात डीएसपी, एसपी के अंडर में होते है। 

यदि आप जानना चाहते है की एसपी को पत्र व एप्लीकेशन कैसे लिखे तो इन आर्टिकल्स को जरूर पढ़े-

तो चलिए जानते है कि डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट क्या है 
  •  एप्लीकेशन की शुरुआत सेवा में शब्द के जरिये करे। 
  • उसके पश्चात तिथि लिखे। 
  • अधिकारी का अभिवादन करे। 
  • एप्लीकेशन लिखने के दौरान उसमे विषय को जरूर शामिल करे ताकि पुरे एप्लीकेशन का सार केवल एक वाक्य में पढ़ा जा सके। 
  • अब मुख्य बातों को लिखे। ध्यान रहे आप अपने समस्याओं को कहानी के रूप में न लिखे। 
यदि आप जानना चाहते है की हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े-

दो गुटों के झगड़ो को सुलझाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे। 


सेवा में, 
श्रीमान डीएसपी महोदय,
बोकारो, झारखण्ड 

25 अक्टूबर 2021 

विषय - दो गुटों के झगड़ो को सुलझाने के लिए पत्र। 

महाशय,

गणेश पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान अफरातफरी मच गई। क्योंकि एन वक्त दो गुटों के बीच जमकर मार-पीट हो गई। और यह झगड़ा केवल वही तक नहीं थमा। जैसे-तैसे तो मूर्ति विसर्जन तो हो गई। लेकिन दूसरे ही दिन फिर दोनों गुटों के बीच गरमा-गर्मी हुई और दूसरे दिन मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए। किसी के सिर फटे तो किसी के टांग टूटे। 

अब फिर से जिस गुट के लोग घायल हुए है वह अच्छी तरह से अपने प्रतिद्वंदी को सवक सिखाने की प्लान बना रहे है। और कभी भी इन दोनों गुटों के बीच एक खुनी-खेल हो सकता है। अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की आप इस खुनी-खेल को होने से रोक दे। ताकि कइयों के घर उजड़ने से बच जाये। 

आपका विश्वाशी 
रोहन सिन्हा 

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।


दो गुटों के झगड़ो को सुलझाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे।
दो गुटों के झगड़ो को सुलझाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे।


जमीन कब्ज़ा हटाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे। 


सेवा में, 
श्रीमान डीएसपी महोदय 
सारन, बिहार 

3 नवंबर 2021 

विषय- जमीन कब्ज़ा हटाने हेतू आवेदन पत्र। 

महाशय 

मेरे घर के बगल में ही जमीन का एक टुकड़ा खाली पड़ा है जो की मेरा है। और पास की एक व्यक्ति ने उस जमीन पर अपना कब्ज़ा करने का मन बना लिया है और वह उस जमीन के टुकड़े को हथियाने की कोशिश कर रहा है। उसने उस पर ईमारत बनवाने के लिए सभी मैटेरियल्स भी गिरवा लिए है। 

जब मैंने उसके इस करतूत का विरोध किया तो वह मुझे गालियाँ देकर उस जमीन पर अपना हक बताने लगा। जब मैंने इसकी शिकायत थाने में की तो दरोगा भी उसी के पक्ष में बोले। हालांकि जमीन के सारे कागज़ात मेरे पास मौजूद है। 

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरी जमीन को वापस मुझे दिलवाने की जल्द से जल्द प्रक्रिया को शुरू करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वाशी 
सरोज टुडू 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 


जमीन कब्ज़ा हटाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे।
जमीन कब्ज़ा हटाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे।



Write an Application to the DSP to resolve the dispute between two groups.


To,
The DSP,
Bokaro, Jharkhand

25 October 2021

Subject - Letter to resolve the dispute between two factions.

Dear Sir,

There was chaos during the idol immersion of Ganesh Puja. Because at the time there was fierce fighting between the two groups. And this quarrel did not end there only. Somehow, the idol immersion took place. But on the very next day, there was a heated exchange between the two groups and on the second day, many people were also injured in the fight. In the second day's fight, someone's head is broken, someone's legs are broken.

Now again the faction whose people have been injured are well planning to teach their rival the truth. And at any time there can be a bloody game between these two factions. Therefore, it is a humble request to You that you should stop this bloody game from happening. So that the houses of some may be saved from destruction.

Yours faithfully
Rohan Sinha

You can get the photo of this letter.

Write an application to the DSP to resolve the dispute between two groups.
Write an application to the DSP to resolve the dispute between two groups.


Write an application to DSP for removal of land possession.


To,
The DSP,
Saran, Bihar

3 November 2021

Subject- Application for removal of land possession.

Dear Sir,

A piece of land is lying vacant next to my house which is mine. And a nearby person has made up his mind to take possession of that land and he is trying to grab that piece of land. He has also got all the materials to get the building built on it.

When I opposed this act of his, he started telling me his right on that land by abusing me. When I complained about this to the police station, the inspector also spoke in favor of him. Although I have all the land papers with me.

Therefore, it is a humble request to you that you should start the process of getting my land back to me as soon as possible, for this I will be forever grateful to you.

Yours faithfully
Saroj Tudu

You can also get a photo of this letter.

Write an application to DSP for removal of land possession.
Write an application to DSP for removal of land possession.



इसे भी पढ़े-

NOTE:- मुझे पूरी उम्मीद है की आपको डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने / पुलिस उपाध्यक्ष लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको कोई परेशानी हो रही है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे। और यह आर्टिकल आपको helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे। 


डीएसपी को पत्र कैसे लिखे ?

डीएसपी को पत्र कैसे लिखे ?

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की डीएसपी को पत्र कैसे लिखे ? और उदाहरण के तौर पर डीएसपी को कुछ विषयों पर पत्र भी लिखेंगे जैसे- कन्या की सुरक्षा के सम्बन्ध में डीएसपी को पत्र, धमकी आने पर डीएसपी को पत्र। 

डीएसपी को पत्र हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखना सीखेंगे ताकि आप इन दोनों में से किसी भी भाषा में पत्र को आसानी से लिख सको। 
डीएसपी को पत्र कैसे लिखे ?
डीएसपी को पत्र कैसे लिखे ?

इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-

  • डीएसपी को पत्र लिखने की फॉर्मेट 
  • कन्या की सुरक्षा के सम्बन्ध में डीएसपी को पत्र 
  • धमकी आने पर डीएसपी को पत्र 
  • Write a letter to DSP regarding girl security.
  • Write a letter to the DSP after receiving the threat.

डीएसपी को पत्र लिखने की फॉर्मेट 


डीएसपी को पत्र लिखने से पहले चलिए यह जान लेते है की डीएसपी शब्द का अर्थ क्या है ? डीएसपी का पद क्या है ?

डीएसपी का फुल फॉर्म Deputy Supritendent of Police जिसका hindi meaning पुलिस उपाध्यक्ष होता है। डीएसपी, एसपी के अंडर में होते है। 
इसे भी पढ़े-
 डीएसपी को पत्र लिखना काफी सरल है क्योंकि इस पत्र को लिखने के लिए अनौपचारिक पत्र के फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाता है। डीएसपी को पत्र लिखने से पहले रखे इन विशेष बातों का ध्यान-
  • पत्र की शुरुआत अपने पते से करे। 
  • पत्र में तिथि को मेंशन जरूर करे। 
  • डीएसपी को अभिवादन करे। 
  • पत्र में विषय को जरूर शामिल करे ताकि पत्र को एक नजर में देखते ही यह पता लग जाये की यह किस विषय पर है। 
  • उसके बाद आप अपनी समस्या को कम और समझने योग्य शब्दों में उल्लेख करे। 

यदि आप जानना चाहते है की औपचारिक और अनौपचारिक पत्र कैसे लिखा जाता है तो इन  आर्टिकल्स को जरूर पढ़े-

कन्या सुरक्षा के सम्बन्ध में डीएसपी को पत्र लिखे। 


गुमला,

5 नवंबर 2021 

श्रीमान डीएसपी महोदय 
गुमला, झारखण्ड 

महाशय

विषय- कन्या सुरक्षा के सम्बन्ध में पत्र। 

21 वीं में फिल्मो के अधिक प्रचलन होने से इसका बुरा असर युवाओं पर अधिक पड़ा है। और वो युवा जिन्हे जाकर अपने करियर की चिंता करनी चाहिए। वो फिल्मो में देखकर उनका कॉपी करने लग पड़ते है। तथा फिल्मो में बहुत सारे चीज ऐसे दिखाएँ जाते जो काफी चिंता जनक है। और उन्ही फिल्मो की वजह से कन्याओं को लड़को की गन्दी-गन्दी फब्तियों को सुनना पड़ता है। 

इन फिल्मो में दिखते भी तो वही है बस लड़कियों को छेड़ना, उनका इस्तेमाल कर छोड़ देना आदि। जब लड़कियाँ कॉलेज, स्कूल या कोचिंग सेंटर पर जाती है तो उन्हें यह सब भी सुनना पड़ता है। और जब वे शिकायत करती है तो अधिकारी भी चुप्पी साध देते है और इस मामले से दुरी बना लेते है। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है कि आप इस गंभीर समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करे। ताकि कन्याओं की सुरक्षा बरक़रार रह सके। 

भवदीय 
रोहित सिंह 


आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
कन्या सुरक्षा के सम्बन्ध में डीएसपी को पत्र
कन्या सुरक्षा के सम्बन्ध में डीएसपी को पत्र 


धमकी आने पर डीएसपी को पत्र लिखे। 


जमशेदपुर

12 नवंबर 2021 

श्रीमान डीएसपी महोदय 
जमशेदपुर, झारखण्ड 

महाशय 

विषय- धमकी आने पर सहायता हेतू पत्र। 

मुझे पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे मैसेज और कॉल आ रहे है। क्योंकि कुछ दिनों पहले मैंने एक अवैध रूप से चल रहे बालू खनन की सूचना पुलिस को दे दी थी। 

जिससे उस अवैध बालू खनन करवाने वाले मालिक को काफी नुकसान हुआ और उसका बदला लेने के लिए वो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। 

अतः श्रीमान से मेरा यह निवेदन है कृपया इस मामले पर अपनी नजर जमाये। मुझे इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वाशी 
नरेंद्र तोमर 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 
धमकी आने पर डीएसपी को पत्र लिखे।
धमकी आने पर डीएसपी को पत्र लिखे। 

Write a letter to DSP regarding girl security.


Gumla,

5 November 2021

To,
The DSP,
Gumla, Jharkhand

Dear Sir,

Subject- Letter regarding girl security.

Due to the high prevalence of films in the 21st,  century. Youths are badly affected by this. And those young people who should go and worry about their career. Watching the movies, they start copying them. And in films, many things are shown in such a way which is very worrying. And because of those films, the girls have to listen to the dirty words of the boys.

Even as seen in these films, it is the same just to tease girls, leave after using them, etc. When girls go to college, school, or coaching center they have to listen to all this also. And when they complain, The officers don't take any immediate action regarding girl security.

Therefore, it is a humble request that you try to solve this serious problem as soon as possible. So that the safety of the girls can be maintained.

Yours faithfully
Rohit Singh

You can get the photo of this letter. 
Write a letter to DSP regarding girl security.
Write a letter to DSP regarding girl security.


Write a letter to the DSP after receiving the threat.


Jamshedpur

12 November 2021

To,
The DSP,
Jamshedpur, Jharkhand

Dear Sir, 

Subject - Letter for help when threatened.

I have been receiving threatening messages and calls for the last few days. Because a few days ago I had informed the police about an illegal sand mining.

Due to which the owner of illegal sand mining had to lose a lot of money. And just for this loss, he wants to take revenge by killing me and for this, he is threatening me.

So I request you, sir, please kindly look into this matter. I will be forever grateful to you for helping me to get rid of this problem.

Yours faithfully
Narendra Tomar

You can get the photo of this letter.
Write a letter to the DSP after receiving the threat.
Write a letter to the DSP after receiving the threat.


इसे भी पढ़े-
NOTE:- मुझे यह पूरी उम्मीद है अब आपको डीएसपी को पत्र / पुलिस उपाध्यक्ष को पत्र लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि अभी भी आपको इस पत्र को लिखने में कोई समस्या आ रही है तो उसे comment box में अवश्य कमेंट करे। और यदि यह आर्टिकल आपको ज़रा भी helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले। 

धन्यवाद!
एसपी को पत्र कैसे लिखे ?

एसपी को पत्र कैसे लिखे ?

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम जानने वाले है कि एसपी को पत्र कैसे लिखे ?/ पुलिस अधीयक्ष  को पत्र कैसे लिखे ? हम पत्र  लिखने की शैली को शुरुआत से जानेंगे और एसपी को कुछ विषयों पर पत्र भी लिखना सीखेंगे जैसे - एसपी को जमीन विवाद के सम्बन्ध में पत्र लिखेंगे, क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों की शिकायत करते हुए एसपी को  पत्र लिखेंगे। 

इस आर्टिकल में एसपी को पत्र हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखना सीखेंगे ताकि आप जिस भी भाषा में लिखना चाहे  आप आसानी से लिख सके। 

एसपी को पत्र कैसे लिखे ?
एसपी को पत्र कैसे लिखे ?


इस पोस्ट में आप सीखेंगे-

  • एसपी को पत्र क्यों और कैसे लिखा जाता है ?
  • जमीन विवाद के सम्बन्ध में एसपी को पत्र 
  • क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियो की शिकायत करते हुए एसपी को शिकायत पत्र 
  • Letter to the SP regarding to the land dispute.
  • Letter to the SP complaining about increasing thefts in area.
जानिए 2020 के UPSC Topper शुभम कुमार के बारे में । 

एसपी को पत्र क्यों और कैसे लिखा जाता है ?


उपरोक्त प्रश्न का उत्तर जानने से पहले यह जानना जरुरी है कि आखिर एसपी (SP) है कौन। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि SP का fullform 'Superintendent of Police' होता है। जिसका hindi meaning 'पुलिस अधीयक्ष ' होता है। एसपी जिले भर के पुलिस के अध्यक्ष होते है। यानि की जिले में जितने भी पुलिस होते है इनके ही अंडर होते है। तो चलिए अब जानते है की एसपी को पत्र कैसे लिखे ?

किसी भी सरकारी अधिकारी जिनसे हमारा कोई पर्सनल सम्बन्ध नहीं होता है। और उनको यदि किसी कार्यवश कोई पत्र लिखा जाता है तो वो पत्र औपचारिक पत्र (Formal Letter) के अंतरगर्त आता है। 

औपचारिक पत्र  लिखने के कुछ महत्वपूर्ण नियम है जैसे-
  • अपने पते को अवश्य को लिखे। 
  • तिथि को मेंशन करना न भूले। 
  • उनका अभिवादन करे। 
  • और सबसे महत्वपूर्ण बात विषय को केवल एक वाक्य में सटीक शब्दों में लिखे ताकि पत्र का विषय पढ़ते ही यह अनुमान लगाया जा सके की यह पत्र किस  बारे में है। 
  • पत्र को ज्यादा लम्बा न लिखे लेकिन जितना भी बड़ा पत्र लिखे उसमे अपने समस्याओं का विवरण पूरी स्पष्टता से करे। 

औपचारिक और अनौपचारिक पत्र कैसे लिखा जाता है। इसे विस्तार से जानने के लिए इन आर्टिकल्स को जरूर पढ़े-

जमीन विवाद के सम्बन्ध में एसपी को पत्र 


सरायढेला,
धनबाद, झारखण्ड

22 अगस्त 2021 

श्रीमान एसपी महोदय,
धनबाद, झारखण्ड 

मान्यवर,

विषय- जमीन विवाद के सम्बन्ध में। 

मैं धनबाद जिले के सरायढेला का निवासी हूँ।  यहाँ मैं एक जॉइंट फॅमिली में रहता हूँ लेकिन किसी आपसी मतभेद के कारन मेरे और मेरे छोटे भाई के बीच झगड़ा हो गया। और यह बात जमीन-विवाद तक बढ़ गया। मेरी आपसे विनती है की आप इस मसले पर थोड़ा ध्यान दे। और आप इसे सुलझाने का प्रयास करे। 

जमीन विवाद बढ़ने का मुख्य कारण कारण यह है की वह जमीन की आधे से अधिक भाग पर अपना हक जमा रहा है। और मुझे उसमे से मेरा पूरा हिस्सा नहीं मिल रहा है। इस विवाद को लेकर मैं पास के थाने में भी गया था। तो वो इस झगडे को सुलझाने के बजाय उसके पक्ष में बोल रहे है। 

इस तरह यह विवाद सुलझ नहीं रहा है। और दिन-दर-दिन बढ़ता जा रहा है। मेरी आपसे यही प्रार्थना है की आप जितनी जल्दी हो सके इस विवाद को सुलझाने का प्रयास करे। 

भवदीय,
राकेश कुमार 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

जमीन विवाद के सम्बन्ध में एसपी को पत्र।
जमीन विवाद के सम्बन्ध में एसपी को पत्र। 

क से ज्ञ तक की बारहखड़ी को जानने के लिए इसे पढे। 

क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों की शियाकत करते हुए एसपी को पत्र 


भागा
बोकारो, झारखण्ड 

28 अगस्त 2021 

श्रीमान एसपी महोदय,
धनबाद, झारखण्ड 

महाशय 

विषय- क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों पर रोक लगाने हेतु पत्र। 

मेरी आपसे यह नम्र निवेदन है की इस समस्या को अपने स्तर सुलझायें और पुरे क्षेत्रवासियों को इस अक्सर होने वाली चोरी के घटना के मुक्त कराये। मामला यह है की आज-कल ये चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है। 

पहले तो यह कभी-कभार सुनने को मिलता था लेकिन अब यह आम हो गई है और प्रतिदिन शहर के 4 से 5 जगहों पर चोरी की घटना सुनने को मिल रही है। साइकिल, मोटर साइकिल को कही खड़ा करने से भी डर लगता है। क्योंकि इन चीजों की चोरियाँ ज्यादा हो रही है। यदि घर के बाहर कोई सामान पड़ा हो तो शाम तक वो वहाँ नहीं रहता है। 

यह मामला केवल यहाँ तक ही सिमित नहीं है। क्योंकि रास्ते पर चलने वाली महिलाएँ भी सुरक्षित नहीं है। क्योंकि चैन-स्नैचर्स गले में पड़ी चैन व कान के झुमके को भी नहीं छोड़ रहे है। 

अतः इस शहर में हो रही इस प्रकार के घटनाओं से हम सभी परेशान है। आपसे हमारा यही निवेदन है आप इस मामले से निपटने का प्रयास करे ताकि हम सभी सुरक्षित रह सके। 

भवदीय 
रंगा यादव व 
सम्पूर्ण क्षेत्रवासी 

 आप इस पत्र  का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

 
क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों के सम्बन्ध में एसपी को पत्र।
क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों के सम्बन्ध में एसपी को पत्र। 

Letter to the SP regarding a land dispute


Saraidhela,
Dhanbad, Jharkhand

22 August 2021

To,
The Superintendent of Police,
Dhanbad, Jharkhand

Dear Sir,

Subject- Regarding land dispute.

I am a resident of Saraidhela in the Dhanbad district. Here I live in a joint family, but a fight broke out between me and my younger brother due to some mutual differences. And this thing escalated to a land dispute. I request you to give some attention to this issue. And you try to solve it.

The main reason for increasing the land dispute is that he is claiming his right on more than half of the land. And I am not getting my full share out of that. I also went to the nearby police station by taking my problem, but he is speaking in his favor despite solving this dispute.

Thus this dispute is not resolved. And it is increasing day by day. It is my request to you that you should try to resolve this dispute as soon as possible.

Yours faithfully,
Rakesh Kumar

You can get the photo of this letter.
Letter to the SP regarding a land dispute
Letter to the SP regarding a land dispute



Letter to the SP complaining about the increasing thefts in the area


Bhaga
Bokaro, Jharkhand

28 August 2021

To,
The Superintendent of Police
Dhanbad, Jharkhand

Dear Sir,

Subject- Letter to stop the increasing thefts in the area.

It is my humble request to you to solve this problem at your level and make the entire area free from this frequent theft incident. The matter is that these theft incidents are increasing day by day.

Earlier it was occasionally heard but now it has become common and every day 4-5 incidents of theft are being heard in 4 to 5 places of the city. We are also afraid to park the bicycle, motorcycle anywhere. Because theft of these things is happening more. If there is any item lying outside the house, that does not stay there till evening.

This matter is not limited to this only. Because even the women walking on the road are not safe. Because the chain-snatchers are not leaving the chain lying around the neck and even the earrings.

Therefore, we are all troubled by such incidents happening in this city. This is our request to you, you should try to deal with this matter so that we all can be safe.

Yours faithfully
Ranga Yadav and
All residentials 

You can get the photo of this letter.
Letter to the SP complaining about the increasing thefts in the area
Letter to the SP complaining about the increasing thefts in the area



इसे भी पढ़े-
NOTE:- आशा करता हूँ की अब आपको एसपी को पत्र / पुलिस अध्यक्ष को पत्र लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि अभी भी कोई परेशानी है तो उसे कमेंट बॉक्स में comment अवश्य करे। और यदि यह आर्टिकल आपको helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share करे। 

धन्यवाद!
एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?, एसपी को आवेदन कैसे लिखे , पुलिस अधीयक्ष को एप्लीकेशन इन हिंदी , पुलिस अध्यक्ष को एप्लीकेशन कैसे लिखे ? इस आर्टिकल के जरिये हम कुछ विषयों पर पत्र लिखेंगे जैसे - छेड़खानी को रोकने के लिए एसपी को एप्लीकेशन, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन। इन विषयों पर पत्र लिखने का उद्देश्य यह है की आप इन आवेदन पत्रों को पढ़ने के बाद खुद से एक एप्लीकेशन लिख सको। 

पुलिस अधीयक्ष  को application in hindi हम दो भाषाओ हिंदी और English दोनों में लिखना सीखेंगे। ताकि आप अपने अनुसार किसी भी भाषा में एसपी को एप्लीकेशन लिख सको। 

SP ko application kaise likhe
एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?



इस आर्टिकल में आप सीखेंगे -

  1. एसपी को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट 
  2. छेड़खानी को रोकने के लिए एसपी को एप्लीकेशन 
  3. अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन 
  4. Write an application to the SP to stop tampering.
  5. Write an application to the SP to stop the sale of illegal liquor.

एसपी को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट 


एसपी को एप्लीकेशन लिखने से पहले चलिए एसपी के बारे में थोड़ा जान लेते है। एसपी का फुल फॉर्म Supritendent of Police होता हैं जिसका meaning in hindi पुलिस अधीयक्ष होता है। इस पद की इतनी गरिमा होती है की इसी पद के नीचे जिले के सभी पुलिस कार्य करते है। दूसरी भाषा में बोले तो इन्हे पुलिस के सरदार के रूप में भी देखा सकता है। 


जब हम किसी अधिकारी को एप्लीकेशन लिखते है तो वह एक औपचारिक पत्र होता है। तो चलिए जानते है की एसपी को एप्लीकेशन लिखने की फॉर्मेट क्या है ? नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है जिन्हे फॉलो कर आप एसपी को पत्र लिख सकते है -
  • एप्लीकेशन की शुरुआत अभिवादन से करे। 
  • विषय का जिक्र करना बहुत जरुरी होता है क्योंकि विषय लिखने से यह समझने में आसानी हो जाती है कि आवेदन किस विषय में है ?
  • इस आवेदन को ज्यादा लम्बा न लिखे। इसे जितना हो सके उतना कम शब्दों में लिखे लेकिन हां उस एप्लीकेशन को ऐसे लिखे ताकि आपके बातों को एसपी आसानी से समझ सके। 

एप्लीकेशन लिखने के लिए पुरे विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े-

छेड़खानी को रोकने के लिए एसपी को एप्लीकेशन लिखे। 


सेवा में, 
श्रीमान एसपी महोदय,
धनबाद, झारखण्ड 

29 नवंबर 2021 

विषय- कॉलेज के समीप हो रही छेड़खानी को रोकने के लिए आवेदन पत्र 

महाशय,

सविनय निवेदन यह है की मैं मोनी कुमारी धिरूपति कॉलेज में बी. ए सेमेस्टर  3 की एक छात्रा हूँ। मैं अक्सर कॉलेज में प्रत्येक क्लास अटेंड करती हूँ। इसलिए मैं प्रतिदिन कॉलेज जाती हूँ। और जाने-आने के समय में कुछ मनचले लड़के फब्तियाँ व गंद-गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते है। 

जब भी मैं उन्हें टोकती हूँ तो वह धमकियाँ देने लगते है। उनकी शिकायत मैंने कॉलेज के प्राचार्य से भी की थी। लेकिन प्राचार्य ने कोई एक्शन नहीं लिया। 

इसलिए मेरा आपसे यह विनम्र निवेदन है आप मेरी इस समस्या पर ध्यान दे और इसे जल्द सुलझाने का प्रयास करे। इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी। 

आपकी विश्वाशी 
मोनी कुमारी 

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

छेड़खानी को रोकने के लिए एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
छेड़खानी को रोकने के लिए एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?



अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन लिखे। 


सेवा में, 
श्रीमान एसपी महोदय,
बोकारो, धनबाद 

2 दिसंबर 2021 

विषय- अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु एसपी को आवेदन पत्र। 

महाशय,
श्रीमान मैं अपना पता लिखे का निवासी हूँ। यहाँ मैं लम्बे समय से रह रहा हूँ। लेकिन यहाँ कुछ महीने पहले तक अवैध शराब की बिक्री जैसी कुछ चीज नहीं हो रही थी। 

लेकिन पिछले कुछ महीनो से अवैध शराब की बिक्री इस क्षेत्र में काफी बढ़ गई है। मैंने पास के थाने में भी इसकी शिकयत दर्ज करवाई थी। लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। 

अतः आपसे यह नम्र निवेदन है। आप इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करे। ताकि अवैध शराब की बिक्री तथा शराबियों की अड्डेबाजी बंद हो सके। 

आपका विश्वाशी 
विनोद त्रिपाठी  

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन लिखे।
अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन लिखे। 



Write an application to the SP to stop tampering.


To,
The Superintendent of Police 
Dhanbad, Jharkhand

29 November 2021

Subject- Application form to stop flirting near the college

Dear Sir,

It is my humble request that I am Moni Kumari studying at Dhirupathi College. I am a student of B. A semester 3. I often attend every class in college. That's why I go to college every day. And at the time of going and coming, some naughty boys use remarks and dirty words.

Whenever I interrupt them, They start to threaten me. Due to this, I complained about them to the principal. But he didn't take any action.

That's why I have this humble request to you, you should pay attention to this problem of mine and try to solve it soon. For this, I will be forever grateful to you.

Your believer
Moni kumari

You can get the photo of this application 

Application to the SP to stop tampering.
Application to the SP to stop tampering.



Write an application to the SP to stop the sale of illegal liquor.


To,
The Superintendent of Police 
Bokaro, Dhanbad

2 December 2021

Subject- Application to the SP to ban the sale of illicit liquor.

Dear Sir,
I am a resident of Write your address. I have been living here for a long time. But till a few months back, there was no such thing as the sale of illicit liquor.

But in the last few months, the sale of illicit liquor has increased significantly in this area. I had also lodged a complaint in the nearby police station. But nobody paid any attention to it.

So this is a humble request to you. You try to solve this problem as soon as possible. So that the sale of illicit liquor and the hawking of liquor can be stopped.

Yours Faithfully
Vinod Tripathi

You can get the photo of this letter.

Write an application to the SP to stop the sale of illegal liquor.
Write an application to the SP to stop the sale of illegal liquor.



इसे भी पढ़े-
NOTE:- मुझे पूरी उम्मीद है अब आपको एसपी को एप्लीकेशन / पुलिस अधीयक्ष को application in hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी।  लेकिन यदि एप्लीकेशन लिखने में कोई परेशानी है तो उसे comment box में comment कर अवश्य बताये। और हाँ यदि यह आर्टिकल आपको helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद! 
विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखे ?

विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखे ?

 नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज का हमारा टॉपिक है कि 'विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखते है?' आज हम विवाह का निमंत्रण पत्र लिखना सीखेंगे और कई निमंत्रण पत्र जैसे- अपने चाचाजी को बहन की विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखते है , अपने मामाजी को बहन की विवाह का निमंत्रण पत्र, अपने मित्र को भैया के विवाह का निमंत्रण पत्र लिखेंगे। 


विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखे ?
विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखे ?


इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-

  • विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखे
  • चाचाजी को बहन के विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे।
  • मामाजी को बहन के विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे। 
  • अपने मित्र को भैया के विवाह का  निमंत्रण पत्र लिखे। 

विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखे ?


जब मैंने पिछली पोस्ट 'बहन के विवाह का निमंत्रण देते हुए मित्र को पत्र' लिखा था तो यह बताया था की निमंत्रण पत्र लिखना काफ़ी है। यह अन्य पत्रों के मुकाबले मुद्दे की बात पर विशेष केंद्रित होता है। 

यदि निमंत्रण पत्र को लिखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं तो आसानी से एक अच्छा निमंत्रण पत्र (Invitation Letter) लिखा जा सकता है। और ध्यान रखने वाले बात है-
  • पत्र की शुरुआत थोड़ा औपचारिक तरीके जैसे - ( सेवा में, आशा करता हूँ की आप कुशल होंगे।) (formal way) से करे। 
  • उसके बाद आप विवाह के बारे में थोड़ा विवरण करे जैसे-विवाह कब है, तैयारी कैसी चल रही है। 
  • अब मुद्दे की बात पर आये और उन्हें आमंत्रित करे। 
नोट:- यदि पत्रों को साफ-सुथरे और सुन्दर अक्षरों में लिखा जाये तो यह काफी आकर्षण करता है। और पढ़ने वाले को बोर होने से रोकता है। 

इसे भी पढ़े-

चाचाजी को विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे। 


अम्बाला,

16 अगस्त  2021 

आदरणीय/पूजनीय  चाचाजी,

चाचा और चाचीजी को मेरा प्रणाम। आशा करता हूँ की आप सभी कुशल-मंगल और स्वस्थ्य होंगे। और रोहन और रीता भी ठीक होंगे। 

जैसा की आप लोगो को यह पता ही होगा की दीदी के शादी होने की बात चल रही थी। मैं यह बताना चाहता हूँ कि  दीदी की शादी फ़िक्स हो चुकी है। लड़का इंजीनियर है। विवाह का शुभमुहूर्त 5 सितम्बर को है। अतः उस दिन वह शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएगी। 

अतः आपसे अनुरोध है आप अपने पुरे परिवार के साथ विवाह से दस दिन पहले ही यहाँ आ जाये। उम्मीद है की आप चाचीजी , रोहन और रीता को लेकर  विवाह से पहले यहाँ आ जायेंगे। 

आप प्रिय भतीजा  
      साकेत 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

चाचाजी को विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे
चाचाजी को विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे 


मामाजी को विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे। 


बिरला,

20 सितम्बर 2021 

आदरणीय मामाजी,

मामा और मामीजी को मेरा प्रणाम। आशा करता हूँ की आप सभी कुशल-मंगल और स्वस्थ्य होंगे। और राकेश और रजनी भी ठीक होंगे। 

जैसा की आप लोगो को यह पता ही होगा की दीदी के शादी होने की बात चल रही थी। मैं यह बताना चाहता हूँ की दीदी की शादी फ़िक्स हो चुकी है। लड़का डॉक्टर है। विवाह का शुभमुहूर्त 5 अक्टूबर को है। अतः उस दिन वह शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएगी। 

अतः आपसे अनुरोध है आप अपने पुरे परिवार के साथ विवाह से दस दिन पहले ही यहाँ आ जाये। उम्मीद है की आप मामीजी , राकेश और रजनी को लेकर विवाह से पहले यहाँ आ जायेंगे। 

आपका प्रिय भांजा 
         रोहित 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

मामाजी को विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे
मामाजी को विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे 



अपने मित्र को,भैया के विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे। 


कतरास,

22 अक्टूबर 2021 

प्रिय संकेत,

आशा करता हूँ की तुम ठीक होंगे और तुम्हारी पढाई भी ठीक-ठाक चल रही होगी। मेरी पढाई तो फ़िलहाल गड़बड़ चल रही है क्योंकि अभी तो मैं अपने भैया के विवाह की तैयारी में लगा हुआ हूँ। 

उनकी शादी 23 नवंबर को है। लेकिन  शादी की तैयारियॉँ अभी से  ही शुरू हो गई है। बहुत मेहमान आने वाले है क्योंकि मेरे घर में भाई-बहनो में यह पहली शादी हो रही है जिसकी वजह से तैयारियाँ भी जोरो-सोरो से चल रही है। मैं तुम्हे शादी से एक सप्ताह पहले ही आने का निमंत्रण देता हूँ। ताकि उस एक सप्ताह में शादी की बची हुई तैयारियों को हम साथ मिलकर करें। 

मुझे उम्मीद है की तुम मेरे दिए हुए समय पर बाघमारा आ जाओगे। 

तुम्हारा प्रिय मित्र
       लोकेश 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।  

अपने भैया के विवाह में मित्र को निमंत्रण पत्र लिखे
अपने भैया के विवाह में मित्र को निमंत्रण पत्र लिखे 



Write the wedding invitation letter to Chachaji.


Ambala,

16 August 2021

Respected uncle / uncle,

My greetings to uncle and aunt. I hope all of you will be well-mannered and healthy. And Rohan and Rita will also be fine.

As you people would know, there was talk of Didi getting married. I want to tell you that Didi's marriage is fixed. The boy is an engineer. The auspicious time of marriage is on 5 September. So on that day, she will be tied in the sacred bond of marriage.

Therefore, you are requested to come here with your entire family before ten days of marriage. Hopefully, you will come here before marriage with Chachi Ji, Rohan, and Rita.

You dear nephew
        Saket

You can get the photo of this letter.

wedding invitation letter to chachaji



Write the wedding invitation letter to Mamaji.


Birla,

20 September 2021

Respected uncle,

My greetings to my maternal uncle and maternal uncle. I hope all of you will be well-mannered and healthy. And Rakesh and Rajni will also be fine.

As you people would know, there was talk of Didi getting married. I want to tell you that Didi's marriage is fixed. The boy is a doctor. The auspicious time of marriage is on 5 October. So on that day, she will be tied in the sacred bond of marriage.

Therefore, you are requested to come here with your entire family before ten days of marriage. Hopefully, you will come here before marriage with Mamiji, Rakesh, and Rajni.

Your dear nephew
         Rohit

You can get the photo of this letter.

Write the wedding invitation letter to mamaji
Write the wedding invitation letter to mamaji


Write a letter of invitation to Bhaiya's wedding to your friend.


Katras,

22 October 2021

Dear Sanket,

I hope that you will be fine and that your studies will also be going well. My studies are going on a mess right now because I am currently preparing for my brother's marriage.

The marriage is held on 23 November. But wedding preparations have already started. Many guests are going to come because this is the first marriage being held in my house, due to which the preparations are also going on from Zoro-Soro. I invite you to come a week before the wedding. So that together we do the remaining preparations for the wedding in that one week.

I hope you will come to Baghmara at my given time.

Your dear friend
       Lokesh

You can get the photo of this letter.

Write the wedding invitation letter to a friend
Write the wedding invitation letter to a friend 

इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ कि आपको 'विवाह पर निमंत्रण पत्र लिखना' अच्छी तरह से आ गया होगा। यदि अभी भी निमंत्रण पत्र लिखने में कोई परेशानी है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये। और हाँ, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!