SBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Form 15g कैसे भरें- How To Fill Form 15G

Form 15g कैसे भरें- How To Fill Form 15G

 नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग,  हमें उम्मीद है कि आप जहां कहीं भी होंगे अच्छे होंगे तथा अपने जीवन में तरक्की के मार्ग पर चल रहे होंगे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक नया टॉपिक लेकर आए हैं तो दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है SBI फॉर्म 15g कैसे भरेंHow To Fill Form 15G

दोस्तों आज हम आपको एसबीआई form-15g को भरने के तरीके के बारे में पूरा डिटेल में बताएंगे की form15g कैसे भरा जाता है तथा उसको भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं और उसमें क्या-क्या भरा जाता है तो दोस्तों form-15g को भरने के तरीके तथा उस में इस्तेमाल होने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए हमारे साथ इस टॉपिक में अंत तक बने रहिए।

PPF Form कैसे भरें? How to Fill PPF Form

PPF Form कैसे भरें? How to Fill PPF Form

 हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग हमें उम्मीद है कि आप अच्छे ही होंगे तो दोस्तों आपके सामने आज एक बार फिर से लेकर आए हैं नए पोस्ट जिसका नाम है एसबीआई पीपीएफ फॉर्म कैसे भरें।

तो दोस्तों इस पोस्ट में हम SBI के पीपीएफ फॉर्म को कैसे भरा जाता है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे और इसके साथ एक नॉमिनेशन फॉर्म भी आता है उसको भी कैसे भरा जाता है। उसकी भी आपको सम्पूर्ण जानकारी आज के हम इस पोस्ट में आपको देंगे। यदि आप एसबीआई के पीपीएफ फॉर्म को भरना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट आप जरूर पढ़ें।


आगे बढ़ने से पहले मैं आपको यह बता दूं कि एसबीआई पीपीएफ फॉर्म दो आता है। जिसमें पहला अपने बारे में बताना होता है फिर दूसरा एक नॉमिनेशन फॉर्म भी आता है जो कि आप से संबंधित हो फिर उसके बारे में उस फॉर्म में बताना होता है चाहे आप ऑनलाइन भरे या फिर ऑफलाइन भरे आपको दो फॉर्म मिलना अनिवार्य है।

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि ATM Card के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? हम एटीएम से सम्बंधित सभी एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि एटीएम के लिए हम apply कैसे करते हैं ? हमने सभी बैंकों के लिए application लिखा है , जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

आज का topic :-

  1. सभी बैंक में ATM के लिए एप्लीकेशन  
  2. SBI बैंक के ATM के लिए एप्लीकेशन 
  3. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के लिए एप्लीकेशन 
  4. HDFC बैंक के ATM के लिए Application 
  5. नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  6. एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  7. एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  8. एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  9. एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  10. एटीएम कार्ड के लिए apply कैसे करे

तो फिर चलिए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं कि एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है ?


atm ke liye application


#1. सभी बैंक में ATM के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
बैंक ऑफ़ इंडिया , (भेण्ड्रा ) (अपना बैंक का नाम लिखे )

29 अगस्त 2022  

विषय :- ATM के लिए आवेदन 

मान्यवर ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (अजय कुमार ) आपके बैंक का पुराना खाताधारी हूँ , मैं पिछले 2 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या  (5486 ****)  है। मुझे मेरे खाते के लिए ATM कार्ड चाहिए , आजकल बैंक में अधिक भीड़ होने लगी है , इसीलिए मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड चाहिए। ATM का होना मेरे लिए बोहोत जरूरी है। 

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 
अजय कुमार 
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

sabhi bank ke atm ke liye application
bank atm ke liye application


ये भी जाने :-

#2. SBI बैंक के एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

29 अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (अमित कुमार) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है। 
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित कुमार 
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

sbi bank me atm ke liye application
 atm ke liye application

ये भी जाने :-

#3. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के लिए एप्लीकेशन
 
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
पंजाब नेशनल बैंक ,(रांची )

27 जून २०२२ 

विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन 

महाशय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (करण कुमार ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ , मैं पिछले 5 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या  (5486 ****)  है।  मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है। 
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा  आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

करण कुमार
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

pnb bank me atm ke liye application
pnb bank me atm ke liye application

#4. HDFC बैंक के ATM के लिए Application 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
HDFC बैंक , (धनबाद )

28  जुलाई 2022  

विषय :- नए ATM कार्ड हेतु 

मान्यवर ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (सुजीत कुमार ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ , मैं पिछले 2 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या  (5486 ****)  है। मेरा पुराना ATM कार्ड किसी कारन वश ख़राब हो गया है , इसीलिए मुझे नया ATM कार्ड चाहिए। 
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा  आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

सुजीत कुमार 
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

hdfc bank ke atm ke liye application
hdfc bank ke atm ke liye application

#5. New ATM Card के लिए Application कैसे लिखे 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( नागपुर )

25 अक्टूबर 2020 

विषय :- नए एटीएम कार्ड हेतु 

महोदय ,
                   सविनय निवेदन है कि मैं (उमेश यादव ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए। नया एटीएम कार्ड Rupay/Master Card /Visa होना चाहिए। 
अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

उमेश यादव 
खाता संख्या :-
मोबाइल न० :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-


new atm card ke liye application
new atm card ke liye application

#6. एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

24  अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड खो जाने पर 

महोदय ,
                सविनय निवेदन है कि मैं (अमर सिंह ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड कहीं खो  गया है और बोहोत ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है। कृप्या आप उसे बंद करवा दें और मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :- अमर सिंह 
खाता संख्या :-
मोबाइल न ० :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

atm kho jane par application
atm kho jane par application

#7. एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

23  अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (करण कपूर ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकाल पाया,  लगता है मेरा एटीएम कार्ड ख़राब हो गया है। इसीलिए मुझे यह एटीएम कार्ड बंद करना है और एक नया एटीएम लेना है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड  प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

करण कपूर 
खाता संख्या :-
मोबाइल न ० :-
ख़राब एटीएम न ० :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

atm card kharab ho jane par application


#8. एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

23  अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (अजय सिंह ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरे एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो चुकी है जिसकी वैद्यता 10 /10 /2020 तक थी। नियम के अनुसार मुझे अब तक एक नया एटीएम कार्ड मिल जाना चाहिए था लेकिन अभी तक मुझे कोई एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुवा है और ना ही इससे सम्बंधित कोई सन्देश प्राप्त हुवा है। 

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृप्या आप मुझे एक एटीएम प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :-अजय सिंह 
खाता संख्या :-
पुराना एटीएम नंबर :-
हस्ताक्षर :- 

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

atm card expire hone par application
atm card expire hone par application

#9. एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

22   अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (शिव प्रसाद ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड किसी कारन वस ब्लॉक हो गया है , मैं इससे पैसे नहीं निकाल पा रहा हूँ। कृप्या करके आप मेरे एटीएम को फिर से चालू करवा दें या मुझे एक नया एटीएम प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी :-

नाम :-शिव प्रसाद 
खाता संख्या :-
एटीएम नंबर :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

ATM card block application in Hindi
ATM card block application in Hindi

एटीएम के लिए Apply कैसे करे ?

  • ऊपर में दिए सभी एप्लीकेशन से सम्बंधित एटीएम प्राप्त करने के लिए आपको ब्रांच जाना होगा।
  • फिर वहाँ पे आपको एटीएम का फॉर्म भरना होगा। 
  • फिर एक एप्लीकेशन देना होगा , जो कि ऊपर मैंने लिख दिया है। 
  • और इस प्रकार आप एटीएम के लिए apply कर सकते हैं। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी एटीएम से सम्बंधित एप्लीकेशन के बारे में। मुझे उम्मीद है कि आपको ये एप्लीकेशन जरूर मदद करेगी। 

यदि आपको एटीएम से सम्बंधित और अधिक एप्लीकेशन चाहिए तो नीचे के पोस्ट को जरूर देखें :-


आपको यह एप्लीकेशन कैसी लगी , हमें कमेंट करके बताये , यदि किसी और विषय पर एप्लीकेशन चाहते हैं तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। 
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 



एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

 
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए फिर एक नया पोस्ट लेकर आए हैं। जिसका नाम है एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें। दोस्तों क्या आप एसबीआई बैंक के बारे में कोई जानकारी रखते हैं?, क्या आप एसबीआई बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं?, क्या आपको एसबीआई बैंक की किसी स्कीम के बारे में या ब्याज दर के बारे में कोई जानकारी है? यदि नहीं तो दोस्तों आज हम आपको एसबीआई बैंक के बारे में सारी जानकारी देंगे। तो दोस्तों SBI बैंक के बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहिए।
हम आपको एसबीआई बैंक के बारे में कुछ प्रमुख जानकारी देंगे। 

जैसे

  1.  SBI bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
  2.  SBI bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले,
  3.  SBI bank में खाता खोलने के लिए दस्तावेज,
  4.  SBI bank में वीडियो KYC कैसे करे,
  5.  SBI bank अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
  6.  SBI bank में ब्याज दर क्या है,
  7.  SBI bank का कौन का स्कीम अच्छा है,
  8.  SBI bank की सुविधाएं इत्यादि।

sbi me online khata khole
sbi me online khata khole
  • .
SBI में कितने प्रकार के खाता/अकाउंट खोल सकते है?

SBI बैंक में आप पांच (5) तरह के अकाउंट खोल सकते हैं।

(1) एसबीआई सेविंग बैंक अकाउंट
(2) एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट
(3) एसबीआई करंट अकाउंट
(4) SBI Small Account
(5) SBI Basic Savings Bank Deposit Account

ये भी जाने :-
 बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन

बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में लॉकर लेने के लिए  एप्लीकेशन कैसे लिखते है , और साथ में हम बैंक के लॉकर के बारे में जानकारी भी देंगे तो इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़े यदि आप बैंक में लॉकर लेने की सोच रहे हैं। 


  • bank me locker ki jankari
    बैंक में लॉकर की जानकारी 


बैंक में लॉकर लेने का नियम 


यदि आपके पास बहुमूल्य वस्तु है या गहना है और उसे आप बैंक के लॉकर में रखना चाहते हैं तो आप रख सकते हैं। 
उसके लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए , और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
यदि आप छोटा लॉकर लेते हैं तो उसके लिए आपको 2,000 रुपये देने होंगे + gst , मध्यम लॉकर के लिए 4000 रुपये , बड़े के लिए 6000 रुपये और अत्यधिक बड़े लॉकर के लिए 8000 रुपये + gst आपको सालाना देना होगा। 
जब आप लॉकर ले रहे हैं तो उसकी चाभी आप जरूर अच्छे से रखे , चाभी गुम होने पर लगभग 10000 रुपये आपको जुरमाना के लिए लग जायेंगे। 
अब चलिए जानते हैं कि बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। 


  बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक ,
रांची 
24 फरवरी 2022 
विषय :- छोटा लॉकर लेने हेतु 
मान्यवर ,
                 मैं गहनों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की सुरक्षा के लिए आपकी बैंक शाखा में छोटा लॉकर किराये पर लेना चाहता हूँ। मैं शुरू में यह पांच वर्ष के लिए लूंगा। 
इस सम्बन्ध में मैं यह उल्लेख करना चाहूंगा कि आपकी बैंक शाखा से मेरा लम्बे समय से व्यावसायिक सम्बन्ध है। फिर चालू खाता संख्या ( 39484598 ) के अलावा आपकी शाखा में विभिन्न अवधियों के लिए रु 100000 से अधिक जमा है। 
इन बातों को ध्यान में रखकर मुझे आशा है कि आप कृपया मुझे एक लॉकर देंगे , जिसकी बड़ी आवश्यकता है। आपसे सूचना मिलते ही मैं आवश्यक औपचारिकता पूरी कर लूंगा। 
सधन्यवाद 
भवदीय 
राजू श्रीवास्तव 


आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank me locker lene ke liye application






Application to Bank requesting for hiring a Locker


To
The Branch Manager,
State Bank of India,
Ranchi


22 Feb 2022


Sub:- Request for a locker


Dear sir,
               I am interested to hire a locker in your branch for custody of jewellery and other valuables. I intend to hire it in for a period of five years.
In this connection , I would like to mention that I have a standing business relation with your branch. In addition to current account no ( 3999585) . I have fixed deposits of various denominations totalling more than Rs. 100000 in your branch.
I hope , considering the above facts, you will please allot me a locker which is needed by me urgently. I shall be observing necessary formalities on hearing from you.


With thanks,


Yours faithfully,
Rajesh Srivastava


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप बैंक में लॉकर लेते हैं और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लेते हैं ,मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। 


धन्यवाद। 


ये भी जाने :-

Bank Statement Ke liye Application
Bank Ke Sabhi Application
Bank Account Band Karne Ke Liye Application


NEFT Ka Form Kaise Bhare

NEFT Ka Form Kaise Bhare


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि NEFT का फॉर्म कैसे भरते हैं। NEFT क्या होता है और NEFT से पैसे कैसे  transfer करते हैं। NEFT से जुडी हम सभी जानकारी को आज जानेंगे जिससे की आपको मदद मिल सके। 

neft form bhare.

NEFT क्या होता है ?

NEFT का full form होता है :- National Electronic Funds Transfer 

इसका मतलब electronic के माध्यम से पैसे को भेजना होता है।

 NEFT के द्वारा हम  एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजते है। जैसे :- आपका खाता SBI में है और आप PNB में पैसे भेजना चाहते हैं तो आप NEFT की मदद से पैसे भेज सकते हैं। 

NEFT के द्वारा आप आधे घंटे में पैसे भेज सकते हैं और इसको भेजने में भी कम पैसे कटते हैं। 

NEFT Charges :-

10001 to 1 lac = Rs 4 + GST 

1 Lac to 2 lac = Rs 12 + GST 

2 lac से ज्यादा = Rs 20 + GST 

Note :- ये सभी charges तभी आपको देना होता है जब आप (offline ) यानि फॉर्म भरकर NEFT करते हैं। जब आप (online ) यानि इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा NEFT से पैसे भेजते हैं तब आपसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता है। 

NEFT का फॉर्म कैसे भरे 

neft ka form.


NEFT का फॉर्म आपको कुछ इस तरह का दिखेगा। और इसको भरने के बाद फॉर्म कुछ इस तरह दिखेगा जिसे आप निचे photo में देख सकते हैं। 

neft ka form kaise bhare.

अब चलिए जानते हैं कि NEFT का फॉर्म कैसे भरे -

neft fill up form.

  1. सबसे पहले आपको NEFT के ऊपर टिक करना होगा। 
  2. फिर आपको branch लिखना होगा। 
  3. फिर date देना होगा। 
  4. फिर अपने ब्रांच का कोड देना होगा। 
  5. फिर आप कितने पैसे भेज रहे हैं उसको नंबर में और शब्दों में लिखे। 
  6. फिर अपना अकाउंट नम्बर दें। 
  7. फिर अपने चेक का नम्बर लिखे। यदि आप चेक के द्वारा neft करना चाहते हैं तब। 
  8. फिर डेट दें। 
  9. जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसका नाम लिखे। 
  10. फिर जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसके बैंक का नाम और ब्रांच का नाम लिखे। 
  11. फिर उसका IFSC कोड लिखे। 
  12. जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसका अकाउंट नंबर लिखे। 
  13. फिर जितने पैसे भेज रहे हैं उसको words में यानि शब्दों में लिखे। 
  14. फिर नंबर में पैसे को लिखे। 
  15. फिर charges लिखे ( कितना charge लगेगा उसे आप ब्रांच मैनेजर से पूछ सकते हैं )
  16. फिर पैसे और चार्जेज को जोड़कर लिखें। 
  17. फिर अपना नाम लिखे 
  18. अपना एड्रेस (पता ) लिखे। 
  19. अपना मोबाइल नम्बर दें। 
  20. फॉर्म जमा करने पर एक UTR  no  आपको दिया जायेगा उसे आप संभाल कर रखे , यदि कोई गड़बड़ी होती है तो उस UTR no से आप अपने पैसे वापस ला सकते हैं। 
  21. अपना sign करें। 
अब लेफ्ट साइड के फॉर्म को आपको कुछ इस तरह से भरना है। 


22 . सबसे पहले अपने ब्रांच का नाम लिखे। 
23 . फिर date लिखे। 
24 . फिर जितने पैसे भेज रहे हैं उसको लिखे। 
25 . फिर आप अपना नाम लिखे। 
26. फिर चेक का नम्बर लिखे। 
27 . फिर जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसका नाम लिखे। 
28 . जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसका अकाउंट नंबर लिखे। 
29 . जिस ब्रांच में आप पैसे भेज रहे हैं उसका IFSC कोड लिखे। 
30 . जिस ब्रांच में आप पैसे भेज रहे हैं उसके बैंक का नाम और ब्रांच का नाम लिखे। 
31 . फिर जितना पैसा भेज रहे हैं उसको लिखे। 
32 . चार्जेज कितना लग रहा है उसको लिखे। 
33. फिर पैसे और चार्जेज को जोड़कर लिखे। 
34 . फिर पैसे को शब्दों में लिखे। 

UTR नम्बर आपको बैंक के द्वारा दिया जायेगा उसे आप अच्छे से रखे जबतक की पैसे पहुँच ना जाये। 

तो दोस्तों इस तरह आप neft का फॉर्म भर सकते हैं। neft का फॉर्म भरना काफी आसान था। जिसे आज हमलोगों ने जाना। कल फिर किसी विषय पर हम बात करेंगे , तबतक के लिए धन्यवाद। 

ये भी जाने :-