SBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
 बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन

बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में लॉकर लेने के लिए  एप्लीकेशन कैसे लिखते है , और साथ में हम बैंक के लॉकर के बारे में जानकारी भी देंगे तो इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़े यदि आप बैंक में लॉकर लेने की सोच रहे हैं। 


  • bank me locker ki jankari
    बैंक में लॉकर की जानकारी 


बैंक में लॉकर लेने का नियम 


यदि आपके पास बहुमूल्य वस्तु है या गहना है और उसे आप बैंक के लॉकर में रखना चाहते हैं तो आप रख सकते हैं। 
उसके लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए , और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
यदि आप छोटा लॉकर लेते हैं तो उसके लिए आपको 2,000 रुपये देने होंगे + gst , मध्यम लॉकर के लिए 4000 रुपये , बड़े के लिए 6000 रुपये और अत्यधिक बड़े लॉकर के लिए 8000 रुपये + gst आपको सालाना देना होगा। 
जब आप लॉकर ले रहे हैं तो उसकी चाभी आप जरूर अच्छे से रखे , चाभी गुम होने पर लगभग 10000 रुपये आपको जुरमाना के लिए लग जायेंगे। 
अब चलिए जानते हैं कि बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। 


  बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक ,
रांची 
24 फरवरी 2022 
विषय :- छोटा लॉकर लेने हेतु 
मान्यवर ,
                 मैं गहनों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की सुरक्षा के लिए आपकी बैंक शाखा में छोटा लॉकर किराये पर लेना चाहता हूँ। मैं शुरू में यह पांच वर्ष के लिए लूंगा। 
इस सम्बन्ध में मैं यह उल्लेख करना चाहूंगा कि आपकी बैंक शाखा से मेरा लम्बे समय से व्यावसायिक सम्बन्ध है। फिर चालू खाता संख्या ( 39484598 ) के अलावा आपकी शाखा में विभिन्न अवधियों के लिए रु 100000 से अधिक जमा है। 
इन बातों को ध्यान में रखकर मुझे आशा है कि आप कृपया मुझे एक लॉकर देंगे , जिसकी बड़ी आवश्यकता है। आपसे सूचना मिलते ही मैं आवश्यक औपचारिकता पूरी कर लूंगा। 
सधन्यवाद 
भवदीय 
राजू श्रीवास्तव 


आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank me locker lene ke liye application






Application to Bank requesting for hiring a Locker


To
The Branch Manager,
State Bank of India,
Ranchi


22 Feb 2022


Sub:- Request for a locker


Dear sir,
               I am interested to hire a locker in your branch for custody of jewellery and other valuables. I intend to hire it in for a period of five years.
In this connection , I would like to mention that I have a standing business relation with your branch. In addition to current account no ( 3999585) . I have fixed deposits of various denominations totalling more than Rs. 100000 in your branch.
I hope , considering the above facts, you will please allot me a locker which is needed by me urgently. I shall be observing necessary formalities on hearing from you.


With thanks,


Yours faithfully,
Rajesh Srivastava


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप बैंक में लॉकर लेते हैं और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लेते हैं ,मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। 


धन्यवाद। 


ये भी जाने :-

Bank Statement Ke liye Application
Bank Ke Sabhi Application
Bank Account Band Karne Ke Liye Application


NEFT Ka Form Kaise Bhare

NEFT Ka Form Kaise Bhare


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि NEFT का फॉर्म कैसे भरते हैं। NEFT क्या होता है और NEFT से पैसे कैसे  transfer करते हैं। NEFT से जुडी हम सभी जानकारी को आज जानेंगे जिससे की आपको मदद मिल सके। 

neft form bhare.

NEFT क्या होता है ?

NEFT का full form होता है :- National Electronic Funds Transfer 

इसका मतलब electronic के माध्यम से पैसे को भेजना होता है।

 NEFT के द्वारा हम  एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजते है। जैसे :- आपका खाता SBI में है और आप PNB में पैसे भेजना चाहते हैं तो आप NEFT की मदद से पैसे भेज सकते हैं। 

NEFT के द्वारा आप आधे घंटे में पैसे भेज सकते हैं और इसको भेजने में भी कम पैसे कटते हैं। 

NEFT Charges :-

10001 to 1 lac = Rs 4 + GST 

1 Lac to 2 lac = Rs 12 + GST 

2 lac से ज्यादा = Rs 20 + GST 

Note :- ये सभी charges तभी आपको देना होता है जब आप (offline ) यानि फॉर्म भरकर NEFT करते हैं। जब आप (online ) यानि इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा NEFT से पैसे भेजते हैं तब आपसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता है। 

NEFT का फॉर्म कैसे भरे 

neft ka form.


NEFT का फॉर्म आपको कुछ इस तरह का दिखेगा। और इसको भरने के बाद फॉर्म कुछ इस तरह दिखेगा जिसे आप निचे photo में देख सकते हैं। 

neft ka form kaise bhare.

अब चलिए जानते हैं कि NEFT का फॉर्म कैसे भरे -

neft fill up form.

  1. सबसे पहले आपको NEFT के ऊपर टिक करना होगा। 
  2. फिर आपको branch लिखना होगा। 
  3. फिर date देना होगा। 
  4. फिर अपने ब्रांच का कोड देना होगा। 
  5. फिर आप कितने पैसे भेज रहे हैं उसको नंबर में और शब्दों में लिखे। 
  6. फिर अपना अकाउंट नम्बर दें। 
  7. फिर अपने चेक का नम्बर लिखे। यदि आप चेक के द्वारा neft करना चाहते हैं तब। 
  8. फिर डेट दें। 
  9. जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसका नाम लिखे। 
  10. फिर जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसके बैंक का नाम और ब्रांच का नाम लिखे। 
  11. फिर उसका IFSC कोड लिखे। 
  12. जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसका अकाउंट नंबर लिखे। 
  13. फिर जितने पैसे भेज रहे हैं उसको words में यानि शब्दों में लिखे। 
  14. फिर नंबर में पैसे को लिखे। 
  15. फिर charges लिखे ( कितना charge लगेगा उसे आप ब्रांच मैनेजर से पूछ सकते हैं )
  16. फिर पैसे और चार्जेज को जोड़कर लिखें। 
  17. फिर अपना नाम लिखे 
  18. अपना एड्रेस (पता ) लिखे। 
  19. अपना मोबाइल नम्बर दें। 
  20. फॉर्म जमा करने पर एक UTR  no  आपको दिया जायेगा उसे आप संभाल कर रखे , यदि कोई गड़बड़ी होती है तो उस UTR no से आप अपने पैसे वापस ला सकते हैं। 
  21. अपना sign करें। 
अब लेफ्ट साइड के फॉर्म को आपको कुछ इस तरह से भरना है। 


22 . सबसे पहले अपने ब्रांच का नाम लिखे। 
23 . फिर date लिखे। 
24 . फिर जितने पैसे भेज रहे हैं उसको लिखे। 
25 . फिर आप अपना नाम लिखे। 
26. फिर चेक का नम्बर लिखे। 
27 . फिर जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसका नाम लिखे। 
28 . जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसका अकाउंट नंबर लिखे। 
29 . जिस ब्रांच में आप पैसे भेज रहे हैं उसका IFSC कोड लिखे। 
30 . जिस ब्रांच में आप पैसे भेज रहे हैं उसके बैंक का नाम और ब्रांच का नाम लिखे। 
31 . फिर जितना पैसा भेज रहे हैं उसको लिखे। 
32 . चार्जेज कितना लग रहा है उसको लिखे। 
33. फिर पैसे और चार्जेज को जोड़कर लिखे। 
34 . फिर पैसे को शब्दों में लिखे। 

UTR नम्बर आपको बैंक के द्वारा दिया जायेगा उसे आप अच्छे से रखे जबतक की पैसे पहुँच ना जाये। 

तो दोस्तों इस तरह आप neft का फॉर्म भर सकते हैं। neft का फॉर्म भरना काफी आसान था। जिसे आज हमलोगों ने जाना। कल फिर किसी विषय पर हम बात करेंगे , तबतक के लिए धन्यवाद। 

ये भी जाने :-

Application To Link Aadhaar With Bank Account

Application To Link Aadhaar With Bank Account

 Welcome to Anek Roop. Today I am going to write an application for linking aadhaar with a bank account. If you want to link aadhaar with your bank account and want an application then this post is only for you.


  • application to link aadhar with bank account
    application to link aadhar with bank account
.

How to link Aadhar with Bank Account

  1. Go to your bank.
  2. With a copy of the passbook and aadhaar card
  3. And an application, which is given below.
  4. Your aadhaar will link to your bank account.

Application To Link Aadhar with Bank Account

To
The Branch Manager
State Bank Of India, Patna
27th December 2020

Sub:- To link aadhaar card no (452136589712)

Sir,
       I am holding a savings bank account with your bank. I want to link my aadhaar card no with my bank account for the security of my account.
So, kindly link my aadhaar with bank account. I shall be highly thankful to you.

Yours truly

Name:- 
Account No:-
Aadhar No:-
Mobile No:-
Sign:-

You can download the image also

application to link aadhar with bank account
application to link aadhar with bank account
  • .

Application for linking Aadhaar with Bank Account 2

To
The Branch Manager
State Bank Of India, Patna
27th December 2020

Sub:- To link aadhaar card no 

Sir,
      Most humbly and respectfully that I want to link my aadhaar with my bank account for the benefit of new features. 

My aadhaar no:- 215423651245
So, kindly link my aadhaar with my bank account as soon as possible. I shall be highly thankful to you.
Yours truly

Name:- 
Account No:-
Aadhar No:-
Mobile No:-
Sign:-

You can download the image also

application for linking aadhaar with bank account
application for linking aadhaar with bank account

Also read:-


So, friends, this is the information about how to link aadhaar with bank and application. If you have any questions regarding this then comment below. 
Thank You.


बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन

 नमस्कार दोस्तों  आपका Anek Roop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? और यह भी जानेंगे कि बैंक अकाउंट कैसे बंद करते हैं। हम हिंदी और English दोनों भाषाओं में एप्लीकेशन लिखेंगे जिससे की आप अपनी जरूरत के अनुसार एप्लीकेशन प्राप्त कर सकें। 


आज का पोस्ट टॉपिक 

  • बैंक अकाउंट कैसे बंद करें 
  • बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन -हिंदी 
  •  Application for Closing Bank Account - English
bank account band karne ke liye application kaise likhe
bank account band karne ke liye application kaise likhe


 बैंक अकाउंट कैसे बंद करें 


 बैंक खाता बंद करना बोहोत आसान है , इसके लिए आपको कुछ चीजें बैंक में जमा करने होते हैं। जो है :-

बैंक पासबुक और उसका एक ज़ेरोक्स कॉपी (पासबुक के पहले पेज का ज़ेरोक्स जिसमे खाता नंबर रहता है। )
एटीएम और उसका ज़ेरोक्स कॉपी। 

रेविन्यू कार्ड ( जो आपको पोस्ट ऑफिस , या ज़ेरोक्स की दूकान में मिलेगी। )
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन (जो आपको नीचे पोस्ट में मिल जाएगी )

इन 4 चीजों को लेकर आप बैंक में जाये आपका खाता बंद हो जायेगा। 

खाता बंद होने पर जितने भी पैसे आपके खाते में होंगे वो आपको वापस दे दिए जायेंगे। 

ये भी जाने :-

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन - हिंदी 

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक , गोमोह 

09 दिसंबर 2020 

विषय :- खाता संख्या (458459 ) बंद करने हेतु। 

महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसका खाता संख्या (458459 ) है। अब मैं ऐसी परिस्थिति में नहीं हूँ कि इस खाते को चालू रख सकूं। इसीलिए मुझे इसे बंद करना है। 
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप इस खाते को जल्द से जल्द बंद कर दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :- अमित कुमार 
खाता संख्या :-
एटीएम नंबर :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank account band karne ke liye application
bank account band karne ke liye application 

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन  2- हिंदी 


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
बैंक ऑफ़ इंडिया , पुणे  
05  नवंबर 2020 

विषय :- खाता संख्या (1254697 ) बंद करने हेतु। 

महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं राजा कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसका खाता संख्या (1254697 ) है। इस बैंक की सुविधा मेरे लिए अनुकूल नहीं है , और बोहोत से कम्पनी डिफाल्टर लिस्ट में आ चुके है जिसे इस बैंक ने लोन दिया है। मुझे यह बैंक सुरक्षित नहीं लगता है इसीलिए मैं अपना खाता बंद करना चाहता हूँ। 
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे खाते को जल्द से जल्द बंद कर दें ,इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम - राजा कुमार 
खाता संख्या :-
एटीएम संख्या :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank khata band karne ke liye application
bank khata band karne ke liye application 

Application for Closing Bank Account


To
The Branch Manager
State Bank Of India, Pune
29 December 2020
Sub:- To close my savings bank account (45869544)
Sir,
       I have to inform you that owing to certain personal reasons, I shall not be in a position to operate my savings bank account no (45869544) . The same may kindly be closed and the balance still standing in my account may kindly be sent to us. I shall be highly thankful to you.

Thanking you

Yours faithfully

Name:- Shivam Pandey
Account No:-
ATM No:-
Mobile No:-
Sign:-

You can also download this application 

application for closing bank account
application for closing bank account 


Application To Close Bank Account- 2 

To 
The Branch Manager
Bank Of India, Simla
25th November 2020

Sub:- To close my savings bank account (12562365)
Sir,
        I want to close my savings bank account with your bank. As I found, your bank is not running properly. Many of the companies have become defaulter which you have given loan and the service grade is also decreasing day by day. So, that's why I don't find this bank is safe for me.
So kindly close my savings bank account and return my money. I shall be highly thankful to you.

Thanking you

Yours truly
Name:- Amir Khan
Account No:-
ATM No:-
Mobile No:-
Sign:-

You can also download this application 

application to close bank account
application to close bank account 


Note:-  आप एप्लीकेशन सफ़ेद कागज़ पर लिखकर ले जाये। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करते हैं और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 

ये भी जाने :-

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 



Punjab National Bank (PNB) में ऑनलाइन Account कैसे खोले

Punjab National Bank (PNB) में ऑनलाइन Account कैसे खोले

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं। हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे जिससे की आपको बैंक खाता खोलने में आसानी होगी।

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने से पहले आप बैंक के नियम को जरूर जान लें। और साथ में ब्याज दर ,सुविधा , फैसिलिटी  को जरूर ध्यान में रखें। 

punjab national bank me account khole
punjab national bank me account khole
.

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज 

  1. पहचान का प्रमाण :- जैसे - आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड इत्यादि। 
  2. पता का प्रमाण    :-  जैसे - आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड,बिजली बिल  इत्यादि।
  3. मोबाइल नंबर 

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें (सुरक्षा हेतु ), फिर पंजाब नेशनल बैंक के वेबसाइट में जाये :- pnbindia.in

punjab national bank account open kare
punjab national bank ©pnbindia.in
.

  1. इस वेबसाइट में जाने पर सबसे पहले आपको Online Services के ऊपर क्लिक करना  है। 
  2. फिर आपको Saving Account के ऊपर क्लिक करना है। जैसा की आप पिक्चर में देख पा रहे हैं। 

फिर एक पेज ओपन होगा ,जो कुछ इस तरह दिखेगा। 

अकाउंट ओपन फॉर्म pnb
online pnb form source: pnbindia.in
.

यहां पर आपको सबसे ऊपर वाले लिंक के ऊपर क्लिक करना है। जिसमे लिखा हुवा है :-

click here to open the Online Savings Account without E-sign facility (Submission of form)

फिर एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने ब्रांच का पता और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। 

pnb अकाउंट opening form
pnb branch selection form ©pnbindia.in 
.

  1. इसमें सबसे पहले कॉलम में आपको अपना राज्य चुन लेना है। 
  2. फिर शहर चुनना है। 
  3. अब अपने शहर के किस ब्रांच में आपको अपना अकाउंट खोलना है उसे चुने। (यहां पर आप वही ब्रांच चुने जो आपके घर से नजदीक हो )
  4. फिर चौथे नंबर में आप domestic को सेलेक्ट करें , यदि आप भारत देश के बाहर से हैं तो NRI सेलेक्ट करें। 
  5. फिर आपको अपना नाम देना है। 
  6. अपना मोबाइल नंबर देना है। 
  7. अपना ईमेल देना है। फिर आप नीचे देख पा रहे होंगे कि 2 (✔️) मार्क है। इसको आप सेलेक्ट कर दें। इसमें बताया गया है कि क्या आप अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना चाहते हैं। और दूसरे में बताया गया है कि सब्सिडीटी या किसी योजना का लाभ आप अपने बैंक खाते में लेना चाहते हैं। 
  8. फिर आपको निचे दिए captcha को बॉक्स में भरना है। 
  9. और फिर Select के ऊपर क्लिक कर देना है। 

pnb tcrn number
pnb tcrn form source:pnbindia.in
.

इसके बाद आपके दिए हुवे मोबाइल नंबर पर एक TCRN नंबर आएगा जिसको आपको बॉक्स में भरना है और फिर SUBMIT के ऊपर क्लिक करना है। इससे आपका मोबाइल नंबर verify हो जायेगा और फिर अकाउंट ओपन करने का फॉर्म दिया जायेगा। 

पंजाब नेशनल बैंक - अकाउंट ओपनिंग फॉर्म 


pnb account opening form
pnb account opening form ©pnbindia.in
.

  1. इसमें सबसे पहले आपको अपना अकाउंट टाइप को चुन लेना है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग अकाउंट टाइप दिया गया है , जैसे -किसान के लिए , स्टूडेंट के लिए , बिज़नेस के लिए इत्यादि। 
  2. फिर Customer Type में आप - Public चुने यदि आप आम जनता हैं , Staff चुने यदि आप उसी बैंक के किसी पद पर काम कर रहे हो तो , Senior Citizen चुने यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। 
  3. Existing Customer में No चुनें (यदि आप पहली बार पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोल रहे हैं।) 
  4. फिर आप अपना नाम दें। 
  5. अपने पिता का नाम दें। 
  6. फिर जन्मतिथि भरें। 
  7. फिर आप अपना लिंग भरे - पुरुष (Male ) या महिला (Female )
  8. फिर अपनी माँ का नाम भरें। 
  9. शादी हुवा है या नहीं वो भरें। 
  10. फिर अपना धर्म चुने - हिन्दू , मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई इत्यादि। 
  11. फिर अपना Category चुने :- General , OBC , SC /ST इत्यादि। 
  12. फिर Occpation में आप जो काम करते हैं उसको सेलेक्ट कर लें। 
  13. और फिर अपनी सालाना कमाई को चुन लें। 

यहां तक आपका आधा फॉर्म भरा जा चूका है ,बाकि की जानकारी निचे दी गयी है। 

punjab national bank account opening form
punjab national bank account opening form ©pnbindia.in
.

14. अब आपको UID नंबर यानि आधार कार्ड का नंबर देना है। 

15. फिर Nationality में INDIA सेलेक्ट करें। 

16. Residential Status में RESIDENTIAL INDIVIDUAL चुने यदि आप भारत के नागरिक हैं। 

17. Mode Of Occupation में Self चुने। 

18. Maiden Name :- यदि आप शादीसुदा औरत हैं तो शादी से पहले आपका नाम क्या था वह भरना है। 

19. Spouse Name :- इसमें आपको अपनी पत्नी या पति का नाम देना है। 

अब नीचे के फॉर्म में आपको अपना पता  भरना है। 

pnb account open form filling
correspondence address form source:pnbindia.in
.

इसमें आपको पते के साथ-साथ मोबाइल नंबर और ईमेल भी देना है। 

pnb address filling form
pnb identification details form ©pnbindia.in
.

  1. और अब अंत में आपको अपना permanent address ( स्थायी पता ) देना है। यदि आपका स्थायी पता और पीछे भरे Correspondece address दोनों same है तो Tickmark को select करें नहीं तो Permanent address भरें। 
  2. अब यहां पर आपको पहचान का प्रमाण देना है - इसके लिए आप आधार कार्ड , वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि दे सकते हैं। 
  3. फिर id प्रूफ का नंबर देना है , मैंने यहां पर आधार कार्ड का नंबर दिया है। 
  4. फिर आपको पते के प्रमाण के लिए एक डॉक्यूमेंट देना है। 
  5. और फिर उसका नंबर। 
  6. फिर आपको Save & Proceed के ऊपर क्लिक कर देना है। 

अब आपका फॉर्म भरने का प्रक्रिया लगभग पूरा हो गया है सिर्फ नॉमिनी और टैक्स फॉर्म बचा हुवा है। 

पंजाब नेशनल बैंक - माइनर ,नॉमिनी , इनकम टैक्स फॉर्म। 


pnb minor details form
minor details form source:pnbindia.in

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो YES को सेलेक्ट करें और अपनी जानकारी को भरें और यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो No को सेलेक्ट करें। 

pnb nominee form
pnb nomination form ©pnbindia.in

अब आपको नॉमिनी फॉर्म भरनी है , यदि आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं लेकिन मेरी राय में इसे जरूर भर लें नहीं तो मृत्यु पश्चात बच्चों को बोहोत दिक्कत होती है , और पैसे बैंक के पास चले जाते हैं। 

इसको भरने के लिए नॉमिनी का नाम , उससे सम्बन्ध और पता भरें। 

और अब आपको क्या-क्या सुविधा चाहिए वह भरना है। 

pnb service form
pnb services form source:pnbindia.in


इसमें आप चेकबुक ,मोबाइल बैंकिंग , इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं। 

और अब अंत में आपको इनकम टैक्स का फॉर्म भरना है। 

pnb income tax form
pnb income tax form ©pnbindia.in

यदि आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं। आप इनकम टैक्स देते हैं तो इसे आप अपने अनुसार भरें। 

और फिर Save & Proceed के ऊपर क्लिक करें। 

और बस हो गया आपका फॉर्म complete . आपका खाता चालू करने का फॉर्म भरा जा चूका है। 

punjab national bank
पंजाब नेशनल बैंक ©pnbindia.in 

  • अब आपको 7 दिनों के अंदर अपने दिए हुवे पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाना है। साथ में TCRN नंबर- (जो आपके मोबाइल नंबर में भेजा जायेगा )
  •  आईडी प्रूफ/एड्रेस प्रूफ - (आधार कार्ड ) का ओरिजिनल और ज़ेरोक्स कॉपी - 
  • और साथ में 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर के जाये। आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा।  
  • साथ में कुछ पैसे भी जमा करने के लिए ले जाएँ। 

अकाउंट खुलने पर पासबुक , एटीएम , चेकबुक आपको दिया जायेगा। यदि आपने मोबाइल बैंकिंग /इंटरनेट बैंकिंग के लिए अप्लाई किया है तो उसका username और password भी आपको दे दिया जायेगा। 

ये भी जाने :-

बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें ?

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलते हैं , मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को औरों तक जरूर शेयर करें। 

धन्यवाद। 

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

 


नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। मैंने अपने पिछले post में बताया था कि  checkbook कैसे भरते हैं। और आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि checkbook apply करने के लिए application कैसे लिखते हैं।
और यह भी जानेंगे कि कितनों तरीकों से हम checkbook apply कर सकते हैं और उसका process क्या है।
आप सभी एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

आज का Topic :-

  • चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे -हिंदी 
  • चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे -English 
  • एटीएम द्वारा चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
  • ऑनलाइन चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
  • ब्रांच द्वारा चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?

तो चलिए आज के इस पोस्ट की सुरुवात करते हैं और जानते हैं चेकबुक के एप्लीकेशन के बारे में -

checkbook ke liye apply kaise kare
checkbook ke liye apply kaise kare

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक ,(जयपुर )

25 अक्टूबर 2020 

विषय :- चेकबुक हेतु आवेदन 

मान्यवर ,
               सविनय निवेदन है कि मैं उमानाथ शर्मा आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसों की लेन-देन में परेशानी होती है , इसीलिए मुझे मेरे खाते का चेकबुक चाहिए। 
चेकबुक 50 पन्नो की होनी चाहिए। 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि  आप हमारे खाते का चेकबुक जल्द से जल्द प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 
नाम :- उमानाथ शर्मा 
खाता संख्या :- 
मोबाइल न ० :-
हस्ताक्षर :-


checkbook ke liye application kaise likhe



Checkbook Apply करने के लिए Application कैसे लिखे।


सेवा में ,                                                                                                                                
                 श्रीमान शाखा प्रबंधक 
                 (बैंक का नाम , पता )
                 25 अक्टूबर 2020 
                 विषय - चेकबुक प्रकाशित करने के लिए आवेदन । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । 
इन दिनों मुझे पैसों की लेन -देन में बोहोत दिक्कत हो रही है इसीलिए मुझे अपने खाते के लिए एक चेकबुक चाहिए ।चेकबुक 100 पन्नो वाला दे ताकि अधिक दिनों तक इस्तेमाल कर सकूं और चेकबुक को डाक द्वारा घर के पते में भेजें ताकि दोबारा हमे बैंक ना आना पड़े।
                                                   अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते का एक चेकबुक प्रकाशित कर दें  ।  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

      आपका विश्वासी।

   नाम           - (अपना नाम लिखे )
    A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
     मो               - (मोबाइल no  )  
हस्ताक्षर        - (अपना sign करे )


आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।


checkbook issue karne ke liye application




Application For Checkbook


To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)

27th October 2020

Sub :- Issue of a checkbook

Sir,
         I have a savings bank account with your bank having an account no :- 568*** . I need a checkbook for transaction of money.
So, kindly provide me a checkbook of 50 leaves as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Thanking You

Yours truly

Name:- Abhishek Bachchan
A/C No:-
Mobile No :-
Sign      :-


application for checkbook
application for checkbook


How To Write An Application For Checkbook (2)


To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)

27th October 2020

Sub :- Issue of a checkbook

Sir,
        I have recently opened a Savings Bank account with your Bank for which account no :-
3452**** has been allotted. I would now request you to please issue me a checkbook containing 100
checks.

Thanking You

Yours truly

Name :- Narayan Seth
A/C No :-
Mobile No :-
Sign       :-


how to write an application for checkbook
how to write an application for checkbook


नोट :- इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल तब करें जब आपने नया बैंक खाता खोला हो। 


तो दोस्तों यह थी एप्लीकेशन चेकबुक के लिए अब चलिए हम जानते हैं कि चेकबुक कैसे अप्लाई करते हैं ?
यदि आप चेकबुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप मुख्य 3 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं -
  1. एटीएम द्वारा 
  2. ऑनलाइन द्वारा 
  3. ब्रांच में जा करके 
आप अपने सुविधा के अनुसार कहीं से भी चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं , निचे सभी की जानकारी दी गयी है :-

ATM  द्वारा चेकबुक अप्लाई करे 


यदि आप ATM  द्वारा चेकबुक issue करवाना चाहते है तो निचे दिए गए जानकारी को पढ़े , जो की चेकबुक issue करने के लिए सबसे आसान तरीका है।


  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी atm machine में जाये। 
  • अपना atm कार्ड swipe करें। 
  • Services option को चुने। 
  • फिर अपना PIN डाले। 
  • Cheque book request option को चुने। 
  • फिर Yes option को चुने। 


फिर checkbook  type में 2 option आएंगे - Bearer और Order
Generally सभी लोग  Order चेकबुक का use करते हैं तो Order option को चुन ले।

फिर No of leaves यानि आपके चेकबुक में कितने page होंगे वो चुनना है।
25 page - 50 रुपये काटे जायेंगे।
50 page - 100 रुपये काटे जायेंगे।
100 page - 200 रुपये काटे जायेंगे।
तो आप अपने अनुसार इसको चुन सकते हैं।

अब बस हो गया आपका checkbook का order . अब आपका चेकबुक आपके registered address पर पहुंचा दिया जायेगा।


Online Checkbook के लिए apply करे 


  • अपने बैंक के website में जाये। 
  • SBI के लिए www.onlinesbi.com में जाये। 
  • अपना username और password डाले। 
  • फिर Request option को चुने। 
  • फिर अपने account को चुने। 


  • No of checkbook में '1' type करे। 
  • No of leaves चुने - यानि आपको अपने चेकबुक में कितने page चाहिए। 
  • आप अपने अनुसार चुन ले। ज्यादा से ज्यादा 100 page तक चुन सकते हैं। 
  • फिर delivery address चुन ले। (इस पते पर आपको चेकबुक पहुंचा दिया जायेगा। )
  • अब confirm के ऊपर क्लिक कर दे। 
  • अब हो गया चेकबुक के लिए आर्डर। 
  • चेकबुक आपको 15 दिनों के अंदर मिल जाएगी। 

Branch से  Checkbook Apply करे।


यदि आप ब्रांच में जाकर चेकबुक के लिए apply करना चाहते है तो आप-

  • ब्रांच से checkbook apply करने के लिए एक form ले। उसको भरे।
  • एक application लिखे। जिसे मैंने ऊपर लिख दिया है।
  • अब इन दोनों को बैंक मैनेजर को जमा कर दे।
  • आपको 15  दिनों के अंदर चेकबुक मिल जाएगी।
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि आप चेकबुक के लिए apply कैसे कर सकते है। और चेकबुक के लिए application कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

ये भी जाने :-

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 
और इस post को सभी लोगों तक पहुँचाने में मेरी मदद करे। इसे सभी लोगों तक fb ,watsapp ,twitter द्वारा share अवश्य करे। और हमारे website को free में Subscribe करे।
बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application कैसे लिखे

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application कैसे लिखे


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं ? और यह भी जानेंगे कि बैंक में जन्मतिथि कैसे बदलते हैं ?
तो यदि आपको बैंक में अपना जन्मतिथि बदलना है तो इस post को जरूर अंत तक पढ़े। 

bank me janmtithi badalne ke liye application
bank me janmtithi badalne ke liye application
.
बैंक में जन्मतिथि कैसे बदले ?

जन्मतिथि यानि Date of birth , मैंने हाल ही में अपने बैंक खाते का जन्मतिथि बदला है और इसीलिए मुझे अच्छे से याद है कि कैसे बैंक वाले गड़बड़ी करते हैं और कैसे उसे आप सुधार सकते हैं। 

सबसे पहली बात तो ये कि आपके खाते में दिया हुवा जन्मतिथि सही है या गलत उसको आप कैसे जानेंगे ? ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक पासबुक में तो जन्मतिथि की जानकारी नहीं होती है। तो अपने जन्मतिथि के बारे में जानने का तरीका है कि बैंक में जाकर ब्रांच मैनेजर से जन्मतिथि के बारे में पूछे और यदि आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप उससे आसानी से देख पाएंगे। 

मैंने कैसे अपने जन्मतिथि के बारे में पता किया :- जब मैं कुछ पैसे fix deposit करने के लिए गया था , तब मैंने कंप्यूटर के screen में देखा कि मेरा तो यहां पर date of birth गलत है , तब उन्होंने मेरा आधार कार्ड देखा और जन्मतिथि सुधार दिया। 

लेकिन ऐसा सब के साथ नहीं होता है , तो बेहतर है कि आप अपने बैंक details को एक बार जरूर check कर लें कि सभी जानकारी सही है या नहीं। 

गलत जन्मतिथि बैंक में देने से क्या होगा ?

बैंक हमेशा कागज़ात को ही proof मानती है , यदि आपका जन्मतिथि बैंक खाते से अलग है तो वो आपको पहचानने से इंकार कर सकती है , वो तो साफ़ मना कर देगी कि देखिये यहां पर आपका जन्मतिथि कुछ और है और आपके documents में जन्मतिथि कुछ ओर है , ऐसी परिस्थिति में आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। 

इसीलिए रिक्स लेने से अच्छा है कि अपनी तरफ से हम safe रहें। 

जन्मतिथि (Date of birth ) गलत कैसे हो जाती है ?

जन्मतिथि गलत होने का पूरा -पूरा chance होता है , ऐसा इसलिए क्योंकि जन्मतिथि को आपके पासबुक में नहीं दिखाया जाता है , तो बैंक वाले आपके पैसों में फेर-बदर करने के लिए भी ऐसा कर सकते हैं। 

जब आप ऑनलाइन नया खाता खोलते हैं तो उसके paper को बैंक में जमा करना होता है और फिर बैंक वाले आपके पेपर की जानकारी को अपने system में load करते हैं और इसी दौरान आपके जन्मतिथि में गलती होने के सबसे ज्यादा chances होते हैं। 

और कई बार खुद से भी जन्मतिथि देने में गलती हो जाती है। 

बैंक में जन्मतिथि को कैसे सुधारे ?

यदि आप बैंक में दिए अपनी जन्मतिथि को सुधारना चाहते हैं तो आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर बैंक जाये और कहें मेरा जन्मतिथि सुधार दें तो वे सुधार देंगे। 

और यदि वे date of birth बदलने के लिए application की मांग करते हैं तो वो भी आप दे दें। 
हालाँकि जन्मतिथि  (date of birth) बदलने के लिए application की जरूरत नहीं होती है फिर भी वे लोग मांगते हैं तो आप उसे application दे दें। 

ये भी जाने :-

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application 

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (भोपाल )

3 अक्टूबर 2020 

विषय :- खाते में जन्मतिथि बदलने हेतु। 

महोदय ,
                सविनय निवेदन है कि मैं अजय सिंह आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने गलती से अपने खाते में गलत जन्मतिथि दे दिया है , जिसे मुझे सुधारना है। 

सही जन्मतिथि :- 10 /06 /1990 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को जल्द से जल्द सुधार दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम         :- अजय सिंह 
खाता संख्या :-
मो नंबर      :-
हस्ताक्षर    :-


आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank me date of birth badalne ke liye application.



तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने जन्मतिथि को बैंक खाते में बदलते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी , यदि आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताये , हम आपकी मदद जरूर करेंगे। 

ये भी जाने :-

और इस post को अपने दोस्तों तक share करें। 
धन्यवाद। 
Bank से Paise कैसे Transfer करे

Bank से Paise कैसे Transfer करे


 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक से हम किसी ओर को पैसे कैसे transfer कर सकते हैं। जिसमे हम बात करेंगे बैंक से पैसे भेजने और पहुँचाने के अलग-अलग तरीकों और माध्यमों के बारे में। 

जिसमे आज हम जानेंगे बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के 10 तरीकों के बारे में  :-

  1. बैंक में form भरकर पैसे कैसे Transfer करे 
  2. NEFT द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  3. RTGS द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  4. IMPS  द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  5. Internet Banking से पैसे कैसे भेजें 
  6. Mobile App से पैसे कैसे Transfer करे 
  7. ATM द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  8. ATM Cash Deposit Machine से पैसे Transfer करे। 
  9. Checkook  से पैसे भेजे 
  10. आधार कार्ड से पैसे कैसे Transfer करे 

bank se paise transfer kaise kare
bank se paise transfer kaise kare
.

तो चलिए अब इन topics को आसान भाषा में समझते हैं और जानते हैं कि बैंक से पैसे कैसे भेजते हैं। 

बैंक में Form भरकर पैसे कैसे Transfer करे। 

यदि आप बैंक में जाकर किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप बैंक में फॉर्म भरकर पैसे भेज सकते हैं। जिसके लिए आपको सिर्फ एक Form की जरूरत होती है , जो की counter से आपको मिल जाती है। 

पैसे transfer करने  का form भरना भी बोहोत आसान है। सिर्फ नाम , अकाउंट नंबर और पैसे भरने होते हैं। 

इस form के द्वारा आप कितनी भी राशी किसी व्यक्ति को भेज सकते हैं , लेकिन इसमें एक condition है। यदि आपको 50,000 से ज्यादा की राशि भेजना है तो आपको PAN Card का नंबर देना होगा। 

NEFT द्वारा पैसे कैसे Transfer करे  

बैंक से पैसे transfer करने के लिए दूसरा तरीका है NEFT (National Electronic Funds Transfer) जिसमे आप किसी व्यक्ति को आसानी से पैसे भेज सकते हैं। 

इसमें आप दूसरे बैंक के खाते में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं - जिसके लिए IFSC Code , बैंक Account नंबर , नाम , की जरूरत होती है। 

इसमें आप 1 रुपये से 10 लाख रुपयों तक , एक दिन में भेज सकते हैं। यदि आप SBI के द्वारा NEFT से पैसे भेजते हैं तो 10,000 रुपयों से ज्यादा भेजने पर आपसे कोई charge नहीं लिया जायेगा। 

NEFT द्वारा पैसे भेजने के लिए आपको बैंक से एक NEFT फॉर्म लेना होगा और उसे fill up करके दे देना होगा। फॉर्म  देने के बाद , उसी दिन पैसे transfer हो जायेंगे।

NEFT का इस्तेमाल आप internet banking के द्वारा भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि बैंक के active hours में ही आप इसका इस्तेमाल करें - ( 10 am -4 pm ) 

RTGS द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 

RTGS- Real Time Gross Settlement, इसका भी प्रयोग आप NEFT की तरह दूसरे बैंक / Same बैंक में पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं। लेकिन दोनों में अंतर यह है कि RTGS से पैसे at a time यानि उसी समय पहुँच जाते हैं वहीँ NEFT द्वारा पैसे पहुँचने में वक़्त लग जाता है। 

और RTGS का प्रयोग करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये transfer करने होंगे और  ज्यादा की कोई limit नहीं है। जिसके लिए आपसे 25 -31 रुपये तक काटे जायेंगे। 

RTGS से पैसे भेजने के लिए आपको बैंक में जाकर form भरना होगा , या तो internet banking के द्वारा भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि बैंक के active hours में ही आप इसका इस्तेमाल करें - ( 10 am -4 pm ) 

NEFT और RTGS में अंतर :- इसको आप ऐसे समझे कि यदि आपको कम amount transfer करने हैं तो आप NEFT का इस्तेमाल करें और अधिक ( 2 लाख से ज्यादा ) पैसे भेजने है / fast पैसे भेजने हैं /  तो आप RTGS  का इस्तेमाल करें। 

IMPS  द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 

IMPS (Immediate Payment Service ) - यह NEFT और RTGS का updated version है। जिसमे आप कभी भी और कितना भी  पैसे transfer कर सकते हैं। NEFT और RTGS का इस्तेमाल हम  बैंक के active hours में ही कर सकते है , इसीलिए IMPS को लाया गया। 

IMPS का charge (1000 रुपयों - 2 लाख रुपयों) के लिए (2 -12 रुपयों ) तक लिया जाता है। 

IMPS द्वारा पैसे भेजने के लिए आप internet banking का ही इस्तेमाल कर सकते हैं , आप branch में जाकर IMPS का इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

Internet Banking से पैसे कैसे भेजे 

अब जानते हैं पैसे भेजने का सबसे आसान तरीका जिससे आप घर बैठे किसी भी व्यक्ति को पैसे transfer कर  सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाकर internet banking के लिए apply करना होगा। 

फिर बैंक वाले आपको एक username और password देंगे जिसका इस्तेमाल करके आप बैंक के website द्वारा किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। 

Internet banking से आप पैसे transfer करने के लिए NEFT /RTGS /IMPS तीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Internet banking जितना आसान है उतना ही danger भी है , आपको अपने username और password को किसी भी व्यक्ति से share नहीं करना है ,यहां तक कि बैंक के कर्मचारियों से भी नहीं। 

ये भी जाने :-

Mobile App से पैसे कैसे Transfer करे 

जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है , वैसे-वैसे पैसे भेजने के तरीकों में changes आते जा रहे हैं। अभी का समय है UPI का। यानि मोबाइल द्वारा पैसे भेजने का। 

आपको क्या करना है , कोई भी एक Mobile wallet download करना है , उसमे अपने bank के details डालने हैं और बस , पैसे transfer कर लेना है। 

UPI दरहसल IMPS का update version है। इसे भी उसी कंपनी ने बनाया है , जिसने IMPS को बनाया है। जिसका नाम है (NPCI - National Payments Corporation of India ) 

आज Paytm , PhonePe , Amazon ,Yono जैसे कई App हैं जो UPI के तहत mobile द्वारा पैसे transfer करते  हैं। 

लेकिन इन UPI Apps का एक condition भी है कि आप एक दिन में 1 लाख से ज्यादा की राशि नहीं भेज सकते। 

आजकल बैंक वाले भी UPI Apps बना करके अपने customers को दे रहे हैं , जैसे SBI का Yono App . जिसपर आप पैसों की लेन-देन करते हैं तो बदले में आपको कुछ credit भी मिलता है। ऐसे ही कई UPI Apps भी पैसों की लेन-देन करने पर आपको Credit देते हैं। 

UPI से पैसे भेजने के लिए आपको एक username और password दिया जाता है जिसे pin भी कहते हैं। 

जहां तक बात आती है कि कौन सा UPI App इस्तेमाल करना चाहिए तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आपका बैंक खाता जिस बैंक में है उसी बैंक का UPI App इस्तेमाल करें। जैसे SBI का Yono App .  ऐसा इसलिए ताकि आपका information secure रहे ,और कोई भी third party app आपके data का दुरुपयोग ना कर सके। 

आजकल पैसे से ज्यादा data की security जरूरी है , इसीलिए आप अपनी बैंक details किसी भी third party app के साथ share ना करें। 

ATM Card द्वारा पैसे कैसे Transfer करे  

ATM से पैसे कैसे भेजे जाते हैं , यह तो लगभग सभी जानते ही होंगे , यदि आपको नहीं पता है तो मैं बता दूँ ,कि आप ATM मशीन में जाकर ATM Card के द्वारा पैसे भेज सकते हैं। 

इसके लिए आपको पैसे भेजने वाले का account नंबर या ATM नंबर पता होना चाहिए। जिसका process कुछ इस प्रकार है 

 

Swipe >> Transfer >> Pin >> Card to Card / Account  Number >> Amount  >> Confirm 

और फिर आपका पैसा  transfer हो जायेगा। आप इससे 1 दिन में 2 लाख रुपयों तक transfer कर सकते हैं। 

ATM Cash Deposit Machine से पैसे Transfer करें। 

जब भी आप ATM में जाते हैं तो वहाँ पर पैसे निकालने के साथ पैसे जमा करने का भी option रहता है। लेकिन सभी ATM में ये सुविधा उपतब्ध नहीं होती है। 

जिस ATM में पैसे भेजने या जमा करने की सुविधा होती है , उस ATM में एक Box बना हुवा रहता है , जिसपर पैसे डाले जाते हैं। 

यदि आप भी ATM Cash Deposit मशीन से पैसे transfer करना चाहते हैं तो उसका process कुछ इस तरह है :-

Deposit Cash >> भाषा चुने >> बैंक चुने >> अपना  Registered Mobile नंबर डालें >> भेजने वाले का अकाउंट नंबर डालें >>  Continue >> पैसे डालें   >> Confirm >> Continue . 

और बस आपके पैसे transfer हो जायेंगे। लेकिन इसमें एक limit है कि आप 1 दिन में केवल 49000 रुपये ही जमा कर सकते हैं या transfer कर सकते हैं। 

ये भी जाने :-


Checkbook से पैसे कैसे Transfer करे 

पैसे transfer करने का सबसे आसान तरीका है Check का इस्तेमाल करना। लेकिन इसकी एक कमजोरी भी है कि इसका इस्तेमाल केवल hand to hand होता है। 

आप इससे दूर बैठे किसी व्यक्ति को पैसे नहीं भेज सकते। 

Checkbook का इस्तेमाल कई जगहों में होता है , आप NEFT /RTGS में check का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसका इस्तेमाल तब भी किया जा सकता है जब आपके पास cash ना हो , और किसी को payment करना हो। 

Checkbook का इस्तेमाल करने के लिए , सबसे पहले आपको checkbook के लिए Apply करना होता है जिसके लिए आपसे 50 से 100 रुपये तक लिया जाता है। 

ये भी जाने :- 

आधार कार्ड से पैसे कैसे Transfer करे 

यह नया feature है , जिसे मैं आपको बताने जा रहा हूँ। आप इससे पैसे निकाल भी सकते हैं और पैसे transfer भी कर सकते हैं। 

इसके लिए आपका आधार आपके बैंक खाते से link होना चाहिए। 

जैसा कि UPI के बारे में मैंने ऊपर में बताया , तो यह भी एक UPI App है , जिसका नाम है Pay nearby . इससे आप अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे लेकिन इसके लिए आपके पास biometric device होना जरूरी है जिससे कि आपके अंगूठे के निसान को लिया जा सके। 

तो चलिए जानते हैं , कि इस App से आप पैसे कैसे transfer करेंगे -

Account बनाये >> Login करे >> KYC करें >> आधार Withdrawal >> Select biometric device >> आधार नंबर डालें >> बैंक का नाम डाले >> Amount >> Mobile Number  >> Scan Finger . 

और फिर आपका पैसा आपके बैंक खाते से निकल जायेगा और फिर उस पैसे को आप किसी भी व्यक्ति को भेज पाएंगे। इस app से पैसे निकालने पर कमीशन  मिलता है , ( 100 -10000 रुपयों ) पे ( 0. 25 से 7. 5  रुपयों ) तक का कमीशन आपको दिया जाता है। 

लेकिन मैं आपको suggest करूँगा कि जब कोई emergency हो , तब ही आप इस App का इस्तेमाल करें , थोड़े से कमीशन के लिए आप risk ना लें। ज्यादा से ज्यादा हो सके तो अपने बैंक UPI App का इस्तेमाल करें। 

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी जानकारी बैंक से पैसे transfer करने की। आज हमने कई तरीकों के बारे में जाना , कुछ नया कुछ पुराना।  आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

यदि आपको पैसे भेजने से सम्बंधित कोई परेशानी है तो हमें comment करके जरूर बताये , हम उनका समाधान जरूर बताएँगे , यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share  करें। 

धन्यवाद।