परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र

परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र

 नमस्कार दोस्तों अनेक रूप में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की 'परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पात्र' कैसे लिखा  जाता है ? और हम इस पत्र को हिंदी और English दोनों भाषाओँ में लिखना सीखेंगे। ताकि अगली बार जब आपको बहन को सांत्वना पत्र लिखना हो तो आसानी से लिख सके। 


परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र  



इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-

  • सांत्वना पत्र लिखने की शैली 
  • परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र 
  • Consoling letter to sister due to failure in examination 

सांत्वना पत्र लिखने की शैली 


सांत्वना पत्र एक ऐसा पत्र है जिसमे हम किसी के दुःख को अपने पत्र के जरिये कम करने का प्रयास करते है। तो इसलिए इस पत्र में वैसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए जो किसी के दुःखीपन को कम करे और उसे दिलासा/भरोसा दिलाने की कोशिश करे। (दिलाशा या भरोसा अर्थात वह कोई काम को करने में और की तरह ही सक्षम है।)

इस पत्र को लिखने की संरचना भी अन्य पत्रों की तरह ही होगी -
  • शुरुआत अपने पते से करे। 
  • उसके बाद तारीख लिखकर अभिवादन (प्रिय नाम )
  • पत्र की शुरुआत कर उसमे सांत्वना देने का प्रयास करे 
  • अपने से छोटे के लिए समापन में [तुम्हारा प्रिय भैया/तुम्हारा सुभचिन्तक भैया] जैसे सुशिल शब्दों का इस्तेमाल करे। 

इसे भी पढ़े-

परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना पत्र- I 


ग्वालियर 

19 सितम्बर 2021 

प्रिय स्नेहा,

आज ही मुझे तुम्हारी प्रिय सखी ऋतू का पत्र मुझे मिला जब मैंने उसे पढ़ा तो तब पता चला की रिजल्ट ख़राब हो जाने की वजह से तुमने मुझे अभी तक कोई पत्र नहीं लिखा। 

हालांकि जितनी चिंता तुम अपनी परिणाम पत्र को लेकर कर रही हो वह उतनी भी चिंता करने वाली बात नहीं है। क्योंकि तुमने तो अपने परीक्षा के लिए तो पूरी तरह तैयारी किया था। हो सकता कही कुछ मुख्य तथ्य तुमसे छूट गए होंगे। जिसकी वजह से तुम्हारा रिजल्ट ख़राब हुआ। 

इसमें इतना परेशान होने की कोई बात ही नहीं। 'गलती तो इंसान ही करता है न और अपने उन्ही गलतियों की वजह से इंसान आसमान को छूता है। ' इसलिए अपने मन से इस रिजल्ट की बातो निकाल बाहर फेक दो। और एक नई जोश और उमंग  के साथ अगले वर्ष परीक्षा देने की तैयारी में जुट जाओ। 

तुम्हारा भैया 
    राहुल 


आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।


परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
बहन को सांत्वना पत्र-I 



परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना पत्र - II 


प्रयागराज 

10 नवंबर 2021 

प्रिय सुलेखा, 

मेरे मित्र ने यह बताया की जब से तुमने इंटर की रिजल्ट को देखा है। तब से तुम काफी चिंतित रह रही हो किसी से बात करना, घूमना-फिरना आदि सभी चीजों को बंद कर दिया है। और ये सब केवल परीक्षा में पास न होने की वजह से। 

मैं तुमसे यह पूछना चाहता हूँ की यह कहाँ की बुद्धिमानी है। केवल पेपर में दिए गए कुछ प्रश्नो से स्वयं को आंकना कहाँ तक सही है। क्या तुमने किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं देखा है जो अपने पढाई में काफी पीछे थे लेकिन पूरी दुनिया में उनका नाम मशहूर है। 

हाँ, मैं मानता हूँ की इस परीक्षा की वजह से डिग्री मिल सकती है, एक अच्छी नौकरी मिल सकती है। पर ऐसा भी तो नहीं है की एक बार असफल होने की वजह से दूसरी कोशिश करनी ही छोड़ दे। इसलिए मैं तुम्हे यही सलाह दूंगा की बीते हुए परीक्षा के बारे में सोचना छोड़कर आने वाले परीक्षा की तैयारी में जुट जाओ ताकि अगली बार तुम अच्छा प्रदर्शन कर सको। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
            सरोज 


आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
बहन को सांत्वना पत्र-II 



Consoling letter to sister due to failure in an examination - I  


Gwalior

19 September 2021

Dear Sneha,

Today, I received your dear friend Ritu's letter when I read it, then it was found that because the result was not good as you expected, you have not written any letter to me yet.

However, the concern you are having with your result sheet is not as worrying. Because you had prepared well for your exam. You may have missed some key facts. Because of which you couldn't fulfill your expectations.

There is nothing to be so upset about in this. If humans won't make mistakes then who would make them. So throw out the matter of result from your mind. And start preparing for the exam next year with a renewed vigor and enthusiasm.

Your brother
    Rahul

You can get the photo of this letter.

परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र Consoling letter to sister-I
Consoling letter to sister- I



Consoling letter to sister due to failure in examination- II


Prayagraj

10 November 2021

Dear Sulekha,

My friend said that since you have seen the result of Inter. Since then you have been very worried, talking to someone, roaming around, etc. have stopped everything. And all this because of not passing the exam.

I want to ask you where is this intelligence. How far is it correct to assess yourself from some of the questions given in the paper? Have you not seen anyone who was far behind in his studies but his name is famous all over the world.

Yes, I believe that one can get a degree, a good job, and so on because of this exam. But it is not the case that once you fail, you should give up the second attempt. Therefore, I would advise you to stop thinking about the past exam and get ready for the upcoming exam so that you can perform well next time.

Your well-wisher brother
            Saroj

You can get the photo of this letter.


परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
Consoling letter to sister-II

इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अपने मन से 'बहन को सांत्वना पत्र लिखने' में आने वाली परेशानिया समाप्त हो गई होंगी। परन्तु आपको यदि अभी भी कोई प्रश्न है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!

छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे

छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे की छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे ? Chote bhai ko patra kaise likhe ?  छोटे भाई को पत्र लिखना एक बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। जो हर वर्ष कक्षा 6-12 वीं तक के बच्चो को परीक्षा में लिखने को आता है। इसलिए इसे परीक्षा से पहले ही सीख लेना अत्यंत आवश्यक है ताकि हम अपना पहले से ही 10/15 अंक को सुरक्षित कर ले। 

आज हम कुछ विषयो पर छोटे भाई को पत्र लिखेंगे जैसे-  भाई को जन्मदिन पर बधाई पत्र कैसे लिखे ?, भाई को ज्यादा परिश्रम  करने की सलाह देते हुए पत्र, खेलकूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र आदि। 

छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे
छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे 


इस आर्टिकल में हम जानेंगे की-

  • पत्र लिखने की संरचना कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के साथ 
  • छोटे भाई को जन्मदिन पर बधाई पत्र 
  • भाई को ज्यादा परिश्रम करने की सलाह देते हुए पत्र 
  • खेलकूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र 

पत्र लिखने की संरचना और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 


मुझे आपको यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की 'छोटे भाई को पत्र लिखना' यह सबसे आसान पत्र है। इसे लिखने के लिए आपको केवल कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा जो इस प्रकार है -
  • छोटे भाई को पत्र लिखना यह एक व्यक्तिगत पत्र है जो अनौपचारिक पत्र के अंतरगर्त आता है। 
  • पत्र की शुरुआत अपने 'पते से करे'
  • एक लाइन छोड़कर तिथि (Date) लिखे 
  • फिर अभिवादन लिखे जैसे - प्रिय सुमेश (-छोटे भाई को नाम)
  • जिस विषय में पत्र लिखना है उसे विस्तार से और समझाकर लिखे लेकिन शब्द सीमा का अवश्य ख्याल रखे 
  •  पत्र का समापन - तुम्हारा प्रिय/ शुभचिंतक भैया से कर सकते है। 
टिप्स:- अभिवादन और समापन के लिए किसी एक आसान शब्द को याद रखे। क्योंकि ज्यादा शब्दों को याद रखने से हमे परीक्षा के समय यह कन्फूशन होती है की इनमे से किसको लिखे या हमे याद ही नहीं आता है। इसलिए किसी एक शब्द को पहले से ही अलग लिखकर याद कर ले। 

परीक्षा में माताजी,पिताजी और बड़े भाई को भी पत्र लिखने के लिए आता है इसलिए यदि आप जानना चाहते है इन विषयों पर पत्र कैसे लिखे तो इन आर्टिकल्स को अवश्य पढ़े -

छोटे भाई को जन्मदिन पर बधाई पत्र 


पटना 

25 जुलाई 2021 

प्रिय सुमेश ,
आशा करता हूँ की तुम वहाँ स्वस्थ्य होंगे और अपने जन्मदिन पर खूब मजे कर रहे होंगे। मेरी तरफ से भी तुम्हे तुम्हारी 15वीं  जन्मदिवस पर जन्मदिन की ढेरो सारी शुभकामनाए।

तुम्हारी इस जन्मदिन को और मज़ेदार बनाने के लिए मैं मेरी दृढ़इच्छा थी की मैं वहां आउ पर अफ़सोस मुझे यहाँ मेरे कामो से छुट्टी न मिल पाने की वजह से मैं वहां आ नहीं पाया। मुझे मालूम है की तुम मुझसे नाराज हो पर नाराज़ होने की कोई जरुरत नहीं अगली बार मैं अवश्य आऊंगा। 

बस तुम अपने जन्मदिन को पूरी धूमधाम से मनाओ दोस्तों के साथ मस्ती करो क्योंकि यही वह समय है मस्ती के साथ-साथ अपने पढाई को जारी रखने की। मुझे उम्मीद है की तुम अपने आने वाले बोर्ड एग्जाम की तैयारी भी अच्छी तरह से कर रहे होंगे। 

मैंने जो उपहार तुम्हे भेजा है उसे देखकर मुझे अवश्य यह बताना की तुम्हे यह कैसा लगा। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
          राहुल 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।



छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे
छोटे भाई को जन्मदिन पर बधाई पत्र 



भाई को ज्यादा परिश्रम करने की सलाह देते हुए पत्र 


रांची 

15 अगस्त 2021 

प्रिय राज, 
हाल ही में तुम्हारा प्रिय मित्र सहवाग का पत्र मुझे आया। जब मैंने उस पत्र को पढ़ा तो मानो मुझे एक झटका सा लगा। जानकर बहुत दुखी हुई की आजकल तुम अपना ध्यान पढाई पर केंद्रित करने के बजाय किन्ही आवारा लड़को के चक्कर में कुछ अलग ही गुल खिला रहे हो। मुझे तुमसे यह उम्मीद बिलकुल नहीं थी। 

आने वाले चार महीनो के बाद तुम्हारी बोर्ड की परीक्षा है। और तुम यदि ऐसे अपना समय व्यर्थ करोगे तो बोर्ड की परीक्षा कैसे पास कर पाओगे। हमारे माता-पिता और मुझे भी तुमसे यह बहुत उम्मीद है की तुम इस परीक्षा को अच्छे से पास करोगे और अपना नामांकन किसी अच्छे से कॉलेज में कराओगे।    

यदि तुम अपना विद्यार्थी जीवन ऐसे ख़राब करोगे तो तुम्हारा आना वाला समय बहुत ही अंधकारमयी होगा। क्योंकि आज के समय में जो युवा शिक्षित नहीं है उसकी समाज में कही मन-मर्यादा नहीं है। समाज की बात तो छोड़ो यदि ऐसा चलता रहा तो आगे चलकर खाने के भी लाले पड़ सकते है। 

इसलिए मेरी राय मानो और परिश्रम करो। "यदि तुम अभी समय को सम्मान करोगे तो आगे चलकर समय तुम्हारा सम्मान करेगा।"

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
          अशोक 

इसे भी पढ़े-
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 


chote bhai ko patra kaise likhe
भाई को ज्यादा परिश्रम करने की सलाह देते हुए पत्र 


खेलकूद में भाग लेने की सलाह देते हुए भाई को पत्र 


दिल्ली 

25 अक्टूबर 2021 

प्रिय संजय, 
अभी हाल ही में मुझे सुमित का पत्र मिला और यह जानकर मैं काफी नाराज हुआ की तुम अपनी बोर्ड की परीक्षा के लिए इतने गंभीर हो गए हो अपने कमरे से बाहर की बात तो दूर मेस में सही समय पर खाना खाने भी नहीं जाते हो।

यह अच्छी बात है की तुम जमकर अपने परीक्षा की तयारी में लगे हुए हो। पर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है की हर वक्त पढाई करते रहने से हर वक्त किताबी कीड़ा बने रहने से परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आ पाएंगे। 

यदि तुम वास्तव में परीक्षा में अच्छे अंक हाशिल करना चाहते हो तो तुम्हे पढाई के अलावा और भी क्रियाकर्मों जैसे खेल-कूद में शामिल होना आवश्यक है। क्योंकि खेलकूद से हमारा मन फ्रेश होता है और हमारा स्वस्थ भी ठीक रहता है। और जब तक हमारा मन फ्रेश और शरीर स्वास्थ्य नहीं रहेंगे तब तक हम 8 घंटे पढाई क्यों न कर ले उससे कुछ हाशिल नहीं होने वाला है। 

जो अध्याय का अध्याय का अध्ययन हम 5 घंटे में करते है खेलकूद के जरिये हम उसी अध्याय को 2-3 घंटे के अंदर हम कर लेंगे। इस विधि को मैंने खुद अपनाया है। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि खेलकूद से हमारा पढाई का अवसाद (Depression) काफी कम हो जाता है और हमारे दिमाग को कम समय में ज्यादा धारण करने की क्षमता आ जाती है। मुझे उम्मीद है की तुम्हे मेरी बात समझ आ गई होगी और अब से पढाई के अलावा खेलकूद पर थोड़ा ध्यान देना शुरू करोगे। 

तुम्हारा प्रिय भैया 
     नितेश 

इसे भी पढ़े-

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे
खेलकूद में भाग लेने की सलाह देते हुए पत्र 



आशा करता हूँ आपको छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे से सम्बंधित सम्बंधित सभी प्रश्न समाप्त हो गए होंगे। पर यदि अभी कोई प्रश्न आपके मन में है तो उसे  कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछे। 

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। 
धन्यवाद!

बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे

बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज का हमारा विषय है की बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे ? पत्र लिखने से पहले हम पत्र लिखने की संरचना को सीखेंगे। और फिर उसके बाद कुछ पत्र लिखेंगे जैसे- परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बड़े भाई को पत्र, अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए बड़े भाई को पत्र, अपने करियर के विषय में बड़े भाई को पत्र। 

इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-

  • बड़े भाई को पत्र कैसे लिखें 
  • पत्र लिखने की संरचना 
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बड़े भाई को पत्र 
  • अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए बड़े भाई को पत्र 
  • अपने करियर के विषय में बड़े भाई को पत्र 

बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे
बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे 

पत्र  लिखने की संरचना 


अपने माता-पिता, मित्र-जानो, भाई-बहन या वो लोग जिन्हे हम व्यक्तिगत तौर पर जानते है और उनसे कोई व्यक्तिगत बात करने के लिए पत्र लिखते है तो वो पत्र व्यक्तिगत पत्र कहलाता है। 

पत्र की संरचना-
  • किसी भी चीज को लिखने से पहले उसका शीर्षक डालना अत्यंत आवश्यक होता है ताकि इससे यह पता चल सके की वो लेख किस बारे में है। 
  • स्थान का नाम, जहाँ से आप पत्र लिख रहे है। 
  • एक लाइन छोड़कर तारीख लिखे जिस दिन पत्र लिख रहे है। 
  • अभिवादन के रूप में बड़े भाई को दो प्रकार से लिखा जा सकता है-
  1. आदरणीय भईया उसके बाद सदर प्रणाम 
  2. आदरणीय भ्राताश्री उसके बाद सदर प्रणाम 
  • अब पत्र का सबसे मुख्य भाग लिखा जाता है इसमें आप अपने बड़े भाई से जो भी वार्तालाप करना चाहते है उसे लिख सकते है। 
Note:- यह एक व्यक्तिगत पत्र है जो की अनौपचारिक पत्र के केटेगरी में आता है। इसलिए इसे आप थोड़ा बड़ा भी लिख सकते है। लेकिन यदि आप अपने exam में लिख रहे है तो वर्ड-लिमिट को नजरअंदाज न करे। 

  • पत्र का समापन इस प्रकार किया जाता है- आपका प्रिय/ आपका प्रिय अनुज उसके बाद अपना नाम लिख दे। 
इसे भी पढ़े-

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बड़े भाई को पत्र 


रांची,

2 दिसंबर 2021

आदरणीय भईया 
 सदर प्रणाम, 
आशा करता हूँ की आप सभी वहाँ खुश होंगे। मैं भी यहाँ कुछ हूँ। लेकिन मेरी ख़ुशी का ठिकाना तब न रहा जब मैंने अपना नौवीं का परिणाम पत्र देखा। 

हालाँकि मैं भौचक्का नहीं हुआ क्योंकि मुझे यह ज्ञात था की मेरा रिजल्ट अच्छा होगा पर यह नहीं मालूम था की मुझे अपने विद्यालय में टॉप-3 में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हमारे विद्यालय में कुछ अतिथिगण आए थे जो हमारे ही विद्यालय के सीनियर रह चुके है उनके द्वारा परिणाम पत्र का वितरण करवाया गया। उन्होंने बहुत अच्छी-अच्छी बातें कही अपने स्कूल लाइफ को बताया और हमे काफी प्रोत्साहित किया। 

 उनकी बातों को सुनकर मैं काफी प्रभावित हुआ। और अब मैंने अपना मन बना लिया है मैं कड़ी मेहनत से अपने पढाई को जारी रखूँगा और तब तक जब मैं एक अच्छी नौकरी प्राप्त न कर लूँ। 
माँ-पिताजी को मेरी तरफ से प्रणाम कहिएगा और पत्र जरूर लिखियेगा। 

आपका प्रिय 
  अनुराग 


आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।


बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बड़े भाई को पत्र 



अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए बड़े भाई को पत्र 


हज़ारीबाग 

2 नवंबर 2021 

आदरणीय भ्राताश्री
सादर प्रणाम ,
मैंने आपके पत्र को पढ़ा। आपकी यह चिंता जायज़ है की मेरा छात्रावास कैसा है ? तथा अन्य बच्चे कैसे है ? लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ मेरा छात्रावास बिलकुल सही है। 

यहाँ हर एक बच्चे पर यह नजर रखा जाता है। और यह देखा जाता है की कही कोई बच्चा किताबी-कीड़ा या कोई ज्यादा शरारती तो नहीं बन रहा। यदि किसी के साथ ऐसी समस्या होती है तो उसे तुरंत गाइड किया जाता है। और खाँस बात यह है की यहाँ के सभी शिक्षक बहुत अच्छे है कोई भी खड़ूस प्रवृति के शिक्षक मुझे यहाँ देखने को नहीं मिले। और कोई भी शिक्षक किसी बच्चे को व्यक्तिगत समय देने से नहीं कतराते है। 

यहाँ की व्यवस्था भी काफी अच्छी है। यदि खाने की बात करे तो खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाता है। और खाना भी पौष्टिक दिया जाता है। मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई यहाँ की लाइब्रेरी क्योंकि इस लाइब्रेरी में बहुत पुरानी-पुरानी किताबों का संग्रह है। जिन किताबो को मैं ढूंढता था मुझे वो यहाँ मिल गई। 

पढ़ने का भी एक उपयुक्त समय निर्धारित किया गया है। तथा पढ़ने की जगह भी कबीलों-तारीफ़ है। यहाँ पढाई के साथ-साथ कई और कार्यकर्म कराय जाते है। सच कहूं तो मुझे आज तक यहाँ कभी बोरियत महसूस नहीं हुई। 

मुझे उम्मीद है की आपको छात्रावास से सम्बंधित सभी कन्फूशन्स दूर हो गए होंगे। माता-पिता को मेरा प्रणाम कहियेगा। 

आपका प्रिय अनुज 
        राकेश 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे
अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए बड़े भाई को पत्र 



अपने करियर के विषय में बड़े भाई को पत्र 


रिठाला,

4 अक्टूबर 2021 

आदरणीय भईया
सादर प्रणाम,
जब से मैंने 11वीं में नामांकन कराया है। तब से मुझे मेरे करियर की चिंता खाये जा रही है। हर वक्त यह सोचता रहता हूँ की 12वीं के बाद क्या करूँगा। मैंने कइयों से इसके बारे में बात की पर मुझे संतुष्ट जनक जबाब कही भी नहीं मिला इसलिए मैंने सोचा की क्यों न आपसे भी एक बार पूछ लूँ। 

विज्ञान विषय में मैंने गणित का चयन मैंने इसलिए किया ताकि मैं इंजीनियर या एक सफल वैज्ञानिक बन सकू। परन्तु जब किसी ने इसके बारे में सुना तो कहने लगा की इंजीनियर बनने की तयारी 9 वीं में ही शुरू हो जाती है। और वैज्ञानिक बनने के लिए जीनियस होना आवश्यक है जो की तुममे (यानि की मुझमे) नहीं है। और किसी ने कुछ और कहा। 

पर मेरा ऐसा मानना है की इंजीनियर तो 11 वीं में भी तयारी करने के बाद बना जा सकता है। और वैज्ञानिक बनने के लिए जीनियस नहीं बल्कि किसी चीज के बारे में गहराई से जानने की प्रबल इच्छा होनी चाहिए जो की मुझमें है। 

परन्तु मुझे यह नहीं समझ आ रहा है आखिर मैं क्या करू क्या इंजीनियर बनने की तयारी शुरू कर दू या वैज्ञानिक बनने के लिए आगे तक पढाई करू। 

आप पत्र लिखकर जरूर अपनी राय बताइएगा। मुझे आपके पत्र का बेसब्री इंतजार रहेगा। तथा माँ-पिताजी को मेरी ओर से प्रणाम कहियेगा। 

आपका प्रिय अनुज 
        हेमंत 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे
अपने करियर के विषय में बड़े भाई को पत्र 



इसे भी जाने -

मुझे यह पूरी उम्मीद है की बड़े भाई को पत्र कैसे लिखे ? से सम्बंधित सभी सवालों के जबाब मिल गए होंगे। लेकिन यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट कर अवश्य बताये। 

और यदि यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!

माताजी को पत्र कैसे लिखे

माताजी को पत्र कैसे लिखे

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हमारा विषय यही होगा की माताजी को पत्र कैसे लिखे ? और माताजी को कुछ अन्य विषयों पर पत्र लिखना सीखेंगे जैसे- माँ को उनके स्वस्थ्य की जानकारी के लिए पत्र, माँ को अपने छात्रावास (Hostel) की जानकारी देते हुए पत्र, माँ को अपने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पत्र।

माताजी को पत्र कैसे लिखे
माताजी को पत्र कैसे लिखे 


इस आर्टिकल में यह जानेंगे की-
  • माताजी को पत्र लिखने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 
  • माँ को उनके स्वस्थ्य की जानकारी के लिए पत्र 
  • माँ को अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए पत्र 
  • माँ को अपने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पत्र 

माताजी को पत्र  लिखने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 

वो व्यक्ति जिन्हे आप व्यक्तिगत तौर पर जानते है और आप उन्हें पत्र लिख रहे है तो वो पत्र व्यक्तिगत पत्र का प्रकार है। हमारे माता-पिता, भाई-बहन या फिर कोई दोस्त हो उन्हें हम पर्सनली जानते है इसलिए उन्हें हम जो पत्र लिखेंगे वो व्यक्तिगत पत्र (Personal Letter) कहलायेगा। 

व्यक्तिगत पत्र कुछ इस प्रकार लिखा जाता है-

  • सबसे पहले पत्र का शीर्षक डालेंगे। 
  • अब बारी आती है सम्बोधन लिखने की। 
  • सम्बोधित करने के तत्पश्चात ही अभिवादन लिखा जाता है। 
  • अब पत्र का सबसे मुख्य भाग लिखा जाता है इसमें आप जो भी अपनी कहानी लिखना चाहते है उसे लिख सकते है। 
  • पत्र को लिखने के बाद इसका समापन किया जाता है। 

माँ को उनकी स्वस्थ्य की जानकारी के लिए पत्र 


दिल्ली 

4 मई 2021 

आदरणीय माँ, 
           सदर प्रणाम। 
           मुझे अभी श्लोक के पत्र से ज्ञात हुआ की आपका स्वस्थ्य ठीक नहीं है। उसने  विस्तार से कुछ नहीं बताया आपके बारे में इसलिए मुझे चिंता और बढ़ गई है। 
           आशा है, आपने डॉक्टर की सलाह ली है और उनकी सलाह से दवा ले रही है। आप कृपया नियम से और समय से दवा तथा पथ्य लेने  में लापरवाही न बरते। मैंने अक्सर देखा है की आप सेहत का ख्याल नहीं करती, लेकिन दुसरो की सुख-सुविधा का ध्यान रखती है। 
            मैं यह चाहता हूँ की आपके पास रहकर आपकी देखभाल करू, लेकिन मेरी वार्षिक परीक्षा एकदम नजदीक है। और परीक्षा होने की वजह से मैं आपके पास आने में असमर्थ हूँ। लेकिन मैं भगवान से यही प्रार्थना करूँगा की आपका जल्दी से पहले की तरह स्वस्थ हो जाये। 
             आपको और पिताजी को चरणस्पर्श और श्लोक को ढेर सारा प्यार। मुझे आपके स्वास्थ्य होने की खबर सुनने की प्रतीक्षा रहेगी। 

आपका प्यारा बेटा, 
      अशोक 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।




माताजी को पत्र कैसे लिखे
माँ को उनकी स्वस्थ्य की जानकारी के लिए पत्र 



माँ को अपने छात्रावास की जानकारी देते हुए पत्र 


रिठाला

10 जून 2021 

आदरणीय माँ, 
        सदर प्रणाम। 
        मुझे आपका पत्र मिला था जानकर बहुत ही ख़ुशी हुई की आप सभी कुशल-मंगल हो। मैं भी यहाँ छात्रावास में कुशल हूँ। 
        नामांकन कराकर पिताजी जब वापस लौट गए तब मुझे बहुत अकेलापन महशूश हुआ। लेकिन धीरे-धीरे मेरे दोस्त बनने लगे और मेरा मन लगने लगा। मजा तो तब आने लगा जब मैंने यहाँ की पढाई-शैली को देखी। और सबसे अच्छा मुझे यह लगा की यहाँ पढाई के अलावा और भी कई सारे एक्टिविटीज जैसे- खेल-कूद, किसी मुद्दे पर बहसबाज़ी, गाने, डांस भी करवाय जाते है और बच्चे के अंदर छिपी प्रतिभा को निकाला जाता है। 
        मैं भी यहाँ लगभग सभी कार्यकर्मों में हिस्सा ले चूका हूँ। पर मुझे सबसे अच्छा डिबेट (बहसबाज़ी) करना लगा। और हाँ सबसे अच्छी बात यह है की मुझे डिबेट करने में कोई नहीं हरा पाता है। मैं यहाँ खुश हूँ और अब हम आने वाली परीक्षा की तैयारी पुरे मन लगाकर कर रहा हूँ। 
        मुझे आपके पत्र की इंतजार रहेगी। माँ पिताजी को मेरी तरफ से प्रणाम कहना और छोटो को प्यार देना। 

आपका प्यारा पुत्र 
       शुभम  

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 


माताजी को पत्र कैसे लिखे
माँ को छात्रावास की जानकारी देते हुए पत्र 



माँ को अपने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पत्र 

 
वाराणसी 

25 सितम्बर 2021 

आदरणीय माँ,
         सादर प्रणाम। 
         जैसा की आप जानती हो की अभी हाल ही मेरी परीक्षा हुई थी। और मैंने परीक्षा में बहुत ही अच्छी तरीके से लिखा था। अब परीक्षा का परिणाम आ चूका है।
         और आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी मैं परीक्षा में केवल उत्तीर्ण नहीं बल्कि पुरे विद्यालय में मेरे सबसे अधिक अंक आए है। और इसके लिए मुझे मेरे विद्यालय के प्रधानाध्यपक ने पूरी सभा के सामने सम्मानित किया और उन्होंने आगे भी इसे बरक़रार रखने के लिए प्रेरित किया। 
          उनके बातों को सुनकर मैं भी काफी उत्साहित हुआ और उसके बाद से मैंने समय को बर्बाद करने के बजाय मैं आगे की परीक्षा की तयारी में जुट गया हूँ। 
          आशा करता हूँ की आपको यह जानकर बहुत खुशी हुई होगी। पिताजी को मेरा प्रणाम कहना और छोटो को मेरा प्यार देना। 

आपका सुपुत्र 
    सरोज 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

माताजी को पत्र कैसे लिखे
माँ को अपने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पत्र 


इसे भी पढ़े -

तो दोस्तों यह थी जानकारी की माताजी को पत्र कैसे लिखे ? आशा करता हूँ की आपको यह पसंद आई होगी और  यह पता चल गया होगा की माताजी को पत्र  कैसे लिखा जाता है। 

यदि अभी भी आपको इस पत्र से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। और हाँ इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। 

धन्यवाद!

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों आपका अनेकरूप में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? और किन -किन विषयों पर हम बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते हैं ? बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या होता है ? और साथ में यह भी जानेंगे कि घर बैठे हम कैसे बिजली विभाग को शिकायत कर सकते हैं ? अपना बिजली बिल की पूरी जानकारी को कैसे देख सकते हैं और कैसे बिजली बिल जमा कर सकते हैं।


आज के टॉपिक कुछ इस प्रकार है :-

  1. बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का तरीका 
  2. ऑनलाइन बिजली विभाग को शिकायत कैसे करे ?
  3. बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
  4. अस्थायी कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 
  5. बिजली के सब - मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 
  6. गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन 
  7. बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन 

bijli vibhag ko sikayat hetu patra
bijli vibhag ko sikayat hetu patra


बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का तरीका 


यदि आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख रहे हैं तो हमेशा सफ़ेद कागज पर एप्लीकेशन लिखे। 
एप्लीकेशन में अपना पूरा पता दें और मोबाइल नम्बर दें  , जिससे की विभाग के कर्मचारी को आपसे मिलने में परेशानी ना हो। 

अपने बिजली विभाग का पता लगाने के लिए अपने बिजली बिल का मदद लें , बिजली बिल में सबसे निचे बिजली विभाग का नाम होता है। 

एप्लीकेशन में अपना नाम और कंस्यूमर संख्या जरूर दें। 

एप्लीकेशन को ज्यादा बड़ा ना लिखे , जितना हो सके कम शब्दों में अपनी जानकारी दे। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े एप्लीकेशन को देखते ही लोगों का माथा दर्द हो जाता है , तो फिर उसे पढ़ेगा कौन।  और उसमे समय भी ज्यादा लगता है। 

ऑनलाइन बिजली विभाग को शिकायत कैसे करें ?


यदि आप ऑनलाइन बिजली विभाग को शिकायत करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं। उसके लिए अपने बिजली बिल को आप देखें , उसमे एक वेबसाइट होगा , आप उस वेबसाइट में जाके >> complain option में जाके >> अपनी जानकारी भरके ऑनलाइन complain कर सकते हैं। 

आप tollfree नंबर से भी बिजली विभाग को अपनी परेशानी बता सकते हैं - और वह tollfree नंबर भी आपको आपके बिजली बिल में ही मिलेगा। 

अलग-अलग राज्य के लिए अलग-अलग वेबसाइट और tollfree नंबर होता है , इसीलिए इसकी जानकारी आप केवल अपने राज्य के बिजली विभाग से ही साझा करें। मैंने उदाहरण में कुछ राज्य और उसका वेबसाइट और tollfree नम्बर दे दिया है :-

झारखण्ड :- https://jbvnl.co.in/ - Tollfree No - 1912 
बिहार  :- https://sbpdcl.co.in/ और -https://nbpdcl.co.in/ - 1912 
उत्तर प्रदेश :- https://www.upenergy.in/ - 1912 
पश्चिम बंगाल :- https://www.wbsedcl.in/ -19121 

यदि इन सब से भी आपकी परेशानी नहीं दूर होती है तब आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखे। 

एप्लीकेशन आप स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजें या अन्य पोस्ट के द्वारा भेजेंगे तो उसका रिस्पांस जल्दी आपको मिलेगा।
 
और यदि किसी कर्मचारी के द्वारा भेजेंगे तो फिर आप कम ही उम्मीद रखें कि आपका काम होगा। 
आप इन websites में जाकर अपना बिजली बिल का पूरा जानकारी देख सकते हैं और चाहे तो बिजली बिल जमा भी कर सकते हैं। जमा करने के लिए आपको कंस्यूमर नम्बर की जरूरत पड़ेगी। 

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे 


सेवा में ,
श्रीमान विद्युत् इंजीनियर शाहब ,
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड 
(कानपूर )

28 दिसंबर 2020 

विषय :- बिजली मीटर ख़राब होने पर 

महोदय ,
               आपको सूचित किया जाता है कि मेरे मकान में जो बिजली का मीटर ( मीटर संख्या - 154286 , उपभोक्ता संख्या यु इस 5485 ) लगा है , वह 2 महीने से ख़राब है, (मीटर में बिजली खपत नहीं दीखता है)।  गांव का कर्मचारी एक महीने पहले ख़राब मीटर रीडर की जानकारी ले करके भी गया है लेकिन आपके विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी कर्मचारी नहीं आया है। 

पिछले 2 महीने से मीटर ख़राब होने की वजह से बिजली का भुकतान नहीं कर पा रहा हूँ , जिससे मुझे बाद में फाइन भी देना पड़ेगा। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस ख़राब मीटर को जल्द से जल्द बदल दे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम - आशीष रस्तोगी 
(बुधेरा ,कानपूर  )
मोबाइल न ० :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे 

अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान असिस्टेंट इंजीनियर ,
बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड 
(बिहार )

29 दिसम्बर 2020 

विषय :- अस्थायी बिजली कनेक्शन हेतु
महोदय ,
               मैंने हाल में ही गंगापुर गांव में मकान बनाया  है। कुछ आवश्यक कार्य हेतु मुझे 3 महीना यही रहना होगा फिर 4 साल के बाद सहपरिवार के साथ यहां पर रहना होगा। इसीलिए सिर्फ 3 महीनों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आपसे अनुरोध कर रहा हूँ। फिर 4 साल के बाद पूर्ण रूप से बिजली का कनेक्शन लूंगा। 
आशा करता हूँ कि आप मेरी मज़बूरी को समझेंगे और मुझे 3 महीनों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द प्रदान करेंगे। 

आपका विश्वासी 

नाम -रजनीश यादव 
(गंगापुर ,भागलपुर )
मोबाइल नम्बर :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

how to write application to electricity department in hindi
how to write application to electricity department 


बिजली के सब-मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान विद्युत् इंजीनियर शाहब ,
झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड 
(रांची )

15 जनवरी 2021 

विषय :- बिजली के सब-मीटर हेतु 

महोदय ,
               मैं सुभाष महतो , हीरापुर रोड , धनबाद का निवासी हूँ और मकान मालिक के साथ एक मकान में रहता हूँ। मेरा अपना बिजली मीटर नहीं है और बिजली के लिए मकान मालिक को पैसे देता हूँ। 
मुझे लगता है कि मुझसे मनमाने ढंग से अधिक पैसा लिया जाता है। मैं अलग मीटर लगवाने के लिए बराबर कहता रहा और अब मकान मालिक इसके लिए राज़ी हुवे हैं कि मैं अपने लिए सब-मीटर लगवा लूँ। 
इसीलिए आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा अलग मीटर लगवा दें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :- सुभाष महतो 
पता :- हीरापुर रोड ,रांची 
मोबाइल नंबर :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बिजली के सब मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन
बिजली के सब मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 

गलत  मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान विद्युत् इंजीनियर शाहब ,
बांसद्रोणी ग्रुप इलेक्ट्रिकल सप्लाई ,
पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत् परिषद् ,
बांसद्रोणी , कलकत्ता 

25 जनवरी 2020 

विषय :- गलत मीटर लग जाने पर 

महोदय ,
                आपको यह सूचित करते हुवे खेद है कि आपके बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने मेरे घर में गलत मीटर लगा दिया है। मेरा जो कनेक्शन मीटर नम्बर है ( 45856985 ) वह ना लगा के किसी दूसरे का मीटर लगा दिया है।  इससे बिजली बिल का स्लिप नहीं निकल पा रहा है। 

इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरे कनेक्शन नम्बर के अनुसार मीटर लगाने की कृपा करें , जिससे की मेरा बिजली का बिल मुझे मिल सके और समय पर भुकतान हो सके। 
सधन्यवाद

आपका विश्वासी 
नाम :- कमलेश सिंह 
पता :-
मोबाइल नम्बर :- 

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन
गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन 

बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान मुख्य अभियंता 
पुरुलिया ग्रुप इलेक्ट्रिक सप्लाई ,
(पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत् परिषद् )
पुरुलिया 

12 नवम्बर 2020 

महोदय ,
               आपको यह सूचित करते हुवे खेद है कि मुझे (उपभोक्ता संख्या -के इस 23498 ) अक्टूबर महीने के लिए 3500 रुपये का बिजली बिल मिला , जो सामान्य बिजली बिल से बोहोत अधिक है। मेरे घर में कोई विशेष समारोह भी नहीं था , जिससे की बिजली की ज्यादा खपत हुवी हो। सही मायने में बिजली की खपत हमेशा की तरह हुई , लेकिन बिल से लगता है कि करीब पांच गुना खपत हुई हो। 

मैं समझता हूँ कि बिल बनाने में कहीं कोई गलती हुई है। यदि आप उस बिल की जाँच करवाकर उसकी गलती दूर करवा दें तो मैं आपका आभारी रहूँगा। 

सधन्यवाद 

आपका विश्वासी 
नाम :- आकाश सिंह 
पता :-
मोबाइल नम्बर :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन
बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन 


नोट :- यदि आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन दे रहे हैं तो बदले में उसका रिसीविंग जरूर ले लें। नहीं तो फिर आपके एप्लीकेशन का फिर कोई मोल नहीं रह जायेगा। वह चाहे तो आपके दिए एप्लीकेशन को दबा भी सकते हैं।

ये भी जाने :-

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि बिजली विभाग को आप एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे और उसके क्या नियम होते हैं। मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको जरूर मदद करेगी। 

यदि बिजली विभाग से सम्बंधित कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और इस जानकारी को जरूर अपने दोस्तों तक शेयर करें। 
और हमें सब्सक्राइब करें। 
धन्यवाद। 

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों आपका अनेकरूप में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं ?  यदि आप प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र देना चाहते है या अपने ऑफिस या कार्यालय के लिए देना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के द्वारा आसानी से पत्र दे पाएंगे। 

इस पोस्ट में मैंने वो सभी पत्र दे दिए हैं जो अवकाश हेतु जरूरी होते हैं। जो इस प्रकार हैं :-


  • अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 
  • अवकाश हेतु कार्यालय प्रमुख को प्रार्थना पत्र 
  • अवकाश हेतु ऑफिस के मैनेजर को प्रार्थना पत्र 
  • शिक्षक द्वारा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 
  • पिता द्वारा प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 


अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,(रांची )

19 दिसंबर 2020 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। घर में विशेष काम के लिए कल , 20 दिसंबर 2020 को मुझे घर में रहना होगा। इसलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा। 

इसलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे एक दिन की छुट्टी प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम :-अमित कुमार 
कक्षा :- Xवी  
अनुक्रमांक :- 21  


आप इस पत्र का photo भी प्राप्त कर सकते हैं। 



avkash hetu pradhanacharya ko prarthna patra
avkash hetu pradhanacharya ko prarthna patra 
.

अवकाश हेतु कार्यालय प्रमुख को प्रार्थना पत्र 

सेवा में,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख  ,
रिलायंस कॉस्मेटिक्स ,(रांची )

19 दिसंबर 2020 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित पटेल आपके कार्यालय में एक मजदूर की अवधि पर कार्यरत हूँ । मेरे बच्चे की तबियत अचानक ख़राब हो गई है और उसका देख -रेख करने वाला घर में कोई नहीं है इसीलिए मुझे उसके साथ 2 दिन घर में रहना होगा।  

इसीलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे 20/12 /2020  से 21/12 2020 तक  2  दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित पटेल 
(मजदूर )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


avkash hetu karyalay pramukh ko prarthna patra
avkash hetu karyalay pramukh ko prarthna patra 
.

ये भी जाने :-

अवकाश हेतु ऑफिस के मैनेजर को प्रार्थना पत्र 

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
रिलायंस फ्रेश ,(रांची )

18 जनवरी 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित शर्मा आपके कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ । आज से 3 दिन के बाद मेरे छोटे भाई की शादी है और शादी की पूरी जिम्मेवारी मेरे ऊपर है। इसीलिए मुझे 19/01/2021 से 25/01/2021 तक 7 दिनों की छुट्टी चाहिए। 

आशा करता हूँ कि आप मेरी मज़बूरी को समझेंगे और मुझे छुट्टी प्रदान करेंगे। और शादी में आपको भी सहपरिवार के साथ जरूर आना है। 

सधन्यवाद 

आपका विश्वासी 
अमित शर्मा 
(इंजीनियर  )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


avkash hetu office ke manager ko prarthna patra
avkash hetu office ke manager ko prarthna patra 
.

शिक्षक द्वारा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी ,
डेनोबिली पब्लिक स्कूल , (कानपूर )

12 अप्रैल 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

मान्यवर ,

              मैं तेज़ बुखार और सिरदर्द के कारण गत शनिवार ,10 अप्रैल से बिस्तर पर पड़ा हूँ। डॉक्टर द्वारा परिक्षण करने पर मेरे रक्त में मलेरिया के परजीवी होने का पता चला है। मैं चिकित्साधीन हूँ। मेरे स्वस्थ होने में लगभग 2 सप्ताह लग सकते हैं। 

इसलिए आपसे निवेदन है कि मुझे 10/04 /2020 से 23/04 /2020 तक 2 सप्ताह का चिकित्सावकाश प्रदान करने की कृपा करें। 

सधन्यवाद 

भवदीय 

सुरेंद्र चक्रवर्ती 
(गणित अध्यापक )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


shikshak dwara avkash hetu prarthna patra
shikshak dwara avkash hetu prarthna patra 
.

पिता द्वारा प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी पब्लिक स्कूल ,(खूंटी )

14 जुलाई 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

               मेरा पुत्र आशीष रस्तोगी आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का क्षात्र है। घर में कल पूजा होने के कारन उसे कल , 15 जुलाई 2021 को घर में रहना होगा। इसलिए वह विद्यालय में उपस्थित नहीं रह सकेगा। 

इस कारण आपसे मेरा निवेदन है कि आप कृपा करके उसे एक दिन की छुट्टी प्रदान करें। 

सधन्यवाद 

भवदीय ,
अयोध्या रस्तोगी 


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


pita dwara pradhanacharya ko avkash hetu prarthna patra
pita dwara pradhanacharya ko avkash hetu prarthna patra 
.

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखेंगे। यदि आपको किसी और विषय पर प्रार्थना पत्र चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। 

धन्यवाद। 

Application To Link Aadhaar With Bank Account

Application To Link Aadhaar With Bank Account

 Welcome to Anek Roop. Today I am going to write an application for linking aadhaar with a bank account. If you want to link aadhaar with your bank account and want an application then this post is only for you.


  • application to link aadhar with bank account
    application to link aadhar with bank account
.

How to link Aadhar with Bank Account

  1. Go to your bank.
  2. With a copy of the passbook and aadhaar card
  3. And an application, which is given below.
  4. Your aadhaar will link to your bank account.

Application To Link Aadhar with Bank Account

To
The Branch Manager
State Bank Of India, Patna
27th December 2020

Sub:- To link aadhaar card no (452136589712)

Sir,
       I am holding a savings bank account with your bank. I want to link my aadhaar card no with my bank account for the security of my account.
So, kindly link my aadhaar with bank account. I shall be highly thankful to you.

Yours truly

Name:- 
Account No:-
Aadhar No:-
Mobile No:-
Sign:-

You can download the image also

application to link aadhar with bank account
application to link aadhar with bank account
  • .

Application for linking Aadhaar with Bank Account 2

To
The Branch Manager
State Bank Of India, Patna
27th December 2020

Sub:- To link aadhaar card no 

Sir,
      Most humbly and respectfully that I want to link my aadhaar with my bank account for the benefit of new features. 

My aadhaar no:- 215423651245
So, kindly link my aadhaar with my bank account as soon as possible. I shall be highly thankful to you.
Yours truly

Name:- 
Account No:-
Aadhar No:-
Mobile No:-
Sign:-

You can download the image also

application for linking aadhaar with bank account
application for linking aadhaar with bank account

Also read:-


So, friends, this is the information about how to link aadhaar with bank and application. If you have any questions regarding this then comment below. 
Thank You.