SBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Punjab National Bank (PNB) में ऑनलाइन Account कैसे खोले

Punjab National Bank (PNB) में ऑनलाइन Account कैसे खोले

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं। हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे जिससे की आपको बैंक खाता खोलने में आसानी होगी।

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने से पहले आप बैंक के नियम को जरूर जान लें। और साथ में ब्याज दर ,सुविधा , फैसिलिटी  को जरूर ध्यान में रखें। 

punjab national bank me account khole
punjab national bank me account khole
.

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज 

  1. पहचान का प्रमाण :- जैसे - आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड इत्यादि। 
  2. पता का प्रमाण    :-  जैसे - आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड,बिजली बिल  इत्यादि।
  3. मोबाइल नंबर 

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें (सुरक्षा हेतु ), फिर पंजाब नेशनल बैंक के वेबसाइट में जाये :- pnbindia.in

punjab national bank account open kare
punjab national bank ©pnbindia.in
.

  1. इस वेबसाइट में जाने पर सबसे पहले आपको Online Services के ऊपर क्लिक करना  है। 
  2. फिर आपको Saving Account के ऊपर क्लिक करना है। जैसा की आप पिक्चर में देख पा रहे हैं। 

फिर एक पेज ओपन होगा ,जो कुछ इस तरह दिखेगा। 

अकाउंट ओपन फॉर्म pnb
online pnb form source: pnbindia.in
.

यहां पर आपको सबसे ऊपर वाले लिंक के ऊपर क्लिक करना है। जिसमे लिखा हुवा है :-

click here to open the Online Savings Account without E-sign facility (Submission of form)

फिर एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने ब्रांच का पता और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। 

pnb अकाउंट opening form
pnb branch selection form ©pnbindia.in 
.

  1. इसमें सबसे पहले कॉलम में आपको अपना राज्य चुन लेना है। 
  2. फिर शहर चुनना है। 
  3. अब अपने शहर के किस ब्रांच में आपको अपना अकाउंट खोलना है उसे चुने। (यहां पर आप वही ब्रांच चुने जो आपके घर से नजदीक हो )
  4. फिर चौथे नंबर में आप domestic को सेलेक्ट करें , यदि आप भारत देश के बाहर से हैं तो NRI सेलेक्ट करें। 
  5. फिर आपको अपना नाम देना है। 
  6. अपना मोबाइल नंबर देना है। 
  7. अपना ईमेल देना है। फिर आप नीचे देख पा रहे होंगे कि 2 (✔️) मार्क है। इसको आप सेलेक्ट कर दें। इसमें बताया गया है कि क्या आप अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना चाहते हैं। और दूसरे में बताया गया है कि सब्सिडीटी या किसी योजना का लाभ आप अपने बैंक खाते में लेना चाहते हैं। 
  8. फिर आपको निचे दिए captcha को बॉक्स में भरना है। 
  9. और फिर Select के ऊपर क्लिक कर देना है। 

pnb tcrn number
pnb tcrn form source:pnbindia.in
.

इसके बाद आपके दिए हुवे मोबाइल नंबर पर एक TCRN नंबर आएगा जिसको आपको बॉक्स में भरना है और फिर SUBMIT के ऊपर क्लिक करना है। इससे आपका मोबाइल नंबर verify हो जायेगा और फिर अकाउंट ओपन करने का फॉर्म दिया जायेगा। 

पंजाब नेशनल बैंक - अकाउंट ओपनिंग फॉर्म 


pnb account opening form
pnb account opening form ©pnbindia.in
.

  1. इसमें सबसे पहले आपको अपना अकाउंट टाइप को चुन लेना है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग अकाउंट टाइप दिया गया है , जैसे -किसान के लिए , स्टूडेंट के लिए , बिज़नेस के लिए इत्यादि। 
  2. फिर Customer Type में आप - Public चुने यदि आप आम जनता हैं , Staff चुने यदि आप उसी बैंक के किसी पद पर काम कर रहे हो तो , Senior Citizen चुने यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। 
  3. Existing Customer में No चुनें (यदि आप पहली बार पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोल रहे हैं।) 
  4. फिर आप अपना नाम दें। 
  5. अपने पिता का नाम दें। 
  6. फिर जन्मतिथि भरें। 
  7. फिर आप अपना लिंग भरे - पुरुष (Male ) या महिला (Female )
  8. फिर अपनी माँ का नाम भरें। 
  9. शादी हुवा है या नहीं वो भरें। 
  10. फिर अपना धर्म चुने - हिन्दू , मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई इत्यादि। 
  11. फिर अपना Category चुने :- General , OBC , SC /ST इत्यादि। 
  12. फिर Occpation में आप जो काम करते हैं उसको सेलेक्ट कर लें। 
  13. और फिर अपनी सालाना कमाई को चुन लें। 

यहां तक आपका आधा फॉर्म भरा जा चूका है ,बाकि की जानकारी निचे दी गयी है। 

punjab national bank account opening form
punjab national bank account opening form ©pnbindia.in
.

14. अब आपको UID नंबर यानि आधार कार्ड का नंबर देना है। 

15. फिर Nationality में INDIA सेलेक्ट करें। 

16. Residential Status में RESIDENTIAL INDIVIDUAL चुने यदि आप भारत के नागरिक हैं। 

17. Mode Of Occupation में Self चुने। 

18. Maiden Name :- यदि आप शादीसुदा औरत हैं तो शादी से पहले आपका नाम क्या था वह भरना है। 

19. Spouse Name :- इसमें आपको अपनी पत्नी या पति का नाम देना है। 

अब नीचे के फॉर्म में आपको अपना पता  भरना है। 

pnb account open form filling
correspondence address form source:pnbindia.in
.

इसमें आपको पते के साथ-साथ मोबाइल नंबर और ईमेल भी देना है। 

pnb address filling form
pnb identification details form ©pnbindia.in
.

  1. और अब अंत में आपको अपना permanent address ( स्थायी पता ) देना है। यदि आपका स्थायी पता और पीछे भरे Correspondece address दोनों same है तो Tickmark को select करें नहीं तो Permanent address भरें। 
  2. अब यहां पर आपको पहचान का प्रमाण देना है - इसके लिए आप आधार कार्ड , वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि दे सकते हैं। 
  3. फिर id प्रूफ का नंबर देना है , मैंने यहां पर आधार कार्ड का नंबर दिया है। 
  4. फिर आपको पते के प्रमाण के लिए एक डॉक्यूमेंट देना है। 
  5. और फिर उसका नंबर। 
  6. फिर आपको Save & Proceed के ऊपर क्लिक कर देना है। 

अब आपका फॉर्म भरने का प्रक्रिया लगभग पूरा हो गया है सिर्फ नॉमिनी और टैक्स फॉर्म बचा हुवा है। 

पंजाब नेशनल बैंक - माइनर ,नॉमिनी , इनकम टैक्स फॉर्म। 


pnb minor details form
minor details form source:pnbindia.in

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो YES को सेलेक्ट करें और अपनी जानकारी को भरें और यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो No को सेलेक्ट करें। 

pnb nominee form
pnb nomination form ©pnbindia.in

अब आपको नॉमिनी फॉर्म भरनी है , यदि आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं लेकिन मेरी राय में इसे जरूर भर लें नहीं तो मृत्यु पश्चात बच्चों को बोहोत दिक्कत होती है , और पैसे बैंक के पास चले जाते हैं। 

इसको भरने के लिए नॉमिनी का नाम , उससे सम्बन्ध और पता भरें। 

और अब आपको क्या-क्या सुविधा चाहिए वह भरना है। 

pnb service form
pnb services form source:pnbindia.in


इसमें आप चेकबुक ,मोबाइल बैंकिंग , इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं। 

और अब अंत में आपको इनकम टैक्स का फॉर्म भरना है। 

pnb income tax form
pnb income tax form ©pnbindia.in

यदि आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं। आप इनकम टैक्स देते हैं तो इसे आप अपने अनुसार भरें। 

और फिर Save & Proceed के ऊपर क्लिक करें। 

और बस हो गया आपका फॉर्म complete . आपका खाता चालू करने का फॉर्म भरा जा चूका है। 

punjab national bank
पंजाब नेशनल बैंक ©pnbindia.in 

  • अब आपको 7 दिनों के अंदर अपने दिए हुवे पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाना है। साथ में TCRN नंबर- (जो आपके मोबाइल नंबर में भेजा जायेगा )
  •  आईडी प्रूफ/एड्रेस प्रूफ - (आधार कार्ड ) का ओरिजिनल और ज़ेरोक्स कॉपी - 
  • और साथ में 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर के जाये। आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा।  
  • साथ में कुछ पैसे भी जमा करने के लिए ले जाएँ। 

अकाउंट खुलने पर पासबुक , एटीएम , चेकबुक आपको दिया जायेगा। यदि आपने मोबाइल बैंकिंग /इंटरनेट बैंकिंग के लिए अप्लाई किया है तो उसका username और password भी आपको दे दिया जायेगा। 

ये भी जाने :-

बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें ?

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलते हैं , मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को औरों तक जरूर शेयर करें। 

धन्यवाद। 

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

 


नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। मैंने अपने पिछले post में बताया था कि  checkbook कैसे भरते हैं। और आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि checkbook apply करने के लिए application कैसे लिखते हैं।
और यह भी जानेंगे कि कितनों तरीकों से हम checkbook apply कर सकते हैं और उसका process क्या है।
आप सभी एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

आज का Topic :-

  • चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे -हिंदी 
  • चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे -English 
  • एटीएम द्वारा चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
  • ऑनलाइन चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
  • ब्रांच द्वारा चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?

तो चलिए आज के इस पोस्ट की सुरुवात करते हैं और जानते हैं चेकबुक के एप्लीकेशन के बारे में -

checkbook ke liye apply kaise kare
checkbook ke liye apply kaise kare

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक ,(जयपुर )

25 अक्टूबर 2020 

विषय :- चेकबुक हेतु आवेदन 

मान्यवर ,
               सविनय निवेदन है कि मैं उमानाथ शर्मा आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसों की लेन-देन में परेशानी होती है , इसीलिए मुझे मेरे खाते का चेकबुक चाहिए। 
चेकबुक 50 पन्नो की होनी चाहिए। 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि  आप हमारे खाते का चेकबुक जल्द से जल्द प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 
नाम :- उमानाथ शर्मा 
खाता संख्या :- 
मोबाइल न ० :-
हस्ताक्षर :-


checkbook ke liye application kaise likhe



Checkbook Apply करने के लिए Application कैसे लिखे।


सेवा में ,                                                                                                                                
                 श्रीमान शाखा प्रबंधक 
                 (बैंक का नाम , पता )
                 25 अक्टूबर 2020 
                 विषय - चेकबुक प्रकाशित करने के लिए आवेदन । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । 
इन दिनों मुझे पैसों की लेन -देन में बोहोत दिक्कत हो रही है इसीलिए मुझे अपने खाते के लिए एक चेकबुक चाहिए ।चेकबुक 100 पन्नो वाला दे ताकि अधिक दिनों तक इस्तेमाल कर सकूं और चेकबुक को डाक द्वारा घर के पते में भेजें ताकि दोबारा हमे बैंक ना आना पड़े।
                                                   अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते का एक चेकबुक प्रकाशित कर दें  ।  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

      आपका विश्वासी।

   नाम           - (अपना नाम लिखे )
    A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
     मो               - (मोबाइल no  )  
हस्ताक्षर        - (अपना sign करे )


आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।


checkbook issue karne ke liye application




Application For Checkbook


To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)

27th October 2020

Sub :- Issue of a checkbook

Sir,
         I have a savings bank account with your bank having an account no :- 568*** . I need a checkbook for transaction of money.
So, kindly provide me a checkbook of 50 leaves as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Thanking You

Yours truly

Name:- Abhishek Bachchan
A/C No:-
Mobile No :-
Sign      :-


application for checkbook
application for checkbook


How To Write An Application For Checkbook (2)


To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)

27th October 2020

Sub :- Issue of a checkbook

Sir,
        I have recently opened a Savings Bank account with your Bank for which account no :-
3452**** has been allotted. I would now request you to please issue me a checkbook containing 100
checks.

Thanking You

Yours truly

Name :- Narayan Seth
A/C No :-
Mobile No :-
Sign       :-


how to write an application for checkbook
how to write an application for checkbook


नोट :- इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल तब करें जब आपने नया बैंक खाता खोला हो। 


तो दोस्तों यह थी एप्लीकेशन चेकबुक के लिए अब चलिए हम जानते हैं कि चेकबुक कैसे अप्लाई करते हैं ?
यदि आप चेकबुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप मुख्य 3 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं -
  1. एटीएम द्वारा 
  2. ऑनलाइन द्वारा 
  3. ब्रांच में जा करके 
आप अपने सुविधा के अनुसार कहीं से भी चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं , निचे सभी की जानकारी दी गयी है :-

ATM  द्वारा चेकबुक अप्लाई करे 


यदि आप ATM  द्वारा चेकबुक issue करवाना चाहते है तो निचे दिए गए जानकारी को पढ़े , जो की चेकबुक issue करने के लिए सबसे आसान तरीका है।


  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी atm machine में जाये। 
  • अपना atm कार्ड swipe करें। 
  • Services option को चुने। 
  • फिर अपना PIN डाले। 
  • Cheque book request option को चुने। 
  • फिर Yes option को चुने। 


फिर checkbook  type में 2 option आएंगे - Bearer और Order
Generally सभी लोग  Order चेकबुक का use करते हैं तो Order option को चुन ले।

फिर No of leaves यानि आपके चेकबुक में कितने page होंगे वो चुनना है।
25 page - 50 रुपये काटे जायेंगे।
50 page - 100 रुपये काटे जायेंगे।
100 page - 200 रुपये काटे जायेंगे।
तो आप अपने अनुसार इसको चुन सकते हैं।

अब बस हो गया आपका checkbook का order . अब आपका चेकबुक आपके registered address पर पहुंचा दिया जायेगा।


Online Checkbook के लिए apply करे 


  • अपने बैंक के website में जाये। 
  • SBI के लिए www.onlinesbi.com में जाये। 
  • अपना username और password डाले। 
  • फिर Request option को चुने। 
  • फिर अपने account को चुने। 


  • No of checkbook में '1' type करे। 
  • No of leaves चुने - यानि आपको अपने चेकबुक में कितने page चाहिए। 
  • आप अपने अनुसार चुन ले। ज्यादा से ज्यादा 100 page तक चुन सकते हैं। 
  • फिर delivery address चुन ले। (इस पते पर आपको चेकबुक पहुंचा दिया जायेगा। )
  • अब confirm के ऊपर क्लिक कर दे। 
  • अब हो गया चेकबुक के लिए आर्डर। 
  • चेकबुक आपको 15 दिनों के अंदर मिल जाएगी। 

Branch से  Checkbook Apply करे।


यदि आप ब्रांच में जाकर चेकबुक के लिए apply करना चाहते है तो आप-

  • ब्रांच से checkbook apply करने के लिए एक form ले। उसको भरे।
  • एक application लिखे। जिसे मैंने ऊपर लिख दिया है।
  • अब इन दोनों को बैंक मैनेजर को जमा कर दे।
  • आपको 15  दिनों के अंदर चेकबुक मिल जाएगी।
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि आप चेकबुक के लिए apply कैसे कर सकते है। और चेकबुक के लिए application कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

ये भी जाने :-

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 
और इस post को सभी लोगों तक पहुँचाने में मेरी मदद करे। इसे सभी लोगों तक fb ,watsapp ,twitter द्वारा share अवश्य करे। और हमारे website को free में Subscribe करे।
बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application कैसे लिखे

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application कैसे लिखे


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं ? और यह भी जानेंगे कि बैंक में जन्मतिथि कैसे बदलते हैं ?
तो यदि आपको बैंक में अपना जन्मतिथि बदलना है तो इस post को जरूर अंत तक पढ़े। 

bank me janmtithi badalne ke liye application
bank me janmtithi badalne ke liye application
.
बैंक में जन्मतिथि कैसे बदले ?

जन्मतिथि यानि Date of birth , मैंने हाल ही में अपने बैंक खाते का जन्मतिथि बदला है और इसीलिए मुझे अच्छे से याद है कि कैसे बैंक वाले गड़बड़ी करते हैं और कैसे उसे आप सुधार सकते हैं। 

सबसे पहली बात तो ये कि आपके खाते में दिया हुवा जन्मतिथि सही है या गलत उसको आप कैसे जानेंगे ? ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक पासबुक में तो जन्मतिथि की जानकारी नहीं होती है। तो अपने जन्मतिथि के बारे में जानने का तरीका है कि बैंक में जाकर ब्रांच मैनेजर से जन्मतिथि के बारे में पूछे और यदि आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप उससे आसानी से देख पाएंगे। 

मैंने कैसे अपने जन्मतिथि के बारे में पता किया :- जब मैं कुछ पैसे fix deposit करने के लिए गया था , तब मैंने कंप्यूटर के screen में देखा कि मेरा तो यहां पर date of birth गलत है , तब उन्होंने मेरा आधार कार्ड देखा और जन्मतिथि सुधार दिया। 

लेकिन ऐसा सब के साथ नहीं होता है , तो बेहतर है कि आप अपने बैंक details को एक बार जरूर check कर लें कि सभी जानकारी सही है या नहीं। 

गलत जन्मतिथि बैंक में देने से क्या होगा ?

बैंक हमेशा कागज़ात को ही proof मानती है , यदि आपका जन्मतिथि बैंक खाते से अलग है तो वो आपको पहचानने से इंकार कर सकती है , वो तो साफ़ मना कर देगी कि देखिये यहां पर आपका जन्मतिथि कुछ और है और आपके documents में जन्मतिथि कुछ ओर है , ऐसी परिस्थिति में आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। 

इसीलिए रिक्स लेने से अच्छा है कि अपनी तरफ से हम safe रहें। 

जन्मतिथि (Date of birth ) गलत कैसे हो जाती है ?

जन्मतिथि गलत होने का पूरा -पूरा chance होता है , ऐसा इसलिए क्योंकि जन्मतिथि को आपके पासबुक में नहीं दिखाया जाता है , तो बैंक वाले आपके पैसों में फेर-बदर करने के लिए भी ऐसा कर सकते हैं। 

जब आप ऑनलाइन नया खाता खोलते हैं तो उसके paper को बैंक में जमा करना होता है और फिर बैंक वाले आपके पेपर की जानकारी को अपने system में load करते हैं और इसी दौरान आपके जन्मतिथि में गलती होने के सबसे ज्यादा chances होते हैं। 

और कई बार खुद से भी जन्मतिथि देने में गलती हो जाती है। 

बैंक में जन्मतिथि को कैसे सुधारे ?

यदि आप बैंक में दिए अपनी जन्मतिथि को सुधारना चाहते हैं तो आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर बैंक जाये और कहें मेरा जन्मतिथि सुधार दें तो वे सुधार देंगे। 

और यदि वे date of birth बदलने के लिए application की मांग करते हैं तो वो भी आप दे दें। 
हालाँकि जन्मतिथि  (date of birth) बदलने के लिए application की जरूरत नहीं होती है फिर भी वे लोग मांगते हैं तो आप उसे application दे दें। 

ये भी जाने :-

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application 

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (भोपाल )

3 अक्टूबर 2020 

विषय :- खाते में जन्मतिथि बदलने हेतु। 

महोदय ,
                सविनय निवेदन है कि मैं अजय सिंह आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने गलती से अपने खाते में गलत जन्मतिथि दे दिया है , जिसे मुझे सुधारना है। 

सही जन्मतिथि :- 10 /06 /1990 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को जल्द से जल्द सुधार दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम         :- अजय सिंह 
खाता संख्या :-
मो नंबर      :-
हस्ताक्षर    :-


आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank me date of birth badalne ke liye application.



तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने जन्मतिथि को बैंक खाते में बदलते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी , यदि आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताये , हम आपकी मदद जरूर करेंगे। 

ये भी जाने :-

और इस post को अपने दोस्तों तक share करें। 
धन्यवाद। 
Bank से Paise कैसे Transfer करे

Bank से Paise कैसे Transfer करे


 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक से हम किसी ओर को पैसे कैसे transfer कर सकते हैं। जिसमे हम बात करेंगे बैंक से पैसे भेजने और पहुँचाने के अलग-अलग तरीकों और माध्यमों के बारे में। 

जिसमे आज हम जानेंगे बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के 10 तरीकों के बारे में  :-

  1. बैंक में form भरकर पैसे कैसे Transfer करे 
  2. NEFT द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  3. RTGS द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  4. IMPS  द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  5. Internet Banking से पैसे कैसे भेजें 
  6. Mobile App से पैसे कैसे Transfer करे 
  7. ATM द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  8. ATM Cash Deposit Machine से पैसे Transfer करे। 
  9. Checkook  से पैसे भेजे 
  10. आधार कार्ड से पैसे कैसे Transfer करे 

bank se paise transfer kaise kare
bank se paise transfer kaise kare
.

तो चलिए अब इन topics को आसान भाषा में समझते हैं और जानते हैं कि बैंक से पैसे कैसे भेजते हैं। 

बैंक में Form भरकर पैसे कैसे Transfer करे। 

यदि आप बैंक में जाकर किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप बैंक में फॉर्म भरकर पैसे भेज सकते हैं। जिसके लिए आपको सिर्फ एक Form की जरूरत होती है , जो की counter से आपको मिल जाती है। 

पैसे transfer करने  का form भरना भी बोहोत आसान है। सिर्फ नाम , अकाउंट नंबर और पैसे भरने होते हैं। 

इस form के द्वारा आप कितनी भी राशी किसी व्यक्ति को भेज सकते हैं , लेकिन इसमें एक condition है। यदि आपको 50,000 से ज्यादा की राशि भेजना है तो आपको PAN Card का नंबर देना होगा। 

NEFT द्वारा पैसे कैसे Transfer करे  

बैंक से पैसे transfer करने के लिए दूसरा तरीका है NEFT (National Electronic Funds Transfer) जिसमे आप किसी व्यक्ति को आसानी से पैसे भेज सकते हैं। 

इसमें आप दूसरे बैंक के खाते में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं - जिसके लिए IFSC Code , बैंक Account नंबर , नाम , की जरूरत होती है। 

इसमें आप 1 रुपये से 10 लाख रुपयों तक , एक दिन में भेज सकते हैं। यदि आप SBI के द्वारा NEFT से पैसे भेजते हैं तो 10,000 रुपयों से ज्यादा भेजने पर आपसे कोई charge नहीं लिया जायेगा। 

NEFT द्वारा पैसे भेजने के लिए आपको बैंक से एक NEFT फॉर्म लेना होगा और उसे fill up करके दे देना होगा। फॉर्म  देने के बाद , उसी दिन पैसे transfer हो जायेंगे।

NEFT का इस्तेमाल आप internet banking के द्वारा भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि बैंक के active hours में ही आप इसका इस्तेमाल करें - ( 10 am -4 pm ) 

RTGS द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 

RTGS- Real Time Gross Settlement, इसका भी प्रयोग आप NEFT की तरह दूसरे बैंक / Same बैंक में पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं। लेकिन दोनों में अंतर यह है कि RTGS से पैसे at a time यानि उसी समय पहुँच जाते हैं वहीँ NEFT द्वारा पैसे पहुँचने में वक़्त लग जाता है। 

और RTGS का प्रयोग करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये transfer करने होंगे और  ज्यादा की कोई limit नहीं है। जिसके लिए आपसे 25 -31 रुपये तक काटे जायेंगे। 

RTGS से पैसे भेजने के लिए आपको बैंक में जाकर form भरना होगा , या तो internet banking के द्वारा भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि बैंक के active hours में ही आप इसका इस्तेमाल करें - ( 10 am -4 pm ) 

NEFT और RTGS में अंतर :- इसको आप ऐसे समझे कि यदि आपको कम amount transfer करने हैं तो आप NEFT का इस्तेमाल करें और अधिक ( 2 लाख से ज्यादा ) पैसे भेजने है / fast पैसे भेजने हैं /  तो आप RTGS  का इस्तेमाल करें। 

IMPS  द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 

IMPS (Immediate Payment Service ) - यह NEFT और RTGS का updated version है। जिसमे आप कभी भी और कितना भी  पैसे transfer कर सकते हैं। NEFT और RTGS का इस्तेमाल हम  बैंक के active hours में ही कर सकते है , इसीलिए IMPS को लाया गया। 

IMPS का charge (1000 रुपयों - 2 लाख रुपयों) के लिए (2 -12 रुपयों ) तक लिया जाता है। 

IMPS द्वारा पैसे भेजने के लिए आप internet banking का ही इस्तेमाल कर सकते हैं , आप branch में जाकर IMPS का इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

Internet Banking से पैसे कैसे भेजे 

अब जानते हैं पैसे भेजने का सबसे आसान तरीका जिससे आप घर बैठे किसी भी व्यक्ति को पैसे transfer कर  सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाकर internet banking के लिए apply करना होगा। 

फिर बैंक वाले आपको एक username और password देंगे जिसका इस्तेमाल करके आप बैंक के website द्वारा किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। 

Internet banking से आप पैसे transfer करने के लिए NEFT /RTGS /IMPS तीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Internet banking जितना आसान है उतना ही danger भी है , आपको अपने username और password को किसी भी व्यक्ति से share नहीं करना है ,यहां तक कि बैंक के कर्मचारियों से भी नहीं। 

ये भी जाने :-

Mobile App से पैसे कैसे Transfer करे 

जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है , वैसे-वैसे पैसे भेजने के तरीकों में changes आते जा रहे हैं। अभी का समय है UPI का। यानि मोबाइल द्वारा पैसे भेजने का। 

आपको क्या करना है , कोई भी एक Mobile wallet download करना है , उसमे अपने bank के details डालने हैं और बस , पैसे transfer कर लेना है। 

UPI दरहसल IMPS का update version है। इसे भी उसी कंपनी ने बनाया है , जिसने IMPS को बनाया है। जिसका नाम है (NPCI - National Payments Corporation of India ) 

आज Paytm , PhonePe , Amazon ,Yono जैसे कई App हैं जो UPI के तहत mobile द्वारा पैसे transfer करते  हैं। 

लेकिन इन UPI Apps का एक condition भी है कि आप एक दिन में 1 लाख से ज्यादा की राशि नहीं भेज सकते। 

आजकल बैंक वाले भी UPI Apps बना करके अपने customers को दे रहे हैं , जैसे SBI का Yono App . जिसपर आप पैसों की लेन-देन करते हैं तो बदले में आपको कुछ credit भी मिलता है। ऐसे ही कई UPI Apps भी पैसों की लेन-देन करने पर आपको Credit देते हैं। 

UPI से पैसे भेजने के लिए आपको एक username और password दिया जाता है जिसे pin भी कहते हैं। 

जहां तक बात आती है कि कौन सा UPI App इस्तेमाल करना चाहिए तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आपका बैंक खाता जिस बैंक में है उसी बैंक का UPI App इस्तेमाल करें। जैसे SBI का Yono App .  ऐसा इसलिए ताकि आपका information secure रहे ,और कोई भी third party app आपके data का दुरुपयोग ना कर सके। 

आजकल पैसे से ज्यादा data की security जरूरी है , इसीलिए आप अपनी बैंक details किसी भी third party app के साथ share ना करें। 

ATM Card द्वारा पैसे कैसे Transfer करे  

ATM से पैसे कैसे भेजे जाते हैं , यह तो लगभग सभी जानते ही होंगे , यदि आपको नहीं पता है तो मैं बता दूँ ,कि आप ATM मशीन में जाकर ATM Card के द्वारा पैसे भेज सकते हैं। 

इसके लिए आपको पैसे भेजने वाले का account नंबर या ATM नंबर पता होना चाहिए। जिसका process कुछ इस प्रकार है 

 

Swipe >> Transfer >> Pin >> Card to Card / Account  Number >> Amount  >> Confirm 

और फिर आपका पैसा  transfer हो जायेगा। आप इससे 1 दिन में 2 लाख रुपयों तक transfer कर सकते हैं। 

ATM Cash Deposit Machine से पैसे Transfer करें। 

जब भी आप ATM में जाते हैं तो वहाँ पर पैसे निकालने के साथ पैसे जमा करने का भी option रहता है। लेकिन सभी ATM में ये सुविधा उपतब्ध नहीं होती है। 

जिस ATM में पैसे भेजने या जमा करने की सुविधा होती है , उस ATM में एक Box बना हुवा रहता है , जिसपर पैसे डाले जाते हैं। 

यदि आप भी ATM Cash Deposit मशीन से पैसे transfer करना चाहते हैं तो उसका process कुछ इस तरह है :-

Deposit Cash >> भाषा चुने >> बैंक चुने >> अपना  Registered Mobile नंबर डालें >> भेजने वाले का अकाउंट नंबर डालें >>  Continue >> पैसे डालें   >> Confirm >> Continue . 

और बस आपके पैसे transfer हो जायेंगे। लेकिन इसमें एक limit है कि आप 1 दिन में केवल 49000 रुपये ही जमा कर सकते हैं या transfer कर सकते हैं। 

ये भी जाने :-


Checkbook से पैसे कैसे Transfer करे 

पैसे transfer करने का सबसे आसान तरीका है Check का इस्तेमाल करना। लेकिन इसकी एक कमजोरी भी है कि इसका इस्तेमाल केवल hand to hand होता है। 

आप इससे दूर बैठे किसी व्यक्ति को पैसे नहीं भेज सकते। 

Checkbook का इस्तेमाल कई जगहों में होता है , आप NEFT /RTGS में check का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसका इस्तेमाल तब भी किया जा सकता है जब आपके पास cash ना हो , और किसी को payment करना हो। 

Checkbook का इस्तेमाल करने के लिए , सबसे पहले आपको checkbook के लिए Apply करना होता है जिसके लिए आपसे 50 से 100 रुपये तक लिया जाता है। 

ये भी जाने :- 

आधार कार्ड से पैसे कैसे Transfer करे 

यह नया feature है , जिसे मैं आपको बताने जा रहा हूँ। आप इससे पैसे निकाल भी सकते हैं और पैसे transfer भी कर सकते हैं। 

इसके लिए आपका आधार आपके बैंक खाते से link होना चाहिए। 

जैसा कि UPI के बारे में मैंने ऊपर में बताया , तो यह भी एक UPI App है , जिसका नाम है Pay nearby . इससे आप अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे लेकिन इसके लिए आपके पास biometric device होना जरूरी है जिससे कि आपके अंगूठे के निसान को लिया जा सके। 

तो चलिए जानते हैं , कि इस App से आप पैसे कैसे transfer करेंगे -

Account बनाये >> Login करे >> KYC करें >> आधार Withdrawal >> Select biometric device >> आधार नंबर डालें >> बैंक का नाम डाले >> Amount >> Mobile Number  >> Scan Finger . 

और फिर आपका पैसा आपके बैंक खाते से निकल जायेगा और फिर उस पैसे को आप किसी भी व्यक्ति को भेज पाएंगे। इस app से पैसे निकालने पर कमीशन  मिलता है , ( 100 -10000 रुपयों ) पे ( 0. 25 से 7. 5  रुपयों ) तक का कमीशन आपको दिया जाता है। 

लेकिन मैं आपको suggest करूँगा कि जब कोई emergency हो , तब ही आप इस App का इस्तेमाल करें , थोड़े से कमीशन के लिए आप risk ना लें। ज्यादा से ज्यादा हो सके तो अपने बैंक UPI App का इस्तेमाल करें। 

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी जानकारी बैंक से पैसे transfer करने की। आज हमने कई तरीकों के बारे में जाना , कुछ नया कुछ पुराना।  आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

यदि आपको पैसे भेजने से सम्बंधित कोई परेशानी है तो हमें comment करके जरूर बताये , हम उनका समाधान जरूर बताएँगे , यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share  करें। 

धन्यवाद। 

Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application

Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में photo update करने के लिए Application कैसे लिखते हैं और बैंक में photo update कैसे करते हैं ? बैंक में photo update करने का process क्या है ? क्यों हमें बैंक में photo update करनी चाहिए ? तो देरी ना करते हुवे चलिए जानते हैं बैंक में photo update करने के बारे में।
bank me photo update kare
bank me photo update kare
.
बैंक में Photo Update क्यों करे ?

कई बार उम्र के साथ-साथ चेहरा भी बदल जाता है ऐसे में यदि आप बैंक में अपना photo update नहीं करते हैं तो बाद में आपको परेशानी आ सकती है।

किस तरह की परेशानी ?

जब भी आप बैंक जाते हैं, पैसे निकालते हैं तो बैंक वाले सबसे पहले आपका चेहरा match करके देखते हैं और फिर sign के लिए कहते हैं ऐसे में यदि आपका चेहरा उम्र के साथ बदल गया हो तो बैंक वाले आपको पैसे देने से इनकार भी कर सकते हैं।

यदि आप बोहोत लम्बे समय के बाद बैंक जाने वालों में से हैं और कई सालों से आपने अपना बैंक photo update नहीं किया है तो इसे अभी करा ले। जिस तरह से नियम change हो रहे हैं security बढ़ रही है , ऐसे में यदि आपका बैंक से कोई काम आ पड़ता है -
लोन के लिए ,check के लिए ,pension के लिए और तब आपका चेहरा ही match नहीं होगा तो आपको बोहोत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। फिर आपको अपनी identity proof करने के लिए भी कहा जा सकता है। इससे पहले की देर हो आप अपना photo update करा ले।


बैंक में Photo Update करने का Process 

बैंक में Photo Update करने का process बोहोत ही simple है। इसके लिए आपको किसी भी तरह का दोड़-धुप नहीं करनी होती है सिर्फ आपको बैंक जाना होता है ,

  1. एक Photo Update करने का form भरना होता है ,
  2. एक  application देनी होती है 
  3. और 2  Passport size photo देनी होती है। 
  4. अपना पासबुक भी साथ में लेकर जाये। 

फॉर्म आपको बैंक से मिल जाएगी , और application आपको इस post में मिल जाएगी। जिसे आप नीचे से download भी कर सकते हैं। 


Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application


सेवा में ,                                                                                   
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - फोटो परिवर्तन हेतु । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। 
मुझे अपने खाते में अपने दिए गए फोटो को बदलना है ,कई सालों पहले मैंने बैंक खाता खुलवाया था और अभी तक मैंने इसका फोटो परिवर्तन नहीं किया है। उम्र के साथ-साथ चेहरा भी बदलता है इसीलिए मैं अपने खाते का फोटो परिवर्तन करना चाहता हूँ जिससे की मुझे बाद में परेशानी ना हो।

                           अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे खाते के फोटो को परिवर्तन करें ।  इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

     आपका विश्वासी।
 नाम              - (अपना नाम लिखे
   A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
  मो               - (मोबाइल no  )
दिनांक         -
       (Sign करें )

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

bank me photo update karne ke liye application.




तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने बैंक खाते का photo update करते हैं और उसके लिए application कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल है या आप किसी और विषय पर application चाहते हैं तो हमें comment करके जरूर बताये।


और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर Share करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 
ATM Card Kharab Hone Par Application

ATM Card Kharab Hone Par Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि यदि आपका ATM कार्ड ख़राब हो जाता है तो आप उसे बदलने के लिए या कहे नया ATM apply करने के लिए application कैसे लिखेंगे।
ATM Card ख़राब हो गया है या नहीं ,कैसे पता करेंगे । तो आप इस post को पढ़ते रहे इसमें बोहोत कुछ नया आपको सिखने को मिलेगा। 

atm kharab hone par application
atm kharab hone par application


ATM कार्ड ख़राब होने पर एप्लीकेशन। 


सेवा में ,
                 श्रीमान शाखा प्रबंधक                                                               
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - ATM ख़राब होने पर आवेदन । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । 
मेरा पुराना ATM कार्ड किसी कारन वस ख़राब हो गया है इसीलिए मुझे अपना एटीएम कार्ड फिर से चालू कराना है।जो की Master Card /Visa /Rupay (अपने अनुसार चुने ) कार्ड होनी चाहिए। 
                   
                                                   अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे एटीएम कार्ड को फिर से चालू करवा दे या हमें नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें   ।  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। 
                   
  आपका विश्वासी। 
   नाम           - (अपना नाम लिखे )
   A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
   मो               - (मोबाइल no  )
     दिनांक      -   (              )  
      (Sign करें )

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

atm card kharab hone par application




Application Due To Damage Of ATM Card 


To,
The Bank Manager
State Bank Of India, Purulia

Sub- Due to damage of atm card

Sir,
        I am holding a savings bank account with your branch. Due to some reasons, my atm card has damaged and I want to renewal my atm card or want a new atm card. Which should be a VISA/Master/Rupay Card ( Choose as per your choice)

So kindly renewal or give me a new atm card as soon as possible. I will be highly thankful to you.

Yours truly

Name-
A/C No. -
Date-
Sign-

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

application to bank manager due to damage of atm card



ATM Card ख़राब हुवा है या नहीं, कैसे जाने ?


कई बार अत्यधिक इस्तेमाल करने की वजह से जो ATM के पीछे Black Surface होता है वह घीस जाता है जिसकी वजह से ATM मशीन Card को read नहीं कर पाता है और आपको लगता है कि ATM ख़राब हो गया है। तो यदि आपके ATM से पैसे नहीं निकल रहे हैं तो उस Black Surface को सूती के साफ़ कपडे से घसे फिर इस्तेमाल करें।

यदि आपने अपने बैंक खाते में KYC नहीं कराया है तो फिर आपके ATM कार्ड से पैसे नहीं निकलेंगे :- पुराने बैंक account जिन्होंने अभी तक KYC नहीं कराया है तो उसके ATM से पैसे नहीं निकल रहे हैं तो यदि आप ATM से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं तो हो सकता है कि आपने अभी तक KYC नहीं कराया हो , तो तुरंत अपना KYC कराये और फिर अपने ATM का इस्तेमाल करें।


कई बार online shopping करते वक़्त ATM Card Block हो जाता है तो लोगों को लगता है कि मेरा ATM ख़राब हो गया है। ऐसा तब होता है जब आप unsecure website से shopping करते हैं। आपकी security के लिए आपके ATM कार्ड को Block कर दिया जाता है। जो आप अपने customer care से बात करके unblock करा सकते हैं।


यदि ATM सच में ख़राब हो गया है तो उसके भी कई वजह हो सकते हैं। हो सकता है कि ATM का Chip ख़राब हो गया हो , या आपका ATM घिंस गया हो। या ATM टूट गया हो या fraud लोग आपके ATM का नंबर जान गया हो और बार-बार आपके ATM से पैसे निकालने की कोशिश करता हो। तो इन परिस्थिति में आपका ATM  काम करना बंद कर देता है।

तो दोस्तों ये थी जानकारी ATM कार्ड ख़राब होने पर Application के बारे में और ATM Card ख़राब हुवा है या नहीं उसके बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी।


यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करें, यदि किसी और विषय पर application चाहते हैं तो वो भी बताये। और इस post को अपने दोस्तों तक Share जरूर करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 
CSP ID Kaise Le-CSP ID Ke Liye Bank Me Application

CSP ID Kaise Le-CSP ID Ke Liye Bank Me Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे CSP के बारे में और जानेंगे कि CSP ID के लिए बैंक में हम Application कैसे लिखेंगे। लोगों में बोहोत नाराजगी है कि वे पैसे दे देते हैं लेकिन उन्हें बैंक के द्वारा ID नहीं दिया जाता है तो इसी विषय के ऊपर आज का ये post है। यदि आपने भी CSP के लिए apply किया है और अभी तक आपको ID नहीं मिला है तो ये post सिर्फ आपके लिए है। आप इसे अंत तक जरूर पढ़े।


CSP=Customer Service Point क्या है?

यह एक mini bank होता है जिसे लोग ग्राहक सेवा केंद्र कहते हैं। जहां बैंक नहीं खुले हैं तो ऐसे जगहों में mini bank खोलकर कोई भी व्यक्ति अच्छा पैसा कमा सकता है। ज्यादातर ये गाँवों में खोला गया है और शहरों में भी ये खोले जा सकते हैं। बैंक में यदि अधिक भीड़ होती है तो उसे कम करने के लिए mini bank शहरों में खोला जाता है।

इसको खोलने के लिए 1 से 2 room की जरूरत होती है और 2 से 3 लोगों की जरूरत होती है। CSP बैंक खोलने के लिए  computer or laptop , printer की जरूरत होती है। और कुछ पूंजी की भी जरूरत होती है जो लेन-देन में काम आती है।

इसका काम बैंक की तरह होता है :- जैसे नए खाते खोलना ,पैसे transfer करना ,पैसे जमा करना ,पैसे निकालना इत्यादि।
CSP में फायदा :-  लोग जब नए खाते खुलवाएंगे तो उससे आपके पैसे बनेंगे ,पैसों की लेन देन करेंगे तो जितना वो लेनदेन करेंगे उसके लगभग 0.06 % आपको मिलेगा। आधार कार्ड लिंक करना , ऐसे ही रहेक काम में आपको पैसे मिलेंगे जिससे आसानी से आप महीने के 30000 रुपये तक कमा सकते हैं।


csp id kaise le
csp id kaise le


CSP ID Kaise Le- CSP लेने की प्रक्रिया। 


CSP लेने के लिए आपके पास 10th paas certificate ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,बैंक पासबुक ,पुलिस वेरिफिकेशन report (character certificate ) की जरूरत होती है।

CSP लेने के लिए कई कंपनियां हैं जहां से आप CSP के लिए Apply कर सकते हैं। आपके लिए बेहतर कंपनी कौन सा है ये आपको आपके नजदीकी बैंक से सलाह लेकर apply करनी चाहिए। हरेक बैंक वाले अपना अलग-अलग कंपनी prefer करते हैं। कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो हरेक बैंक के CSP प्रदान करती है।

और आजकल कई fraud कंपनियां भी आ गई है जो पैसे लेकर शांत हो जाते हैं। तो यदि आप CSP लेने की सोच रहे हैं तो अपने नजदीकी बैंक से सलाह जरूर ले।

हरेक कंपनी security और registration के रूप में आपसे 20000 से 40000 रुपये तक charge कर सकती है। यह depend करता है कि आप कौन सी बैंक का CSP ले रहे हैं।

आपका registration हो जाने के बाद आपको एक ID दिया जाता है जिसे CSP ID कहते हैं। फिर आप अपना CSP बैंक शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।


CSP ID Ke Liye Bank Me Application


सेवा में ,                                                                                                       
                 श्रीमान शाखा प्रबंधक 
                 (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,  रांची  )
                 विषय - सीएसपी (CSP) ID लेने हेतु। 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने 4 महीने पहले ग्राहक सेवा केंद्र शुरू करने के लिए पंजीकरण किया था। लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई भी ID मुझे प्राप्त नहीं हुवा है जिसके लिए मैं बोहोत चिंतित हूँ।

मैंने सारे कागजात सही दिए थे और पैसे भी जमा कर दिए थे फिर भी प्रक्रिया में इतनी देर नहीं होती है। इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप समस्या का पता लगाए और CSP ID जल्द से जल्द मुझे देने की कृपया प्रदान करें जिससे की ग्राहकों को सेवा केंद्र से लाभ पहुँच सके। 

   आपका विश्वासी। 
   नाम             - (अपना नाम लिखे )
अकाउंट  नंबर - 
    मो               - (मोबाइल no  )
 दिनांक           - (              )
     (Sign करें )

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

csp id ke liye bank me application
csp id ke liye bank me application





Note :- कई बार फ्रॉड call भी आपको आ सकते हैं कि हम BC (Business Correspondense) Office से बोल रहे हैं आप मेरे खाते में 5000 रुपये जमा कर दीजिये आपको CSP ID दे दिया जायेगा। तो दोस्तों ऐसे लोगों से सावधान रहें BC Office कभी भी आपसे फ़ोन पर पैसे नहीं मांगता और ना ही CSP ID के लिए पैसे लेता है। तो आप ऐसे call से बच कर रहे।

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप CSP ID लेते हैं और CSP ID लेने के लिए आप बैंक में Application कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपको किसी और विषय पर application चाहिए या कोई सुझाव हो तो हमें comment करके जरूर बताये।


और इस post को अपने दोस्तों तक facebook ,watsapp में share करें ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 
डाकघर से पैसे निकाले Aadhar Card से बिना Passboook ATM के

डाकघर से पैसे निकाले Aadhar Card से बिना Passboook ATM के


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे कि डाकघर से कैसे आप बिना पासबुक के पैसे निकाल सकते है। यदि आप किसी भी बैंक के खाता धारक हैं तो भी आप डाकघर से पैसे निकाल पाएंगे। आज हम इसी योजना के बारे में बात करने वाले हैं जो की बैंकों में बढ़ रही भीड़ को कम करने के लिए शुरू किया गया है।

postoffice se paise nikale bina atm passbook ke
postoffice se paise nikale bina atm passbook ke
डाकघर से पैसे निकाले Aadhar Card से बिना Passboook ATM के। 

यह सुविधा नए साल 2020 से शुरू हो गई है। यदि आपके भी बैंक में बोहोत भीड़ होती है या आपको पैसे निकालने के लिए बैंक नहीं जाना है तो आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर भी पैसे निकाल सकते हैं। यदि आप किसी दुविधा में भी फँस गए हैं , आपके पास पासबुक नहीं है, ATM नहीं है और सब पैसे भी ख़त्म हो गए हैं तो भी आप डाकघर से बिना पासबुक के पैसे निकाल पाएंगे। लेकिन कैसे उसके लिए इस  post को पढ़ते रहें।




डाकघर से बिना पासबुक के पैसे निकालने के लिए आपको अपना बैंक account आधार कार्ड से link करना होगा। यदि आपका बैंक account पहले से ही आधार से लिंक है तो फिर आप कभी भी डाकघर से पैसे निकाल पाएंगे।
डाकघर से पैसे निकालने के लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर के जाना होगा। यदि आपके पास आधार कार्ड भी नहीं है तो आधार कार्ड का नंबर भी यदि आपको याद हो तो भी आप डाकघर से पैसे निकाल पाएंगे।

डाकघर से बिना पासबुक के पैसे निकालने की सुविधा कैसे काम करती है ?

आपका बैंक खाता जब आधार कार्ड से लिंक होता है तब सिर्फ आधार कार्ड के number से भी आपके बैंक account को ढूंढा जा सकता है और उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल वही कर सकते हैं जिनके पास आपके बैंक और आधार दोनों की जानकारी है तो वो केवल सरकार के पास है तो इसीलिए सरकार ने इसको मद्दे नज़र रखते हुवे इस योजना की सुरुवात की है।

जैसे ATM और आपका बैंक खाता आपस में link है तो आप ATM से पैसे निकाल पाते हैं वैसे ही आधार कार्ड से भी आप पैसे निकाल पाएंगे। अंतर यही होगा कि ATM में खुद से पैसे निकालते थे , ATM कार्ड में ही नंबर होता है और वो chip के द्वारा मशीन ले लेता है लेकिन यहां आपको डाकघर में आधार नंबर बताना होता है क्योंकि आधार कार्ड में कोई chip नहीं होती है।


डाकघर ( PostOffice) से बिना पासबुक के पैसे निकालने की प्रक्रिया ?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाना है। 
  • वहाँ अपना आधार कार्ड नंबर देना है। 
  • आधार नंबर देने के बाद आपको Biometric Fingerprint Scanner में अपनी उंगली रखनी होगी। 
  • आपकी उंगली की पहचान होने के बाद आपको पैसे की जानकारी देनी होगी। जितना पैसा आप निकालना चाहते हैं। 
  • उसके बाद बताये गए पैसे आपको मिल जाएगी। 



डाकघर से बिना ATM ,पासबुक के कितने पैसे निकाल सकते हैं ? 

अभी सुरुवात में इसकी सिमा 10000 रुपये रखी गई है। बाद में लोगों की प्रक्रियाओं के बाद इसे बढ़ाया भी जा सकता है। इसे खासकर गांव के लिए शुरू किया गया है जहां बढ़ती भीड़ की वजह से बैंक वाले परेशान हो जाते हैं तो उस भीड़ को कम करने के लिए जिन्हे कम पैसे निकालने हैं वे डाकघर से पैसे निकाले और जिन्हे अधिक पैसे निकालने हैं वे बैंक जाये। 

यह 10000 रुपये कम इसलिए भी हैं क्योंकि इस योजना को Emergency होने पर लोग इस्तेमाल करेंगे अधिकतर लोग डाकघर नहीं जाते हैं। तो इससे लोगों का डाकघर भी जाना होगा और वे भीड़ से भी बचे रहेंगे।
डाकघर से पैसे निकालना कितना नुकसान और कितना फायदा ?

जहां तक नुकसान की बात की जाये तो इसमें कुछ नुकसान की बात नहीं है। यदि डाकघर आपके घर से दूर है तब आपको नुकसान या कहें परेशानी हो सकती है। इसमें फायदा ही फायदा दिखाई देता है, security भी रहती है ATM से कोई दूसरा व्यक्ति भी पैसे निकाल सकता है यदि वह आपके ATM Pin को जानता हो लेकिन इसमें आपके सिवा कोई दूसरा पैसे भी नहीं निकाल सकता। 

इससे भीड़ कम होगी , पासबुक ले जाने की परम्परा ख़त्म होगी। लाइन में ज्यादा देर नहीं लगना होगा। Emergency में आपके पास पासबुक -ATM नहीं है तो इसका मदद आप ले सकते हैं और भी कई फायदे होंगे जो की हमें आगे आने वाले दिनों में पता चलेंगे। 

तो ये थी जानकारी कि कैसे आप डाकघर से बिना पासबुक और ATM के पैसे निकाल सकते हैं सिर्फ आधार कार्ड से। मुझे उम्मीद है कि आपको ये नई जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 
और इस post को अपने दोस्तों तक facebook , watsapp में भी share करें ताकि और लोगों को भी इस जानकारी के बारे में पता चले और वो भी इसका इस्तेमाल कर सकें। 
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।