बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों आपका अनेकरूप में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? और किन -किन विषयों पर हम बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते हैं ? बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या होता है ? और साथ में यह भी जानेंगे कि घर बैठे हम कैसे बिजली विभाग को शिकायत कर सकते हैं ? अपना बिजली बिल की पूरी जानकारी को कैसे देख सकते हैं और कैसे बिजली बिल जमा कर सकते हैं।


आज के टॉपिक कुछ इस प्रकार है :-

  1. बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का तरीका 
  2. ऑनलाइन बिजली विभाग को शिकायत कैसे करे ?
  3. बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
  4. अस्थायी कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 
  5. बिजली के सब - मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 
  6. गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन 
  7. बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन 

bijli vibhag ko sikayat hetu patra
bijli vibhag ko sikayat hetu patra


बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का तरीका 


यदि आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख रहे हैं तो हमेशा सफ़ेद कागज पर एप्लीकेशन लिखे। 
एप्लीकेशन में अपना पूरा पता दें और मोबाइल नम्बर दें  , जिससे की विभाग के कर्मचारी को आपसे मिलने में परेशानी ना हो। 

अपने बिजली विभाग का पता लगाने के लिए अपने बिजली बिल का मदद लें , बिजली बिल में सबसे निचे बिजली विभाग का नाम होता है। 

एप्लीकेशन में अपना नाम और कंस्यूमर संख्या जरूर दें। 

एप्लीकेशन को ज्यादा बड़ा ना लिखे , जितना हो सके कम शब्दों में अपनी जानकारी दे। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े एप्लीकेशन को देखते ही लोगों का माथा दर्द हो जाता है , तो फिर उसे पढ़ेगा कौन।  और उसमे समय भी ज्यादा लगता है। 

ऑनलाइन बिजली विभाग को शिकायत कैसे करें ?


यदि आप ऑनलाइन बिजली विभाग को शिकायत करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं। उसके लिए अपने बिजली बिल को आप देखें , उसमे एक वेबसाइट होगा , आप उस वेबसाइट में जाके >> complain option में जाके >> अपनी जानकारी भरके ऑनलाइन complain कर सकते हैं। 

आप tollfree नंबर से भी बिजली विभाग को अपनी परेशानी बता सकते हैं - और वह tollfree नंबर भी आपको आपके बिजली बिल में ही मिलेगा। 

अलग-अलग राज्य के लिए अलग-अलग वेबसाइट और tollfree नंबर होता है , इसीलिए इसकी जानकारी आप केवल अपने राज्य के बिजली विभाग से ही साझा करें। मैंने उदाहरण में कुछ राज्य और उसका वेबसाइट और tollfree नम्बर दे दिया है :-

झारखण्ड :- https://jbvnl.co.in/ - Tollfree No - 1912 
बिहार  :- https://sbpdcl.co.in/ और -https://nbpdcl.co.in/ - 1912 
उत्तर प्रदेश :- https://www.upenergy.in/ - 1912 
पश्चिम बंगाल :- https://www.wbsedcl.in/ -19121 

यदि इन सब से भी आपकी परेशानी नहीं दूर होती है तब आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखे। 

एप्लीकेशन आप स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजें या अन्य पोस्ट के द्वारा भेजेंगे तो उसका रिस्पांस जल्दी आपको मिलेगा।
 
और यदि किसी कर्मचारी के द्वारा भेजेंगे तो फिर आप कम ही उम्मीद रखें कि आपका काम होगा। 
आप इन websites में जाकर अपना बिजली बिल का पूरा जानकारी देख सकते हैं और चाहे तो बिजली बिल जमा भी कर सकते हैं। जमा करने के लिए आपको कंस्यूमर नम्बर की जरूरत पड़ेगी। 

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे 


सेवा में ,
श्रीमान विद्युत् इंजीनियर शाहब ,
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड 
(कानपूर )

28 दिसंबर 2020 

विषय :- बिजली मीटर ख़राब होने पर 

महोदय ,
               आपको सूचित किया जाता है कि मेरे मकान में जो बिजली का मीटर ( मीटर संख्या - 154286 , उपभोक्ता संख्या यु इस 5485 ) लगा है , वह 2 महीने से ख़राब है, (मीटर में बिजली खपत नहीं दीखता है)।  गांव का कर्मचारी एक महीने पहले ख़राब मीटर रीडर की जानकारी ले करके भी गया है लेकिन आपके विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी कर्मचारी नहीं आया है। 

पिछले 2 महीने से मीटर ख़राब होने की वजह से बिजली का भुकतान नहीं कर पा रहा हूँ , जिससे मुझे बाद में फाइन भी देना पड़ेगा। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस ख़राब मीटर को जल्द से जल्द बदल दे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम - आशीष रस्तोगी 
(बुधेरा ,कानपूर  )
मोबाइल न ० :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे 

अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान असिस्टेंट इंजीनियर ,
बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड 
(बिहार )

29 दिसम्बर 2020 

विषय :- अस्थायी बिजली कनेक्शन हेतु
महोदय ,
               मैंने हाल में ही गंगापुर गांव में मकान बनाया  है। कुछ आवश्यक कार्य हेतु मुझे 3 महीना यही रहना होगा फिर 4 साल के बाद सहपरिवार के साथ यहां पर रहना होगा। इसीलिए सिर्फ 3 महीनों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आपसे अनुरोध कर रहा हूँ। फिर 4 साल के बाद पूर्ण रूप से बिजली का कनेक्शन लूंगा। 
आशा करता हूँ कि आप मेरी मज़बूरी को समझेंगे और मुझे 3 महीनों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द प्रदान करेंगे। 

आपका विश्वासी 

नाम -रजनीश यादव 
(गंगापुर ,भागलपुर )
मोबाइल नम्बर :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

how to write application to electricity department in hindi
how to write application to electricity department 


बिजली के सब-मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान विद्युत् इंजीनियर शाहब ,
झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड 
(रांची )

15 जनवरी 2021 

विषय :- बिजली के सब-मीटर हेतु 

महोदय ,
               मैं सुभाष महतो , हीरापुर रोड , धनबाद का निवासी हूँ और मकान मालिक के साथ एक मकान में रहता हूँ। मेरा अपना बिजली मीटर नहीं है और बिजली के लिए मकान मालिक को पैसे देता हूँ। 
मुझे लगता है कि मुझसे मनमाने ढंग से अधिक पैसा लिया जाता है। मैं अलग मीटर लगवाने के लिए बराबर कहता रहा और अब मकान मालिक इसके लिए राज़ी हुवे हैं कि मैं अपने लिए सब-मीटर लगवा लूँ। 
इसीलिए आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा अलग मीटर लगवा दें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :- सुभाष महतो 
पता :- हीरापुर रोड ,रांची 
मोबाइल नंबर :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बिजली के सब मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन
बिजली के सब मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 

गलत  मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान विद्युत् इंजीनियर शाहब ,
बांसद्रोणी ग्रुप इलेक्ट्रिकल सप्लाई ,
पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत् परिषद् ,
बांसद्रोणी , कलकत्ता 

25 जनवरी 2020 

विषय :- गलत मीटर लग जाने पर 

महोदय ,
                आपको यह सूचित करते हुवे खेद है कि आपके बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने मेरे घर में गलत मीटर लगा दिया है। मेरा जो कनेक्शन मीटर नम्बर है ( 45856985 ) वह ना लगा के किसी दूसरे का मीटर लगा दिया है।  इससे बिजली बिल का स्लिप नहीं निकल पा रहा है। 

इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरे कनेक्शन नम्बर के अनुसार मीटर लगाने की कृपा करें , जिससे की मेरा बिजली का बिल मुझे मिल सके और समय पर भुकतान हो सके। 
सधन्यवाद

आपका विश्वासी 
नाम :- कमलेश सिंह 
पता :-
मोबाइल नम्बर :- 

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन
गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन 

बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान मुख्य अभियंता 
पुरुलिया ग्रुप इलेक्ट्रिक सप्लाई ,
(पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत् परिषद् )
पुरुलिया 

12 नवम्बर 2020 

महोदय ,
               आपको यह सूचित करते हुवे खेद है कि मुझे (उपभोक्ता संख्या -के इस 23498 ) अक्टूबर महीने के लिए 3500 रुपये का बिजली बिल मिला , जो सामान्य बिजली बिल से बोहोत अधिक है। मेरे घर में कोई विशेष समारोह भी नहीं था , जिससे की बिजली की ज्यादा खपत हुवी हो। सही मायने में बिजली की खपत हमेशा की तरह हुई , लेकिन बिल से लगता है कि करीब पांच गुना खपत हुई हो। 

मैं समझता हूँ कि बिल बनाने में कहीं कोई गलती हुई है। यदि आप उस बिल की जाँच करवाकर उसकी गलती दूर करवा दें तो मैं आपका आभारी रहूँगा। 

सधन्यवाद 

आपका विश्वासी 
नाम :- आकाश सिंह 
पता :-
मोबाइल नम्बर :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन
बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन 


नोट :- यदि आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन दे रहे हैं तो बदले में उसका रिसीविंग जरूर ले लें। नहीं तो फिर आपके एप्लीकेशन का फिर कोई मोल नहीं रह जायेगा। वह चाहे तो आपके दिए एप्लीकेशन को दबा भी सकते हैं।

ये भी जाने :-

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि बिजली विभाग को आप एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे और उसके क्या नियम होते हैं। मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको जरूर मदद करेगी। 

यदि बिजली विभाग से सम्बंधित कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और इस जानकारी को जरूर अपने दोस्तों तक शेयर करें। 
और हमें सब्सक्राइब करें। 
धन्यवाद। 

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों आपका अनेकरूप में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं ?  यदि आप प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र देना चाहते है या अपने ऑफिस या कार्यालय के लिए देना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के द्वारा आसानी से पत्र दे पाएंगे। 

इस पोस्ट में मैंने वो सभी पत्र दे दिए हैं जो अवकाश हेतु जरूरी होते हैं। जो इस प्रकार हैं :-


  • अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 
  • अवकाश हेतु कार्यालय प्रमुख को प्रार्थना पत्र 
  • अवकाश हेतु ऑफिस के मैनेजर को प्रार्थना पत्र 
  • शिक्षक द्वारा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 
  • पिता द्वारा प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 


अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,(रांची )

19 दिसंबर 2020 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। घर में विशेष काम के लिए कल , 20 दिसंबर 2020 को मुझे घर में रहना होगा। इसलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा। 

इसलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे एक दिन की छुट्टी प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम :-अमित कुमार 
कक्षा :- Xवी  
अनुक्रमांक :- 21  


आप इस पत्र का photo भी प्राप्त कर सकते हैं। 



avkash hetu pradhanacharya ko prarthna patra
avkash hetu pradhanacharya ko prarthna patra 
.

अवकाश हेतु कार्यालय प्रमुख को प्रार्थना पत्र 

सेवा में,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख  ,
रिलायंस कॉस्मेटिक्स ,(रांची )

19 दिसंबर 2020 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित पटेल आपके कार्यालय में एक मजदूर की अवधि पर कार्यरत हूँ । मेरे बच्चे की तबियत अचानक ख़राब हो गई है और उसका देख -रेख करने वाला घर में कोई नहीं है इसीलिए मुझे उसके साथ 2 दिन घर में रहना होगा।  

इसीलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे 20/12 /2020  से 21/12 2020 तक  2  दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित पटेल 
(मजदूर )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


avkash hetu karyalay pramukh ko prarthna patra
avkash hetu karyalay pramukh ko prarthna patra 
.

ये भी जाने :-

अवकाश हेतु ऑफिस के मैनेजर को प्रार्थना पत्र 

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
रिलायंस फ्रेश ,(रांची )

18 जनवरी 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित शर्मा आपके कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ । आज से 3 दिन के बाद मेरे छोटे भाई की शादी है और शादी की पूरी जिम्मेवारी मेरे ऊपर है। इसीलिए मुझे 19/01/2021 से 25/01/2021 तक 7 दिनों की छुट्टी चाहिए। 

आशा करता हूँ कि आप मेरी मज़बूरी को समझेंगे और मुझे छुट्टी प्रदान करेंगे। और शादी में आपको भी सहपरिवार के साथ जरूर आना है। 

सधन्यवाद 

आपका विश्वासी 
अमित शर्मा 
(इंजीनियर  )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


avkash hetu office ke manager ko prarthna patra
avkash hetu office ke manager ko prarthna patra 
.

शिक्षक द्वारा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी ,
डेनोबिली पब्लिक स्कूल , (कानपूर )

12 अप्रैल 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

मान्यवर ,

              मैं तेज़ बुखार और सिरदर्द के कारण गत शनिवार ,10 अप्रैल से बिस्तर पर पड़ा हूँ। डॉक्टर द्वारा परिक्षण करने पर मेरे रक्त में मलेरिया के परजीवी होने का पता चला है। मैं चिकित्साधीन हूँ। मेरे स्वस्थ होने में लगभग 2 सप्ताह लग सकते हैं। 

इसलिए आपसे निवेदन है कि मुझे 10/04 /2020 से 23/04 /2020 तक 2 सप्ताह का चिकित्सावकाश प्रदान करने की कृपा करें। 

सधन्यवाद 

भवदीय 

सुरेंद्र चक्रवर्ती 
(गणित अध्यापक )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


shikshak dwara avkash hetu prarthna patra
shikshak dwara avkash hetu prarthna patra 
.

पिता द्वारा प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी पब्लिक स्कूल ,(खूंटी )

14 जुलाई 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

               मेरा पुत्र आशीष रस्तोगी आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का क्षात्र है। घर में कल पूजा होने के कारन उसे कल , 15 जुलाई 2021 को घर में रहना होगा। इसलिए वह विद्यालय में उपस्थित नहीं रह सकेगा। 

इस कारण आपसे मेरा निवेदन है कि आप कृपा करके उसे एक दिन की छुट्टी प्रदान करें। 

सधन्यवाद 

भवदीय ,
अयोध्या रस्तोगी 


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


pita dwara pradhanacharya ko avkash hetu prarthna patra
pita dwara pradhanacharya ko avkash hetu prarthna patra 
.

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखेंगे। यदि आपको किसी और विषय पर प्रार्थना पत्र चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। 

धन्यवाद। 

Application To Link Aadhaar With Bank Account

Application To Link Aadhaar With Bank Account

 Welcome to Anek Roop. Today I am going to write an application for linking aadhaar with a bank account. If you want to link aadhaar with your bank account and want an application then this post is only for you.


  • application to link aadhar with bank account
    application to link aadhar with bank account
.

How to link Aadhar with Bank Account

  1. Go to your bank.
  2. With a copy of the passbook and aadhaar card
  3. And an application, which is given below.
  4. Your aadhaar will link to your bank account.

Application To Link Aadhar with Bank Account

To
The Branch Manager
State Bank Of India, Patna
27th December 2020

Sub:- To link aadhaar card no (452136589712)

Sir,
       I am holding a savings bank account with your bank. I want to link my aadhaar card no with my bank account for the security of my account.
So, kindly link my aadhaar with bank account. I shall be highly thankful to you.

Yours truly

Name:- 
Account No:-
Aadhar No:-
Mobile No:-
Sign:-

You can download the image also

application to link aadhar with bank account
application to link aadhar with bank account
  • .

Application for linking Aadhaar with Bank Account 2

To
The Branch Manager
State Bank Of India, Patna
27th December 2020

Sub:- To link aadhaar card no 

Sir,
      Most humbly and respectfully that I want to link my aadhaar with my bank account for the benefit of new features. 

My aadhaar no:- 215423651245
So, kindly link my aadhaar with my bank account as soon as possible. I shall be highly thankful to you.
Yours truly

Name:- 
Account No:-
Aadhar No:-
Mobile No:-
Sign:-

You can download the image also

application for linking aadhaar with bank account
application for linking aadhaar with bank account

Also read:-


So, friends, this is the information about how to link aadhaar with bank and application. If you have any questions regarding this then comment below. 
Thank You.


बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन

 नमस्कार दोस्तों  आपका Anek Roop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? और यह भी जानेंगे कि बैंक अकाउंट कैसे बंद करते हैं। हम हिंदी और English दोनों भाषाओं में एप्लीकेशन लिखेंगे जिससे की आप अपनी जरूरत के अनुसार एप्लीकेशन प्राप्त कर सकें। 


आज का पोस्ट टॉपिक 

  • बैंक अकाउंट कैसे बंद करें 
  • बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन -हिंदी 
  •  Application for Closing Bank Account - English
bank account band karne ke liye application kaise likhe
bank account band karne ke liye application kaise likhe


 बैंक अकाउंट कैसे बंद करें 


 बैंक खाता बंद करना बोहोत आसान है , इसके लिए आपको कुछ चीजें बैंक में जमा करने होते हैं। जो है :-

बैंक पासबुक और उसका एक ज़ेरोक्स कॉपी (पासबुक के पहले पेज का ज़ेरोक्स जिसमे खाता नंबर रहता है। )
एटीएम और उसका ज़ेरोक्स कॉपी। 

रेविन्यू कार्ड ( जो आपको पोस्ट ऑफिस , या ज़ेरोक्स की दूकान में मिलेगी। )
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन (जो आपको नीचे पोस्ट में मिल जाएगी )

इन 4 चीजों को लेकर आप बैंक में जाये आपका खाता बंद हो जायेगा। 

खाता बंद होने पर जितने भी पैसे आपके खाते में होंगे वो आपको वापस दे दिए जायेंगे। 

ये भी जाने :-

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन - हिंदी 

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक , गोमोह 

09 दिसंबर 2020 

विषय :- खाता संख्या (458459 ) बंद करने हेतु। 

महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसका खाता संख्या (458459 ) है। अब मैं ऐसी परिस्थिति में नहीं हूँ कि इस खाते को चालू रख सकूं। इसीलिए मुझे इसे बंद करना है। 
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप इस खाते को जल्द से जल्द बंद कर दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :- अमित कुमार 
खाता संख्या :-
एटीएम नंबर :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank account band karne ke liye application
bank account band karne ke liye application 

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन  2- हिंदी 


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
बैंक ऑफ़ इंडिया , पुणे  
05  नवंबर 2020 

विषय :- खाता संख्या (1254697 ) बंद करने हेतु। 

महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं राजा कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसका खाता संख्या (1254697 ) है। इस बैंक की सुविधा मेरे लिए अनुकूल नहीं है , और बोहोत से कम्पनी डिफाल्टर लिस्ट में आ चुके है जिसे इस बैंक ने लोन दिया है। मुझे यह बैंक सुरक्षित नहीं लगता है इसीलिए मैं अपना खाता बंद करना चाहता हूँ। 
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे खाते को जल्द से जल्द बंद कर दें ,इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम - राजा कुमार 
खाता संख्या :-
एटीएम संख्या :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank khata band karne ke liye application
bank khata band karne ke liye application 

Application for Closing Bank Account


To
The Branch Manager
State Bank Of India, Pune
29 December 2020
Sub:- To close my savings bank account (45869544)
Sir,
       I have to inform you that owing to certain personal reasons, I shall not be in a position to operate my savings bank account no (45869544) . The same may kindly be closed and the balance still standing in my account may kindly be sent to us. I shall be highly thankful to you.

Thanking you

Yours faithfully

Name:- Shivam Pandey
Account No:-
ATM No:-
Mobile No:-
Sign:-

You can also download this application 

application for closing bank account
application for closing bank account 


Application To Close Bank Account- 2 

To 
The Branch Manager
Bank Of India, Simla
25th November 2020

Sub:- To close my savings bank account (12562365)
Sir,
        I want to close my savings bank account with your bank. As I found, your bank is not running properly. Many of the companies have become defaulter which you have given loan and the service grade is also decreasing day by day. So, that's why I don't find this bank is safe for me.
So kindly close my savings bank account and return my money. I shall be highly thankful to you.

Thanking you

Yours truly
Name:- Amir Khan
Account No:-
ATM No:-
Mobile No:-
Sign:-

You can also download this application 

application to close bank account
application to close bank account 


Note:-  आप एप्लीकेशन सफ़ेद कागज़ पर लिखकर ले जाये। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करते हैं और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 

ये भी जाने :-

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 



Punjab National Bank (PNB) में ऑनलाइन Account कैसे खोले

Punjab National Bank (PNB) में ऑनलाइन Account कैसे खोले

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं। हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे जिससे की आपको बैंक खाता खोलने में आसानी होगी।

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने से पहले आप बैंक के नियम को जरूर जान लें। और साथ में ब्याज दर ,सुविधा , फैसिलिटी  को जरूर ध्यान में रखें। 

punjab national bank me account khole
punjab national bank me account khole
.

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज 

  1. पहचान का प्रमाण :- जैसे - आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड इत्यादि। 
  2. पता का प्रमाण    :-  जैसे - आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड,बिजली बिल  इत्यादि।
  3. मोबाइल नंबर 

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें (सुरक्षा हेतु ), फिर पंजाब नेशनल बैंक के वेबसाइट में जाये :- pnbindia.in

punjab national bank account open kare
punjab national bank ©pnbindia.in
.

  1. इस वेबसाइट में जाने पर सबसे पहले आपको Online Services के ऊपर क्लिक करना  है। 
  2. फिर आपको Saving Account के ऊपर क्लिक करना है। जैसा की आप पिक्चर में देख पा रहे हैं। 

फिर एक पेज ओपन होगा ,जो कुछ इस तरह दिखेगा। 

अकाउंट ओपन फॉर्म pnb
online pnb form source: pnbindia.in
.

यहां पर आपको सबसे ऊपर वाले लिंक के ऊपर क्लिक करना है। जिसमे लिखा हुवा है :-

click here to open the Online Savings Account without E-sign facility (Submission of form)

फिर एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने ब्रांच का पता और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। 

pnb अकाउंट opening form
pnb branch selection form ©pnbindia.in 
.

  1. इसमें सबसे पहले कॉलम में आपको अपना राज्य चुन लेना है। 
  2. फिर शहर चुनना है। 
  3. अब अपने शहर के किस ब्रांच में आपको अपना अकाउंट खोलना है उसे चुने। (यहां पर आप वही ब्रांच चुने जो आपके घर से नजदीक हो )
  4. फिर चौथे नंबर में आप domestic को सेलेक्ट करें , यदि आप भारत देश के बाहर से हैं तो NRI सेलेक्ट करें। 
  5. फिर आपको अपना नाम देना है। 
  6. अपना मोबाइल नंबर देना है। 
  7. अपना ईमेल देना है। फिर आप नीचे देख पा रहे होंगे कि 2 (✔️) मार्क है। इसको आप सेलेक्ट कर दें। इसमें बताया गया है कि क्या आप अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना चाहते हैं। और दूसरे में बताया गया है कि सब्सिडीटी या किसी योजना का लाभ आप अपने बैंक खाते में लेना चाहते हैं। 
  8. फिर आपको निचे दिए captcha को बॉक्स में भरना है। 
  9. और फिर Select के ऊपर क्लिक कर देना है। 

pnb tcrn number
pnb tcrn form source:pnbindia.in
.

इसके बाद आपके दिए हुवे मोबाइल नंबर पर एक TCRN नंबर आएगा जिसको आपको बॉक्स में भरना है और फिर SUBMIT के ऊपर क्लिक करना है। इससे आपका मोबाइल नंबर verify हो जायेगा और फिर अकाउंट ओपन करने का फॉर्म दिया जायेगा। 

पंजाब नेशनल बैंक - अकाउंट ओपनिंग फॉर्म 


pnb account opening form
pnb account opening form ©pnbindia.in
.

  1. इसमें सबसे पहले आपको अपना अकाउंट टाइप को चुन लेना है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग अकाउंट टाइप दिया गया है , जैसे -किसान के लिए , स्टूडेंट के लिए , बिज़नेस के लिए इत्यादि। 
  2. फिर Customer Type में आप - Public चुने यदि आप आम जनता हैं , Staff चुने यदि आप उसी बैंक के किसी पद पर काम कर रहे हो तो , Senior Citizen चुने यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। 
  3. Existing Customer में No चुनें (यदि आप पहली बार पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोल रहे हैं।) 
  4. फिर आप अपना नाम दें। 
  5. अपने पिता का नाम दें। 
  6. फिर जन्मतिथि भरें। 
  7. फिर आप अपना लिंग भरे - पुरुष (Male ) या महिला (Female )
  8. फिर अपनी माँ का नाम भरें। 
  9. शादी हुवा है या नहीं वो भरें। 
  10. फिर अपना धर्म चुने - हिन्दू , मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई इत्यादि। 
  11. फिर अपना Category चुने :- General , OBC , SC /ST इत्यादि। 
  12. फिर Occpation में आप जो काम करते हैं उसको सेलेक्ट कर लें। 
  13. और फिर अपनी सालाना कमाई को चुन लें। 

यहां तक आपका आधा फॉर्म भरा जा चूका है ,बाकि की जानकारी निचे दी गयी है। 

punjab national bank account opening form
punjab national bank account opening form ©pnbindia.in
.

14. अब आपको UID नंबर यानि आधार कार्ड का नंबर देना है। 

15. फिर Nationality में INDIA सेलेक्ट करें। 

16. Residential Status में RESIDENTIAL INDIVIDUAL चुने यदि आप भारत के नागरिक हैं। 

17. Mode Of Occupation में Self चुने। 

18. Maiden Name :- यदि आप शादीसुदा औरत हैं तो शादी से पहले आपका नाम क्या था वह भरना है। 

19. Spouse Name :- इसमें आपको अपनी पत्नी या पति का नाम देना है। 

अब नीचे के फॉर्म में आपको अपना पता  भरना है। 

pnb account open form filling
correspondence address form source:pnbindia.in
.

इसमें आपको पते के साथ-साथ मोबाइल नंबर और ईमेल भी देना है। 

pnb address filling form
pnb identification details form ©pnbindia.in
.

  1. और अब अंत में आपको अपना permanent address ( स्थायी पता ) देना है। यदि आपका स्थायी पता और पीछे भरे Correspondece address दोनों same है तो Tickmark को select करें नहीं तो Permanent address भरें। 
  2. अब यहां पर आपको पहचान का प्रमाण देना है - इसके लिए आप आधार कार्ड , वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि दे सकते हैं। 
  3. फिर id प्रूफ का नंबर देना है , मैंने यहां पर आधार कार्ड का नंबर दिया है। 
  4. फिर आपको पते के प्रमाण के लिए एक डॉक्यूमेंट देना है। 
  5. और फिर उसका नंबर। 
  6. फिर आपको Save & Proceed के ऊपर क्लिक कर देना है। 

अब आपका फॉर्म भरने का प्रक्रिया लगभग पूरा हो गया है सिर्फ नॉमिनी और टैक्स फॉर्म बचा हुवा है। 

पंजाब नेशनल बैंक - माइनर ,नॉमिनी , इनकम टैक्स फॉर्म। 


pnb minor details form
minor details form source:pnbindia.in

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो YES को सेलेक्ट करें और अपनी जानकारी को भरें और यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो No को सेलेक्ट करें। 

pnb nominee form
pnb nomination form ©pnbindia.in

अब आपको नॉमिनी फॉर्म भरनी है , यदि आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं लेकिन मेरी राय में इसे जरूर भर लें नहीं तो मृत्यु पश्चात बच्चों को बोहोत दिक्कत होती है , और पैसे बैंक के पास चले जाते हैं। 

इसको भरने के लिए नॉमिनी का नाम , उससे सम्बन्ध और पता भरें। 

और अब आपको क्या-क्या सुविधा चाहिए वह भरना है। 

pnb service form
pnb services form source:pnbindia.in


इसमें आप चेकबुक ,मोबाइल बैंकिंग , इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं। 

और अब अंत में आपको इनकम टैक्स का फॉर्म भरना है। 

pnb income tax form
pnb income tax form ©pnbindia.in

यदि आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं। आप इनकम टैक्स देते हैं तो इसे आप अपने अनुसार भरें। 

और फिर Save & Proceed के ऊपर क्लिक करें। 

और बस हो गया आपका फॉर्म complete . आपका खाता चालू करने का फॉर्म भरा जा चूका है। 

punjab national bank
पंजाब नेशनल बैंक ©pnbindia.in 

  • अब आपको 7 दिनों के अंदर अपने दिए हुवे पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाना है। साथ में TCRN नंबर- (जो आपके मोबाइल नंबर में भेजा जायेगा )
  •  आईडी प्रूफ/एड्रेस प्रूफ - (आधार कार्ड ) का ओरिजिनल और ज़ेरोक्स कॉपी - 
  • और साथ में 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर के जाये। आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा।  
  • साथ में कुछ पैसे भी जमा करने के लिए ले जाएँ। 

अकाउंट खुलने पर पासबुक , एटीएम , चेकबुक आपको दिया जायेगा। यदि आपने मोबाइल बैंकिंग /इंटरनेट बैंकिंग के लिए अप्लाई किया है तो उसका username और password भी आपको दे दिया जायेगा। 

ये भी जाने :-

बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें ?

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलते हैं , मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को औरों तक जरूर शेयर करें। 

धन्यवाद। 

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे Add करें

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे Add करें

  

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे add करते हैं ? जब हम ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में कोई लिंक add करते हैं तो वह plane text की तरह show होता है। वह वैसा ही show होता है जैसा की बाकि words show होते हैं। ऐसे में users को काफी परेशानी होती है , वह अपने लिंक को  नहीं डाल  पाते यहां तक कि ब्लॉग owner भी लिंक add नहीं कर पाते। 

तो आज का ये पोस्ट इसी के ऊपर है कि कैसे हम ब्लॉगर comment box में लिंक add करते हैं :- यदि आपको भी जाननी है तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है आप इसे अंत तक जरूर पढ़े। 



ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक क्यों नहीं Show होते हैं ?

ब्लॉगर में लिंक Add करने से पहले आप यह समझ ले कि ब्लॉगर ने अपने कमेंट system में लिंक को क्यों disable करके रखा है , जिससे कि आपको ब्लॉगर कमेंट बॉक्स को समझने में आसानी होगी। 

ब्लॉगर ने अपने कमेंट बॉक्स में लिंक को क्यों disable रखा है इसके कई कारन हो सकते हैं , जैसे :-

ब्लॉगर एक free service है :- अन्य प्लेटफार्म जहां blogging के लिए पैसे देने होते हैं वहीँ ब्लॉगर एक free platform है। इसीलिए इसमें आपको सभी features provide नहीं किये जाते हैं। 

ब्लॉगर comment बॉक्स हल्का है :- हल्का का मतलब , low script है , इसमें ज्यादा features add नहीं है इसीलिए  यह comments  को fast load करता है। 

Spam कमेंट :- ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि ब्लॉगर नहीं चाहता हो कि इसमें लोग फालतू का लिंक add करें जो लोगों के privacy के खिलाफ हो। 

तो ऐसे और भी कई कारन हो सकते हैं , जिसके चलते ब्लॉगर ने अपने comment box में लिंक को disable रखा है। 

blogger comment me link add kare
blogger comment me link add kare

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक क्यों Add करते हैं ?

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक Add करने के कई कारन हो सकते हैं :-

मदद के लिए :- जब भी कोई comment में सवाल पूछता है तो उसका जवाब कहा है , कौन से वेबसाइट में है इसको बताने के लिए लिंक add करना जरूरी हो जाता है। लिंक होने पर लोगों को बोहोत मदद हो जाती है , वह डायरेक्ट ही उस वेबसाइट में जा पाते हैं। 

Traffic के लिए :- कमेंट बॉक्स में पोस्ट का लिंक add करने से page views बढ़ते हैं , इससे आपके ब्लॉग पोस्ट में अधिक लोग आने लगते हैं। और इस तरह आप अपने ब्लॉग का Traffic भी बढ़ा सकते हैं। 

Backlink :- यदि आप blogging करते हैं तो आपको पता होगा कि backlink क्या होता है। जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पोस्ट का backlink होगा उतना ज्यादा chances है कि आपका पोस्ट search engine में  पहले show होगा। तो comment box में लिंक add करके आप अपने ब्लॉग का backlink भी बना सकते हैं। 

Engaging Readers :- कोई भी user जब आपके ब्लॉग में आता है तो उसे बांध करके कैसे रखना है , ये आपको आना चाहिए। जब भी आप comment box में किसी को reply करते हैं तो दूसरे post का link शेयर करे जिससे की users आपके ब्लॉग में बने रहेंगे और इससे ब्लॉग का bounce rate कम हो जायेगा। 

ये भी जाने :-

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे Add करें ?

  • सबसे पहले आप नीचे दिए कोड को copy करके comment box में paste करें 
  • <a href="LINK">Keyword</a>
  • फिर LINK की जगह पोस्ट का लिंक डाले और Keyword की जगह लिंक का नाम डाले। 
  • और बस हो गया आपके comment box में लिंक add . 

Example :- 

<a href="https://www.anekroop.com/2020/09/blogger-new-premium-theme.html"> ब्लॉगर थीम </a>

तो इस तरह आप अपने ब्लॉगर comment box में लिंक add कर सकते हैं , जो की बिलकुल आसान है। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने ब्लॉगर comment box में लिंक add करते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताये। 

और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें। और हमारे blog को Subscribe करें। 

धन्यवाद। 

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

 


नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। मैंने अपने पिछले post में बताया था कि  checkbook कैसे भरते हैं। और आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि checkbook apply करने के लिए application कैसे लिखते हैं।
और यह भी जानेंगे कि कितनों तरीकों से हम checkbook apply कर सकते हैं और उसका process क्या है।
आप सभी एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

आज का Topic :-

  • चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे -हिंदी 
  • चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे -English 
  • एटीएम द्वारा चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
  • ऑनलाइन चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
  • ब्रांच द्वारा चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?

तो चलिए आज के इस पोस्ट की सुरुवात करते हैं और जानते हैं चेकबुक के एप्लीकेशन के बारे में -

checkbook ke liye apply kaise kare
checkbook ke liye apply kaise kare

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक ,(जयपुर )

25 अक्टूबर 2020 

विषय :- चेकबुक हेतु आवेदन 

मान्यवर ,
               सविनय निवेदन है कि मैं उमानाथ शर्मा आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसों की लेन-देन में परेशानी होती है , इसीलिए मुझे मेरे खाते का चेकबुक चाहिए। 
चेकबुक 50 पन्नो की होनी चाहिए। 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि  आप हमारे खाते का चेकबुक जल्द से जल्द प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 
नाम :- उमानाथ शर्मा 
खाता संख्या :- 
मोबाइल न ० :-
हस्ताक्षर :-


checkbook ke liye application kaise likhe



Checkbook Apply करने के लिए Application कैसे लिखे।


सेवा में ,                                                                                                                                
                 श्रीमान शाखा प्रबंधक 
                 (बैंक का नाम , पता )
                 25 अक्टूबर 2020 
                 विषय - चेकबुक प्रकाशित करने के लिए आवेदन । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । 
इन दिनों मुझे पैसों की लेन -देन में बोहोत दिक्कत हो रही है इसीलिए मुझे अपने खाते के लिए एक चेकबुक चाहिए ।चेकबुक 100 पन्नो वाला दे ताकि अधिक दिनों तक इस्तेमाल कर सकूं और चेकबुक को डाक द्वारा घर के पते में भेजें ताकि दोबारा हमे बैंक ना आना पड़े।
                                                   अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते का एक चेकबुक प्रकाशित कर दें  ।  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

      आपका विश्वासी।

   नाम           - (अपना नाम लिखे )
    A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
     मो               - (मोबाइल no  )  
हस्ताक्षर        - (अपना sign करे )


आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।


checkbook issue karne ke liye application




Application For Checkbook


To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)

27th October 2020

Sub :- Issue of a checkbook

Sir,
         I have a savings bank account with your bank having an account no :- 568*** . I need a checkbook for transaction of money.
So, kindly provide me a checkbook of 50 leaves as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Thanking You

Yours truly

Name:- Abhishek Bachchan
A/C No:-
Mobile No :-
Sign      :-


application for checkbook
application for checkbook


How To Write An Application For Checkbook (2)


To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)

27th October 2020

Sub :- Issue of a checkbook

Sir,
        I have recently opened a Savings Bank account with your Bank for which account no :-
3452**** has been allotted. I would now request you to please issue me a checkbook containing 100
checks.

Thanking You

Yours truly

Name :- Narayan Seth
A/C No :-
Mobile No :-
Sign       :-


how to write an application for checkbook
how to write an application for checkbook


नोट :- इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल तब करें जब आपने नया बैंक खाता खोला हो। 


तो दोस्तों यह थी एप्लीकेशन चेकबुक के लिए अब चलिए हम जानते हैं कि चेकबुक कैसे अप्लाई करते हैं ?
यदि आप चेकबुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप मुख्य 3 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं -
  1. एटीएम द्वारा 
  2. ऑनलाइन द्वारा 
  3. ब्रांच में जा करके 
आप अपने सुविधा के अनुसार कहीं से भी चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं , निचे सभी की जानकारी दी गयी है :-

ATM  द्वारा चेकबुक अप्लाई करे 


यदि आप ATM  द्वारा चेकबुक issue करवाना चाहते है तो निचे दिए गए जानकारी को पढ़े , जो की चेकबुक issue करने के लिए सबसे आसान तरीका है।


  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी atm machine में जाये। 
  • अपना atm कार्ड swipe करें। 
  • Services option को चुने। 
  • फिर अपना PIN डाले। 
  • Cheque book request option को चुने। 
  • फिर Yes option को चुने। 


फिर checkbook  type में 2 option आएंगे - Bearer और Order
Generally सभी लोग  Order चेकबुक का use करते हैं तो Order option को चुन ले।

फिर No of leaves यानि आपके चेकबुक में कितने page होंगे वो चुनना है।
25 page - 50 रुपये काटे जायेंगे।
50 page - 100 रुपये काटे जायेंगे।
100 page - 200 रुपये काटे जायेंगे।
तो आप अपने अनुसार इसको चुन सकते हैं।

अब बस हो गया आपका checkbook का order . अब आपका चेकबुक आपके registered address पर पहुंचा दिया जायेगा।


Online Checkbook के लिए apply करे 


  • अपने बैंक के website में जाये। 
  • SBI के लिए www.onlinesbi.com में जाये। 
  • अपना username और password डाले। 
  • फिर Request option को चुने। 
  • फिर अपने account को चुने। 


  • No of checkbook में '1' type करे। 
  • No of leaves चुने - यानि आपको अपने चेकबुक में कितने page चाहिए। 
  • आप अपने अनुसार चुन ले। ज्यादा से ज्यादा 100 page तक चुन सकते हैं। 
  • फिर delivery address चुन ले। (इस पते पर आपको चेकबुक पहुंचा दिया जायेगा। )
  • अब confirm के ऊपर क्लिक कर दे। 
  • अब हो गया चेकबुक के लिए आर्डर। 
  • चेकबुक आपको 15 दिनों के अंदर मिल जाएगी। 

Branch से  Checkbook Apply करे।


यदि आप ब्रांच में जाकर चेकबुक के लिए apply करना चाहते है तो आप-

  • ब्रांच से checkbook apply करने के लिए एक form ले। उसको भरे।
  • एक application लिखे। जिसे मैंने ऊपर लिख दिया है।
  • अब इन दोनों को बैंक मैनेजर को जमा कर दे।
  • आपको 15  दिनों के अंदर चेकबुक मिल जाएगी।
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि आप चेकबुक के लिए apply कैसे कर सकते है। और चेकबुक के लिए application कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

ये भी जाने :-

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 
और इस post को सभी लोगों तक पहुँचाने में मेरी मदद करे। इसे सभी लोगों तक fb ,watsapp ,twitter द्वारा share अवश्य करे। और हमारे website को free में Subscribe करे।