ICICI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

ICICI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

 

  ICICI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले। 

नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग मुझे उम्मीद है कि आप अच्छे ही होंगे। आज हम आपके लिए एक नया पोस्ट  लेकर आए हैं। जिसका नाम है ICICI bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है, जी हां आज हम आपको आई सी आई बैंक के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे।

जैसे

  1.  ICICI bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
  2.  ICICI bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले,
  3.  ICICI bank में खाता खोलने के लिए दस्तावेज,
  4.  ICICI bank में वीडियो KYC कैसे करे,
  5.  ICICI bank अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
  6.  ICICI bank में ब्याज दर क्या है,
  7.  ICICI bank का कौन का स्कीम अच्छा है,
  8.  ICICI bank की सुविधाएं इत्यादि।
 HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

 

 HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छा टॉपिक पर पोस्ट लेकर आये है। जिसका नाम है HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले? – दोस्तों क्या आप को HDFC बैंक से सम्बंधित जानकारी चाहिए।

क्या आप को HDFC में ऑनलाइन खाता कैसे खोले जानना है , क्या आपको HDFC बैंक में खाता खोलने के लिए दस्तावेज के बारे में पता है। ऐसी बहुत सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहिये। हम आपको बैंक से सम्बंधित कुछ प्रमुख जानकारी देने वाले हैं।

जैसे

  1. HDFC में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
  2.  HDFC में ऑनलाइन खाता कैसे खोले
  3. HDFC बैंक में खाता खोलने के लिए दस्तावेज,
  4.  HDFC बैंक में वीडियो KYC कैसे करे,
  5.  HDFC बैंक अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
  6.  HDFC बैंक में ब्याज दर क्या है,
  7.  HDFC बैंक का कौन का स्कीम अच्छा है,
  8.  HDFC बैंक की सुविधाएं इत्यादि।

hdfc bank me online account khole
hdfc bank me online account khole
.


HDFC Bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है?

यदि दोस्तों आपको यह जानना है कि HDFC Bank में कितने प्रकार के खाते खोल सकते है तो हम आपको बता दे कि HDFC बैंक में अकाउंट चार प्रकार से खोल सकते है।

1. बचत खाता (saving Account)

2. चालू खाता (current account)

3. आवर्ती जमा खाता (recurring deposit account)

4. सावधि जमा खाता (fixed deposit account)

हम आपको बता दे कि बैंक में ज्यादातर लोग बचत खाता और चालू खाता ही खुलवाते है।

ये भी जाने :-

  1. SBI में ऑनलाइन खाता खोलें
  2. यूको बैंक में खाता खोले
  3. इंडियन बैंक में खाता खोलें
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

एक्सिस बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

 

एक्सिस बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले 


तो दोस्तों आज की इस नई पोस्ट में हम आपका स्वागत करते हैं। दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एक्सिस बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलते हैं।

दोस्तों आज के समय में पैसा कमाना और उसे बचा कर रखना एक बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे कुछ ही लोग होते हैं जो कि अपना पैसा बचा पाते हैं। पैसा बचा कर रखना एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है। दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपका भी पैसा सुरक्षित हो तो आप उसे एक्सिस बैंक में डाल सकते हैं ।
दोस्तों आज के  इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Axis बैंक में खाता कैसे खोलते हैं तो आइए दोस्तों बिना वक्त गवाए  शुरू करते हैं।

Axis Bank में खाता खोलना बहुत ही आसान है। Axis बैंक में खाता खोलने  के लिए कोई भी कठिन कार्य करने की जरूरत नहीं पड़ती है। Axis बैंक में आप 2 तरीकों से खाता खोल सकते हो।

पहला तरीका यह है कि आप बैंक में जाकर ऑफलाइन के माध्यम से अपना खाता खुलवा सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप अपने घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन के माध्यम से बैंक में खाता खोल सकते हैं। तो दोस्तों इन दोनों पर हम चर्चा नीचे करने वाले हैं। पहले हम लोग यह जान लेते हैं कि एक्सिस बैंक में कितने प्रकार के अकाउंट्स होते हैं।

केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर आपके सामने एक नया पोस्ट लेकर आए हैं जिसका नाम है केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? दोस्तों आज हम आपको केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोला जाता है इसके बारे में डिटेल में जानकारी देंगे और बैंक से रिलेटेड और भी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।

जैसे:-

  1.  Canara Bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
  2.  Canara Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले,
  3.  Canara Bank में खाता खोलने के लिए दस्तावेज,
  4. Canara Bank में वीडियो KYC कैसे करे,
  5.  Canara Bank अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
  6.  Canara Bank में ब्याज दर क्या है,
  7.  Canara Bank का कौन का स्कीम अच्छा है,
  8.  Canara Bank की सुविधाएं इत्यादि।

canara bank me online khata khole
canara bank me online khata khole

.

Canara Bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है?

चलिए अब हम आपको बता दे कि केनरा बैंक में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है। केनरा बैंक मे 7 प्रकार के खाता को आप आसानी से खोल सकते है। जो कुछ इस प्रकार के है:

(1) बचत खाता
(2)
चालू खाता
(3)
सावधि जमा खाता
(4)
आवर्ती जमा खाता
(5)
नो फ्रिल अकाउंट या बुनियादी बचत खाता
(6)
बचत बैंक खाता
(7)
चालू जमा खाता

PNB में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

PNB में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

  

    PNB में ऑनलाइन खाता कैसे खोले 

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं। हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे जिससे की आपको बैंक खाता खोलने में आसानी होगी।

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने से पहले आप बैंक के नियम को जरूर जान लें। और साथ में ब्याज दर ,सुविधा , फैसिलिटी  को जरूर ध्यान में रखें। 

हम आपको बैंक से रिलेटेड कुछ प्रमुख जानकारियां देंगे। जैसे:-

  1. PNB में ऑनलाइन खाता कैसे खोले,
  2. PNB में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
  3.  PNB में खाता खोलने के लिए दस्तावेज,
  4.  पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?
  5. पंजाब नेशनल बैंक - अकाउंट ओपनिंग फॉर्म 
  6.  पंजाब नेशनल बैंक - माइनर ,नॉमिनी , इनकम टैक्स फॉर्म। 
  7.  PNB में वीडियो KYC कैसे करे,
  8.  PNB अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
  9.  PNB में ब्याज दर क्या है,
  10.  PNB का कौन का स्कीम अच्छा है,
  11.  PNB की सुविधाएं इत्यादि।
 बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन

बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में लॉकर लेने के लिए  एप्लीकेशन कैसे लिखते है , और साथ में हम बैंक के लॉकर के बारे में जानकारी भी देंगे तो इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़े यदि आप बैंक में लॉकर लेने की सोच रहे हैं। 


  • bank me locker ki jankari
    बैंक में लॉकर की जानकारी 


बैंक में लॉकर लेने का नियम 


यदि आपके पास बहुमूल्य वस्तु है या गहना है और उसे आप बैंक के लॉकर में रखना चाहते हैं तो आप रख सकते हैं। 
उसके लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए , और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
यदि आप छोटा लॉकर लेते हैं तो उसके लिए आपको 2,000 रुपये देने होंगे + gst , मध्यम लॉकर के लिए 4000 रुपये , बड़े के लिए 6000 रुपये और अत्यधिक बड़े लॉकर के लिए 8000 रुपये + gst आपको सालाना देना होगा। 
जब आप लॉकर ले रहे हैं तो उसकी चाभी आप जरूर अच्छे से रखे , चाभी गुम होने पर लगभग 10000 रुपये आपको जुरमाना के लिए लग जायेंगे। 
अब चलिए जानते हैं कि बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। 


  बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक ,
रांची 
24 फरवरी 2022 
विषय :- छोटा लॉकर लेने हेतु 
मान्यवर ,
                 मैं गहनों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की सुरक्षा के लिए आपकी बैंक शाखा में छोटा लॉकर किराये पर लेना चाहता हूँ। मैं शुरू में यह पांच वर्ष के लिए लूंगा। 
इस सम्बन्ध में मैं यह उल्लेख करना चाहूंगा कि आपकी बैंक शाखा से मेरा लम्बे समय से व्यावसायिक सम्बन्ध है। फिर चालू खाता संख्या ( 39484598 ) के अलावा आपकी शाखा में विभिन्न अवधियों के लिए रु 100000 से अधिक जमा है। 
इन बातों को ध्यान में रखकर मुझे आशा है कि आप कृपया मुझे एक लॉकर देंगे , जिसकी बड़ी आवश्यकता है। आपसे सूचना मिलते ही मैं आवश्यक औपचारिकता पूरी कर लूंगा। 
सधन्यवाद 
भवदीय 
राजू श्रीवास्तव 


आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank me locker lene ke liye application






Application to Bank requesting for hiring a Locker


To
The Branch Manager,
State Bank of India,
Ranchi


22 Feb 2022


Sub:- Request for a locker


Dear sir,
               I am interested to hire a locker in your branch for custody of jewellery and other valuables. I intend to hire it in for a period of five years.
In this connection , I would like to mention that I have a standing business relation with your branch. In addition to current account no ( 3999585) . I have fixed deposits of various denominations totalling more than Rs. 100000 in your branch.
I hope , considering the above facts, you will please allot me a locker which is needed by me urgently. I shall be observing necessary formalities on hearing from you.


With thanks,


Yours faithfully,
Rajesh Srivastava


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप बैंक में लॉकर लेते हैं और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लेते हैं ,मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। 


धन्यवाद। 


ये भी जाने :-

Bank Statement Ke liye Application
Bank Ke Sabhi Application
Bank Account Band Karne Ke Liye Application


राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे राशन कार्ड में नाम सुधारने के बारे में , और जानेंगे कि  राशन कार्ड में नाम कैसे सुधार कर सकते हैं। यदि आपको भी अपने राशन कार्ड में  नाम सुधारना है तो इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े। 

राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन 


 राशन कार्ड में नाम कैसे सुधारे ?


आप ऑनलाइन /ऑफलाइन दोनों तरीकों से राशन कार्ड में अपने नाम को सुधार  हैं। यदि आप ऑनलाइन अपने राशनकार्ड में नाम का सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने राज्य के खाद्य वेबसाइट में जाये और अपना नाम का सुधार कर लें। 

यदि आप ऑफलाइन अपने नाम का सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए एक एप्लीकेशन लिखकर अपने जिले के खाद्य अधिकारी को दे दें। या (NIC ऑफिस में जाकर आप अपने नाम का सुधार कर सकते हैं।

 राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन


सेवा में 
श्रीमान खाद्य अधिकारी महोदय 
बोकारो 

16 फरवरी 2022 

मान्यवर ,
               सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार नावाडीह का रहने वाला हूँ। मेरे राशन कार्ड में मेरा नाम गलत हो गया है जिसे मुझे सुधारना है। 

राशनकार्ड में नाम :-  अभय कुमार 
सही नाम             :- अजय कुमार 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे राशनकार्ड में नाम को जल्द से जल्द सुधारे , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अजय कुमार 
नावाडीह 


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप अपने राशन कार्ड में नाम को सुधारते हैं और एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। 
मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। 
धन्यवाद। 

ये भी जाने :- 

शरीर क्या है और आत्मा क्या है ?

शरीर क्या है और आत्मा क्या है ?

 शरीर क्या है और आत्मा क्या है 

आज किसी से पूछा जाए कि आप कौन है ? आपका परिचय क्या है ? तो सब अपने नाम और धंधे के बारे में बताने लगेंगे। 


कहेगा मैं रविश कुमार पत्रकार हूँ।  मैं अजय कुमार डॉक्टर हूँ। 
कोई इंजीनियर होगा तो कहेगा मैं इंजीनियर हूँ कोई डॉक्टर होगा तो कहेगा मैं डॉक्टर हूँ। सब अपने नाम और धंधे के बारे में बताने लगेंगे। 


लेकिन फिर उनसे पूछा जाए कि जब आप जन्म लिए थे , तब भी डॉक्टर और इंजीनियर थे क्या ?
जब हम जन्म लेते हैं तब हमारा ना कोई नाम होता है और ना कोई पद होता है। तो हम कौन है ?जो कभी नहीं बदलता , हम जन्म लेते हैं तब भी वही रहते हैं नौजवान में भी वही रहते हैं , बुढ़ापा में भी वही रहते हैं और मृत्यु के बाद भी वही रहते हैं। तो हम कौन हैं ?


बहुतों को समझ में आ गया होगा। हम एक चैतन्य आत्मा हैं।  यानि हम एक प्राण हैं। हम एक शुक्ष्म ज्योतिबिंदु आत्मा हैं। अब कोई कहे क्या प्रूफ हम आत्मा कैसे हैं ?


तो इसको ऐसे समझिये - जब हम कहते हैं मेरा घर ,इसका मतलब मैं अलग हूँ और घर अलग है। मैं घर से अलग एक व्यक्तित्व हूँ। मैं घर में रहता हूँ लेकिन मैं घर नहीं हूँ। 


वैसे ही जब हम कहते हैं मेरा गाँव , तो गाँव अलग है और मैं अलग हूँ। 
फिर कहते हैं मेरा देश , यानि देश अलग है और मैं अलग हूँ। मैं देश में रहता हूँ , मैं देश नहीं हूँ। 


* वैसे ही हम कहते हैं मेरा पैर ,मेरा हाथ , मेरा आँख , मेरा मुख मेरा शरीर यानि मैं शरीर से अलग हूँ। मैं शरीर से अलग एक व्यक्तित्व हूँ। 


शरीर अलग है और मैं अलग हूँ। मैं शरीर में रहता हूँ , लेकिन मैं शरीर नहीं हूँ। मैं आँखों से देखता हूँ , कानों से सुनता हूँ , मुख से बोलता हूँ। तो यहाँ पर स्पष्ट हो रहा है मैं कहने वाला कोई और है और शरीर अलग है। यानि शरीर अलग है और आत्मा अलग है। 


sharir kya hai aur aatma kya hai
आत्मा क्या है 


शरीर और आत्मा में अंतर 


शरीर :- 

शरीर 5 तत्वों से बनता है :- जल ,वायु ,अग्नि ,पृथ्वी और आकाश। 
शरीर में 70 % जल है , वायु से हम स्वांस लेते हैं , अग्नि से भोजन का पाचन होता है जिसे हम जठर अग्नि कहते हैं ,पृथ्वी - हाड मांस का शरीर है और आकाश यानि खाली स्थान शरीर में है। 


आत्मा :- 

वहीँ आत्मा 3 चीजों से मिलकर बनता है। मन -बुद्धि और संस्कार। 
मन विचार करता है , बुद्धि निर्णय लेती है और हम जैसे कर्म करते हैं वैसे हमारे संस्कार बनते हैं। 
मन क्या करता है? विचार करता है यानि सोचता है , जैसे ताजमहल के बारे में किसी ने कहा , तो ताजमहल का दृश्य सामने आ गया। और ताजमहल के बारे में जो भी ज्ञान होगा वो सामने आ जायेगा। 
तो मन दृश्य और ज्ञान के आधार पर विचार करता है। 
फिर है बुद्धि :- बुद्धि निर्णय लेती है कि क्या सही है और क्या गलत है। 


जैसे :- मुझे ताजमहल जाना हो ,तो ट्रैन से हम जाते हैं तो 1000 रुपये खर्च होते हैं वहीँ बस से जाते हैं तो 2000 रुपये खर्च होते हैं। 


तो बुद्धि यहाँ निर्णय लेती है कि ट्रैन से जाना फायदेमंद है या बस से। तो यहां ट्रैन से जाने में 1000 रुपये का फायदा हो रहा है , तो ट्रैन से जाना अच्छा है। तो बुद्धि इस तरह से निर्णय लेती है कि क्या सही है उसके लिए और क्या गलत है।


संस्कार :-
हम जैसे कर्म करते हैं वैसे हमारे संस्कार बनते हैं। अब हम ताजमहल गए देखने , वहाँ देखें कि एक बूढी औरत रोड क्रॉस करना चाह रही है , तो मदद कर दिए , इसका मतलब आपके संस्कार अच्छे हैं ,क्या ? तो मदद करने के संस्कार हैं। 


वैसे ही कोई देख करके भी बैठा है , इसका मतलब उसके संस्कार अच्छे नहीं है। क्या संस्कार है ? तो आलस्य के। 
तो हम जैसे कर्म करते हैं वैसे ही हमारे संस्कार बनते हैं। और जैसे हमारे संस्कार होंगे वैसे ही हमारा हमारा अगला जन्म होगा। कोई बचपन से बोहोत अच्छा गाता है , कोई बचपन से ही विद्वान है , इसका मतलब उसके पिछले जन्म के संस्कार अच्छे हैं। 


तो आत्मा मृत्यु के बाद संस्कार लेकर जाती है ,और उसी के अनुसार उनका नया जन्म होता है। 


आत्मा का सम्बन्ध शरीर के साथ कैसे है ?


यहाँ आत्मा का सम्बन्ध मस्तिष्क से जुड़ा है और मस्तिष्क का सम्बन्ध सारे शरीर में फैले ज्ञान तंतुओं से है। आत्मा में ही पहले संकल्प उठता है और फिर मस्तिष्क तथा तंतुओं द्वारा व्यक्त होता है। आत्मा ही शांति तथा सुख -दुःख का अनुभव करती है  तथा निर्णय करती है और उसी में संस्कार रहते हैं। 


इसका अर्थ यही है कि मन और बुद्धि आत्मा से अलग नहीं है। लेकिन आज आत्मा अपने को भूलकर देह (शरीर ) स्त्री , पुरुष ,बूढ़ा , जवान समझने लगा है। और अपने को शरीर समझना ही सभी दुखों का कारन है। 


शरीर में आत्मा का निवास कहाँ है ?


आत्मा एक चेतन (प्राण ) एवं अविनाशी ज्योतिबिंदु है। जो कि शरीर में भृकुटि में निवास करती है। आत्मा का वास भृकुटि में होने के कारन ही मनुष्य गहराई से सोचते समय यहीं हाथ लगाता है। जब वह कहता है कि मेरे तो भाग्य ही खोटे हैं ,तब भी वह यहीं हाथ लगाता है। 


आत्मा का वास यहां होने के कारन ही भक्त लोगों में यहां ही बिंदी और तिलक लगाने की प्रथा है। 
उदहारण :- मोटर और ड्राइवर 
शरीर को गाडी समझिये और आत्मा को ड्राइवर। जिस तरह ड्राइवर गाडी को चलाता है वैसे ही आत्मा शरीर को चलाती है। ड्राइवर के  बिना गाडी का कोई महत्व नहीं , वैसे ही आत्मा के बिना शरीर का कोई महत्व नहीं। दोनों एक दूसरे के पूरक है। 


इसीलिए परमपिता परमात्मा कहते हैं "आत्मा की पहचान " होने पर ही हम इस शरीर को अच्छे से चला सकते हैं और अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं। आत्मा की पहचान होने पर ही लोग स्वयं सुख - शांति में रहते हैं और दूसरों को भी सुख -शांति ही देते हैं। 


ॐ शांति। 


ये भी जाने :-
Aatma kya hai aur Mann kya hai
Aatma male hai ya female
Bhagwan aur Devi-devta me antar